Parliament Session LIVE: संसद में राहुल गांधी ने दिखाई भगवान शिव की तस्वीर, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

Updated : Jul 01, 2024 22:17 IST

देशभर में आज से तीन नया आपराधिक कानून लागू हो रहा है, संसद सत्र में आज हंगामा देखने को मिल सकता है. लोकसभा में विपक्ष डिप्टी स्पीकर की मांग को उठा सकता है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बारबाडोस में तूफान की स्थिति के बीच होटल में बंद हैं. सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. NEET पेपर लीक मामले में CBI की पूछताछ के दौरान आरोपी बार-बार बदल बयान रहे हैं. मथुरा में पानी की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. यूक्रेन पर रूस ने हमला तेज कर दिया है. दक्षिण यूक्रेन में रूसी मिजाइल जमकर बम बरसा रहे हैं.... देश-दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहे Editorji के साथ...

Jul 01, 2024 22:17 IST

दिल्ली: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की

Jul 01, 2024 21:17 IST

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज केटीसी बस स्टैंड, पणजी से नई 100% इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई

Jul 01, 2024 20:43 IST

नवी मुंबई के कई हिस्सों में बारिश हुई

Jul 01, 2024 20:26 IST

UPSC 2024 प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी हुआ

Jul 01, 2024 20:24 IST

अगरतला (त्रिपुरा): त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने ई-पंचायत का उद्घाटन किया।

Jul 01, 2024 19:57 IST

महाराष्ट्र: बांध के पास झरने में गिरे सभी पांच लोगों के शव बरामद

Jul 01, 2024 19:46 IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने बोले

Jul 01, 2024 19:12 IST

शांभवी चौधरी ने उठाई विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठाई

एलजेपीआर सांसद शांभवी चौधरी ने संसद में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई. शांभवी ने कहा कि हम प्रधानमंत्रीजी से अपील करना चाहेंगे कि इसके लिए नीति आयोग में कुछ बदलाव करने हों तो वो भी करें जिससे बिहार को आगे आने का मौका मिले.

Jul 01, 2024 19:09 IST

संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी बोले

Jul 01, 2024 19:09 IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ बोले

Jul 01, 2024 17:42 IST

भाजपा संसाद कंगना रनौत,राहुल गांधी के बयान पर बोलीं

Jul 01, 2024 17:37 IST

राहुल गांधी के संबोधन पर अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बोलीं

Jul 01, 2024 17:36 IST

नवी मुंबई, महाराष्ट्र: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई

Jul 01, 2024 17:14 IST

मानहानि मामले में मेधा पाटकर को पांच महीने की सजा सुनाई गई

साकेत कोर्ट ने मानहानि मामले में मेधा पाटकर को 5 महीने की सज़ा सुनाई. कोर्ट ने मेधा पाटकर पर 10 लाख का जुर्माना भी लगाया, जुर्माना की राशि वीके सक्सेना को देने का निर्देश दिया.

Jul 01, 2024 16:51 IST

राहुल गांधी के बयान पर प्रियंका गांधी ने दी सफाई

Jul 01, 2024 16:10 IST

NEET पेपर लीक पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

Jul 01, 2024 15:33 IST

दिल्ली में बरसात के जलजमाव पर बोले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सचदेवा

Jul 01, 2024 15:27 IST

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

Jul 01, 2024 15:26 IST

भाजपा ने महाराष्ट्र विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

Jul 01, 2024 15:16 IST

 लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हमलावर

Jul 01, 2024 15:08 IST

PM Modi का राहुल पर पलटवार ' संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए”'

Jul 01, 2024 14:37 IST

लोकसभा में सदन का माहौल गरम, पीएम मोदी ने राहुल गांधी को रोका

लोकसभा में सदन का माहौल गरम, पीएम मोदी ने राहुल गांधी को रोका

Jul 01, 2024 14:23 IST

संसद में राहुल गांधी ने दिखाई भगवान शिव की तस्वीर, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

संसद में राहुल गांधी ने दिखाई भगवान शिव की तस्वीर, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

