Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 12 दिसंबर की ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 12 दिसंबर की ब्रेकिंग न्यूज़

Updated : Dec 12, 2023 22:04 IST

मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मिली प्रदेश की कमान, राजस्थान में बीजेपी आज करेगी सीएम को लेकर फैसला, कश्मीर में धारा 370 हटाने पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया और संसद का शीतकालीन सत्र जारी और गाजा में इजरायल का हमला जैसी देश के दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ... 

Dec 12, 2023 22:05 IST

फैक्ट्री का बॉयलर फटने से आग लगी, दो की मौत

गुजरात के मोरबी के बागथला गांव के पास फैक्ट्री का बॉयलर फटने से आग लग गई. अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र जडेजा ने बताया, "पांच बजे हमें इवा सिंथेटिक कंपनी में बॉइलर फटने से आग लगने की सूचना मिली. घटनास्थल पर हमें दो आदमी फंसे हुए मिले, हमने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई. आग पर काबू पा लिया गया है. एक अन्य व्यक्ति घायल है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है."

Dec 12, 2023 21:23 IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "जिनका तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व अन्य दायित्वों के लिए चयन हुआ है, उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूं. वे प्रधानमंत्री मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपने राज्य को आगे ले जाने का काम करेंगे."

Dec 12, 2023 21:08 IST

भजन लाल शर्मा ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की

राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की. इस दौरान भजन लाल शर्मा ने कहा, "मैं सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को राजस्थान की सेवा का मौका दिया है. मैं उन तमाम कार्यकर्ता जिन्होंने मेहनत की है उनका भी धन्यवाद करता हूं."

Dec 12, 2023 20:06 IST

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी 

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीमें दूसरे टी20 में एक दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहला मुकाबला डरबन में 10 दिसंबर को होना था.

Dec 12, 2023 20:05 IST

संसद में आज जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन- दूसरा संशोधन विधेयकः 2023 पेश हुआ

सरकार ने आज संसद में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन- दूसरा संशोधन विधेयकः 2023 पेश किया.विधेयक में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का प्रावधान है। इसका उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश में कानून बनाने की प्रक्रियाओं में जन प्रतिनिधियों के रूप में महिलाओं के अधिक प्रतिनिधित्व और भागीदारी को सक्षम करना है. केंद्र शासित प्रदेश सरकार- संशोधन विधेयकः 2023 भी लोकसभा में पेश किया गया. विधेयक में पुडुचेरी विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का प्रावधान है.गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ये दोनों विधेयक पेश किये

Dec 12, 2023 19:27 IST

Chhattisgarh के सुकमा में IED विस्फोट में जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया. यह विस्फोट उस समय हुआ जब सुरक्षा बल विस्फोटकों का पता लगाने के लिए खनन अभियान चला रहे थे. 

Dec 12, 2023 18:50 IST

इंटेलिजेंस आर्टिफिशियल(GPAI) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Dec 12, 2023 18:03 IST

15 दिसंबर को शपथ लेंगे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

Dec 12, 2023 18:00 IST

15 फरवरी से शुरू होंगी सीबीएसई परीक्षाएं

Dec 12, 2023 17:21 IST

केरल में राज्यपाल बनाम मुख्यमंत्री पर शशि थरूर की पोस्ट, INDIA गबंधन में दरार हुई उजागर

केरल के राज्यपाल बनाम मुख्यमंत्री पर कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor On Kerala CM) की पोस्ट ने INDIA गठबंधन में दरार को एक बार फिर से उजागर कर दिया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के वाहन पर कथित तौर पर हमला करने के लिए सीपीएम की छात्र इकाई की आलोचना की है. मंगलवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कम्युनिस्ट शासन के तहत पुलिस को "अराजकता का एजेंट" करार दिया. उन्होंने दावा किया कि वह सत्तारूढ़ पार्टी की "सबसे खराब ज्यादतियों" में शामिल रही है. 

Dec 12, 2023 16:58 IST

मैं मंत्री बनने की लिस्ट में भी नहीं हूं:किरोड़ीलाल मीणा

Dec 12, 2023 16:34 IST

राजस्थान में भी दो होंगे डिप्टी सीएम, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवां को मिली जिम्मेदारी

दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे राजस्थान के डिप्टी CM, वासुदेव देवनानी बनेंगे स्पीकर

Dec 12, 2023 16:27 IST

राजस्थान: सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा होंगे प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

Dec 12, 2023 16:26 IST

भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम

भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये फैसला हुआ है. बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद रहें. बता दें कि राजस्थान की 200 में से 199 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 115 सीट पर जीत के साथ बहुमत मिला है.

Dec 12, 2023 15:43 IST

फोटो सेशन पूरा, बस कुछ देर में राजस्थान CM का ऐलान

बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सबको चौंका दिया. मध्य प्रदेश में बड़े बड़े चेहरों को दरकिनार कर कमान मोहन यादव को सौंपी गई, तो छत्तीसगढ़ की बागडोर विष्णुदेव साय को. ऐसे में सवाल यही है कि राजस्थान में क्या होगा? क्या राजस्थान में भी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के पैटर्न पर नए चेहरे पर दांव लगाएगी?

Dec 12, 2023 15:25 IST

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में IED विस्फोट में जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया. यह विस्फोट उस समय हुआ जब सुरक्षा बल विस्फोटकों का पता लगाने के लिए खनन अभियान चला रहे थे.

Dec 12, 2023 15:23 IST

भाजपा कार्यालय में एकत्र हुए बीजेपी के सभी नेता

Dec 12, 2023 14:00 IST

जयपुर पहुंचे  राजनाथ सिहं  समेती तीनों पर्यवेक्षक, सीएम के नाम का करेंगे ऐलान

बीजेपी की विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिहं राजस्थान के जयपुर पहुंच गए हैं. उनके साथ दो सरोज पांडेय और विरोद तावड़े भी जयपुर में पहुंचे हैं. राजनाथ सिहं के जयपुर पहुंचने पर पार्टी नेता वसुंधरा राजे जयपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने पहुंचीं.  तीनों पर्यवेक्षक की मौजूदगी राजस्थान बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी. जिसके बाद राज्य में नए सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा. 

Dec 12, 2023 13:45 IST

कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा- शिवराज सिंह चौहान

बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यावद को राज्य का नया सीएम मनोनीत किए जाने के बाद कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार जो तेजी से काम चल रहे हैं, उन्हें पूरा करेगी. लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी और प्रगति और विकास की दृष्टि से मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयां छुएगा. एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा. इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा.

Dec 12, 2023 13:29 IST

गृहमंत्री अमित शाह को शायद इतिहास मालूम नहीं - राहुल गांधी

Dec 12, 2023 13:13 IST

बीजेपी विधायक दल की बैठक के बीच अर्जुन राम मेघवाल के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

बीजेपी विधायक दल की बैठक के बीच पार्टी के बड़े नेता अर्जुन राम मेघवाल के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई है. बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी आज प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम घोषित करेगी. 3 दिसंबर को घोषित किए गए विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को शानदार जीत मिली थी. 

Dec 12, 2023 12:58 IST

धीरज साहू के घर से मिले पैसों पर बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "धीरज के साहू के घर से इतने पैसे बरामद हुए हैं तो इसके पीछे राज क्या है? कहां से लूटे गए हैं? कहां से उन्होंने व्यापार किया है, इसकी क्या सजा होगी? इसकी जानकारी हमें मिलनी चाहिए. सरकार क्या करना चाहती है वे भी बताए. कानून के अनुसार इनके खिलाफ क्या-क्या हो सकता है ये भी बताएं, जो मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या के खिलाफ नहीं किया गया. कम ये देश में तो हैं वे तो हजारों करोड़ चोरी कर भाग गए."

Dec 12, 2023 12:55 IST

राजस्थान में सीएम का नाम चौंकाने वाला होगा- बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा

बीजेपी में राजस्थान के सीएम को लेकर मंथन जारी है. इस बीच अब बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीएम का नाम चौंकाने वाला होगा. मीणा ने कहा कि जैसे छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हमने देखा, वैसा ही राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है. गौरतलब है कि बीजेपी ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी किसी स्थानीय नेता को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री घोषित कर सकती है. 

Dec 12, 2023 12:48 IST

शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देनें पहुंचे उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे भी रहे मौजूद

महाराष्ट्र: नेता उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने NCP प्रमुख शरद पवार से उनके जन्मदिन पर मुलाकात की. इस दौरान तीनों नेताओं ने महराष्ट्र के पूर्व सीएम और एनसीपी के दिग्गज नेता को जन्मदिन की बधाई दी. इससे पहले पीएम मोदी ने भी शारद पवार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  एक्स पर पोस्ट लिखा. 


