लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में राजनीति सरगर्मियां तेज, गृहमंत्री अमित शाह ने दक्षिण मालदा में रोड शो, राजस्थान में पीएम मोदी की रैली, सलमान खान के घर फायरिंग में इस्तेमाल की बंदूकें बरामद....... सहित देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ.....
बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से पूर्व लोकसभा स्पीकर और कांग्रेस नेता मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी ने अंशुल अविजित को यहां से लोकसभा का टिकट दिया है. उनके सामने बीजेपी से पार्टी के कद्दावर नेता रविशंकर प्रसाद चुनाव मैदान में हैं.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "...भाजपा वाले कभी मंगलसूत्र की बात करते हैं, कभी कहते हैं कि कांग्रेस सब कुछ मुसलमानों को देगी...भाजपा सिर्फ हिन्दू मुस्लिम को लड़ाने में लगी हुई है..."
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "भाजपा नेतृत्व के हालिया बयानों से यह बिल्कुल साफ हो गया है कि पहले चरण के मतदान के बाद वे बैकफुट पर हैं. उन्होंने महसूस किया है कि भारत के लोग बदलाव चाहते हैं. इस चुनाव में कोई लहर नहीं है. यह चुनाव बदलाव के लिए है. यही कारण है कि ये घृणित प्रयास मतदाताओं को भ्रमित करने और कांग्रेस पार्टी के रास्ते में बाधा उत्पन्न करने के लिए कर रहे हैं.
दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी गई है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आज हनुमान जयंती पर कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.
लोकसभा चुनाव के बीच आरजेडी बीजेपी में जुबानी जंग जारी है. इस बीच बीजेपी नेता और और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "राजद दूसरों को गाली के लिए ही जाना जाता है. 'लालटेन का मतलब है- लालू+10'..."
बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, क्राइम ब्रांच ने दबंग खान के घर के बाहर फायरिंग में इस्तेमाल की गई बंदूकें बरामद कर ली है. क्राइम ब्रांच ने सर्च ऑपरेशन के बाद सूरत की तापी नदी से बरामद की है.
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का दौर जारी है. इस बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचे. जहां उन्होंने दक्षिण मालदा में रोड शो किया.
मुंबई हाई कोर्ट ने दाऊदी बोहरा के धर्मगुरु सैयदना सैफुद्दीन के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए अहम फैसला सुनाया है. मुंबई हाई कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने सैयदना सैफुद्दीन को ही धर्मगुरु बने रहने का फैसला सुनाया है. दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वे धर्मगुरू सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की नियुक्ति को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सही ठहराया है. बता दें किया उनके दाऊदी बोहरा के धर्मगुरु बने रहने के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पुरानी सीट हैदराबाद से पार्टी के उम्मीदवार को तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. लेकिन चर्चा इस बीत की है कि उनके सगे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी इसी सीट से चुनाव लड़ने का फैसला क्यों किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओवैसी भाईयों को इस बात की आशंका है कि असदुद्दीन ओवैसी का नामांकन किसी गड़बड़ी के चलते कैंसल किया जा सकता है. ऐसे में अकबरुद्दीन ओवैसी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा.
पतंजलि विज्ञापन केस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. इस बीच पतंजलि की ओर से पेश हुए वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को जानकारी दी है कि कंपनी की ओर से माफीनामा फाइल कर दिया है. इसे 67 अखबारों में पब्लिश किया गया है. इस दौरान मामले की सुनवाई कर रही है.
मलेशिया में नौसेना के दो हेलिकॉप्टरों के हवा में टकराने से 10 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक नौसेना के एक समारोह के लिए अभ्यास के दौरान दो हेलिकॉप्टर टकराकर क्रैश हुए. दोनों ही हेलिकॉप्टर में करीब 10 क्रू मेंबर्स के सवार होने की बात कही जा रही है. खबर है कि ये हादसा पश्चिमी राज्य पेराक के लुमुट नौसैनिक अड्डे पर हुआ और पीडितों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
कर्नाटक में बीजेपी के MLC केपी नंजुंदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
नोएडा में पुलिस ने हत्या के एक मामले में आरोपी 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को सोमवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि कुछ लोगों ने 31 मार्च को हैबतपुर गांव स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन हरिओम नागर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक बस डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गयी, जिससे बस में सवार चार यात्रियों की मौत हो गयी और 21 अन्य यात्री घायल हो गये.
तिहाड़ जेल में केजरीवाल को इंसुलिन देने के विवाद पर जेल प्रशासन ने प्रतिक्रिया दी है. तिहाड़ जेल के अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को तिहाड़ जेल में कम खुराक वाली इंसुलिन दी गई. सोमवार को उनका शुगर लेवल 217 था, एम्स टीम ने कहा था कि स्तर 200 पार होने पर उन्हें कम खुराक वाली इंसुलिन दी जा सकती है.
वन कर्मियों ने मंगलवार को उस तेंदुए को पकड़ लिया जिसे 25 दिन पहले महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई किला क्षेत्र में देखा गया था. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे तेंदुए को पकड़ लिया गया.
बाहुबली से नेता बने मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है. जैल में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने जेल प्रशासन पर उन्हें जहर देने का आरोप लगाया था. हालांकि अब मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट सामने आने के बाद मामला साफ हो गया है.
एक बार फिर ताइवान की धरती भूकंप से कांप उठी है. यहां एक ही रात में भूकंप के 80 झटके महसूस किए गए. इनमें सबसे शक्तिशाली झटका 6.3 तीव्रता का था. इस भूकंप के बाद 3 अप्रैल के भूकंप से क्षतिग्रस्त हुईं इमारतें अब एक तरफ झुक गई हैं.
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर तिहाड़ जेल के महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने कहा, "...खाना हमारे यहां समय पर दिया जाता है. अदालत आदेश के चलते इन्हें घर से खाना आता है. जिसकी जांच में 5 से 7 मिनट का समय लगता है. हमारे यहां लगभग 900-1000 कैदियों को मधुमेह है. हम जिनका प्रबंधन कर रहे हैं. मेरे लिए ये मुद्दे नहीं हैं. लेकिन अगर लोग राजनीति के लिए ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं, मुझे इसमें शामिल नहीं होना..."