Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 18 दिसंबर की ब्रेकिंग न्यूज़

Updated : Dec 18, 2023 22:06 IST

'इंडिया' गठबंधन की दिल्ली में बैठक, लोकसभा चुनाव की हलचल, संसद का शातकालीन सत्र और इजरायल-हमास के बीच जंग के साथ देश-दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ....

Dec 18, 2023 22:06 IST

2024 में INDIA अलायंस सरकार बनाएगी- अजय कुमार लल्लू

पार्टी मुख्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस की बैठक के बाद यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, "INDIA अलायंस मजबूती से मिलकर चुनाव लड़ेगी. इरादे साफ हैं- हम अराजकतावादी सरकार, सांप्रदायिक सरकार और गरीबी और बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाली सरकार के खिलाफ एकजुट हैं. हम 2024 में इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और 2024 में INDIA अलायंस सरकार बनाएगी."

Dec 18, 2023 21:51 IST

तीन शक्तिशाली IED बरामद

Dec 18, 2023 21:23 IST

अरविंद केजरीवाल से मिले उद्धव ठाकरे

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में मुलाकात की. शिव सेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी और अरविंद सावंत और AAP नेता राघव चड्ढा भी मौजूद हैं.

Dec 18, 2023 21:00 IST

RPF महिला कांस्टेबल ने भरूच में एक महिला यात्री की जान बचाई

Dec 18, 2023 20:35 IST

अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे उद्धव ठाकरे

Dec 18, 2023 20:06 IST

बारिश का पानी घरों में घुसने से लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित

Dec 18, 2023 19:50 IST

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "विधायकों ने कई समस्याओं को सदन में उठाया था. वित्त विभाग के पाबंदियों के कारण, बजट और फंड ना देने के कारण पूरी सरकार के काम बाधित हो रहे हैं. लोगों के काम बाधित हो रहे हैं, लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. सभी सदस्यों के कहने पर स्पीकर साहब ने वित्त विभाग के प्रधान सचिव मिस्टर वर्मा को बुलाया था. 2 बार बुलाने पर भी वे नहीं आए इसलिए सबकी सहमति से स्पीकर ने मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा है."

Dec 18, 2023 19:49 IST

विस्फोट के मामले में देवेन्द्र फडणवीस का बयान

नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट के मामले में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा, "धमाके से पहले और बाद का पूरा CCTV फुटेज मौजूद है. फोरेंसिक विभाग ने वहां से सभी नमूने ले लिए हैं. नियम 304 ए (लापरवाही से मृत्यु) के तहत मामला दर्ज़ कर लिया गया है. फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद अंतिम कार्रवाई की जाएगी."

Dec 18, 2023 18:32 IST

विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया

Dec 18, 2023 18:05 IST

अरविंद केजरीवाल को ईडी का समन

ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में पूछताछ के लिए एक बार फिर बुलाया है. एजेंसी ने उन्हें 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है.

Dec 18, 2023 18:02 IST

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान

Dec 18, 2023 17:37 IST

राज्यसभा से निलंबन पर बोले मनोज कुमार झा

राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं भी उनमें शुमार हूं. इसे गर्व की तरह ले रहा हूं कि मैं निलंबित हूं. जब काला दौर होता है ना तब तानाशाहों को ऐसी ही संसद चाहिए. आपसे हम सवाल पूछ रहे हैं, मसला सिर्फ देश की सुरक्षा का है संसद की इमारत का नहीं है. एक आधिकारिक बयान नहीं दे सकते? आप क्या चाहते हैं? विपक्ष मुक्त संसद आपने बना लिया. जो बचे हैं उन्हें कल कर (निलंबित) देना. ये दौर याद रखा जाएगा कि जबसे प्रधानमंत्री मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आए हैं बहुत कमजोर हो गए हैं. कमजोर व्यक्ति ही संसदीय कार्य मंत्री द्वारा इस प्रकार की हरकतों को प्रोत्साहित करता है और करवाता है.

Dec 18, 2023 17:09 IST

34 राज्यसभा सांसद सस्पेंड

कांग्रेस के जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और के.सी. वेणुगोपाल सहित 34 राज्यसभा सांसदों को संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.

