पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल, 3 दिंसबर को चुनाव नतीजों से पहले सियासी हलचल और इजरालय हमास युद्ध से लेकर राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ....
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग से 41 श्रमिकों को बचाने में मदद करने वाले 6 रैट माइनर्स को सम्मानित किया. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "इन भाइयों ने बहुत बेहतरीन काम किया है. सही मायनों में दिल्ली और देश का नाम रोशन किया है. 41 श्रमिकों को बचाने में इनका बहुत बड़ा योगदान है इसलिए हम इन्हें बधाई देने आए हैं."
सिल्क्यारा सुरंग से बचाए गए श्रमिक मंजीत ने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश पुलिस का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरा इतना ध्यान रखा. उत्तराखंड सरकार की भी मैं प्रशंसा करता हूं कि मुझे सुरक्षित घर पहुंचा दिया. मेरे घर के लिए इससे बड़ा कोई त्योहार नहीं हो सकता."
Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "सभी पांच राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाएगी. हमें विश्वास है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं."
COP28 वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट में ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम पर उच्च स्तरीय कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा, "जिस तरह हम जीवन में अपने हेल्थ कार्ड को महत्व देते हैं, उसी प्रकार हमें पर्यावरण के संदर्भ में भी सोचना शुरू करना होगा. हमें यह देखना होगा कि पृथ्वी के स्वास्थ्य कार्ड में सकारात्मक बिंदु जोड़ने के लिए क्या किया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि ग्रीन क्रेडिट यही है."
लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा जो कहती है वो करती नहीं है. इन्होंने(भाजपा) कहा सबका साथ-सबका विकास. आरक्षण के साथ खिलवाड़ हो रहा है. सरकार को जनता के बीच इसका जवाब देना चाहिए."
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया, "इस बार 80 साल से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान करवाया गया था. 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जिन्होंने घर से मतदान किया उनकी संख्या 51,259 है. जिन दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया उनकी संख्या 12,093 है. जो अतिआवश्यक सेवाओं के लोग थे उनमें से 1,113 लोगों ने होम वोटिंग का लाभ लिया, जिसमें फायर, मेडिकल आदि को शामिल किया गया था."
केरल के कोच्चि में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मलयालम दैनिक समाचार पत्र की 10वीं वर्षगांठ समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "मैं कन्याकुमारी से कश्मीर के बीच 4000 किलोमीटर तक पैदल चला और सभी प्रमुख समाचार पत्र पढ़े जो समाज में नफरत, गुस्से के बारे में थे. भारत बहुत स्नेहपूर्ण स्थान है. भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे दिखाया कि चाहे राष्ट्रीय मीडिया कुछ भी कहे, चाहे कॉर्पोरेट मीडिया कुछ भी कहे, सच्चाई यह है कि भारतीय लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं, एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के साथ खुश हैं."
दुबई जाने वाली नेपाल एयरलाइंस की फ्लाइट ने समय से पहले उड़ान भर दी, जिस वजह से 31 यात्री दुबई नहीं जा पाए और काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे रह गए. दरअसल, इस फ्लाइट में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के लिए रवाना हो रहे थे. यही वजह है कि फ्लाइट ने समय से दो घंटे पहले उड़ान भर दी.
IGP कश्मीर वी.के. बिरदी ने कहा कि गुरुवार शाम को पुलिस को अरिहाल इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की. आतंकवादियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ चली. सुबह सर्च ऑपरेशन में एक शव बरामद हुआ है. आतंकी की पहचान शोपियां जिले के किफायत के रूप में हुई है जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अन्य बीजेपी विधायकों के साथ राज्य विधानसभा के परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी विधायक कलश सर पर रख कर प्रदर्शन करते नजर आए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तरकाशी सुरंग हादसे में बचाए गए उत्तर प्रदेश के 8 श्रमिकों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग हादसे में 41 मजदूर फंसे हुए थे, जिनको 28 नवंबर को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
ओडिशा से एक भीषण सड़क हादसे की खबर है. यह हादसा घाटगांव के पास घटी. इस दौरान 8 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, इस दौरान 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
कर्नाटक के बेंगलुरु में 15 स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इन सभी को एक साथ ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इन स्कूलों में से एक कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के सामने स्थित है. डीके शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं टीवी देख रहा था, मेरे घर के सामने वाले स्कूल को भी एक धमकी भरा मेल मिला. मैं यहां जांच करने आया था.'
सपा नेता आजम खान को जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. देश की टॉप कोर्ट ने आजम खान को यूपी कोर्ट का रुख करने के लिए कहा है. कोर्ट ने कहा, पहले हाईकोर्ट में हो सुनवाई, वहां के चीफ जस्टिस इस मामले को एक बेंच बनाकर सुनें.
Rajasthan Assembly Election Results: राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, 'राजस्थान में प्रचंड बहुमत से 135 सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी. लोगों का अटूट विश्वास प्रधानमंत्री मोदी के प्रति है और यह विश्वास निश्चित रूप से एक प्रचंड जीत में 3 तारीख को दिखाई देगा.' याद रहे कि 3 दिसंबर को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. इस बीच अब राजस्थान में बीजेपी नेता ने चह द्वावा किया है..
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 3 दिंसबर को किया जाएगा. इस बीच अब देशभर में कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में बढोतरी से लोगों को महंगा का झटका लगा है. दरअसल, दिसंबर महीने के पहले दिन ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. अपडेटेड कीमतों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अब एक सिलेंडर का दाम बढ़कर 1796.50 रुपये हो गया है.
Uttarkashi Rescue Operation: उत्तर प्रदेश के रहने वाले 8 मजदूर लखनऊ पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में उनसे मुलाकात करेंगे. 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को 28 नवंबर को सुरक्षित बाहर निकाला गया था.
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिंहा ने केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. एलजी मनोज सिंहा ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए तैयार है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर जब चहें चुनाव करवा सकते हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर फारुक अब्दूल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस लगातार मांग कर रही है.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में जहां एक ओर बरफबारी ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. वहीं, उत्तर भारत में भी बारिश लोगों के लिए दिक्कत पैदा कर सकती है. हालांकि इस दौरान लोगों को प्रदूषण की समस्या से नीजात मिल सकती है. दरअसल, मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 दिसंबर को नोएडा, गाजियाबाद मेरठ हापुड़ में प्रदूषण दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण में भी कमी देखने को मिलेगी.
Delhi Air Quality: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का प्रकोप लगातार जारी है. इस बीच शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली का AQI 'खराब' श्रेणी में नापा गया है. इस दौरान दिल्ली में सुबह घना कोहरा देखा जा रहा है.
रॉबर्ट वाड्रा ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे एग्जिट पोल के आंकड़ों पर यकीन नहीं करते हैं. वाड्रा ने कहा कि एग्जिट पोल ने अपने आंकड़े दिए हैं. कई जगह पर एग्जिट पोल में काफी कम अंतर दिखा है. लेकिन वे तीन दिसंबर का इंतजार करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे कांग्रेस के लिए अच्छे रहेंगे.