दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी जारी, इजरायल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, कांग्रेस ने राम मंदिर पर दिया बयान और विधायकों की अयोग्यता पर फैसले से पहले CM एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा सहित देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ...
उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने राम मंदिर के उद्घाटन पर सवाल उठाए हैं. ABP की रिपोर्ट की मानें तो स्वामी सरस्वती महाराज ने कहा कि, "आधे अधूरे मंदिर में भगवान को स्थापित किया जाना न्यायोचित और धर्मसम्मत नहीं है." उन्होंने कहा कि, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी नहीं बल्कि उनके हितैषी हैं और इसीलिए सलाह दे रहे हैं कि शास्त्र सम्मत कार्य किए जाएं."
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शिंदे गुट को "असली" शिवसेना राजनीतिक दल बताए जाने पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, "आज जो स्पीकर का आदेश आया है वह लोकतंत्र की हत्या है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी अपमान है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि राज्यपाल ने अपने पद का दुरुपयोग किया है और गलत फैसला लिया है...हम ये लड़ाई आगे लड़ेंगे और हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है..."
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि एकनाथ शिंदे बने रहेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री . आगे नार्वेकर ने कहा कि शिंदे गुट के विधायक अयोग्य नहीं हैं. उद्धव गुट से बंटवारे के समय शिंदे के पास 37 विधायक साथ थे. आगे अध्यक्ष ने कहा कि शिंदे गुट के 16 विधायक अयोग्य नहीं हैं बल्कि 16 विधायकों की मान्यता बरकरार.
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है. और एकनाथ शिंदे के पास 37 विधायकों का समर्थन भी है. आगे राहुल नार्वेकर ने कहा कि एकनाथ शिंदे नियमों के तहत ही पार्टी नेता बने.
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, "शिवसेना के 2018 संशोधित संविधान को वैध नहीं माना जा सकता क्योंकि यह भारत के चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में नहीं है...रिकॉर्ड के अनुसार, मैंने वैध संविधान के रूप में शिव सेना के 1999 के संविधान को ध्यान में रखा है..."
लालकृष्ण आडवाणी जाएंगे अयोध्या, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा. अयोध्या आंदोलन की शुरूआत करने में थी अहम भूमिका.
सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं होंगे शामिल. बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम बताकर शामिल होने से किया इंकार. न्यौता सम्मान पूर्वक अस्वीकार किया गया.साथ ही कहा गया कि अधूरे बने राम मंदिर का उद्घाटन चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है.
दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग आज 11:08 बजे 5611 मेगावाट दर्ज़ की गई, जिसको दिल्ली की सर्दियों के महीनों के दौरान अब तक की सबसे अधिक मांग के लिहाज से देखा जा रहा है. इससे पहले दिल्ली में पिछला 'सर्दियों' का रिकॉर्ड 5559 मेगावाट था.
बेंगलुरु के स्टार्टअप की CEO मां ने पुलिस से कहा है कि उन्होंने अपने बेटे की हत्या नहीं की है. उन्होंने पुलिस को बताया, 'मैंने हत्या नहीं की, जब सोकर उठी तो बच्चा मर चुका था'
दिल्ली: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "हम इस यात्रा (भारत जोड़ो न्याय यात्रा) का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते, हम मणिपुर पर भी कोई मुद्दा नहीं बनाना चाहते. यह एक शांतिपूर्ण यात्रा है जो हम भारत के लोगों, विशेषकर मणिपुर के लोगों के लिए कर रहे हैं. यह कोई हिंसा मार्च नहीं है. हम सरकार के साथ सहयोग करने को लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम यात्रा रोक देंगे.'
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'मालदीव किस देश के साथ किस प्रकार के संबंध रखना चाहती है ये उनका फैसला है. मालदीव के कुछ मंत्रियों ने हमारे देश के प्रधानमंत्री के बारे में जो बात कि वे सरासर गलत है. यहां से जो भी पर्यटक जाते हैं उनके बारे में जो कहा वह गलत है. चीन के साथ आपके जैसे भी संबंध हों वे ठीक हैं, लेकिन भारत का अपमान करने की कोई जरूरत नहीं थी. ये अच्छी बात है कि मालदीव सरकार ने उन मंत्रियों को सस्पेंड किया और भारत के प्रधानमंत्री से माफी मांगी.
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, 'समाजवादी पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की कहानी विक्रम बेताल जैसी है. अखिलेश यादव के ऊपर स्वामी प्रसाद मौर्य का भूत चढ़ गया है. वे स्वामी प्रसाद मौर्य से डरते हैं, वे जानते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी के व्यक्ति है, उनके बयानों से उनकी पार्टी का बेड़ा गर्क होगा और वे जानते हैं कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य ऐसे ही बयान देते रहे तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी को आने से कोई नहीं रोक सकता फिर भी पता नहीं क्या मजबूरी है.'