Dec 18, 2023 16:36 IST

विपक्षी सांसदों के निलंबन पर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी

शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए 33 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "ऐसी तानाशाही नहीं चलेगी. यह देश को स्वीकार्य नहीं है. जनता के विश्वास पर उन्हें यह जनादेश मिला है. उन्हें जनादेश इसलिए मिला क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को एक महत्वपूर्ण मुद्दा माना था. लेकिन आज सबसे सुरक्षित इमारत पर हमला हो रहा है. इस पर न तो प्रधानमंत्री बोलते हैं और न ही गृह मंत्री, अगर हमने आपका बयान मांगा तो आपने हमें सदन से निलंबित कर दिया- यह किसी को स्वीकार्य नहीं है. हम इसके लिए लड़ना जारी रखेंगे. अगर हमें निलंबित किया जा रहा है क्योंकि हम (बयान) मांग रहे हैं, तो यह हमारे लिए सम्मान का प्रतीक है."

Dec 18, 2023 16:32 IST

कारगिल, लद्दाख में आया भूकंप

Dec 18, 2023 16:23 IST

33 विपक्षी सांसद निलंबित

Dec 18, 2023 16:02 IST

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे की प्रतिक्रिया

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "सबसे पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया फिर मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है. निरंकुश मोदी सरकार द्वारा 47 सांसदों को निलंबित करके सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को कूड़ेदान में फेंक दिया जा रहा है. विपक्ष-रहित संसद के साथ, मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को कुचल सकती है, किसी भी असहमति को बिना किसी बहस के कुचल सकती है."

Dec 18, 2023 15:20 IST

31 लोकसभा सांसद निलंबित

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कुछ और सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया. आज कुल 31 लोकसभा सांसद निलंबित किये गये हैं.

Dec 18, 2023 15:08 IST

वाराणसी से दिल्ली के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज वाराणसी से दिल्ली के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई है. आज से मऊ-दोहरीघाट ट्रेन भी शुरू हो रही है, इस लाइन के शुरू होने से बड़हलगंज, हाटा, आदि क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा होने वाला है."

Dec 18, 2023 14:58 IST

मथुरा: शाही ईदगाह केस में फैसला सुरक्षित, 21 दिसंबर को मिलेगी रिपोर्ट के कॉपी

इलाहाबाद हाई कोर्ट में मथुरा के शाही ईदगाह केस में फैसला सुरक्षित रख लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 दिसंबर को रिपोर्ट की कॉपी मिलेगी. रिपोर्ट के कॉपी याचिकर्ता को दी जाएगा. जसके बाद फैसले से जुड़ी जानकारी सामने आएगी.  

Dec 18, 2023 14:17 IST

दाऊद की हालत गंभीर, पाकिस्तान का सोशल मीडिया हुआ डाउन 

दाऊद की हालत गंभीर होने की खबर के बीच पाकिस्तान का सोशल मीडिया डाउन हो गया है. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स प्लेटफॉर्म डाउन चल रहा है. उधर, खबर है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर के बीच रविवार को कराची में एडमिट करवाया गया है. 

Dec 18, 2023 13:56 IST

लखनऊ के PGI अस्पताल में लगी भीषण आग, दो लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की खबर

लखनऊ के PGI में लगी भीषण आग लग गई है. इस बीच खबर है कि इस आग में दो मरीज गंभीर रूप से झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि वेंटिलेटर फटने से यह आग लगी है. सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. इस दौरान आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. 

Dec 18, 2023 13:52 IST

ज्ञानवापी: इलाहाबाद हाई कोर्ट में ASI की रिपोर्ट पेश

इलाहाबाद हाई कोर्ट ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे रिपोर्ट पेश किया गया है. ASI की इस रिपोर्ट को सील बंद लिफाफे में जज के सामने रखा गया है.  