Jul 01, 2024 14:12 IST

164 वर्षों के बाद भारत में आपराधिक कानूनों में इतना बड़ा बदलाव- एन. बीरेन सिंह

तीन नए आपराधिक कानूनों पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, "राज्य सरकार और मणिपुर के लोगों की ओर से हम 164 वर्षों के बाद भारत में आपराधिक कानूनों में इतना बड़ा बदलाव लाने के लिए वास्तव में पीएम मोदी की सराहना करते हैं. मॉब लिंचिंग के खिलाफ कुछ अच्छे बिंदु हैं, जो बहुत महत्वपूर्ण हैं. यह व्यापक रूप से है मणिपुर में लागू है क्योंकि ऐसी घटनाएं हमारे अपने राज्य सहित देश के कई हिस्सों में हो रही हैं..."

Jul 01, 2024 13:20 IST

असम के सीएम को पीएम मोदी ने किया फोन, ली बाढ़ की जानकारी

भारी बारिश के बाद असम में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को फोन कर राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली. सीएम ने ट्वीट किया, "मैंने उन्हें समझाया कि अरुणाचल प्रदेश और हमारे ऊपरी असम जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण असम इस साल बाढ़ की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. मैंने उन्हें राज्य सरकार द्वारा किए गए राहत उपायों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने मुझे संकट की इस घड़ी में भारत सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.”

Jul 01, 2024 13:12 IST

ब्रह्मपुत्र नदी के जल स्तर में वृद्धि, डिब्रूगढ़ शहर में अत्यधिक जलभराव

Jul 01, 2024 13:14 IST

तीन नए आपराधिक कानून पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान?

Jul 01, 2024 13:16 IST

बीजेपी के निशाने पर टीएमसी सरकार, पिटाई का वीडियो वायरल होने पर साधा निशाना

Jul 01, 2024 12:47 IST

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मनोज आहूजा ने ओडिशा के मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभालने के बाद मुलाकात की।

Jul 01, 2024 12:43 IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र में ऐसे विपक्ष की टोली आ गई हो जो लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार कर रही है।

Jul 01, 2024 12:39 IST

मुझे कोई जानकारी नहीं है इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं... इस मामले में जो भी दोषी होगा पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी- चोपड़ा घटना पर पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी

Jul 01, 2024 12:34 IST

ये जो तीन कानून जबरदस्ती लागू किए गए हैं इस पर सोच-विचार और बहस जो होनी चाहिए थी वो हुआ ही नहीं है.-कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी

Jul 01, 2024 12:28 IST

पश्चिम बंगाल में दो लोगों की पिटाई करने के आरोपी तजमुल हक उर्फ ​​JCB को मेडिकल जांच के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया.

Jul 01, 2024 12:27 IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की.

Jul 01, 2024 12:21 IST

चोपड़ा मारपीट वीडियो पर अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "किसी भी महिला के साथ...अत्याचार गलत है. उस पर संज्ञान जरूरी है."

Jul 01, 2024 12:19 IST

भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल सहित पश्चिम बंगाल भाजपा की महिला विधायकों ने राज्य विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

Jul 01, 2024 12:16 IST

अपने देश की आवश्यकताओं के अनुरूप जो कानून होने चाहिए वो आज लागू हो चुके हैं...- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

Jul 01, 2024 12:13 IST

हर कानून अच्छा होता है लेकिन उसका दुरुपयोग जो किया जाता है वो बहुत बुरा होता है - समाजवादी पार्टी सांसद अफज़ल अंसारी

Jul 01, 2024 12:08 IST

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, "लोकतंत्र में अहंकारी नारों की जगह नहीं"

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अहम बयान दिया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोकतंत्र में अहंकारी नारों की जगह नहीं है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "राष्ट्रपति संसद का सबसे अहम हिस्सा हैं, हम उनका सम्मान करते हैं। इस साल राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण 31 जनवरी और दूसरा 27 जून को हुआ था. पहला अभिभाषण चुनावी और दूसरा उसकी कॉपी थी। राष्ट्रपति के अभिभाषण में न तो कोई विजन और न ही कोई दिशा था. उनके अभिभाषण में दलित, अल्पसंख्यक वर्ग और पिछड़े वर्ग के लिए कुछ नहीं था...."

