अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जारी, भारत जोड़ो न्याय यात्रा का तीसरा दिन, उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी, इजरायल-हमास के बीच युद्ध और भारत-मालदीव में चर्चा सहित देश-दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ....
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने आज अगरतला में त्रिपुरा इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन की पहली बैठक की.
अहमदाबाद के एक अस्पताल में मोतियाबिंद का इलाज कराने वाले सत्रह लोगों ने आंखों की रोशनी जाने की शिकायत की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लोग ट्रस्ट के द्वारा चलाए जा रहे एक अस्पताल में मोतिबिंद का इलाज कराने पहुंचे थे.
LAC पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पूर्व हुई झड़प की कम से कम दो अज्ञात घटनाएं सामने आई हैं. भारतीय सेना के जवानों को दिए गए वीरता पुरस्कारों के प्रशस्ति पत्र में इन झड़पों का उल्लेख किया गया है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि, "विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे के मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा और लोकसभा चुनाव में यह गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को पराजित करेगा."उन्होंने यह भी कहा कि, "INDIA गठबंधन के नेताओं के बीच परस्पर सम्मान है."
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को मिला है.
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में सभी धर्मों के लोगों के साथ एक 'सद्भाव रैली' का नेतृत्व करेंगी. वह कालीघाट मंदिर में देवी काली की पूजा करने के बाद दक्षिण कोलकाता के हाजरा चौराहे से जुलूस की शुरुआत करेंगी.
ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ मंदिर मामले में SC ने 'वज़ुखाना' की सफाई की अनुमति दी जहां 'शिवलिंग' पाया गया था.
संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी नीलम आजाद की जमानत याचिका का किया विरोध. कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा.
कांग्रेस ने मंगलवार को आंध प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी की बेटी वाई. एस. शर्मिला को पार्टी की आंध्र प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी की बहन शर्मिला चार जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुई थीं.
राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं जो जाना चाहता है जा सकता है. कांग्रेस से भी कोई जा सकता है. मुझे धर्म का फायदा नहीं उठाना है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए आगे कहा कि 22 जनवरी का कार्यक्रम राजनीतिक है, ये मोदी और RSS का कार्यक्रम है. 'इंडिया' गठबंधन में सीट शेयरिंग पर राहुल गांधी ने कहा, 'ज्यादातर जगह बंटवारा आसान है, इंडिया गठबंधन लड़ेगा भी और जीतेगा भी'.
ज्ञानव्यापी मस्जिद परिसर में वजूखाने की सफाई को सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिल गई है. देश की टॉप कोर्ट ने डीएम की देखरेख में वजूखाने की सफाई को लिए इजाजत दी है. बता दें कि हिंदू पक्ष ने वजूखाने की सफाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसे कोर्ट में मंजूर कर लिया है.
आंध्र प्रदेश में वाईएस शर्मिला को प्रदेश कांग्रेस की कमान मिली है. पार्टी ने उन्हें प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है. याद रहे कि वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना चुनाव से पहले कांग्रेस को समर्थन करने का ऐलान किया था.
इंडिगो के खिलाफ केंद्र सरकार ने नोटिस जारी किया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस मामले में इंडिगो से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. बता दें कि मुंबई हवाई अड्डे पर यात्रियों के रनवे पर बैठकर खाना खाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद मंत्रालय की ओर से यह कार्रवाई की गई है.
तेलंगाना: अपने 'RSS का छोटा रिचार्ज' ट्वीट पर AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने यह तय किया है कि हम मंगलवार को वे सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा पढ़वाएंगे. मैंने ये ट्वीट किया कि आप भाजपा से कैसे अलग हैं? भाजपा-RSS और आप में कोई अंतर नहीं है. आप नरेंद्र मोदी की राह पर चल रहे हैं.'
अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो रहा है जो 21 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान 18 जनवरी को रामलला की प्रतिमा गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित कर दी जाएगी. अब तक रामलला की जिस प्रतिमा को पूजा जाता है उसे भी नए मंदिर के गर्भगृह में ही रखा जाएगा. पिछले 70 सालों से इनकी पूजा की जा रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ बस पर सवारी करने और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने के इच्छुक लोगों को एक ‘विशेष टिकट’ लेना होगा, जिस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की यात्रा के दौरान की एक तस्वीर छपी होगी.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के आगामी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चुनने की लंबी प्रक्रिया की शुरुआत करने वाले आयोवा कॉकस में सोमवार को जीत हासिल कर ली. ट्रंप राष्ट्रपति पद के चुनाव में लगातार तीसरी बार रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में गंगासागर तीर्थयात्रा के पास नामखाना, काकद्वीप क्षेत्र में 400 तीर्थयात्रियों से भरी एक नौका के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद भारतीय तटरक्षक बल ने आज एक बड़ा बचाव अभियान शुरू किया। तटरक्षक बल ने हल्दिया से होवरक्राफ्ट तैनात किए और अब तक लगभग 140 तीर्थयात्रियों को बचाया गया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है। तीर्थयात्री मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र स्नान करने के बाद गंगासागर से लौट रहे थे। खराब दृश्यता के कारण उनकी नाव फंस गई.