Dec 18, 2023 13:38 IST

'INDIA' गठबंधन की बैठक से पहले बोले लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव

Dec 18, 2023 13:12 IST

पंजाब सरकार पर अकाली दल हरसिमरत कौर बादल ने किया बड़ा हमला

Dec 18, 2023 13:14 IST

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में क्या? इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई

कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में सर्वे का काम जारी है. इस बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. खबर है कि इस दौरान सर्वे में मिले सबूतों के आधार पर सुनवाई होगी. बताया जा रहा है कि सुनवाई को दौरान ASI सर्वे रिपोर्ट पेश कर सकती है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनवाई से पहले हिंदू पक्ष ने कई सबूतें मिलने की बात कही है. 

Dec 18, 2023 13:02 IST

वीडियो कॉल पर घरवालों से क्या बोला संसद में घुसपैठ करने वाला सागर शर्मा?

भारत की संसद में घुसपैठ कर पूरे देश में सनसनी फैसलाने वाले सागर शर्मा ने अपने घर वालों से वीडियो कॉल पर बीत की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो कॉल के दौरान सागर शर्मा ने कहा कि मां मैंने जो किया वो सही किया. बता दें कि दिल्ली पुलिस सोमवार को लखनऊ स्थिति सागर शर्मा के घर जांच के लिए पहुंची है. इस दौरान घर में बैठे अन्य लोगों को बाहर निकालने के बाद बंद कमरे में सागर की मां, पिता और बहन से तकरीबन 40 मिनट तक पूछताछ की गई. 

Dec 18, 2023 12:56 IST

गृहमंत्री अमित शाह संसद में बोलने से डरते हैं -कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में बोलने से डरते हैं, इसलिए टीवी स्टूडियो में इस मामले (संसद सुरक्षा चूक) पर टिप्पणी कर रहे हैं... देश की राजधानी में इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन संसद में बोलने की बजाय केंद्रीय गृह मंत्री दिख ही नहीं रहे हैं इसका मतलब है कि वे संसद में बोलने में डरते हैं. वे हमारे सांसदों को सदन से निलंबित कर सकते हैं लेकिन हमारी आवाज़ को नहीं दबा सकते.'

Dec 18, 2023 12:49 IST

गृहमंत्री को सदन में बताना पड़ेगा कि क्या हुआ, कहां गलतियां हुई?  -प्रियंका चतुर्वेदी

दिल्ली: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'संसद भवन हर देश के लिए महत्वपूर्ण होता है. अगर सदन में ऐसा कुछ होता है तो इसके पीछे ज़िम्मेदार कौन है? गृह मंत्री को सदन में आकर यह जिम्मेदारी तय करनी होगी, आकर सदन में बताना पड़ेगा कि क्या हुआ, कहां गलतियां हुई.'

Dec 18, 2023 12:46 IST

आखिर सरकार क्या छिपा रही है- AAP सासंद ने उठाए सवाल

दिल्ली: AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, 'विपक्षी पार्टियां तो यही कह रही हैं कि जांच रिपोर्ट संसद में पेश की जाए और इसपर चर्चा हो. तमाम सांसद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान चाहते हैं. जिस तरह से सरकार इस मुद्दे से भाग रही है, उससे कई सवाल उठते हैं कि आखिर वो क्या छिपा रही है.'

Dec 18, 2023 13:15 IST

संसद के शीतकाली सत्र से निलंबित सांसदों ने किया प्रर्शन, मकर द्वार पर मिलने पहुंचीं सोनिया गांधी

Dec 18, 2023 12:01 IST

वाराणसी में महामंदिर के लोकार्पण के मौके पर बोले पीएम मोदी 

Dec 18, 2023 11:45 IST

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. राज्यसभा में भी विपक्षी सांसद संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग को लेकर हंगामा किया. 

Dec 18, 2023 11:40 IST

कर्नाटक के स्कूल में दलित छात्र से साफ करवाया गया टॉयलेट

कर्नाटक के स्कूल में दलित छात्र से टॉयलेट साफ करवाने का मामला सामने आया है. खबर है कि यहां मोरारजी देसाई रेजिडेंशियल स्कूल में कक्षा सात से नौवीं तक के पांच से छह छात्रों को गड्ढा साफ करने के लिए नीचे उतारा गया. इस दौरान दोनों लड़का कथित तौर पर बेहोश भी हो गया. मामले को देखते हुए कर्नाटक के समाज कल्याण विभाग की एक कमेटी ने स्कूल का दौरा किया और कहा जा रहा है कि कोलार पुलिस इस बारे में शिकायत दर्ज करेगी. 

