Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 2 फरवरी की ब्रेकिंग न्यूज़

Updated : Feb 02, 2024 20:48 IST

चंपई सोरेन आज झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. संसद का बजट सत्र जारी रहेगा. उत्तर भारत में बारिश के बाद सर्दी का कहर बढ़ गया है. देश-दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ...

Feb 02, 2024 20:48 IST

भारत जोड़ो यात्रा पहुंची झारखंड, सीएम सोरेन ने लिया हिस्सा

Feb 02, 2024 20:03 IST

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची सीएम केजरीवाल के घर

Feb 02, 2024 17:57 IST

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में पीएम मोदी की हुंकार

Feb 02, 2024 17:52 IST

Delhi: जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन सिंह) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

Feb 02, 2024 17:26 IST

Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में शामिल हुए

Feb 02, 2024 17:10 IST

West Bengal के वीर भूमि पहुंची राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'

Feb 02, 2024 16:59 IST

PM नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया

Feb 02, 2024 16:25 IST

Hyderabad: झारखंड के JMM और कांग्रेस विधायकों को लेकर बसें हैदराबाद हवाईअड्डे से रवाना हुईं

Feb 02, 2024 15:52 IST

मदुरै में अभिनेता विजय के समर्थकों ने अभिनेता के राजनीति में प्रवेश करने और अपनी पार्टी के नाम 'तमिलागा वेट्री कज़म' की घोषणा करने पर जश्न मनाया

Feb 02, 2024 15:32 IST

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 51वें राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में भाग लिया।

Feb 02, 2024 15:01 IST

Ranchi: पहली कैबिनेट बैठक के बाद झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा, "...हेमंत सोरेन ने जो काम शुरू किया है, उसे हम आगे बढ़ाएंगे..."

Feb 02, 2024 14:52 IST

ज्ञानवापी परिसर के व्यास तहखाने में शुरू हुई पूजा जारी रहेगी

ज्ञानवापी परिसर के व्यास तहखाने में शुरू हुई पूजा जारी रहेगी. इससे मुस्लिम पक्ष को झटका लगा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और वाराणसी कोर्ट का फैसला बरकरार रखा है. अगली सुनवाई छह फरवरी को होगी. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने 31 जनवरी की स्थिति बहाल करने की मांग की है.

Feb 02, 2024 14:45 IST

आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने का एक धमकी भरा मेल मिला

Feb 02, 2024 14:25 IST

IAS से सामाजिक कार्यकर्ता बने हर्ष मंदर के आवास और कार्यालय पर CBI की छापेमारी

Feb 02, 2024 14:23 IST

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव का बयान

Feb 02, 2024 14:13 IST

कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा सदन में कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के बयान पर बात किए जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "मंत्री ने जो किया वह हमारे लोकसभा के नियम के विरुद्ध है क्योंकि उन्होंने वह विषय उठाया जो संसद के बाहर का है, जिसकी बुनियाद मीडिया रिपोर्ट है. अगर कांग्रेस का कोई सांसद कोई समाचार पत्र पढ़कर जो घटना सदन के बाहर हुई है उसपर बात करे तो स्पीकर हमें नहीं बोलने देंगे तो फिर मंत्री के साथ ऐसा क्यों नहीं किया गया?"

Feb 02, 2024 14:03 IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

Feb 02, 2024 13:50 IST

चंडीगढ़ का चुनाव दिखाता है कि बीजेपी के पाप का घड़ा भर गया- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अक्सर आरोप लगते थे कि भाजपा चुनाव गड़बड़ करके जीतती है. हम सुना करते थे कि भाजपा फर्जी वोट पड़वाती है लेकिन कभी सबूत नहीं मिला. चंडीगढ़ का चुनाव दिखाता है कि इनके (भाजपा) पाप का घड़ा भर गया था. जब पाप का घड़ा भर जाता है तो प्रकृति अपनी झाड़ू चलाती है."

Feb 02, 2024 13:44 IST

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

Feb 02, 2024 13:35 IST

रांची से हैदराबाद जाने के लिए विमान में सवार हुए झामुमो और कांग्रेस विधायक

Feb 02, 2024 13:33 IST

'नरेंद्र पुतिन बन जाएगा नरेंद्र मोदी का नाम', पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का तंज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "इनका (भाजपा) बस चले तो चुनाव ही ना होने दें और अगर कोर्ट के जरिए हमने चुनाव करवा भी लिए तो उसका निर्णय ऐसे ही होगा. फिर इतना पैसा क्यों खर्च किया जाता है? देश में चुनाव करवाने के लिए सीधा ही तानाशाही करार कर दी जाए. अगर 2024 में किसी तरह ये (भाजपा) आ गए तो नरेंद्र मोदी का नाम नरेंद्र मोदी नहीं रहेगा बल्कि नरेंद्र पुतिन बन जाएगा."