पंजाब सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और प्रवासी मामलों संबंधी मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल वाली कैबिनेट सब-कमेटी ने पंजाब के ट्रांसपोर्टरों को विश्वास देते हुए कहा है कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में हिट एंड रन मामलों में मौत का कारण बनने के लिए सख्त सजा देने की की गई व्यवस्था के संबंध में केंद्र सरकार के साथ चर्चा की जाएगी.
दिल्ली के बदरपुर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां बदमाशों ने तीन नाबालिगों के साथ मिलकर गौरव नाम के युवक पर 25 बार चाकू से हमला किया. इसके बाद भी दरिंदे नहीं माने और गौरव को तब तक घसीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.
पंजाब में ठंड का कहर के बीच राहत की खबर है. जल्द ही पंजाब को भीषण ठंड से राहत मिलेगी.फिलहाल प्रदेश में लगातार कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है.मंगलवार रात से सूबे में कोहरे से हल्की राहत मिली है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे पर सुनवाई के दौरान केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इसके राष्ट्रीय चरित्र को देखते हुए यह अल्पसंख्यक संस्थान नहीं हो सकता. केंद्र ने कहा कि एएमयू किसी धर्म विशेष या धार्मिक प्रभुत्व की यूनिवर्सिटी नहीं है और ना ही हो सकती, क्योंकि कोई भी यूनिवर्सिटी जिसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया है, वह माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन नहीं हो सकती है.
दिल्ली आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने AAP सांसद संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 20 जनवरी तक बढ़ा दी है. दोनों को आज यानी बुधवार 10 जनवरी को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. बता दें कि AAP सांसद संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कथित शराब नीति मामले में लंबे समय से जेल में बंद हैं.
शिवसेना विधायक की अयोग्यता पर आज होने वाले फैसले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'हमारे पास बहुमत है. इसी के बलबूते पर हमें चुनाव आयोग ने असली शिवसेना के रूप में माना है. परिणाम योग्यता पर होना चाहिए. हमारी सरकार मजबूती से काम कर रही है इसलिए उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है. मैच फिक्सिंग अगर होती तो अध्यक्ष रात में छिप कर आते लेकिन ये दिनदहाड़े आ गए हैं. वही लोग असंवैधानिक हैं.'
पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निश्चित तौर पर दुनिया की तसरी अर्थव्यवस्था बनेगा. इस दौरान पीएम ने कहा कि यह मेरी गारंटी है. PM मोदी ने कहा, "कुछ समय पहले ही वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को 20 वर्ष पूरे हुए हैं. बीते 20 वर्षों में इस समिट ने नए विचारों को प्लेटफॉर्म दिया है. इसने निवेश और रिटर्न के लिए नए गेटवे बनाए हैं.
गांधीनगर: वाइब्रेंट गुजरात समिट को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, 'भारत की आजादी के 75 साल पूरे हुए हैं और अब भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर काम कर रहा है. जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तब तक हमने भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है. यह 25 साल का कार्यकाल भारत का अमृतकाल है. इस अमृतकाल में यह पहली वाइब्रेंट गुजरात समिट हो रही है इसलिए इसका महत्व और बढ़ गया है.'
बुधवार यानी 10 जनवरी को शेयर बाजार हल्की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान निफ्टी 21,500 के नीचे पहुंच गया. वहीं,FMCG में भी सुस्त दिखी गई है.
बिहार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां भागलपुर में एक साल की मासूम बच्ची के साथ घर लौटी लड़की और उसके पति की हत्या कर दी गई है. घटना 9 जनवरी की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि साल 2021 में शादी के बाद यह जोड़ा अपनी एक साल की मासूम बच्ची के साथ घर लोटा था. हालांकि घर लौटने के कुछ घंटों के बाद ही तीनों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने जानकारी दी है कि महिला के पिता और भाई मुख्य संदिग्ध थे.
देश के जानेमाने बिजनेसमेन गौतम अदाणी ने गुजरात वाइब्रेंट समिट में संबोधित करते हुए कहा कि वह राज्य में अगले पांच साल में 2 लाख करोड़ का निवेश करेंगे.
JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने टाल दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने खालिद की याचिका को 24 जनवरी तक स्थगित कर दिया है. उमर खालिद पर सीएए-एनआरसी प्रदेर्शन के दौरान दिल्ली दंगों में शामिल होने का कथित आरोप है.
