Noida Supertech Twin Towers Demolition LIVE Updates : नोएडा में सेक्टर 93A में स्थित 32 मंजिला और 103 मीटर ऊंचाई वाला ट्विन टावर दोपहर 2.30 बजे ताश के पत्तों की तरह ढह गया. जैसे विस्फोट हुआ पूरा इलाका धुएं के गुबार में डूब गया...हालांकि कुछ मिनटों के बाद आसपास की इमारतें दिखने लगीं. अथॉरिटी ने बताया कि ब्लास्ट पूरी तरह योजना के मुताबिक ही हुआ.
28 अगस्त की लेटेस्ट खबरों के लिए editorji Blog से जुड़िए
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में पुलिस ने 3 लोगों को सोने की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। SP सिटी ने कहा, "कोतवाली नगर में चोरी की घटना हुई थी जिसमें लगभग ढ़ाई किलो की सोने की नाक की कील चोरी की गई थी। इनके पास से एक लाख से अधिक रूपए और 750 ग्राम सोने की कील बरामद की गई है।"
आस पास के घरों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हवा और धूल के दबाव से कुछ शीशे टूटे होंगे जिसका कल मुआयना किया जाएगा। लोग जब चाहे वहां वापस आ सकते हैं कोई नुकसान नहीं हुआ है। मलबे को निकालने में कम से कम 90 दिन का समय लगेगा: जिगर छेड़ा, प्रोजेक्ट मैनेजर, एडिफ़िस इंजीनियरिंग, नोएडा
दुबई में IND Vs PAK मैच शुरू होने से पहले भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी अपनी-अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने के लिए इकट्ठा हुए।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष और मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद का भारत में स्वागत किया
झारखंड में अफ्रीकन स्वाइन बुखार से हड़कंप मच गया है, राजधानी रांची में 800 से ज्यादा सुअरों की मौत की खबर है.
Noida Twin Tower: मलबे से पड़ोस की एक सोसायटी में सिर्फ 10 मीटर की बाउंड्री वॉल को नुकसान, डिमॉलिशन साइट पर जारी है सफाई, स्मॉग गन से लगातार हो रहा पानी का छिड़काव
आस-पास की हाउसिंग सोसाइटियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अभी कुछ मलबा सड़क की तरफ आया है। हमें एक घंटे में स्थिति का बेहतर अंदाजा हो जाएगा: नोएडा की CEO रितु माहेश्वरी
नोएडा में भ्रष्टाचार की इमारत गिर गई है. तय समय पर सायरन बजने के साथ ही विस्फोट हुआ और कुछ ही सेकेंड में बिल्डिंग जमींदोज हो गई। दूर तक धमाका फैल गया.
नोएडा का सुपरटेक ट्विन टावर थोड़ी देर में जमींदोज हो जाएगा. धमाके से पहले मौके पर सायरन बजाया गया है. मौके पर एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भी मौजूद है. किसी भी इमरजेंसी के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है.
नोएडा में ट्विन टावर गिराने से पहले एडिफाइस कंपनी की महापूजा हुई. बाकायदा पंडित को बुलाकर हवन पूजन किया गया. ट्विन टावर गिराने के लिए की गई इस पूजा में 6 लोग मौजूद थे जिसमें कंपनी के डायरेक्टर उत्कर्ष मेहता समेत उनकी टीम के लोग शामिल हुए. पूजा करीब 1 घंटे चली.
नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर को 15 सेकंड से भी कम समय में 'वाटरफॉल इम्प्लोजन' तकनीक से ढहा दिया जाएगा. इसके लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का उपयोग किया जाएगा. विस्फोट के वक्त घटनास्थल के ऊपर एक समुद्री मील के दायरे में हवाई क्षेत्र भी कुछ समय के लिए उड़ानों के वास्ते बंद रहेगा.
सन्नाटे में दोपहर 2.15 बजे से तेज आवाज के साथ सायरन बजेगा. सायरन की खतरे भरी आवाज 2.30 बजे होने वाले धमाके के साथ बंद होगी. 2650 कॉलम में ब्लॉस्ट 9 से 12 सेकंड में होंगे. हर एक ब्लॉस्ट के बीच सेकंड के 200 वें हिस्से से लेकर मिली सेकंड का अंतर तय है. इसलिए यह सामान्य तौर पर नहीं पता चल पाएगा कि कितने ब्लॉस्ट हुए हैं। सिर्फ पहले ब्लॉस्ट की आवाज सुनाई देगी.