Jul 01, 2024 12:04 IST

CBI की गिरफ्तारी को केजरीवाल ने हाई कोर्ट में दी चुनौती

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्साइज पॉलिसी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया. उन्होंने ट्रायल कोर्ट के 26 जून के आदेश को भी चुनौती दी है, जिसमें उन्हें 3 दिन की कस्टडी रिमांड पर सीबीआई को भेजा गया था.

Jul 01, 2024 12:00 IST

राहुल गांधी की ओर से नीट पर चर्चा की मांग को लेकर राजनाथ सिंह ने दिया जवाब

राहुल गांधी की नीट पर चर्चा की मांग को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, "संसद की कार्यवाही कुछ नियमों और परंपराओं के आधार पर चलती है... मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि आप जिस भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं उस पर चर्चा करें लेकिन एक बार राष्ट्रपति से संबंधित जो धन्यवाद प्रस्ताव है उसको पारित करने के बाद ही करें."

Jul 01, 2024 11:49 IST

नए आपराधिक कानून से पूरे देशवासियों पर शिकंजा कसने की तैयारी - सांसद डिंपल यादव

तीन नए आपराधिक कानूनों पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "यह कानून बहुत गलत तरीके से संसद में पास किए गए हैं. इन कानूनों पर कोई चर्चा नहीं है... अगर कोई विदेशों में भी अपने अधिकारों को लेकर विरोध करता है तो उन पर भी ये कानून लागू होंगे. कहीं न कहीं यह कानून पूरे देशवासियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है."

Jul 01, 2024 11:37 IST

लोकसभा में टी20 विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को दी गई बधाई

Jul 01, 2024 11:30 IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने की सदन में नीट पर चर्चा की मांग

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने  सदन में नीट पर चर्चा की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष ने यह मांग करते हुए कहा है कि धन्यवाद प्रस्ताव के बाद एक दिन नीट परीक्षा पर सदन में चर्चा की जानी चाहिए. बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी संदन में नीट पर चर्चा कर देश के छात्रों को साफ संदेश देने का मुद्दा उठाया था. हालांकि तब स्पीकर ओम बिड़ला ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सहमति नहीं दी थी. 

Jul 01, 2024 11:19 IST

जांच एजेंसी के गलत इस्तेमाल के खिलाफ संसद भवन के गेट पर विपक्ष का प्रदर्शन

Jul 01, 2024 10:35 IST

डिप्टी स्पीकर बनेंगे अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद? AAP ने किया समर्थन

लोकसभा में स्पीकर के चुनाव के बाद अब डिप्टी स्पीकर पद को लेकर चर्चा तेज हो गई है. विपक्ष की ओर से  अयोध्या से लोकसभा चुनाव जीत कर आए सपा सांसद अवधेश प्रसाद आगे किए जाने की बात कही जा रही है. कुछ विपक्षी पार्टियों की इस मांग का आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन कर दिया है. इससे पहले टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी गैर कांग्रेसी डिप्टी स्पीकर बनाए जाने की मांग की थी. हालांकि इस मुद्दे पर अभी विपक्ष की ओर से औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. 

Jul 01, 2024 10:26 IST

ये कानून इस देश में पुलिस राज की स्थापना करेंगे- सांसद मनीष तिवारी

तीन नए आपराधिक कानूनों पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "...ये कानून इस देश में पुलिस राज की स्थापना करेंगे. ये आज से दो सामानांतर फौजदारी की प्रणालियों को जन्म देंगे. 30 जून 2024 की रात 12 बजे तक जो फौजदारी के मुकदमे लिखे गए हैं और अदालतों के संज्ञान में हैं, उन पर पुराने कानूनों के तहत कार्रवाई होगी. जो मामले 30 जून के बाद दर्ज किए जाएंगे उसमें नए कानून के तहत कार्रवाई होगी. भारत की जो न्यायिक प्रणाली है उसमें 3.4 करोड़ मामले लंबित हैं जिसमें से अधिकतर फौजदारी के मुकदमे हैं इसलिए इससे एक बहुत बड़ा संकट आने वाला है... इन कानूनों को संसद के समक्ष दोबारा रख कर एक संयुक्त संसदीय समिति के सामने भेजने के बाद फिर क्रियान्वयन के लिए भेजा जाना चाहिए..."