Dec 12, 2023 12:34 IST

Dunki की रिलीज से पहले मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे Shahrukh Khan

शाहरुख एक फिर मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजरी लगाने पहुंच गए हैं. ANI के मुताबिक शाहरुख को वैष्णो देवी के दर्शन करने लिए जाते हुए देखा गया. वीडियो में सुपरस्टार कड़ी सुरक्षा में अपनी टीम के साथ तेजी से आगे बढ़ते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आई. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. 

Dec 12, 2023 12:22 IST

धारा 370 पर कैबिनेट की बैठक में मौजूद थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी- फारुक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'पता नहीं इन लोगों में नेहरू जी के खिलाफ इतना जहर क्यों है. जब ये आर्टिकल(370) आया था, उस वक्त यहां सरदार पटेल थे, जवाहर लाल नेहरू अमेरिका में थे और जो कैबिनेट की बैठक हुई थी उसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी थे. उस समय इसका फैसला हुआ था. हम चाहते हैं कि चुनाव हो.'

Dec 12, 2023 12:05 IST

टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को घर खाली करने का नोटिस

टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. टीएमसी नेता को पहले संसद सदस्य के रूप में निष्कासित किया गया. जिसके बाद अब उन्होंने दिल्ली में सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस मिला है. 

Dec 12, 2023 11:44 IST

सबरीमाला में तीर्थयात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर सांसदों ने किया प्रदर्शन

केरल के संसद सदस्यों ने सबरीमाला तीर्थयात्री के लिए न्याय की मांग करते हुए गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. सांसदों का कहना है कि सबरीमाला में तीर्थयात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं, सुरक्षा की कमी है.

Dec 12, 2023 10:42 IST

जेएनयू परिसर में विरोध प्रदर्शन पर बैन, उल्लंघन करने पर छात्रों को यूनिवर्सिटी से निकालने का प्रवाधान 

दिल्ली स्थित जवाहरलाल यूनिवर्सिटी से बड़ी खबर है. दरअसल, देश की नंबर वन यूनिवर्सिटी माने जाने वाली जेएनयू में अब छात्र कैंपस के अंदर विरोध प्रदर्शन या मार्च नहीं निकाल सकेंगे.  यूनिवर्सिटी मैनुअल के मुताबिक ऐसा करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यूनिवर्सिटी मैनुअल में इस नियाम का उल्लंघन करने पर छात्रों को यूनिवर्सिटी से निकालने का प्रवाधान तय किया गया है. 

Dec 12, 2023 10:45 IST

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव से की मुलाकात

Dec 12, 2023 10:02 IST

कर्नाटक में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया, क्या था जुर्म?

कर्नाटक के बेलगावी से एक शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि एक लड़का-लड़की प्रेम प्रसंग में अपने घरों से भाग गए. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने लड़के की मां को निर्वस्त्र कर घुमाया गया. इतना ही नहीं लोगों ने 42 साल की महिला की बिजली के खंभे से बांधकर पीटाई की. हालांकि पुलिस केस दर्ज़ कर लिया है. वहीं, इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तारी भी की गई है. महिला के साथ मारपीट के कारण आईं चोट के इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

Dec 12, 2023 09:57 IST

इंफोसिस के CFO दिया इस्तीफा, कंपनी ने नीलांजन रॉय की जगह जयेश संघराजका संभालेंगे नई जिम्मेदारी

देश की जानी-मानी कंपनी इंफोसिस के CFO नीलांजन रॉय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रॉय के इस्तीफे के साथ कंपनी ने जयेश संघराजका को नई जिम्मेदारी दी है. नीलांजन रॉय की जगह जयेश संघराजका कंपनी नए सीएफओ की जिम्मेदारी संभालेंगें.  

Dec 12, 2023 09:58 IST

शेयर बाजार: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

भारतीय शेयर बाजार की चाल आज फिर तेजी के साथ ही दिख रही है. बाजार की ओपनिंग होते ही निफ्टी ने ऑलटाइम हाई लेवल पार कर नया शिखर बनाया. वहीं मिडकैप इंडेक्स की रिकॉर्ड ऊंचाई से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. मिडकैप इंडेक्स अब 45,000 के लेवल के पास जा रहा है और इसने 44900 को पार कर लिया है.

Dec 12, 2023 09:47 IST

तिब्बती बौद्धों ने शांति और पिछले वर्ष की बुराई को दूर करने के लिए की प्रार्थना

Dec 12, 2023 09:44 IST

मराठा आंदोलन के प्रमुख चेहरे मनोज जारांगे पाटिल अस्पताल में भर्ती

Dec 12, 2023 09:20 IST

राजस्थान में आज होगा मुख्यमंत्री का ऐलान, कट जागएगा वसुंधरा राजे का पत्ता?

