संसद के शीतकालीन सत्र से सांसदों के निलंबन के बाद विपक्ष का हंगामा, 'INDIA' गठबंधन की बैठक में लोकसभा चुनाव की चर्चा, ममता बनर्जी की पीएम मोदी से मुलाकात और इजरयाल हमास युद्ध के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ....
सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने के लिए TMC सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ राज्यसभा और लोकसभा की आचार समिति में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कल्याण बनर्जी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और इसमें शामिल अन्य सांसदों को निष्कासित करने की मांग की गई है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) उस महिला यात्री के परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा देगा, जिसकी पिछले हफ्ते इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर दुर्घटना के बाद मौत हो गई थी. मृतक के बच्चों को मानवीय सहायता के तौर पर 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी. आवास और शहरी मामलों के मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने यह भी निर्देश दिया है कि बच्चों की देखभाल और शिक्षा दिल्ली मेट्रो प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जाए.
INDIA गठबंधन की बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल विपाश्यना के लिए रवाना हो चुके हैं. वह वहां 30 दिसंबर तक रहेंगे. इस बीच खबर है कि AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब में गठबंधन के लिए तैयार नहीं हैं. इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि सीएम केजरीवाल ED के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे.
केरल और तेलंगाना के बाद अब मध्य प्रदेश में फिर लौटा कोरोना वायरस लौट आया है. इस बीच मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर से खबर आ रही है कि यहां पति-पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.
संसद में 141 सांसदों निलंबित किए जाने के बावजूद सदन में 13वें दिन की कार्यवाही हंगामेदार रही. इस बीच बुधवार को जया बच्चन ने सभापति को मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. जया बच्चन ने कार्यवाही के दौरान बोलते हुए कहा, 'हम बोल रहे हैं, चिल्ला रहे हैं कि सर हमको बोलने दीजिए. मैंने उनको यही कहा कि सर-सर बोल रहे हैं आप जवाब नहीं दे रहे. अब मैं आपको मैडम कहूंगी. अरे क्या करें.'
पीएम मोदी ने अमेरिका में पन्नू की हत्या की साजिश पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इस कड़ी में पीएम मोदी ने कहा है कि सबूत मिले तो जांच मामले की जांच करेंगे. द फाइनेंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, 'अगर कोई हमें कोई जानकारी देता है, तो हम निश्चित रूप से इस पर गौर करेंगे.'
नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के.पॉल ने कहा, 'वर्तमान में, देश में कोविड 19 के लगभग 2300 सक्रिय मामले हैं. यह उछाल कोविड जेएन.1 वैरिएंट के कारण है. घबराने की जरूरत नहीं है. केरल, गोवा और कर्नाटक में मामले सामने आए हैं.'
पंजाब पुलिस को अमृतसर में बड़ी सफलता मिली है. जंडियाला गुरु स्थित नहर किनारे पुलिस व गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए जबकि कुख्यात गैंगस्टर अमृतपाल अमरी मारा गया है. मारा गया गैंगस्टर तीन मर्डर केस में वांटेड था.
Winter Session: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की ओर से सभापति का नकल उतारने पर अब सीएम ममता बनर्जी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कल्याण बनर्जी पर टीएमसी का संसदीय दल फैसला लेगा. सीएम ममता ने कहा कि अगर राहुल गांधी मिमिक्री का वीडियो नहीं बनाते ते मामले का पता भी नहीं चलता. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले पर कहा कि यह संसद के बाहर का मामला है.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मामला ठंडा पड़ने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच सदन में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि सभापति का अपमान निंदनीय है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभापति के सम्मान में एनडीए के सांसद खड़े होकर सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे. जोशी ने आगे कहा कि विपक्ष का सासंद पहले राष्ट्रपति का भी आपमान कर चुके हैं. संसदीय कार्यमंत्री ने सभापति के अपमान को किसानों और जाटों का अपमान बताया है.
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की ओर से सभापति की मिमिक्री मामले पर जगदीप धखकड़ ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरी जाति का अपमान किया गया है. उन्होंने सदन में बोलते हुए कहा कि किसान और जाट समाज का अपमान किया गया है.
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 292 नए मामले सामने आए तथा तीन लोगों की जान चली गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार को सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 341 मामले सामने आए, जिसमें से 292 मामले केरल से हैं. मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 2,041 हो गई है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम से मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों का पैसा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार बकाया पैसा जल्द जारी करें. मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने 'इंडिया' गठबंधन की बैठक पर भी बोलींं. उन्होंने कहा कि गंठबंधन में पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए उन्होंने खड़गे का नाम आगे किया है.
विपक्ष के 141 सांसदों को सदन से निलंबन किए जाने के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे ने अपने वासा पर बैठक बुलाई बुलाई है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने सभापति की मिमिक्री मामले पर कहा है कि यह संसद के बाहर का मामला है.
Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार के लिए दोनों सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. इस बीच लोकसभा में कार्यवाही जारी है और राज्यसभी कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया है.
'इंडिया' गठबंधन की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा प्रस्ताव दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम ममता ने प्रियंका गांधी को पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है. बता दें कि पीएम मोदी फिलहाल यूपी के बनारास से सांसद हैं.
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों में हालिया वृद्धि को देखते हुए, स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारी पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की.
सोनिया गांधी संसद भवन के संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है. इससे पहले कभी भी संसद के इतने सारे विपक्षी सदस्यों को सदन से निलंबित नहीं किया गया था, और वह भी केवल एक पूरी तरह से उचित और वैध मांग उठाने के लिए. बता दें कि संसद को दोनों सदनों से 141 सांसदों को निलंबित किया गया है. यह सभी सासंद सदन में संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहे थे.
संसद से निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी की मिमिक्री करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच अब खबर है कि दिल्ली पुलिस ने सभापति की नकल करने पर शिकायत दर्ज की है. इससे पहले संसद भवन में मकर द्वार पर टीएमसी के निलंबित सासंद कल्याण बनर्जी की ओर से सभापति की नकल पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने बुधवार को सभापति जगदीप धनखड़ से फोनकर बात भी की.
संसद भवन में मकर द्वार पर टीएमसी के निलंबित सासंद कल्याण बनर्जी की ओर से सभापति की नकल पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने बुधवार को सभापति जगदीप धनखड़ से फोनकर बात की. इस बीच अब खबर है कि दिल्ली पुलिस ने सभापति की नकल करने पर शिकायत दर्ज की है.
संसद के शीतकाली सत्र से निलंबित सांसदों को लेकर एक सर्कुलर जारी किया गया है. इस सर्कुलर के मुताबिक निलंबित सांसदों को संसद भवन के कई हिस्सों में जाने से रोक लगा दी गई है. ये सांसद अब संसद भवन के अंदर चैम्बर, लॉबी और गैलरी जैसी जगहों पर भी नहीं जा सकेंगे. बता दें कि संसद के दोनों सदनों से कुल 141 सांसदों को निलंबित किया गया है.
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद अब कांग्रेस संसदीय दल की आम सभा की बैठक आज संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में होगी. इस दौरान कांग्रेस पार्टी साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेगी. उधर, कांग्रेस ने 22 दिंसबर को सीवीसी की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि सीवीसी की इस बैठक कांग्रेस पार्टी कोई बड़ा फैसला ले सकती है.
संगम यूं तो मिलन को कहा जाता है. लेकिन संगम तट पर एक दर्दनाक वाकया भी सामने आया. हालांकि बाद में खुशियों के आंसू भी देखने को मिले. दरअसल, यहां 23 नवंबर को पिंडदान के बाद त्रिवेणी तट पर ही दरोगा बेटे से एक मां बिछड़ गई. जिसके बाद बुजुर्ग महिला का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. हालांकि बाद में सोशल मीडिया के जरिए मां अपने बेटे से जा मिली.
COVID-19 Cases: केरल के बाद अब तेलंगाना से कोरोना को लेकर डराने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में मंगलवार को कोरोना के चार नए मामसे सामने आए हैं. इससे पहले केलस में भी 5 मामले सामने आए थे. उधर, हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
अरेंज मैरिज से इनकार करने पर बेटी की हत्या करने वाले पाकिस्तानी कपल को इटली में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. 2001 के एक मामले में इटली की एक अदालत ने मंगलवार को यह सजा सुनाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2001 में अरेंज मैरिज से इनकार करने पर 18 साल की समन अब्बास बोलोग्ना हत्या कर दी गई थी. मध्य इटली के रेगियो एमिलिया में कोर्ट ने फैसला सुनाया कि माता-पिता ने हत्या का आदेश दिया था और एक चाचा ने अपनी भतीजी का गला घोंट दिया था.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'यह अनैतिक गठबंधन है, यह गठबंधन एक आदमी को रोकने के लिए है. इन लोगों को जैसे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में हरा दिया, पूरे देश में भी यही होने वाला है.'
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य के दक्षिणी जिलों में हाल में आई बाढ़ के बाद राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 2,000 करोड़ रुपये जारी किए जाने का मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया. स्टालिन ने दिल्ली में मोदी को सौंपे एक ज्ञापन में कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को इस अंतरिम राहत से आजीविका संबंधी सहायता प्रदान करने और तिरुनेलवेली, तूत्तुक्कुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी जिलों में अस्थायी पुनर्वास कार्य करने में मदद मिलेगी.
कांग्रेस ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे की लिखी नई किताब का हवाला देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि सशस्त्र बलों में अल्पकालिक भर्ती संबंधी अग्निपथ योजना को उन लोगों के साथ कोई ‘‘सार्थक विचार-विमर्श किए बिना’’ लाया गया जो इस ‘‘विनाशकारी नीति’’ से सीधे प्रभावित होने वाले थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिकी संविधान के तहत व्हाइट हाउस के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. कोर्ट ने यह फैसला ट्रम्प के खिलाफ अमेरिकी संविधान के नियमों के तहत लिया गया. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की रेस में सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे थे.
रायपुर: कई विपक्षी सांसदों के निलंबन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'यह लोकतंत्र की हत्या है. यदि सांसद अपनी बात नहीं रख पाते और उन्हें निलंबित कर दिया जाता है तो मैं समझता हूं कि यह लोकतंत्र की समाप्ती की ओर एक कदम केंद्र सरकार उठा रही है.'