Jul 01, 2024 09:56 IST

महंगाई की मार के बीच राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 30 रूपये की कटौती

सोमवार से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG  गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट आई है और ये 31 रुपये तक सस्ता हो गया है. महीने की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती का फैसला किया. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Jul 01, 2024 09:39 IST

भरतीया न्याय संहिता के तहत दिल्ली में दर्ज हुई पहली FIR, स्ट्रीट वेंडर के खिलाफ हुई कार्रवाई

देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू होने के बाद दिल्ली में भरतीया न्याय संहिता के तहत पहली FIR दर्ज की गई है. इस दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा स्ट्रीट वेंडर के खिलाफ हुई कार्रवाई की गई है.  समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के कमला मार्केट थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 2023 के तहत पहली एफआईआर दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के नीचे तंबाकू की बिक्री करने पर रेहड़ी-पटरी वाले शख्स के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है. 

Jul 01, 2024 09:39 IST

सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को गार्ड ऑफ ऑनर मिला

दिल्ली  सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को गार्ड ऑफ ऑनर मिला. उन्होंने कल 30 जून को जनरल मनोज पांडे से सेनाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया.

Jul 01, 2024 08:25 IST

सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को लेकर दिए निर्देश, किन चीजों पर लगाया बैन?

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा के मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया.

Jul 01, 2024 08:24 IST

NEET पेपर लीक मामले में CBI की पूछताछ के दौरान आरोपी बार-बार बदल रहे बयान

NEET पेपर लीक मामले में हर गुजरते दिन के साथ नया मोड़ जुड़ता जा रहा है. रविवार को CBI ने जब  13 आरोपियों से 3 घंटे तक पूछताछ की तो सामने आया कि आरोप लगातार अपना बयान बदल रहे थे. बता दें कि रविवार को CBI ने  पटना की बेऊर जेल में 13 आरोपियों से तकरीबन 3 घंटे तक पूछताछ की. खबर है कि आमने-सामने बैठाकर हुई इस पूछताछ में आरोपी बार-बार बयान बदलते रहे. 

Jul 01, 2024 08:05 IST

पश्चिमी तुर्किये में एक टैंक में विस्फोट से पांच लोगों की मौत, 63 घायल

 तुर्किये के पश्चिमी शहर इजमीर में रविवार को एक रेस्तरां में एक टैंक में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह दुर्घटना कैद हुई. विस्फोट से सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास की इमारतों को भी मामूली क्षति पहुंची है.

Jul 01, 2024 07:58 IST

होटल में बंद हैं भारतीय खिलाड़ी? वतन वापसी के लिए BCCI भेजेगा चार्टर्ड प्लेन!

T20 वर्ल्ड कप जीतने के भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बारबाडोस के होटल में बंद हैं. दरअसल, यहां चक्रवाती तूफान हरिकेन बेरिल की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. जिसकी वजह से बारबाडोस कर्फ्यू जैसे हालात पैदा होने की खबर है. यही वजह है कि बारबाडोस एयरपोर्ट भी एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को सोमवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचना था. ऐसे में अब ये खिलाड़ी एयरपोर्ट शुरू होते ही सीधे अपने वतन लौटेंगे. 

Jul 01, 2024 07:38 IST

देशभर में आज से लागू हो रहा है नया आपराधिक कानून

देशभर में आज से नया आपराधिक कानून लागू हो रहा है. इसे साल 2023 में संसद से पास किया गया था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन के जरिए 1 जुलाई 2024 से इस कानून को लागू करने के निर्देश दिया था. 

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद