उत्तर भारत में कड़के की ठंड, राम मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, इजरायल और हमास के बीच जंग सहित देश- दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहे Editorji के साथ.....
सऊदी अरब (Saudi Arab) में शराब का सेवन प्रतिबंधित है. लेकिन अब खबर आ रही है कि सऊदी अरब राजधानी रियाद (Riyadh) में अपना पहला अल्कोहल स्टोर खोलने की तैयारी कर रहा है. इस स्टोर में विशेष रूप से गैर-मुस्लिम राजनयिकों को शराब बेची जाएगी.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, "कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है जिसका हम स्वागत करते हैं और इससे हम बहुत खुश हैं लेकिन हमने इसकी मांग बहुत पहले की थी और ये राजनीति के चश्मे से देखकर दिया गया है."
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सड़क मार्ग से बर्दवान से कोलकाता लौटते समय माथे पर चोट लग गई. मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई तो उनकी कार ने तुरंत ब्रेक लगा दिया. इसे लेकर ममता बनर्जी ने बताया कि एक गाड़ी अचानक उनकी कार के सामने आ गई. हैंड ब्रेक लगाने के कारण वो बच गईं और सिर्फ सिर पर चोट लगी. ममता ने कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी.
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में वकीलों के एक समूह को एक सब-इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया. 24 जनवरी को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. ये घटना स्थानीय तहसील कार्यालय की है जहां वकील पुलिस अधीक्षक के पास उसकी शिकायत करने गए थे. हालांकि मामला तब बिगड़ गया जब वकीलों ने दारोगा को वहां देख लिया. वीडियो वायरल होने के बाद लोग कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस अधिकारी का नाम दुर्गेश सिंह बताया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का दौरा करेंगे. ये परियोजनाएं रेल, सड़क, तेल एवं गैस और शहरी विकास एवं आवास जैसे कई क्षेत्रों से संबंधित हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के सरकारी सूत्र के मुताबिक आज की कैबिनेट बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सभी कैबिनेट सहयोगियों को फिलहाल अयोध्या राम मंदिर जाने से परहेज करने की सलाह दी. पीएम ने सुझाव दिया कि भारी भीड़ के कारण और VIP के कारण जनता को होने वाली असुविधा को रोकने के लिए, केंद्रीय मंत्रियों को मार्च में अयोध्या की अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए.
असम (Assam) के धुबरी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि "यहां पर सब जानते हैं कि देश का सबसे भ्रष्ट सीएम असम का सीएम (हिमंत बिस्वा सरमा) है. वह असम में 24 घंटे केवल नफरत फैलाते हैं. वे पिछले 5-6 दिन से हमारी यात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह बात समझ नहीं आई कि राहुल गांधी न तो असम के सीएम से डरते हैं, न ही नरेंद्र मोदी या अमित शाह से.''
'INDIA' गठबंधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "ममता बनर्जी INDIA गठबंधन की सबसे वरिष्ठ नेता हैं. हम आदरपूर्वक कह रहे हैं कि, यदि आपके मन में कोई चिंता है तो हम प्रयास करेंगे और हम चर्चा करके उसे सुलझा लेंगे. शायद कुछ मुद्दे होंगे. वो गलतफहमी शायद हमारी तरफ से भी हुई है. हम उस चिंता को दूर करने के लिए तैयार हैं. ममता बनर्जी का उद्देश्य बंगाल में भाजपा की सीटें कम करना है और हमारा उद्देश्य भी भाजपा की सीट कम करना है. आखिरकार यह एक साथ आ जाएगा."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में एनसीसी और एनएसएस कैडेट-स्वयंसेवकों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "आपने यहां पर जो सांस्कृतिक प्रस्तुति दी उसे देखकर गर्व की अनुभूति हो रही है. आप गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनने जा रहे हैं और इस बार ये दो वजहों से विशेष हो गया है- ये 75वां गणतंत्र दिवस है और पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड देश की नारी शक्ति को समर्पित है."