Dec 18, 2023 11:27 IST

बेंगलुरू में NIA की बड़ी छापेमारी, 20 से ज्यादा ठिकानों पर रेड

नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी यानी NIA ने बेंगलुरू में बड़ी कार्यवाही की है. इस दौरान एजेंसी ने यहां 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा है. 

Dec 18, 2023 11:18 IST

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

संसद की कार्यवाही एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गई. कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दोनों ही सदनों में विपक्ष संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला उठाकर हंगामा कर रहे थे. विपक्ष की मांग है कि सदन में इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी बयान दें. 

Dec 18, 2023 11:14 IST

उत्तर प्रदेश: इंटर रिलिजन रिलेशनशिप को लेकर बहनों की हत्या, गला घोंटकर शव को नहर में फेंका

 उत्तर प्रदेश से दिल को दलहा देने वाली एक घटना सामने आई है. प्रदेस के गाजियाबाद में इंटर रिलिजन रिलेशनशिप को लेकर बहनों की हत्या कर दी गई. इस दौरान लोगों ने पहले दोनों बहनों का गला घोंटकर मार डाला और फिर शव को नहर में फेंका दिया. हालांकि घटना सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ चुकी है. ममला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. 

Dec 18, 2023 11:09 IST

सदन की कार्यवाही शुरू, संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर हंगामा, बोले स्पीकर

शीतकालीन सत्र में तीसरे हफ्ते के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. इस बीच विपक्षी सांसदों ने संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर हांगामा करना शुरू कर दिया है. विपक्षी संसद सदन में गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहे हैं. वहीं, संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर स्पीकर ने जवाब दिया है. 

Dec 18, 2023 10:55 IST

PM Modi ने वाराणसी में महामंदिर का उद्घाटन किया

Dec 18, 2023 10:53 IST

संसद के शीतकालीन सत्र के लिए संसद भवन पहुंच रहे हैं सांसद

Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र में तीसरे हफ्ते के पहले दिन की कार्यवारी शुरू होने वाली है. इससे पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद संसद पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं का नाम शामलि है. संसद के शीतकालीन सत्र में आज का दिन भी हंगामेदार रहने के आसार हैं. 

Dec 18, 2023 12:00 IST

भारी बारिश से बेहाल हुआ तमिलनाडु, कई इलाकों में लोगों के घरों में घुसा पानी

Dec 18, 2023 10:39 IST

Shah Rukh Khan की फिल्म Dunki को मिला सुबह 5.55 बजे का पहला शो

इस साल सालार और डंकी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को और 'सालार' 22 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होंगी. इस बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के एसआरके यूनिवर्स (SRK Universe)  ने गेयटी सिनेमा (Gaiety cinema) में सुबह 5 बजकर 55 मिनट का शो शुरु करने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है.वहीं 'डंकी' (Dunki) ने दुबई, यूएई के Voc सिनेमा में सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग में स्टैंडिंग ओवेशन भी प्राप्त किया है.

 

Dec 18, 2023 10:30 IST

PM Modi वाराणसी को देंगे 19 हजार करोड़ की सौगात, वंदे भारत ट्रेन भी है शामिल

PM Modi का वाराणसी में आज दूसरा दिन है. इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी को 19 हजार करोड़ की सौगात देंगे. इसमें एक वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है.

Dec 18, 2023 10:25 IST

संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले पर बोले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

संसद सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'चाहे भाजपा माने या न माने यह बहुत गंभीर मामला है. यह कोई मामूली घटना नहीं है लेकिन भाजपा इसे मामूली दिखाने की कोशिश कर रही है. सरकार इस मुद्दे को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है. हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर गृह मंत्री सदन में बोलें.'

Dec 18, 2023 10:23 IST

दाऊद इब्राहिम की हालत गंभीर, जाहर दिए जाने के बाद बिगड़ी तबीयत!

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को कराची में एडमिट किए जाने के बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि इलाज के दौरान डॉन की सेहत बिगड़ती जा रही है. इससे पहले सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम  को जहर दिया गया है. 

Dec 18, 2023 10:10 IST

Sovereign Gold Bond Scheme: सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका? 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की नई सीरीज आज 18 दिसंबर से खुल गई है. स्कीम के डिटेल्स के बारे में जानकारी लेने से फायदा मिलेगा क्योंकि गोल्ड एक शानदार रिटर्न वाला ऐसेट बना है.

Dec 18, 2023 10:03 IST

अतीक अहमद के करीबी नफीस की प्रयागराज जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत

पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के करीबी नफीस की प्रयागराज जेल जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. खबर है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था. हालांकि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बता दें कि नफीस उमेशपाल हत्याकांड का आरोपी भी था. 

Dec 18, 2023 09:57 IST

WHO ने सदस्य देशों को सांस संबंधी बीमारियों को लेकर किया अलर्ट

WHO ने कोरोना के नए सब वैरिएंट जेएन.1 के बढ़ते मामलों पर सदस्य देशों को अलर्ट किया है. WHO  ने कहा कि, सभी सदस्य देश मजबूत सर्विलांस रखें और ताकि इस बीमारी के प्रसार को रोका जा सके. इस संबंध में WHO के कोविड19 पर संगठन की टेक्निकल लीड मारिया वान  केरखोव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि इस बीमारी को रोकने के लिए किन सावधानियों की जरूरत है.

Dec 18, 2023 09:55 IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के काफिले से टकराई कार

Dec 18, 2023 09:48 IST

लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने लॉन्च किया क्राउडफंडिंग अभियान

Dec 18, 2023 09:36 IST

कैसा होगा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मंत्रिमंडल? CM ने खुद दी जानकारी

रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की है, कुछ चर्चाएं हुई हैं बहुत जल्द मंत्रिमंडल का गठन होगा. नए और पुराने दोनों चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी.'

Dec 18, 2023 09:39 IST

डार्क वेब पर भारतीयों का निजी डेटा बेचने वाला चार आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस साइबर यूनिट ने डार्क वेब पर भारतीयों की निजी जानकारी बेचने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को करीब 10 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (IMCR) के डेटा बैंक से डेटा लीक कर डार्क वेब पर बिक्री के लिए डाल दिया. 

Dec 18, 2023 09:04 IST

हलाल और झटका मीट खाने को लेकर गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान

Dec 18, 2023 08:52 IST

पाकिस्तान के कई शहरों में सर्वर डाऊन, दाऊद को जहर दिए जाने के बाद घीमा पड़ा इंटरनेट

पाकिस्तान के कई शहरों में इंटरनेट सर्वर डाऊन होने की खबर है. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि दाऊद को जहर दिए जाने की खबर के बाद करांची, लाहौर और इस्लामाबाद में इंटरनेट रविवार रात से धीमा पड़ गया है. बता दें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में एडमिट किया गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन को जहर दिया गया है. 

Dec 18, 2023 08:04 IST

सीएम शिंदे ने नागपुर में घायल की मदद करने के लिए रोका अपना काफिला

महाराष्ट्र: 13 सितंबर को शिंदे ने मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक जलती हुई गाड़ी देखकर अपना काफिला रोक दिया, इस दौरान उन्होंने नागपुर-अमरावती रोड पर एक घायल व्यक्ति की मदद की. उन्होंने अपने काफिले को रोककर घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए अपने काफिले से एक एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई. 

Dec 18, 2023 07:48 IST

आरिफ मुहम्मद खान के खिलाफ पोस्टर हटाने के बाद SFI ने कालीकट यूनिवर्सिटी में  किया विरोध प्रदर्शन

Dec 18, 2023 07:40 IST

गुरुग्राम में एक कार का संतुलन बिगड़ने दुघर्टनाग्रस्त हो गई, कुछ लोग घायल हो गए

Dec 18, 2023 07:20 IST

PM Modi वाराणसी से नई दिल्ली को जोड़ने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 18 दिसंबर को वाराणसी से नई दिल्ली को जोड़ने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी  दिखाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 2:15 बजे वाराणसी में हरी झंडी दिखाकर इसेआधिकारिक तौर पर रवाना करेंगे. पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दो दिवसीय दौर पर आए हैं. इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं की सौगात देगें.