पुणे: शिवसेना विधायक अयोग्यता मामले में फैसला सुनाए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, "स्पीकर को इस मामले पर कुछ सप्ताह पहले ही निर्णय ले लेना चाहिए था, लेकिन राजनीतिक विचार-विमर्श के कारण निर्णय में देरी हुई. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इस अवसर का उपयोग महाराष्ट्र में नेतृत्व परिवर्तन को प्रभावित करने के लिए करेगा. यह बीजेपी के लिए यह तय करने का समय है कि उनके लोकसभा अभियान का नेतृत्व कौन करेगा. कानूनी स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 16 विधायकों द्वारा संविधान की 10वीं अनुसूची का उल्लंघन किया गया है और उन्हें अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए.
मुंबई: शिवसेना विधायक की अयोग्यता पर आज होने वाले फैसले पर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नारवेकर ने कहा, "अपात्रता की याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है... आज उस पर फैसला सुनाया जाएगा। यह निर्णय कानून में जो प्रावधान है, सर्वोच्च न्यायालय ने जो सिद्धांत स्थापित किए हैं उनके आधार पर ही लिया जाएगा..."
शिवसेना विधायक की अयोग्यता पर आज होने वाले फैसले पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "हमारा कहना है कि इस राज्य के मुख्यमंत्री गैरकानूनी तरीके से सत्ता में बैठे हैं. वे हमारे हिसाब से एक अपराधी हैं.... आज फैसला है और देश के प्रधानमंत्री 12 जनवरी को महाराष्ट्र आ रहे हैं इसका मतलब क्या है? अगर आपको पता है कि आज फैसला आने वाला है, संविधान कहता है कि ये सरकार गैरकानूनी है, संविधान के हिसाब से फैसला हो तो सरकार गैरकानूनी हो सकती है और सरकार बर्खास्त हो सकती है फिर भी पीएम यहां आ रहे हैं इसका मतलब पीएम को फैसले के बारे में जानकारी है."
तेलंगाना के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए है. घटना सुबह करीब 9:15 बजे की बताई ज रही है. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब 5 लोगों को मामूली चोटें आईं. उनका इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है.
मदरसा टीचरों की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल, यूपी की मौजूदा योगी सरकार ने मदरसा टीचर्स को मिलने वाले मानदेय को बंद करने का फैसला किया है. याद रहे कि मदरसा टीचर्स को मिलने वाला मानदेय को सपा सरकार के दौर में शुरू किया गया था.
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर रथ यात्रा और कारसेवकों पर गोली चलाने के मामले का मुद्द छेड़ दिया है. सपा नेता ने कहा है कि अराजक तत्वों पर संविधान बचाने के लिए गोली चलवाई गई थी. उन्होंने कहा है कि सरकार ने गोली चलवाकर अपना कर्तव्य निभाया था.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी की केंद्र सरकार से गंगासागर मेले को लेकर सवाल पूछा है. सीएम ममता ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार कुंभ के लिए पैसे दे सकती है तो गंगासागर मेले के लिए क्यों नहीं? हालांकि सीएम ममता के इस सवाल पर बीजेपी ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरों पर हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप ने यूपी विधानसभा स्पीकर से की सभी विधायकों को अयोध्या लेजाने की मांग की है. इस बाबत उन्होंने स्पीकर को चिठ्ठी भी लिखा है.
मथुरा में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश हरि सिंह मीना निवासी दोसा राजस्थान दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया. घायल हरि सिंह को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हरि सिंह के कब्जे से पिस्तौल कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि शातिर अंतर्जनपदीय वांछित डकैत/चोर, हिस्ट्रीशीटर बदमाश की मथुरा पुलिस को एक मामले में तलाश थी.
इजरायल और हमास युद्ध के बीच एक बार फिर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन तेलअवीव पहुंचे हैं. यहां उन्होंने इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात की है. हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद एंटनी ब्लिंकन का यह 7वां इजरायली दौरा है. इजरायल पहुंच कर अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव करना बेहद जरूरी है.
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा दायर अयोग्यता याचिकाओं पर फैसला देने वाले हैं. इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि संख्या बल उनके नेतृत्व वाली शिवसेना के पक्ष में है. शिंदे ने कहा कि चुनाव आयोग ने भी माना है कि शिवसेना के अधिकांश विधायक उनके गुट के साथ हैं.
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के ढकका मोड़ गांव में एक ही घर के 5 बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने कमरे में कोयला जला रखा था जिसके कारण कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई और दम घुटने से 5 बच्चों की मौत हो गई. कमरे में 7 लोग सो रहे थे. 2 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा है कि इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.