मध्य प्रदेश के बैतूलव से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां बेटी न होने से परेशान व्यक्ति ने नवजात बेटे की हत्या कर दी. बताया जा रहा है व्यक्ति बेटी न होने से निराश था, जिसका गुस्सा उसने अपने नवजात बेटे पर निकाल दिया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गया. हालांकि पुलिस का कहना है कि जब बच्चे की हत्या की गई उस वक्त वह व्यक्ति ने नशे की हालत में था.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी BSP का साथ छोड़ने का मन बना चुके हैं. कहा जा रहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह नागालैंड के कोहिमा में स्थानीय लोगों से मुलाकात की, दरअसल, भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज यानी मंगलवार को यात्रा के तीसरे दिन यहां से फिर शुरू हुई.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवार में मंगलवार सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया है. इस दौरान रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता मापी गई. हालांकि इस दौरान यहां किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर और पंजाब में घुसपैठ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस दौरान दोनों राज्यों में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के लिए तैयार हो गए हैं. भूमि घोटाला मामले में ईडी के 8वें समन के जवाब में मुख्यमंत्री ने एजेंसी को पत्र लिखकर कहा कि वे 20 जनवरी को उनके आधिकारिक आवास पर उनका बयान दर्ज कर सकते हैं.
अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो रहा है जो 21 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान 18 जनवरी को रामलला की प्रतिमा गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित कर दी जाएगी. अब तक रामलला की जिस प्रतिमा को पूजा जाता है उसे भी नए मंदिर के गर्भगृह में ही रखा जाएगा. पिछले 70 सालों से इनकी पूजा की जा रही है. जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पूरा ब्योरा सार्वजनिक किया.
यूपी में लोगों को फिलहल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दरअसल, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अभी ठंड जैसी स्थिति बरकरार रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, रविवार
दिल्ली में ठंड और शीतलहर से मौसम बिगड़ता जा रहा है. इस बीच घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 30 उड़ानों में देरी दर्ज की गई है. वहीं 17 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. उधर, देशभर से चलकर दिल्ली आने वाली ट्रेंने भी काफी देरी से चल रही हैं. इस कड़ी में सोमवार को करीब 18 ट्रेनें देरी के साथ दिल्ली पहुंचीं.
इजरायल-हमास युद्ध का दायरा बढ़ता जा रहा है. पहले सीरीया, लेबनान और यमन इस जंग की चपेट में आ गया. वहीं, अब ईरान ने इराक में इजरायल के जासूसी सेंटर पर मिसाइलें दागी हैं. खबर है कि इजरायल की ओर से गाजा पट्टी पर हमले के बाद ईरान ने इजरायली जासूसी सेंटर पर हमला किया है.
नीति आयोग ने पिछले 9 सालों का आंकड़ा जारी कर दिया है. इस दौरान आयोग ने जानकारी दी है कि 24.82 करोड़ भारतीय गरीबी से बाहर निकले हैं.
मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां मैहर जिले में मां शारदा देवी मंदिर में एक श्रद्धालु ने हवन कुंड में अपनी गर्दन पर चाकू चला लिया. इस दर्दनाक कारनामे के बाद बताया जा रहा है कि उसने मां के चरणों में अपना सिर चढ़ाने की कोशिश की थी. युवक यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है.
ओडिशा में बालासोर पुलिस ने ATM चोरी के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने अंतरराज्यीय एटीएम लूट गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 6,13,700 रुपये नकद, एक कार, एक पिस्तौल और 4 राउंड गोला बारूद, एटीएम के टूटे हुए कैश ट्रे, आईडी प्रूफ और उंगलियों के निशान जब्त किए हैं.
दो गुटों के बीच झड़प पर अयोध्या के SP मधुबन सिंह ने बताया, "आज कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल अयोध्या धाम में दर्शन-पूजन करने के लिए आया था। जब प्रतिनिधमंडल के सभी सदस्य जन्मभूमि में दर्शन करने के लिए अंदर चले गए तो बाहर कुछ लोग आपस में झगड़ा करने लगे... स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोग झंडा फहराने को लेकर बातचीत कर रहे थे... जांच की जा रही है..."