Feb 02, 2024 13:27 IST

अभिनेता विजय ने राजनीति में प्रवेश किया

Feb 02, 2024 13:19 IST

झारखंड के सभी वर्ग, समुदाय के लिए काम करेगी हमारी सरकार- चंपई सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, "आज झारखंड में मुझे जो दायित्व मिला. यहां के सर्वांगिण विकास के लिए हेमंत सोरेन ने जो काम शुरु किए हैं उसे हमें पूरा करना है. जनता के आशा, आकांक्षा के अनुरूप हम काम करेंगे. हमारी सरकार झारखंड के सभी वर्ग, समुदाय के लिए काम करेगी."

Feb 02, 2024 13:17 IST

कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के बयान पर बोले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी

Feb 02, 2024 13:14 IST

हेमंत सोरेन को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया. उन्हें 31 जनवरी को कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था.

Feb 02, 2024 12:59 IST

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का बयान

Feb 02, 2024 12:56 IST

पूरा चुनाव टूलकिट बनकर रह गया है- शिवसेना (UBT) सांसद  प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (UBT) सांसद  प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "चंपई सोरेन के शपथ ग्रहण में इतना समय लग गया. ये दिखाता है कि राज्यपाल के औहदे का केंद्र सरकार की ओर से किस तरह से दुरूपयोग है रहा है. जो लोग केंद्र सरकार या भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं उनके खिलाफ ये कार्रवाई चल रही है. पूरा चुनाव टूलकिट बनकर रह गया है. सुप्रीम कोर्ट को इस पर संज्ञान लेना चाहिए."

Feb 02, 2024 12:37 IST

RJD के सत्यानंद भोक्ता ने झारखंड कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली

Feb 02, 2024 12:37 IST

कांग्रेस के आलमगीर आलम ने झारखंड कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली

Feb 02, 2024 12:34 IST

झारखंड मुद्दे पर INDIA गठबंधन के सांसदों द्वारा लोकसभा से वॉक आउट करने पर बोले गौरव गोगोई

झारखंड मुद्दे पर INDIA गठबंधन के सांसदों द्वारा लोकसभा से वॉक आउट करने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "आज सदन के प्रारंभ में ही INDIA गठबंधन के विभिन्न साथियों ने सदन और अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की. झारखंड में चुनी हुई सरकार को गिराया जा रहा है. लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा जा रहा है. ये हमारी लोकतंत्र की परंपरा पर भाजपा का एक और प्रहार है."

Feb 02, 2024 12:30 IST

चंपई सोरेन ने रांची के राजभवन में झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Feb 02, 2024 12:23 IST

चंपई सोरेन ने ली झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन के दरबाल हॉल में सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. चंपई सोरेन को अपनी सरकार का बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है. 67 साल के आदिवासी नेता चंपई सोरेन राज्य के 12वें मुख्यमंत्री बने हैं.

Feb 02, 2024 12:13 IST

पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से दी गई जानकारी

पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से उनकी टीम ने आधिकारिक बयान जारी कर एक्ट्रेस की मौत की जानकारी दी है.

Feb 02, 2024 12:09 IST

हिमाचल प्रदेश के मनाली में हुई ताजा बर्फबारी

Feb 02, 2024 12:03 IST

BJP कार्यकर्ताओं ने AAP कार्यालय के बाहर किया दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Feb 02, 2024 11:57 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का निधन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का निधन हो गया है. पूनम पांडे के निधन की वजह सर्वाइकल कैंसर बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके मैनेजर ने इस खबर की पुष्टि की है.

Feb 02, 2024 11:50 IST

अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का बयान

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "5 समन के बाद भी वे (अरविंद केजरीवाल) कानून-व्यवस्था का उल्लंघन कर रहे हैं और ED के सामने नहीं जा रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या भ्रष्टाचार किए हैं और वे इसका जवाब नहीं देना चाहते. वे ED के समन पर नहीं जा रहे हैं लेकिन भाजपा के दफ्तर के बाहर नाटक कर रहे हैं, केजरीवाल का एक ही नारा है- काम जीरो और ड्रामा सारा."

Feb 02, 2024 11:49 IST

कोई देश को तोड़ने की बात करेगा, तो हम इसे कभी सहन नहीं करेंगे- मल्लिकार्जुन खरगे

Feb 02, 2024 11:35 IST

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज का बयान

Feb 02, 2024 11:27 IST

'ड्राफ्ट को विधानसभा में पेश कर विधेयक लाएंगे', मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "लंबे समय से हमें इस ड्राफ्ट का इंतजार था, आज हमें ड्राफ्ट मिल गया है. हमने उत्तराखंड की जनता से वादा किया था कि नई सरकार के गठन के बाद हम समान नागरिक संहिता के लिए कानून बनाएंगे. इस ड्राफ्ट का परीक्षण करने के बाद जो भी जरूरी औपचारिकताएं हैं उसे पूरा कर, ड्राफ्ट को विधानसभा में पेश कर विधेयक लाएंगे.''

Feb 02, 2024 11:26 IST

जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई ने CM धामी को सौंपी यूसीसी ड्राफ्ट रिपोर्ट

मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में यूसीसी समिति की अध्यक्ष जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई ने ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्यों के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंपी.

Feb 02, 2024 11:18 IST

बजट सत्र से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Feb 02, 2024 11:16 IST

हेमंत सोरेन पर बरसे बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे

बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने कहा, "ये सभी (विपक्ष) उसी मानसिकता के रहे हैं. इन्होंने बहुत दबाव की राजनीति की है. क्या हमने हेमंत सोरेन के पास पैसा रखा? अब उनका(हेमंत सोरेन) पाप का घड़ा फूट गया है और INDIA गठबंधन के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है."

Feb 02, 2024 11:10 IST

Lok Sabha Polls: अखिलेश यादव का दावा- अपने सांसदों के टिकट काटने जा रही बीजेपी

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा अपने सांसदों के टिकट काटने जा रही है. हमें उम्मीद है कि PDA ही NDA को हराएगा. भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में भी भ्रष्टाचार, महंगाई कम नहीं हुई, उन्होंने जो-जो वादे किए थे सब अधूरे हैं."

Feb 02, 2024 10:48 IST

हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका सुनने से मना कर दिया. शीर्ष अदालत ने कहा कि सीधे सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका को नहीं सुन सकते. याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाना चाहिए. हाई कोर्ट जल्द इनकी याचिका पर सुनवाई करे.

Feb 02, 2024 10:43 IST

Gyanvapi: मुस्लिम पक्ष ने बुलाया वाराणसी बंद

यूपी के वाराणसी में ज्ञानवापी व्यासजी तहखाना में पूजा शुरू कराए जाने का मुद्दा गरमा गया है. मुस्लिम समाज ने इस मामले में शुक्रवार को वाराणसी बंद बुलाया है. पुलिस ने शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Feb 02, 2024 10:42 IST

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का बयान

Feb 02, 2024 10:40 IST

मुर्शिदाबाद से फिर शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Feb 02, 2024 10:33 IST

शिबू सोरेन से मुलाकात के बाद झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

शिबू सोरेन से मुलाकात के बाद झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, "गुरुजी हमारे आदर्श हैं, शपथ लेने से पहले हम गुरुजी (शिबू सोरेन) और माताजी (रूपी सोरेन) से आशीर्वाद लेने आए थे. मैं झारखंड आंदोलन से जुड़ा था और मैं उनका शिष्य हूं."

Feb 02, 2024 10:33 IST

संसद का बजट सत्र

Feb 02, 2024 10:31 IST

हर्ष मंदर के घर और दफ्तर पर सीबीआई छापेमारी- प्रशांत भूषण का दावा

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने दावा किया कि हर्ष मंदर के घर और दफ्तर पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. वह सबसे सज्जन, मानवीय और उदार एक्टिविस्ट में से एक रहे हैं जिन्होंने कमजोरों और गरीबों के लिए अथक प्रयास किया है. उन्हें केवल इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह इस सरकार के आलोचक रहे हैं. आलोचकों को निशाना बनाने के लिए सभी एजेंसियों का खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है.

Feb 02, 2024 10:29 IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा तैनात

Feb 02, 2024 10:04 IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का आरोप

Feb 02, 2024 09:54 IST

आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. पार्टी ने समन को "गैरकानूनी" बताया है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि हम वैध समन का पालन करेंगे. पीएम मोदी का लक्ष्य अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना और दिल्ली सरकार को गिराना है. हम ऐसा नहीं होने देंगे.

Feb 02, 2024 09:40 IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले विधानसभा के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

Feb 02, 2024 09:34 IST

AAP और BJP का एक-दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली में शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है. AAP चंडीगढ़ में हुए महापौर पद के चुनाव में कथित धोखाधड़ी को लेकर बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी, वहीं भाजपा ने कहा है कि उसके सदस्य अरविंद केजरीवाल सरकार के 'भ्रष्टाचार' के खिलाफ आप मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Feb 02, 2024 09:27 IST

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "प्रशासन को मैं ये कहूंगा कि राहुल गांधी को बंगाल में बस 2-4 घंटे रहना है. बाद में आपकी जो मर्जी कीजिए. उन्हें कम से कम झारखंड बॉर्डर तक पहुंचा दिया जाए. छात्र और छात्राओं को तंग करने की हमारी कोई मंशा नहीं है."

Feb 02, 2024 09:07 IST

पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी के बयान पर बोले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश

Feb 02, 2024 09:06 IST

अमेरिका के Ohio में भारतीय मूल के छात्र श्रेयस रेड्डी की मौत

अमेरिका के Ohio में भारतीय मूल के छात्र श्रेयस रेड्डी की मौत का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस भारतीय मूल के छात्र की मौत मामले की जांच कर रही है. न्यूयॉर्क में भारत के Consulate General की मानें तो वो परिवार के संपर्क में है और उन्हें हरसंभव मदद प्रदान की जा रही है. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने छात्र के निधन पर दुख जताया है.

Feb 02, 2024 08:54 IST

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) 2 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान विरोध प्रदर्शन का हिस्सा होंगे.

Feb 02, 2024 08:52 IST

मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को मिला धमकी भरा मैसेज

मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरा मैसेज मिला है. मैसेज में कहा गया है कि मुंबई भर में छह स्थानों पर बम रखे गए हैं. मैसेज के बाद मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​सतर्क हैं. संदेश भेजने वाले का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.

Feb 02, 2024 08:50 IST

राजौरी के पीर पंजाल में ताजा बर्फबारी हुई, लोगों ने लिया हिमपात का आनंद

Feb 02, 2024 08:49 IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "आज जब पांचवा समन जारी हुआ और अरविंद केजरीवाल को ED के सामने जाना था. चोर की दाढ़ी में तिनका नहीं है तो वे (अरविंद केजरीवाल) चले जाते. लेकिन वे बार-बार वही राग अलापते हैं कि हम करेंगे मिलकर भ्रष्टाचार और कार्रवाई होगी तो चिल्लाएंगे अत्याचार-अत्याचार. बताइए कि आपकी सहयोगी कांग्रेस पार्टी आपके खिलाफ शराब घोटाले में जांच क्यों चाहती है?"

Feb 02, 2024 08:48 IST

बेटे की Porn देखने की आदत से परेशान था पिता, कर दी हत्या

महाराष्ट्र के सोलापुर में एक व्यक्ति ने अपने बेटे की हत्या कर दी. खबर है कि पिता, बेटे की फोन पर Porn देखने और स्कूल में लड़कियों को छेड़ने की आदत से परेशान था.

Feb 02, 2024 08:31 IST

'सत्ता के तार सोरेन परिवार के पास ही होंगे', झारखंड बीजेपी का दावा

झारखंड भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, "दो दिनों से झारखंड के सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल और केंद्रीय नेताओं के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. कल जब पहला लेटर दिया गया तो उसमें भी तकनीकि त्रुटियां थीं. हम यही उम्मीद करते हैं कि झारखंड में जो हेमंत सोरेन का 4 वर्षों का काला अध्याय रहा है वो दोहराया ना जाए. एक बात स्पष्ट है कि चंपई सोरेन भले ही मुख्यमंत्री बन गए हों लेकिन सत्ता के तार सोरेन परिवार के पास ही होंगे."

Feb 02, 2024 08:25 IST

राम मंदिर में राम लला के दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त

Feb 02, 2024 08:13 IST

क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

नदिया में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं आपके साथ हूं, अगर आप मेरा साथ देते हैं तो मैं वादा करती हूं कि हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे. चुनाव के बाद हम क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे लेकिन जिस CPM ने लाखों लोगों की हत्या की है, उनके घर उजाड़े हैं. उनके साथ गठबंधन करने को मैं तैयार नहीं हूं. हम सच के साथ लड़ेगे क्योंकि सत्यम शिवम सुंदरम."

Feb 02, 2024 07:32 IST

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में हुई बर्फबारी

Feb 02, 2024 07:10 IST

दिल्ली में कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Feb 02, 2024 06:56 IST

गाजियाबाद में शीतलहर और कोहरा जारी

Feb 02, 2024 06:55 IST

हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि, बढ़ गई ठंड

हरियाणा में गुरुवार को बारिश और ओलावृष्टि होने से अधिकतम तापमान सामान्य के नीचे चला गया. हरियाणा में अंबाला, हिसार, करनाल, रोहतक और भिवानी में जमकर बारिश हुई. अंबाला में बारिश के बाद गुरुवार को ओले गिरे. वहीं हल्की धुंध छाई रही. मौसम में बदलाव के बाद ठंड भी बढ़ गई है.

Feb 02, 2024 06:35 IST

दिल्ली में शीतलहर और घना कोहरा जारी, हवा की गुणवत्ता में सुधार

बारिश के बाद दिल्ली में शीतलहर और घना कोहरा जारी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाये रहने और घने कोहरे का अनुमान लगाया है. आज अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि दिल्ली में रातभर बारिश होने और तेज हवा चलने से गुरुवार को वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है.

Feb 02, 2024 06:18 IST

चंपई सोरेन आज लेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ

झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत कर उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है. कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि चंपई सोरेन आज यानि 2 फरवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अगले 10 दिनों में फ्लोर टेस्ट होगा.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद