देशभर में आज से तीन नया आपराधिक कानून लागू हो रहा है, संसद सत्र में आज हंगामा देखने को मिल सकता है. लोकसभा में विपक्ष डिप्टी स्पीकर की मांग को उठा सकता है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बारबाडोस में तूफान की स्थिति के बीच होटल में बंद हैं. सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. NEET पेपर लीक मामले में CBI की पूछताछ के दौरान आरोपी बार-बार बदल बयान रहे हैं. मथुरा में पानी की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. यूक्रेन पर रूस ने हमला तेज कर दिया है. दक्षिण यूक्रेन में रूसी मिजाइल जमकर बम बरसा रहे हैं.... देश-दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहे Editorji के साथ...
एलजेपीआर सांसद शांभवी चौधरी ने संसद में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई. शांभवी ने कहा कि हम प्रधानमंत्रीजी से अपील करना चाहेंगे कि इसके लिए नीति आयोग में कुछ बदलाव करने हों तो वो भी करें जिससे बिहार को आगे आने का मौका मिले.
साकेत कोर्ट ने मानहानि मामले में मेधा पाटकर को 5 महीने की सज़ा सुनाई. कोर्ट ने मेधा पाटकर पर 10 लाख का जुर्माना भी लगाया, जुर्माना की राशि वीके सक्सेना को देने का निर्देश दिया.
लोकसभा में सदन का माहौल गरम, पीएम मोदी ने राहुल गांधी को रोका
संसद में राहुल गांधी ने दिखाई भगवान शिव की तस्वीर, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
तीन नए आपराधिक कानूनों पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, "राज्य सरकार और मणिपुर के लोगों की ओर से हम 164 वर्षों के बाद भारत में आपराधिक कानूनों में इतना बड़ा बदलाव लाने के लिए वास्तव में पीएम मोदी की सराहना करते हैं. मॉब लिंचिंग के खिलाफ कुछ अच्छे बिंदु हैं, जो बहुत महत्वपूर्ण हैं. यह व्यापक रूप से है मणिपुर में लागू है क्योंकि ऐसी घटनाएं हमारे अपने राज्य सहित देश के कई हिस्सों में हो रही हैं..."
भारी बारिश के बाद असम में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को फोन कर राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली. सीएम ने ट्वीट किया, "मैंने उन्हें समझाया कि अरुणाचल प्रदेश और हमारे ऊपरी असम जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण असम इस साल बाढ़ की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. मैंने उन्हें राज्य सरकार द्वारा किए गए राहत उपायों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने मुझे संकट की इस घड़ी में भारत सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.”
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अहम बयान दिया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोकतंत्र में अहंकारी नारों की जगह नहीं है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "राष्ट्रपति संसद का सबसे अहम हिस्सा हैं, हम उनका सम्मान करते हैं। इस साल राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण 31 जनवरी और दूसरा 27 जून को हुआ था. पहला अभिभाषण चुनावी और दूसरा उसकी कॉपी थी। राष्ट्रपति के अभिभाषण में न तो कोई विजन और न ही कोई दिशा था. उनके अभिभाषण में दलित, अल्पसंख्यक वर्ग और पिछड़े वर्ग के लिए कुछ नहीं था...."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्साइज पॉलिसी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया. उन्होंने ट्रायल कोर्ट के 26 जून के आदेश को भी चुनौती दी है, जिसमें उन्हें 3 दिन की कस्टडी रिमांड पर सीबीआई को भेजा गया था.
राहुल गांधी की नीट पर चर्चा की मांग को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, "संसद की कार्यवाही कुछ नियमों और परंपराओं के आधार पर चलती है... मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि आप जिस भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं उस पर चर्चा करें लेकिन एक बार राष्ट्रपति से संबंधित जो धन्यवाद प्रस्ताव है उसको पारित करने के बाद ही करें."
तीन नए आपराधिक कानूनों पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "यह कानून बहुत गलत तरीके से संसद में पास किए गए हैं. इन कानूनों पर कोई चर्चा नहीं है... अगर कोई विदेशों में भी अपने अधिकारों को लेकर विरोध करता है तो उन पर भी ये कानून लागू होंगे. कहीं न कहीं यह कानून पूरे देशवासियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है."
