उत्तर भारत सहित राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रामनगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी. देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ...
चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार की बागडोर तुरंत तेजस्वी यादव को दिये जाने की वकालत की है. उन्होने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है और आरजेडी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है. प्रशांत किशोर का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही कह दिया है कि अगला चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लडेंगे इसलिए मेरा सुझाव है कि बिहार में तुरंत तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए ताकि वो अपना कौशल बुद्धि क्षमता का इस्तेमाल कर सके
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को वृंदावन में बांकेबिहारी को भगवान राम के स्वरूप में सजाया जाएगा. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सोमवार को वृन्दावन में ठा. बांकेबिहारी का श्रृंगार भगवान राम के स्वरूप में किया जाएगा. यह जानकारी ठाकुर बांकेबिहारी की सेवा से जुड़ी गोपी गोस्वामी ने दी है.
उन्होंने बताया कि ठाकुर बांकेबिहारी इस दिन प्रभु श्रीराम के स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे. उन्होंने बताया कि इस दिन ठा. बांकेबिहारी का स्वर्ण-रजत श्रृंगार कर उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम के स्वरूप में सजाया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सदस्य भी परिसर स्थित भगवान केशवदेव के विग्रह का भगवान श्रीराम के रूप में श्रृंगार करने के संबंध में निर्णय ले चुके हैं. इस बारे में संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया था कि उस दिन भागवत भवन में विराजित श्रीकृष्ण एवं राधारानी की युगल प्रतिमा को भगवान राम एवं माता सीता के स्वरूप में सजाया जाएगा, जबकि अब तक ऐसा केवल रामनवमी के दिन ही किया जाता रहा है
उत्तर प्रदेश: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया, 'हम सभी तैयारियां कर रहे हैं...रिहर्सल भी की जा रही है. सभी एजेंसियों के साथ समन्वय बना रहे हैं. ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है. मेहमानों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. हमने सभी लोगों से अपील की है कि 23 जनवरी के बाद दर्शन करने के लिए आए.'
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भव्य और दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान देशभर से कई दिग्गज 22 जनवरी को अयोध्या पहुंच रहे हैं. लेकिन बीजेपी नेता उमा भारती प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम नगरी नहीं पहुंचेंगी. दरअसल उन्होने कहा कि है पिछले कई दिनों से उन्हें बुखार है. यही वजह है वह प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या नहीं पहुंचेंगी.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्टर सना जावेद से शादी कर ली है. उन्हें इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दी है. बता दें कि उनकी पहली शादी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ हुई थी.
लोकसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ में अहम बैठक बुलाई है. खबर है कि इस दौरान लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी. उधर, दिल्ली में कांग्रेस के साथ सपा की बैठकें जारी हैं. हालांकि अभी तक दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है.
केरल के कन्नूर यार्ड में शंटिंग प्रक्रिया के दौरान कन्नूर-अलाप्पुझा एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन को आज सुबह 5:10 बजे कन्नूर से रवाना होना था, लेकिन पटरी से उतरने के कारण यह सुबह 6:43 बजे रवाना हुई. पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया. इस दौरान कहा जा रहा है कि कोई बड़ी घटना हो सकती थी जो टल गई.
चीन से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से चीन में बच्चे सहित 13 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. स्थानीय मीडिया के हवाले से यह खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा शनिवार को मध्य चीन के हेनान प्रांत में हुआ.
यूपी के आगरा में एक भीषण सड़क हादसे की खबर है. बताया जा रहा है कि यहां एक तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई. इस दौरान 4 लोगों की मौत की मौत हो गई. हालांकि 2 लोग जिंदा बच गए. आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय ने कहा, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल गाड़ी को रेस्क्यू किया. गाड़ी के अंदर 6 लोग सवार थे जिसमें 4 की मृत्यु हो गई और घायल 2 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा का सितम जारी है. 20 जनवरी को सुबह राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरा में रह रहे है.
घने कोहरे के कारण 20 जनवरी को देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. उधर, कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण IGI हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट देरी से चल रही हैं और कुछ फ्लाइट रद्द हो गई हैं.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा का सितम जारी है. 20 जनवरी को सुबह राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. आज भी दिल्ली को कोहरे और गलन से राहत नहीं मिली. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
दुबई: कांग्रेस द्वारा राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा, "यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे दौर में ये मंदिर बन रहा है इसलिए हम सभी को जाकर आशीर्वाद लेना चाहिए। कोई भी पार्टी जाए या न जाए मैं जरूर जाऊंगा....अगर किसी को मेरे राम मंदिर जाने से दिक्कत है, तो उन्हें जो करना है वो करे, क्योंकि मैं तो जरूर जाऊंगा.."