'इंडिया' गठबंधन की दिल्ली में बैठक, लोकसभा चुनाव की हलचल, संसद का शातकालीन सत्र और इजरायल-हमास के बीच जंग के साथ देश-दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ....
पार्टी मुख्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस की बैठक के बाद यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, "INDIA अलायंस मजबूती से मिलकर चुनाव लड़ेगी. इरादे साफ हैं- हम अराजकतावादी सरकार, सांप्रदायिक सरकार और गरीबी और बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाली सरकार के खिलाफ एकजुट हैं. हम 2024 में इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और 2024 में INDIA अलायंस सरकार बनाएगी."
शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में मुलाकात की. शिव सेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी और अरविंद सावंत और AAP नेता राघव चड्ढा भी मौजूद हैं.
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "विधायकों ने कई समस्याओं को सदन में उठाया था. वित्त विभाग के पाबंदियों के कारण, बजट और फंड ना देने के कारण पूरी सरकार के काम बाधित हो रहे हैं. लोगों के काम बाधित हो रहे हैं, लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. सभी सदस्यों के कहने पर स्पीकर साहब ने वित्त विभाग के प्रधान सचिव मिस्टर वर्मा को बुलाया था. 2 बार बुलाने पर भी वे नहीं आए इसलिए सबकी सहमति से स्पीकर ने मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा है."
नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट के मामले में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा, "धमाके से पहले और बाद का पूरा CCTV फुटेज मौजूद है. फोरेंसिक विभाग ने वहां से सभी नमूने ले लिए हैं. नियम 304 ए (लापरवाही से मृत्यु) के तहत मामला दर्ज़ कर लिया गया है. फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद अंतिम कार्रवाई की जाएगी."
ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में पूछताछ के लिए एक बार फिर बुलाया है. एजेंसी ने उन्हें 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है.
राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं भी उनमें शुमार हूं. इसे गर्व की तरह ले रहा हूं कि मैं निलंबित हूं. जब काला दौर होता है ना तब तानाशाहों को ऐसी ही संसद चाहिए. आपसे हम सवाल पूछ रहे हैं, मसला सिर्फ देश की सुरक्षा का है संसद की इमारत का नहीं है. एक आधिकारिक बयान नहीं दे सकते? आप क्या चाहते हैं? विपक्ष मुक्त संसद आपने बना लिया. जो बचे हैं उन्हें कल कर (निलंबित) देना. ये दौर याद रखा जाएगा कि जबसे प्रधानमंत्री मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आए हैं बहुत कमजोर हो गए हैं. कमजोर व्यक्ति ही संसदीय कार्य मंत्री द्वारा इस प्रकार की हरकतों को प्रोत्साहित करता है और करवाता है.
कांग्रेस के जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और के.सी. वेणुगोपाल सहित 34 राज्यसभा सांसदों को संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.
शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए 33 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "ऐसी तानाशाही नहीं चलेगी. यह देश को स्वीकार्य नहीं है. जनता के विश्वास पर उन्हें यह जनादेश मिला है. उन्हें जनादेश इसलिए मिला क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को एक महत्वपूर्ण मुद्दा माना था. लेकिन आज सबसे सुरक्षित इमारत पर हमला हो रहा है. इस पर न तो प्रधानमंत्री बोलते हैं और न ही गृह मंत्री, अगर हमने आपका बयान मांगा तो आपने हमें सदन से निलंबित कर दिया- यह किसी को स्वीकार्य नहीं है. हम इसके लिए लड़ना जारी रखेंगे. अगर हमें निलंबित किया जा रहा है क्योंकि हम (बयान) मांग रहे हैं, तो यह हमारे लिए सम्मान का प्रतीक है."
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "सबसे पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया फिर मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है. निरंकुश मोदी सरकार द्वारा 47 सांसदों को निलंबित करके सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को कूड़ेदान में फेंक दिया जा रहा है. विपक्ष-रहित संसद के साथ, मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को कुचल सकती है, किसी भी असहमति को बिना किसी बहस के कुचल सकती है."
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कुछ और सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया. आज कुल 31 लोकसभा सांसद निलंबित किये गये हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज वाराणसी से दिल्ली के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई है. आज से मऊ-दोहरीघाट ट्रेन भी शुरू हो रही है, इस लाइन के शुरू होने से बड़हलगंज, हाटा, आदि क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा होने वाला है."
इलाहाबाद हाई कोर्ट में मथुरा के शाही ईदगाह केस में फैसला सुरक्षित रख लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 दिसंबर को रिपोर्ट की कॉपी मिलेगी. रिपोर्ट के कॉपी याचिकर्ता को दी जाएगा. जसके बाद फैसले से जुड़ी जानकारी सामने आएगी.
दाऊद की हालत गंभीर होने की खबर के बीच पाकिस्तान का सोशल मीडिया डाउन हो गया है. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स प्लेटफॉर्म डाउन चल रहा है. उधर, खबर है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर के बीच रविवार को कराची में एडमिट करवाया गया है.
लखनऊ के PGI में लगी भीषण आग लग गई है. इस बीच खबर है कि इस आग में दो मरीज गंभीर रूप से झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि वेंटिलेटर फटने से यह आग लगी है. सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. इस दौरान आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे रिपोर्ट पेश किया गया है. ASI की इस रिपोर्ट को सील बंद लिफाफे में जज के सामने रखा गया है.
कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में सर्वे का काम जारी है. इस बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. खबर है कि इस दौरान सर्वे में मिले सबूतों के आधार पर सुनवाई होगी. बताया जा रहा है कि सुनवाई को दौरान ASI सर्वे रिपोर्ट पेश कर सकती है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनवाई से पहले हिंदू पक्ष ने कई सबूतें मिलने की बात कही है.
भारत की संसद में घुसपैठ कर पूरे देश में सनसनी फैसलाने वाले सागर शर्मा ने अपने घर वालों से वीडियो कॉल पर बीत की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो कॉल के दौरान सागर शर्मा ने कहा कि मां मैंने जो किया वो सही किया. बता दें कि दिल्ली पुलिस सोमवार को लखनऊ स्थिति सागर शर्मा के घर जांच के लिए पहुंची है. इस दौरान घर में बैठे अन्य लोगों को बाहर निकालने के बाद बंद कमरे में सागर की मां, पिता और बहन से तकरीबन 40 मिनट तक पूछताछ की गई.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में बोलने से डरते हैं, इसलिए टीवी स्टूडियो में इस मामले (संसद सुरक्षा चूक) पर टिप्पणी कर रहे हैं... देश की राजधानी में इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन संसद में बोलने की बजाय केंद्रीय गृह मंत्री दिख ही नहीं रहे हैं इसका मतलब है कि वे संसद में बोलने में डरते हैं. वे हमारे सांसदों को सदन से निलंबित कर सकते हैं लेकिन हमारी आवाज़ को नहीं दबा सकते.'
दिल्ली: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'संसद भवन हर देश के लिए महत्वपूर्ण होता है. अगर सदन में ऐसा कुछ होता है तो इसके पीछे ज़िम्मेदार कौन है? गृह मंत्री को सदन में आकर यह जिम्मेदारी तय करनी होगी, आकर सदन में बताना पड़ेगा कि क्या हुआ, कहां गलतियां हुई.'
दिल्ली: AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, 'विपक्षी पार्टियां तो यही कह रही हैं कि जांच रिपोर्ट संसद में पेश की जाए और इसपर चर्चा हो. तमाम सांसद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान चाहते हैं. जिस तरह से सरकार इस मुद्दे से भाग रही है, उससे कई सवाल उठते हैं कि आखिर वो क्या छिपा रही है.'
लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. राज्यसभा में भी विपक्षी सांसद संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग को लेकर हंगामा किया.
कर्नाटक के स्कूल में दलित छात्र से टॉयलेट साफ करवाने का मामला सामने आया है. खबर है कि यहां मोरारजी देसाई रेजिडेंशियल स्कूल में कक्षा सात से नौवीं तक के पांच से छह छात्रों को गड्ढा साफ करने के लिए नीचे उतारा गया. इस दौरान दोनों लड़का कथित तौर पर बेहोश भी हो गया. मामले को देखते हुए कर्नाटक के समाज कल्याण विभाग की एक कमेटी ने स्कूल का दौरा किया और कहा जा रहा है कि कोलार पुलिस इस बारे में शिकायत दर्ज करेगी.
नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी यानी NIA ने बेंगलुरू में बड़ी कार्यवाही की है. इस दौरान एजेंसी ने यहां 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा है.
संसद की कार्यवाही एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गई. कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दोनों ही सदनों में विपक्ष संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला उठाकर हंगामा कर रहे थे. विपक्ष की मांग है कि सदन में इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी बयान दें.
उत्तर प्रदेश से दिल को दलहा देने वाली एक घटना सामने आई है. प्रदेस के गाजियाबाद में इंटर रिलिजन रिलेशनशिप को लेकर बहनों की हत्या कर दी गई. इस दौरान लोगों ने पहले दोनों बहनों का गला घोंटकर मार डाला और फिर शव को नहर में फेंका दिया. हालांकि घटना सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ चुकी है. ममला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
शीतकालीन सत्र में तीसरे हफ्ते के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. इस बीच विपक्षी सांसदों ने संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर हांगामा करना शुरू कर दिया है. विपक्षी संसद सदन में गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहे हैं. वहीं, संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर स्पीकर ने जवाब दिया है.
Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र में तीसरे हफ्ते के पहले दिन की कार्यवारी शुरू होने वाली है. इससे पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद संसद पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं का नाम शामलि है. संसद के शीतकालीन सत्र में आज का दिन भी हंगामेदार रहने के आसार हैं.
इस साल सालार और डंकी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को और 'सालार' 22 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होंगी. इस बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के एसआरके यूनिवर्स (SRK Universe) ने गेयटी सिनेमा (Gaiety cinema) में सुबह 5 बजकर 55 मिनट का शो शुरु करने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है.वहीं 'डंकी' (Dunki) ने दुबई, यूएई के Voc सिनेमा में सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग में स्टैंडिंग ओवेशन भी प्राप्त किया है.
PM Modi का वाराणसी में आज दूसरा दिन है. इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी को 19 हजार करोड़ की सौगात देंगे. इसमें एक वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है.
संसद सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'चाहे भाजपा माने या न माने यह बहुत गंभीर मामला है. यह कोई मामूली घटना नहीं है लेकिन भाजपा इसे मामूली दिखाने की कोशिश कर रही है. सरकार इस मुद्दे को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है. हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर गृह मंत्री सदन में बोलें.'
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को कराची में एडमिट किए जाने के बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि इलाज के दौरान डॉन की सेहत बिगड़ती जा रही है. इससे पहले सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की नई सीरीज आज 18 दिसंबर से खुल गई है. स्कीम के डिटेल्स के बारे में जानकारी लेने से फायदा मिलेगा क्योंकि गोल्ड एक शानदार रिटर्न वाला ऐसेट बना है.
पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के करीबी नफीस की प्रयागराज जेल जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. खबर है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था. हालांकि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बता दें कि नफीस उमेशपाल हत्याकांड का आरोपी भी था.
WHO ने कोरोना के नए सब वैरिएंट जेएन.1 के बढ़ते मामलों पर सदस्य देशों को अलर्ट किया है. WHO ने कहा कि, सभी सदस्य देश मजबूत सर्विलांस रखें और ताकि इस बीमारी के प्रसार को रोका जा सके. इस संबंध में WHO के कोविड19 पर संगठन की टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि इस बीमारी को रोकने के लिए किन सावधानियों की जरूरत है.
रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की है, कुछ चर्चाएं हुई हैं बहुत जल्द मंत्रिमंडल का गठन होगा. नए और पुराने दोनों चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी.'
दिल्ली पुलिस साइबर यूनिट ने डार्क वेब पर भारतीयों की निजी जानकारी बेचने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को करीब 10 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (IMCR) के डेटा बैंक से डेटा लीक कर डार्क वेब पर बिक्री के लिए डाल दिया.
पाकिस्तान के कई शहरों में इंटरनेट सर्वर डाऊन होने की खबर है. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि दाऊद को जहर दिए जाने की खबर के बाद करांची, लाहौर और इस्लामाबाद में इंटरनेट रविवार रात से धीमा पड़ गया है. बता दें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में एडमिट किया गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन को जहर दिया गया है.
महाराष्ट्र: 13 सितंबर को शिंदे ने मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक जलती हुई गाड़ी देखकर अपना काफिला रोक दिया, इस दौरान उन्होंने नागपुर-अमरावती रोड पर एक घायल व्यक्ति की मदद की. उन्होंने अपने काफिले को रोककर घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए अपने काफिले से एक एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 18 दिसंबर को वाराणसी से नई दिल्ली को जोड़ने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 2:15 बजे वाराणसी में हरी झंडी दिखाकर इसेआधिकारिक तौर पर रवाना करेंगे. पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दो दिवसीय दौर पर आए हैं. इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं की सौगात देगें.
जम्मू-कश्मीर: पुलावामा में सुरक्षाबलों ने गोला-बारूद के साथ JeM के आतंकी को पकड़ा
महाराष्ट्र की राजनीति में अपने दांव पेच के लिए महिर एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपनी सियासी जंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि 'बूढ़ा नहीं हुआ हूं, अब भी कुछ लोगों को सीधा कर सकता हूं' उनके इस बयान के बाद प्रदेश में राजनीति हलचल के कयास लगाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के तुरंत बाद अजित पवार ने कहा था कि उनके चाचा बूढ़े हो गए हैं और उन्हें अगली पीढ़ी के लिए पार्टी की कमान संभालने का रास्ता बनाना चाहिए.
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बाताया जा रहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में एडमिट है. इस दौरान सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर दिया गया है. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.
संसद में शीतकाली सत्र के तीसरे हफ्ते के पहले दिन सदन में फिर कंग्रेस समेत विपक्ष का हंगामा देखने को मिल सकता है. दरअसल, कांग्रेस सदन में संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गृहमंत्री अमित शाह या पीएम मोदी के बयान पर अड़ी है. यही वजह है कि सोमवार यानी 18 दिसंबर को भी सदन में एक बार फिर यह मुद्दो गरमा सकता है. इससे पहले बीते हफ्ते भी कांग्रेस के साथ तमाम विपक्षी दलों ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बायन की मांग लेकर सदन में हंगामा किया था. इस दौरान स्पीकर ने विपक्षी दलों के 14 सांसदों को सदन की कार्यवाही से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था.
वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कोविंद समिति की बैठक आज यानी सोमवार 18 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी. माना जा रहा है कि यह बैठक अब तक हुई प्रगति की समीक्षा के लिए है और इस दौरान एक साथ चुनाव कराने को लेकर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया पर भी मंथन किया जाएगा. इससे पहले भी कोविंद समिति को वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर बैठकें की जा चुकी हैं.
तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब सोमवार यानी 18 दिंसबर को 'इंडिया' गठबंधन की बैठक दिल्ली में होगी. इस बैठक में शिरकत करने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली आ रहे हैं. उधर, खबर है लालू-तेजस्वी भी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सरकारी आवास पर यह बैठक आयोजित की जाएगी.
ठाणे रनओवर मामला: ठाणे पुलिस की एसआईटी ने मुख्य आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ और उसके दो साथियों रोमिल पाटिल और सागर शेडगे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल वाहन भी जब्त कर लिया गया. ठाणे के पुलिस उपायुक्त अमरसिंह जाधव ने कहा, 'इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है. आरोपियों के नाम अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटिल और सागर शेडगे हैं. हमने एक 4-पहिया वाहन जब्त की है, आगे की जांच जारी है.'