राजस्थान में बीजेपी की शानदार जीत के बाद अब पार्टी में मुख्यमंत्री को लेकर मंथन जारी है. इस बीच अब खबर है कि आज यानी मंगलवार को पार्टी विधायक दल की बैठक करेगी. जिसके बाद राज्य में नए सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है. उधर, खबरों की मानें माने तो बीजेपी नेता और राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को राज्य की कमान मिलना नामुंकिन हैं. यहां भी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह पार्टी के किसी विधायक को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. 

Dec 12, 2023 08:49 IST

हिंडन एयरफोर्स बेस की चारदीवारी से सटा मिला सुरंग

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स बेस से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एयरफोर्स बेस की चारदीवारी के पास एक चार फुट की सुरंग पाई गई है. जिसकी सुचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मामले की संवेदनशीतला को देखते हुए पुलिस ने मौके का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी का निरीक्षण किया जा रहा है. 

Dec 12, 2023 08:19 IST

भूमि घोटाले में नोटिस मिलने के बाद आज ईडी के सामने पेश हो सकते हैं सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज ईडी के सामने पेश हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक उन्हें भूमि घोटाले में नोटिस मिला है. जिसके बाद खबर है कि मंगलवार को सीएम सोरेन ईडी दफ्तर में हाजिरी लगा सकते हैं. 

Dec 12, 2023 07:49 IST

PM Modi ने अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लिखा संपादकीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संपादकीय लिखा है. इस दौरान उन्होनें कहा है कि अनुच्छेद 370 से लोगों के बीच दूरियां बढ़ रही थीं. उन्होंने 35A और अनुच्छेद 370 को राज्य के विकास में बाधा के तौर पर बताया है. पीएम ने अपने संपादकीय में कहा है कि अब जम्मू-कश्मीर के विकास को प्राथमिकता मिलेगी. 

Dec 12, 2023 08:07 IST

दिल्ली में छाया कोहरा, तापमान में गिरावट के साथ प्रदूषण का प्रकोप जारी

Dec 12, 2023 07:44 IST

उत्तर 24 परगना में सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत और 5 लोग घायल

पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना में एक गंभीर सड़क हादसे की खबर है. बताया जा रहा है कि यह टक्कर एक स्कॉर्पियो कार और डंपर के बीच हुई है. जानकारी के मुताबिक कार में 8 लोग सवार थे जिसमें एक ड्राइवर बाकि 7 लड़कियां थीं. 8 लोगों में से 3 लोगों (ड्राइवर और 2 लड़कियों) की मौत हो गई. बाकि अन्य 5 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. 5 में से एक की स्थिति ठीक है बाकि लोगों की गंभीर हालत है जिनका इलाज चल रहा है. डंपर के ड्राइवर की तालाशी जारी है गाड़ी के मालिक का भी पता चल गया है जांच जारी है.

Dec 12, 2023 07:37 IST

PM Modi  ने शरद पवार को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले."

Dec 12, 2023 07:15 IST

उज्जैन के महाकाल मंदिर में चढ़ाया गया चांदी का मुकुट

Dec 12, 2023 08:34 IST

सौरव गांगुली त्रिपुरा पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त

Dec 12, 2023 09:58 IST

केरला के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान पर हमले की कोशशि

तिरुवनंतपुरम: अपने खिलाफ SFI के विरोध प्रदर्शन पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "आज 'गुंडा' तिरुवनंतपुरम की सड़कों पर राज करने की कोशिश कर रहे हैं. जब वे आये तो मैंने अपनी कार रोकी और मैं अपनी कार से नीचे उतर गया. उन्होंने मेरी कार को दोनों तरफ से टक्कर मारी. क्या वे किसी को सीएम की कार के पास आने देंगे? पुलिस उन्हें जानती थी लेकिन जब सीएम उन्हें निर्देश दे रहे हों तो पुलिस क्या कर सकती है... यह सीएम हैं, वह साजिश कर रहे हैं और वह इन लोगों को मुझे शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने के लिए भेज रहे हैं.'

Dec 12, 2023 07:00 IST

दिल्ली में एक ऑटो स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में लगी आग

Dec 12, 2023 06:57 IST

गोगामेड़ी हत्याकांड : जयपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए भोंडसी जेल के तीन कैदियों को हिरासत में लिया

जयपुर पुलिस ने करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के सिलसिले में भोंडसी जेल के तीन कैदियों को पेशी वारंट पर अपनी हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को न्यूज एजेंसी PTI को यह जानकारी दी.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद