अयोध्या के राम मंदिर में हुए 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद देशभऱ में जश्न का माहौल है. वहीं दिल्ली-NCR में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मेघालय में भाजपा-संघ पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि, ''नफरत-हिंसा ने मणिपुर को बांट दिया.'' पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें Editorji के साथ...
स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक और राजनीतिज्ञ जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है. जननायक कर्पूरी ठाकुर शताब्दी समारोह की पूर्व संध्या पर सरकार ने ये फैसला किया है. 24 जनवरी 1924 को उनका जन्म हुआ था. वो बिहार के दो बार मुख्यमंत्री बने. पिछड़ों के बड़े नेता माने जाते थे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होने कहा कि "मेरा ममता जी के साथ पर्सनल और पार्टी का अच्छा रिश्ता है और बीच -बीच में कोई नेता कुछ बोल देता है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हमारा गठबंधन होगा. राहुल ने असम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही है. उन्होने कहा कि पदयात्रा बजरंग दल और नड्डा जी की चली जाती है लेकिन राहुल की नहीं जाती है. उसे रोका जाता है. उन्होने कहा कि जिस विचारधारा के लिए वो लड़ते हैं उससे लड़ेंगे.
ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को फिर से समन जारी किया है.यह समन जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए जारी किया गया है.समन के अनुसार, हेमंत सोरेन को 27 जनवरी से 31 जनवरी तक ईडी के सामने पेश होना होगा.ईडी द्वारा हेमंत सोरेन को जारी किया गया, यह नौंवा समन है। इससे पहले ईडी ने शनिवार को हेमंत सोरेन के आवास पर उनसे करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी.
चीन में पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र के एक दूरस्थ इलाके में सोमवार देर रात 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें छह लोग घायल हो गए और 120 से अधिक मकान ध्वस्त या क्षतिग्रस्त हो गए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि, "देश की स्वतंत्रता के लिए उनका अटूट समर्पण आज भी प्रेरित करता है."
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने संकल्प को बताते हुए कहा कि, "जिस दिन तक भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण नहीं होता, उस दिन तक वो दिन में केवल एक बार ही भोजन ग्रहण करेंगे."
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, 'पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अपनी सादर श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं... नेताजी ने भारत की स्वतंत्रता के लक्ष्य के लिए असाधारण प्रतिबद्धता प्रदर्शित की थी."
उत्तर प्रदेश में हर गुजरते दिन के साथ सर्दी का सितम लोगों की परेशानी की सबब बन रहा है. इसी कड़ी में मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने कई जगहों पर कोहरा पड़ने की आशंका जताई है.
हरियाणा के कई जिले भीषण ठंड की चपेट में हैं. आलम ये है कि महेंद्रगढ़ में अधिकतम तापमान 7.3 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य के श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जिले में मंगलवार को भी लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है.