Latest News Updates Live: 5 जुलाई 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें...अमेरिका में फ्रीडम डे परेड में फायरिंग, 6 की मौत, एकनाथ शिंदे अब सभी विधायकों को लेकर जाएंगे अयोध्या
America Firing: अमेरिका में लगातार दूसरे दिन फायरिंग की घटना सामने आई है. अब इंडियाना (Indiana) में गोलीबारी किए जाने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
PM नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव को फोन कर RJD सुप्रीमो लालू यादव के स्वास्थ की जानकारी ली है. बता दें लालू यादव पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हैं. वे रविवार को राबड़ी आवास पर अपने कमरे में जाने के दौरान सीढ़ी से गिर गये थे. इसमें उनके दहिने कंधे की हड्डी टूट गयी थी और कमर में भी चोट लगी थी.
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Guv Arif Mohammad Khan) ने राज्य के मंत्री साजी चेरियन के संविधान पर दिए बयान को लेकर कहा- जो भी सरकार की सेवा में हैं, संविधान और कानून को बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है. सीएम पहले ही स्पष्टीकरण मांग चुके हैं... अभी तक मैंने कोई रिपोर्ट नहीं मांगी है लेकिन निगरानी रख रहा हूं...
आज ED ने Vivo और संबंधित फर्मों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच को लेकर देश भर में 44 ठिकानों पर तलाशी ली. Vivo ने कहा- सभी जरूरी जानकारी देने के लिए वह अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है. एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में, हम कानूनों के पालन के लिए प्रतिबद्ध हैं.
दिल्ली में दक्षिण पश्चिम जिले के झुलझुली गांव में एक तालाब और उसके बाहर नहर में कई मछलियां मृत पाई गईं. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों का कहना है, "हम पिछले 3-4 दिनों से ऐसा होते देख रहे हैं. यह कहना मुश्किल है कि इसका क्या कारण रहा होगा."
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis) ने नागपुर में रोड शो किया. उन्होंने कहा- आने वाले 2.5 साल 'कर्म योग' के लिए हैं. हम महाराष्ट्र को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम करेंगे... हम न केवल सत्ता में इन 2.5 वर्षों को पूरा करेंगे बल्कि अगले 5 वर्षों में भी बहुमत के साथ सरकार भी बनाएंगे...
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विधानसभा में कहा- जब देश ही नहीं बल्कि दुनिया को मोहल्ला क्लीनिक का कॉन्सेप्ट देने वाले सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को गिरफ्तार किया गया, वह दिन देश के लिए एक काला दिन था. उन्हें जेल में डाल दिया गया लेकिन लोग अब भी सत्येंद्र पर विश्वास करते हैं और कहते हैं कि वे ईमानदार हैं.
कर्नाटक में सरल वास्तु प्रतिपादक चंद्रशेखर अंगड़ी (Chandrashekhar Angadi) उर्फ चंद्रशेखर गुरुजी को हुबली के द प्रेसिडेंट होटल में दो अज्ञात लोगों ने चाकू मार दिया. उनके पार्थिव शरीर को केआईएमएस अस्पताल ले जाया गया है.
'डार्लिंग्स' को शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और आलिया की इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस मिलकर बना रहे हैं. (देखें वीडियो)
ED ने मंगलवार को चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता Vivo और संबंधित फर्मों के खिलाफ धन शोधन जांच में देश भर में 44 स्थानों पर तलाशी ली. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत छापेमारी की जा रही है. (देखें वीडियो)
UP के संभल में हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरों वाले पेपर (paper) में चिकन (chicken wrapped) पैक कर बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है. (देखें वीडियो)
ZEE NEWS के एंकर Rohit Ranjan को लेकर दो राज्यों की पुलिस आपस में भिड़ी, छीनाझपटी के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथों से रोहित को नोएडा पुलिस उड़ा ले गई. देखें वायरल वीडियो और जानें पुलिसकर्मियों के बीच क्यों छीनाझपटी हुई. (देखें वीडियो)
तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली से दुबई जानेवाली स्पाइसजेट (Spicejet) की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी. पाकिस्तान के कराची में विमान को उतारना पड़ा. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. (देखें वीडियो)
RAJSTHAN के अजमेर (Ajmer) दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को धमकी दी है. उसने वीडियो में कहा है कि जो नूपुर का सिर कलम करेगा उसे अपना मकान दूंगा. खादिम का भड़काऊ वीडियो वायरल हो गया है. (देखें वीडियो)
नूपुर शर्मा की ओर से दायर अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट के जजों की तीखी टिप्पणियों के खिलाफ 117 लोगों ने खुला पत्र लिखा है. इन लोगों में 15 पूर्व जज, 77 पूर्व नौकरशाह और 25 पूर्व सैन्य अफसर शामिल हैं. इस पत्र में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के जजों ने टिप्पणियों के जरिए लक्ष्मण रेखा को लांघने का काम किया है. इसके अलावा पत्र में तत्काल इसमें सुधार के लिए कदम उठाने की भी मांग की गई है.
दिल्ली से दुबई जा ही स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग की गई. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
ED ने Vivo समेत कई चाइनीज मोबाइल कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. मंगलवार को ED की टीम ने देशभर में Vivo व उससे जुड़ी कंपनियों के 44 ठिकानों पर छापेमारी की है. खबर है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से यह कार्रवाई की गई. जाहिर है चाइनीज मोबाइल कंपनियां मनी लांडरिंग के आरोप में ED की रडार पर हैं.
पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र फौरन आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बारिश का मौसम आने के साथ ही दिल्ली (Delhi) में डेंगू (Dengue) के केस भी बढ़ने लगे हैं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने पिछले हफ्ते डेंगू के नौ मामले दर्ज किए थे, राजधानी में इस साल कुल संख्या 143 डेंगू के केस सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले साल इस समय 36 डेंगू के केस दर्ज किए गए थे.
अजमेर में दरगाह थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती का विवादित बयान सामने आया है. इसमें खुलेआम नूपुर शर्मा को मारने धमकी दे रहे हैं. सलमान ने यह भी कहा- यह मुल्क पहले जैसा नहीं रहा. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
नोएडा में एक न्यूज एंकर को आज स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनपर राहुल गांधी के बयान को गलत संदर्भ में टीवी पर प्रसारित करने का आरोप है. इस मसले पर एंकर अपनी गलती मानते हुए पहले ही माफी मांग चुके हैं.
डॉक्युमेंट्री 'काली' के आपत्तिजनक पोस्टर पर विवाद बढ़ता जा रहा है. UP में मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. दिल्ली पुलिस ने भी निर्माताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बता दें कि डॉक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर में मां काली बनी अभिनेत्री के एक हाथ में सिगरेट तो दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा दिखाया गया है.
महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मुंबई के दहिसर में तेज बारिश की वजह से चेकनाका के पास की सड़क पानी में डूब गई तो वहीं नवी मुंबई (Mumbai) से लेकर कल्याण और नालासोपारा (Nalasopara) तक लोगों को बारिश की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
Mumbai में सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. अंधेरी सब-वे, सायन और सिंधुदुर्ग में सड़कों पर पानी जम गया है. मुंबई में पिछले 12 घंटों में शहर में 95.81 mm जबकि पूर्वी उपनगर में 115.09 mm और पश्चिमी उपनगर में 116.73 mm बारिश दर्ज की गई है.
चाबा तूफान की चपेट में आने से चीन के ग्वांगडोंग प्रोविंस के किनारे रविवार को क्रेन डूबने से 27 लोगों लोग लापता थे. जिसके बाद प्रांतीय समुद्री खोज और बचाव केंद्र ने यह जानकारी दी कि सोमवार को करीब 12 लोगों के शव बरामद किए गए और रविवार को हुए हादसे के बाद 38 विमान भी लोगो की तलाश में जुटी है.
कानपुर जिले में दोहरा हत्याकांड से हड़कंप मच गया है. कानपुर के बर्रा-2 यादव मार्केट के पास डबल मर्डर हुआ है. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
शिवसेना (Shiv Sena) के मुखपत्र सामना (Saamana) में अपने चिर परिचित अंदाज में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर हमला किया है. सामना में कहा गया है कि देवेंद्र फडणवीस लंगड़े घोड़े पर सवार होकर आए हैं, ज्यादा दिन टिक नहीं पाएंगे.
अब नूपुर शर्मा का कत्ल करने की खुलेआम धमकी विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम ने दे दी है. दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सलमान चिश्ती ने खुद बाकायदा एक वीडियो शूट कर उसे वायरल किया है.
RJD के स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी ने पिता की भावुक करने देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें लालू यादव अस्पताल में भर्ती हैं. लालू यादव काफी कमजोर और बीमार लग रहे हैं. लालू की बेटी रोहिणी (Rohini Acharya) ने लिखा कि पापा उनके लिये हीरो की तरह हैं, जिनके जल्द ठीक होने की वह कामना करती हैं.
दिल्ली दंगे के आरोपी शरजील इमाम को अपनी जान का खतरा है. उनकी तरफ से दिल्ली की एक अदालत में अर्जी दायर की गई है. उनके मुताबिक जेल के अंदर उन पर हमला किया गया, उन्हें आतंकवादी तक बताया गया.
सहारनपुर हिंसा के 8 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. इन सभी आरोपियों को रविवार को रिहा कर दिया गया है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कस्टडी में बेरहमी से पटाई की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के चीफ व्हिप भरत गोगावले ने स्पीकर को पत्र लिखकर उद्धव ठाकरे गुट के 14 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की है. गोगावले ने कहा कि हमने बालासाहेब ठाकरे के प्रति सम्मान के कारण आदित्य ठाकरे का नाम नहीं दिया.
महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट भी जीत लिया है. शाम को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि वे सभी विधायकों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे. शिंदे ने कहा कि हम हिंदुत्व के लिए लड़ रहे हैं. हमें सत्ता पाने का कोई लालच नहीं है.
शिकागो में इलिनॉय के हाईलैंड पार्क में सोमवार को फ्रीडम डे पर परेड निकाली जा रही थी लेकिन अचानक वहां गोलियां चलने लगीं. इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इलिनॉय के गवर्नर ने दावा किया है कि इस फायरिंग में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग जख्मी हो गए.