ममता बनर्जी के अकेले लड़ने के ऐलान पर तेलंगाना की प्रभारी कांग्रेस महासचिव दीपा दास मुंशी ने कहा कि "मुझे लगता है कि वह परोक्ष रूप से बीजेपी की मदद कर रही हैं. हम पहले से ही जानते हैं कि उनका बीजेपी के साथ एक गुप्त समझौता है और इस फैसले ने यह साबित कर दिया है. वह इतने लंबे समय तक INDIA में थीं और अब उन्होंने अपनी राय बदल दी है. तो, यह साबित कर रहा है कि उनका हाथ बीजेपी के साथ है और वह बंगाल में उनकी मदद करेंगी."
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कांग्रेस से गठबंधन के एलान के बाद से ही वो सुर्ख़ियों में हैं, इसी बीच खबर है कि ममता बनर्जी के सिर में चोट लग गई, ममता पश्चिम बर्धमान जिला में प्रशासनिक सभा में शामिल होने गयीं थी वहीं जब वो कार में सफ़र कर रही थीं तो उनके ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे उनका सिर कार के शीशे से टकरा गया, हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार चोट बहुत गंभीर नहीं है लेकिन फिलहाल ममता बनर्जी उसी कार से वापस आ रही हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगी है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि सीएम ममता को ये चोट कैसे लगी. अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
INDIA गठबंधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "गठबंधन एक ही है. सब साथ ही लड़ेंगे. वे (ममता बनर्जी) हमारी दीदी हैं और हम सब दीदी का बहुत सम्मान करते हैं. गठबंधन को कुछ नहीं होगा, ममता बनर्जी हमारे साथ ही रहेंगी."
'इंडिया' गठबंधन को पश्चिम बंगाल के बाद अब पंजाब में झटका लगा है. दरअसल, पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इससे पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी प्रमुख ने भी राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन बिना चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, 'उन्होंने समाज के हर तबके के लिए काम किया, शराबबंदी की. शिक्षा के क्षेत्र में काम किया. इनका योगदान बहुत बड़ा है. देशभर में उनका नाम है. पहले से ही हम लगातार उनके लिए भारत रत्न की मांग कर रहे थे.'
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हताशा का संकेत है. अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी आगामी चुनाव में विपक्ष का चेहरा बनना चाहती थीं लेकिन सफल नहीं हुईं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय छवि बनाने के लिए ममता बनर्जी की कई बार की दिल्ली यात्राएं काम नहीं आईं.
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के ऐलान के एक घंटे के अंदर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि TMC गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के बिना इंडिया गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं हैं. कांग्रेस नेता ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'कोई ना कोई रास्ता निकाला जाएगा'.
डीजीसीए) ने कुछ लंबे मार्गों पर संचालित उड़ानों के संबंध में सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के लिए एयरलाइन एयर इंडिया पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
मयूरभंज जिले में भारी बारिश के बीच बुधवार को एक ट्रक के पलट जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर धरसुनी घाट इलाके में हुई.
लोकसभा चुनाव से पहले किसानों ने केंद्र सरकार को भारत बंद की वॉर्निंग दी है. किसानों की ओर से 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया गया है.
'इंडिया' गठबंधन का खेल पश्चिम बंगाल में बिगड़ सकता है. दरअसल, सीट शेयरिंग में देरी को लेकर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी कांग्रेस और लेफ्ट पर बिखर गई हैं. इसके साथ उन्होंने तल्ख लहजे में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर अकेले लड़ेने की बात भी कही है.
'दक्षिण मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा के करीब तैनात असम राइफल्स बटालियन के एक जवान द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. असम राइफल्स के एक जवान ने अपने सहयोगियों पर गोलीबारी की, जिसमें उनमें से छह घायल हो गए (सभी घायल गैर-मणिपुरी हैं) बाद में व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली. सभी घायलों को आगे के इलाज के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, 'ये हम लोगों की बहुत पुरानी मांग रही है. जब प्रधानमंत्री विधानसभा के प्रांगण में आए थे तो भी हमने ये मांग रखी थी. बड़ी खुशी की बात है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाज के बड़े समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला है लेकिन इसका असर राजनीतिक तौर पर भी देखा जाएगा. खैर जो भी बात हो. साथ में अगर कांशीराम को भी भारत रत्न मिल जाता तो और भी अपार खुशी होती.'
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे रोहित पवार से ED की टीम मुंबई में पूछताछ कर रही है.
राजस्थान में बीजेपी की सरकार अब पूरानी कांग्रेसी सरकार के फैसलों को एक-एक कर बदलने में लगी है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहलोत का एक और फैसला पलटा है. भजनलाल सरकार में OPS बंद कर NPS लागू कर दी है. भजनलाल सरकार ने पहली नियुक्ति में ही कर्मचारियों पर NPS लागू कर दिया है. जिसके बाद कर्माचारी संगठनों ने नाराजगी भी जताई है.
राजस्थान के कोटा में सुसाइड का सिलसिला नहीं थम रहा है. इस बीच अब एक बार फिर एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड करने वाला कोचिंग स्टूडेंट मोहम्मद जैदी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले कुछ दिनों में असम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कथित सुरक्षा मुद्दों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा.
राजधानी दिल्ली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक सरकारी स्कूल में एक छठी क्लास के बच्चे की उसके सीनियर्स ने पीटाई कर दी. बताया जा रहा है कि 12 साल के छात्र की पीटाई के 9 दिन बाद उसकी मौत हो गई. मामला दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके का है. उधर, परिवार वालों ने आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान मंगलवार को उत्तर प्रदेश के विधान परिषद सदस्य (MLC) के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने गये हैं. दरअसल, यहां विधान परिषद की एकमात्र खाली सीट पर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया था. वहीं, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने भी इन चुनावों में कोई रुचि नहीं दिखाई थी.
पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिद्धू आज यानी बुधावार 24 जनवरी को पाकिस्तान के करतारपुर का दौरा करेंगे. बता दें कि यहां करतारपुर गुरुद्वारा सिक्खों के लिए एक पवित्र स्थल माना जाता है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू हैम्पशायर की जीओपी प्राइमरी जीत ली. इससे डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को झटका लगा है. बता दें कि ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में बतौर उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk की भारत में एंट्री जल्द होने वाले है. हालांकि, मस्क की भारत में एंट्री सेटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक (Starlink) के जरिए होगी. बताया जा रहा है कि भारत में स्टारलिंक को जल्द ही मंजूरी मिलने वाली है.
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में सोमवार शाम हुई झड़प के संबंध में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह झड़प तब हुई थी, जब बाइक पर सवार भगवा झंडे लिए एक समूह ने एक मस्जिद के पास नारे लगाए थे.
अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए इंदौर जिले के महू में दीए जलाने को लेकर बीआर आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (ब्रॉस) परिसर में छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक छात्र घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड से अभी कोई राहत नहीं मिलने वाली है. कोहरे के कहरे के साथ सर्द हवाएं रोजाना चल रही है. घने कोहरे की वजह से फ्लाइट और ट्रेनें भी लेट हो रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जेएनयू के पूर्व छात्र और सोशल एक्टिविस्ट उमर खालिद की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी बुधवार 24 जनवरी को सुनवाई होगी. खालिद को दिल्ली दंगा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह करीब दो सालों से दिल्ली की तिहड़ जेल में बंद हैंं.
वडोदरा नाव पलटने की घटना में वडोदरा पुलिस ने 12 बच्चों सहित 14 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार कोटिया प्रोजेक्ट्स के ठेकेदार और मुख्य आरोपियों में से एक विनीत कोटिया को गिरफ्तार किया.