ट्विन टावर को गिराने की तैयारियां पूरी हो गई हैं. कंट्रोल रूम में सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद हैं. आला अधिकारी कंट्रोल रूम से ही जायजा ले रहे हैं. पूरे इलाके पर पुलिस नजर बनाए हुई है. यूपी के कई हिस्सों से 200 फायर बिग्रेड की गाड़ियां मंगाई गई हैं।
पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. शनिवार को गांधीनगर में रोड शो के बाद रविवार को पीएम मोदी ने भुज में रोड शो किया. इस दौरान लोगों ने रास्ते में पीएम मोदी को अभिवादन किया. इस दौरान वे जनता को हाथ हिलाते नजर आए.
ट्विन टावर ब्लास्ट पर एडवाइजरी जारी की गई. आसपास के लोग अपने घर की सभी खिड़की दरवाजे बंद रखें. घर के पूरे फर्श को वेक्यूम क्लीनर या गीली पोछा से पूरी तरह साफ करें. ध्वस्तीकरण के बाद घर की सभी चादरों एवं तकिए कवरों को धो दें.भोजन व पानी पीने से पूर्व हाथ-पैर एवं नाखूनों को पूर्ण रूप से साफ करें. फेस मास्क व आखों के लिए चश्मे का प्रयोग करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की जनता से 'मन की बात' की. यह इस कार्यक्रम का 92वां एपिसोड है. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें सूचना प्रसारण मंत्रालय के कार्यक्रम में जाने का अवसर मिला. वहां उन्होंने 'स्वराज दूरदर्शन' के सीरियल की स्क्रीनिंग रखी थी. यह आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले अनसुने नायक-नायिकाओं के प्रयासों से देश की युवा पीढ़ी को परिचित करने की बेहतरीन पहल है.
पीएम मोदी ने कहा कि दूरदर्शन पर हर रविवार रात 9 बजे, इसका प्रसारण होता है, जोकि 75 सप्ताह तक चलने वाला है. समय निकालकर इसे खुद भी देखें और अपने घर के बच्चों को भी दिखाएं, जिससे आजादी के जन्म के इन महानायकों के प्रति हमारे देश में एक नई जागरूकता पैदा होगी.
पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है अब तक करीब 1000 लोगों की मौत हो गयी है. इसको लेकर पाकिस्तान में इमरजेंसी की घोषणा की गई है.
नोएडा के ट्विन टावर को ध्वस्त करने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एडिफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता ट्विन टावर को ब्लास्ट करने के लिए फाइनल बटन दबाएंगे. आइए हम आपको बताते है कि कौन है चेतन दत्ता और क्या बटन दबाने का उनका पूरा प्लान इस पूरे प्लान के बारे में चेतन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने जब पिछले साल अगस्त में सुपरटेक के ट्विन टावर को ध्वस्त करने का आदेश दिया था तो इमारत ध्वस्त करने के लिए 100 मीटर ऊंची इमारतों को ढहाए जाने का बटन दबाने का अवसर देने की हमने गुहार लगायी थी.
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी अबतक सुलझी नहीं है. इस मामले में गोवा पुलिस क्लब मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी बीच सोनाली के परिजनों ने हरियाणा के सीएम से मुलाकात की. इस दौरान सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा भी मौजूद रहीं. परिवार ने इस मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है. सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद सोनाली की बहन रूपेश ने कहा कि सीएम ने CBI जांच का आश्वासन दिया है. सीएम ने भरोसा दिया है कि न्याय मिलेगा. हरियाणा सरकार गोवा सरकार से CBI जांच का अनुरोध करेगी.
कांग्रेस के भविष्य और उसके अगले अध्यक्ष के सवालों के बीच रविवार को कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी. बैठक में कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष और पार्टी के अगले अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों पर भी मंथन होगा. बैठक के बाद तिथियों की घोषणा भी की जा सकती है.