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन में नीट पर चर्चा की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष ने यह मांग करते हुए कहा है कि धन्यवाद प्रस्ताव के बाद एक दिन नीट परीक्षा पर सदन में चर्चा की जानी चाहिए. बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी संदन में नीट पर चर्चा कर देश के छात्रों को साफ संदेश देने का मुद्दा उठाया था. हालांकि तब स्पीकर ओम बिड़ला ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सहमति नहीं दी थी.
लोकसभा में स्पीकर के चुनाव के बाद अब डिप्टी स्पीकर पद को लेकर चर्चा तेज हो गई है. विपक्ष की ओर से अयोध्या से लोकसभा चुनाव जीत कर आए सपा सांसद अवधेश प्रसाद आगे किए जाने की बात कही जा रही है. कुछ विपक्षी पार्टियों की इस मांग का आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन कर दिया है. इससे पहले टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी गैर कांग्रेसी डिप्टी स्पीकर बनाए जाने की मांग की थी. हालांकि इस मुद्दे पर अभी विपक्ष की ओर से औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है.
तीन नए आपराधिक कानूनों पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "...ये कानून इस देश में पुलिस राज की स्थापना करेंगे. ये आज से दो सामानांतर फौजदारी की प्रणालियों को जन्म देंगे. 30 जून 2024 की रात 12 बजे तक जो फौजदारी के मुकदमे लिखे गए हैं और अदालतों के संज्ञान में हैं, उन पर पुराने कानूनों के तहत कार्रवाई होगी. जो मामले 30 जून के बाद दर्ज किए जाएंगे उसमें नए कानून के तहत कार्रवाई होगी. भारत की जो न्यायिक प्रणाली है उसमें 3.4 करोड़ मामले लंबित हैं जिसमें से अधिकतर फौजदारी के मुकदमे हैं इसलिए इससे एक बहुत बड़ा संकट आने वाला है... इन कानूनों को संसद के समक्ष दोबारा रख कर एक संयुक्त संसदीय समिति के सामने भेजने के बाद फिर क्रियान्वयन के लिए भेजा जाना चाहिए..."
सोमवार से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट आई है और ये 31 रुपये तक सस्ता हो गया है. महीने की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती का फैसला किया. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती, जानें आपके शहर में क्या है रेट
देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू होने के बाद दिल्ली में भरतीया न्याय संहिता के तहत पहली FIR दर्ज की गई है. इस दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा स्ट्रीट वेंडर के खिलाफ हुई कार्रवाई की गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के कमला मार्केट थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 2023 के तहत पहली एफआईआर दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के नीचे तंबाकू की बिक्री करने पर रेहड़ी-पटरी वाले शख्स के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है.
दिल्ली सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को गार्ड ऑफ ऑनर मिला. उन्होंने कल 30 जून को जनरल मनोज पांडे से सेनाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा के मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया.
NEET पेपर लीक मामले में हर गुजरते दिन के साथ नया मोड़ जुड़ता जा रहा है. रविवार को CBI ने जब 13 आरोपियों से 3 घंटे तक पूछताछ की तो सामने आया कि आरोप लगातार अपना बयान बदल रहे थे. बता दें कि रविवार को CBI ने पटना की बेऊर जेल में 13 आरोपियों से तकरीबन 3 घंटे तक पूछताछ की. खबर है कि आमने-सामने बैठाकर हुई इस पूछताछ में आरोपी बार-बार बयान बदलते रहे.
तुर्किये के पश्चिमी शहर इजमीर में रविवार को एक रेस्तरां में एक टैंक में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह दुर्घटना कैद हुई. विस्फोट से सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास की इमारतों को भी मामूली क्षति पहुंची है.
T20 वर्ल्ड कप जीतने के भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बारबाडोस के होटल में बंद हैं. दरअसल, यहां चक्रवाती तूफान हरिकेन बेरिल की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. जिसकी वजह से बारबाडोस कर्फ्यू जैसे हालात पैदा होने की खबर है. यही वजह है कि बारबाडोस एयरपोर्ट भी एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को सोमवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचना था. ऐसे में अब ये खिलाड़ी एयरपोर्ट शुरू होते ही सीधे अपने वतन लौटेंगे.
देशभर में आज से नया आपराधिक कानून लागू हो रहा है. इसे साल 2023 में संसद से पास किया गया था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन के जरिए 1 जुलाई 2024 से इस कानून को लागू करने के निर्देश दिया था.