Dec 18, 2023 07:13 IST

जम्मू-कश्मीर: पुलावामा में सुरक्षाबलों ने गोला-बारूद के साथ JeM के आतंकी को पकड़ा

जम्मू-कश्मीर: पुलावामा में सुरक्षाबलों ने  गोला-बारूद के साथ JeM के आतंकी को पकड़ा

Dec 18, 2023 07:11 IST

अभी और सियासी जंग लड़ सकते हैं शरद पवार, बोले, 'बूढ़ा नहीं हुआ हूं'

महाराष्ट्र की राजनीति में अपने दांव पेच के लिए महिर एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपनी सियासी जंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि  'बूढ़ा नहीं हुआ हूं, अब भी कुछ लोगों को सीधा कर सकता हूं' उनके इस बयान के बाद प्रदेश में राजनीति हलचल के कयास लगाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के तुरंत बाद अजित पवार ने कहा था कि उनके चाचा बूढ़े हो गए हैं और उन्हें अगली पीढ़ी के लिए पार्टी की कमान संभालने का रास्ता बनाना चाहिए.

Dec 18, 2023 07:04 IST

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर? कराची के अस्पताल में भर्ती

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बाताया जा रहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में एडमिट है. इस दौरान सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर दिया गया है. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

Dec 18, 2023 06:57 IST

संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में गृहमंत्री अमित शाह बयान पर अड़ी कांग्रेस

संसद में शीतकाली सत्र के तीसरे हफ्ते के पहले दिन सदन में फिर कंग्रेस समेत विपक्ष का हंगामा देखने को मिल सकता है. दरअसल, कांग्रेस सदन में संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गृहमंत्री अमित शाह या पीएम मोदी के बयान पर अड़ी है. यही वजह है कि सोमवार यानी 18 दिसंबर को भी सदन में एक बार फिर यह मुद्दो गरमा सकता है. इससे पहले बीते हफ्ते भी कांग्रेस के साथ तमाम विपक्षी दलों ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बायन की मांग लेकर सदन में हंगामा किया था. इस दौरान स्पीकर ने विपक्षी दलों के 14 सांसदों को सदन की कार्यवाही से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था. 

Dec 18, 2023 06:44 IST

वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में आज होगी बैठक

 वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कोविंद समिति की बैठक आज यानी सोमवार 18 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी. माना जा रहा है कि यह बैठक अब तक हुई प्रगति की समीक्षा के लिए है और इस दौरान एक साथ चुनाव कराने को लेकर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया पर भी मंथन किया जाएगा. इससे पहले भी कोविंद समिति को वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर बैठकें की जा चुकी हैं. 

Dec 18, 2023 06:40 IST

दिल्ली में आज होगी 'इंडिया' गठबंधन की बैठक, नीतीश-लालू भी करेंगे शिरकत

तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब सोमवार यानी 18 दिंसबर को 'इंडिया' गठबंधन की बैठक दिल्ली में होगी. इस बैठक में शिरकत करने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली आ रहे हैं. उधर, खबर है लालू-तेजस्वी भी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सरकारी आवास पर यह बैठक आयोजित की जाएगी. 

Dec 18, 2023 06:36 IST

ठाणे रनओवर मामला: अश्वजीत गायकवाड़ दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

ठाणे रनओवर मामला: ठाणे पुलिस की एसआईटी ने मुख्य आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ और उसके दो साथियों रोमिल पाटिल और सागर शेडगे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल वाहन भी जब्त कर लिया गया. ठाणे के पुलिस उपायुक्त अमरसिंह जाधव ने कहा, 'इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है. आरोपियों के नाम अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटिल और सागर शेडगे हैं. हमने एक 4-पहिया वाहन जब्त की है, आगे की जांच जारी है.'

Dec 18, 2023 06:34 IST

दिल्ली में ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरे का ले रहे हैं सहारा

Dec 18, 2023 06:32 IST

तमिलनाडु मेंभारी बारिश, 18 दिसंबर को स्कूल बंद

Dec 18, 2023 06:31 IST

राजस्थान के सीकर में एक कार और बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद