पेपर लीक से लेकर EVM तक लोकसभा में बोले अखिलेश यादव, संसद के रिकॉर्ड से हटाया गया नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण का कुछ हिस्सा, असम में बाढ़ का कहर, देश-दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहे Editorji के साथ...
हाथरस के रतिनाभपुर के फुलरई गांव में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान मची भगदड़ में करीब 120 लोगों के मौत की खबर है. इसमें महिलाएं और बच्चे ज्यादा है जिन्हें भीड़ ने कुचल दिया गया. इन शवों की व्यवस्था देखने के लिए तैनात सिपाही रवि यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है. वो क्विक रिस्पांस टीम के सदस्य थे. बताया जा रहा है कि एकसाथ इतने शवों को देखकर वो काफी परेशान हो गये थे, जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गयी
यूपी के हाथरस से बड़ी खबर है. यहां भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई जिसमें 19 महिलाएं समेत करीब 25 लोगों के मौत की खबर है. इसमें 100 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए.
दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिरी, जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिरी, राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरी, अयोध्या में सड़कों की हालत खराब, राम मंदिर में लीकेज, मुंबई हार्बर लिंक रोड में दरारें, बिहार में तीन नए पुल गिरे, प्रगति मैदान टनल में जलभराव, ये सभी निर्माण एनडीए के कार्यकाल में पतन हो गया है। उनके शासन में, हर इमारत गिरने के खतरे में है... मैं प्रधानमंत्री को चुनावी बांड के बारे में पूछताछ करने की चुनौती दे रहा हूं... देश में अब तक देखे गए सबसे बड़े घोटालों में से एक चुनावी बांड घोटाला है..."
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा. अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को बहाल किया जाए. पत्र में लिखा कि "यह देखकर स्तब्ध हूं कि जिस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की आड़ में कार्यवाही से हटा दिया गया है...मेरी सुविचारित टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा देना संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है."
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में बिल्डर के घर के बाहर गोलीबारी की खबर है. बताया गया कि एक बिल्डर के घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर गोलियां चलाईं जिसका जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि स्कूटर सवार दो लोगों ने सोमवार रात आठ बजकर 48 मिनट पर वेलकम इलाके में आरिफ अली (38) के घर के बाहर तीन से चार गोलियां चलाईं और फरार हो गए.
लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के सोमवार को सदन में दिए गए भाषण पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "राहुल गांधी ने कोई आरोप नहीं लगाया. उन्होंने कहा कि ऐसे भी उनके (बीजेपी) तरफ लोग हैं जो अपने आपको हिंदू कहते हुए भी हिंसा फैलाते हैं. इसमें मुझे कोई गलत तो नहीं लगा क्योंकि ये सही बात है हम बहुत सालों से देख रहे हैं. वो हिंदुत्व के नाम का दुरुपयोग करते हैं..मैं उनसे पूरा सहमत हूं."
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे पर राज्यसभा में प्रतिक्रिया देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "... आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते. आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते... आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं। इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कुर्सी के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की... अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है..."
दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "...मैं हिंदू धर्म में आस्था रखता हूं मैं भी महादेव का भक्त हूं ऐसे में कल उनका जिस तरीके का आचरण था, भगवान की तस्वीर लहराना और टैबल के ऊपर कागज रख देना. इस बात को कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता. जिस तरीके से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया और कहा कि हिंदू हिंसा फैलाती है तो ये कताई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...जो लोग सनातन को एक बीमारी बताने का काम करते हैं तो ये लोग उसी सोच से प्रभावित है और उसी सोच को पटल पर रखते हैं. जिसको देश बड़ी आबादी अस्वीकार करती है. "
पेपर लीक मुद्दे पर लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा... "पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच्चाई तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े." EVM पर लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "EVM पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था और आज भी नहीं है, मैं 80/80 सीटें जीत जाऊंगा तब भी भरोसा नहीं है... EVM का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है."
लोकसभा में अपने भाषण के हटाए गए अंशों पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है लेकिन हकीकत में सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता है. जो कहा और जो कहना था कह दिया, वह सच्चाई है, अब उन्हें जो मिटाना है मिटाएं."
हरियाणा के करनाल में मंगलवार को रेल हादसा हुआ. बताया गया कि करनाल जिले में तरावड़ी के निकट मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी से कुछ कंटेनर पटरी पर गिर गए, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया. इस हादसे में किसी व्यक्ति को नुकसान होने की बात अबतक सामने नहीं आई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन अंबाला से दिल्ली जा रही थी.
दिल्ली में DTC बस दुर्घटना का शिकार हुई है. पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में 15 यात्रियों को ले जा रही डीटीसी की एक बस के मंगलवार तड़के पलट जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रूट नंबर-763 - ISBT से उत्तम नगर - पर चलने वाली DTC बस राजौरी गार्डन जा रही थी,
बिहार के सारण से रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट्स को काट दिया. बताया गया कि दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद भी शादी से इनकार करने पर महिला ने ये कदम उठाया. शादी से इनकार करने के बाद महिला इतने गुस्से में आ गई कि उसने परिचित व्यक्ति पर हमला कर दिया और उसके प्राइवेट पार्ट्स काट दिए.
सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण पर सदन से सड़क तक हंगामा देखने को मिला. इस बीच अब लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के सोमवार को सदन में दिए गए भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए हैं. हटाए गए हिस्सों में हिंदुओं और पीएम नरेंद्र मोदी-बीजेपी-आरएसएस समेत अन्य पर उनकी टिप्पणियां शामिल हैं.
असम में बाढ़ का कहर जारी है और इससे 6.50 लाख से अधिक लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं. आलम ये है कि राज्य के कई जिले पूरी तरह जलमग्न हैं और यातायात सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. बताया गया कि करीब-करीब पूरा डिब्रूगढ़ शहर बाढ़ की चपेट में आकर पानी में डूबा है. हालातों पर फिलहाल फौरी तौर पर राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं जताई जा रही क्योंकि कम से कम आठ नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) और शिवसेना का गठबंधन समय की कसौटी पर खरी उतरी दोस्ती की तरह है, जो देश के विकास के लिए समान आदर्शों और साझा दृष्टिकोण से बंधे हुए हैं.
गोंडा जिले की एक अदालत ने करीब ढ़ाई वर्ष पूर्व एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने के जुर्म में एक व्यक्ति को सोमवार को 20 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई.
भारतीय दंड संहिता की जगह सोमवार से लागू हुई भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत उत्तर प्रदेश में पहली प्राथमिकी अमरोहा जिले के रेहरा थाने में दर्ज की गई. उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "इतिहास रचा जा रहा है. अमरोहा जिले का रेहरा थाना उत्तर प्रदेश में नए भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज करने वाला राज्य का पहला पुलिस थाना बन गया है."
क्वांटास एयरलाइन के एक विमान से मेलबर्न से नयी दिल्ली आ रही भारतीय मूल की 24 वर्षीय एक युवती की तबीयत बिगड़ने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। मीडिया में सोमवार को आई एक खबर में यह जानकारी दी गई.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बस्तर से पढ़ने आए 21 वर्षीय आदिवासी युवक की दो लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के संबंध में एक नाबालिग लड़के समेत दो लोगों को पकड़ा गया है.
महाराष्ट्र विधानपरिषद के चार निर्वाचन क्षेत्र में 26 जून को हुए द्विवार्षिक चुनाव के नतीजे दो जुलाई को जारी किए गए, जिसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने मुंबई स्नातक और मुंबई शिक्षक सीट पर जीत हासिल की जबकि भाारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोंकण स्नातक सीट पर विजयी रही.