Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 24 जनवरी की ब्रेकिंग न्यूज़

Updated : Jan 24, 2024 22:23 IST

उत्तर भारत में कड़के की ठंड, राम मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, इजरायल और हमास के बीच जंग सहित देश- दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहे Editorji के साथ.....

Jan 24, 2024 22:23 IST

मुंबई के गोरेगांव पश्चिम स्थित अस्मि इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स में लगी आग

Jan 24, 2024 21:54 IST

श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय परिसर को तिरंगे की लाइटों से सजाया गया

Jan 24, 2024 20:47 IST

रियाद में खुलेगी शराब की पहली दुकान

सऊदी अरब (Saudi Arab) में शराब का सेवन प्रतिबंधित है. लेकिन अब खबर आ रही है कि सऊदी अरब राजधानी रियाद (Riyadh) में अपना पहला अल्कोहल स्टोर खोलने की तैयारी कर रहा है. इस स्टोर में विशेष रूप से गैर-मुस्लिम राजनयिकों को शराब बेची जाएगी.

Jan 24, 2024 20:09 IST

नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित किया गया हलवा समारोह

Jan 24, 2024 19:59 IST

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, "कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है जिसका हम स्वागत करते हैं और इससे हम बहुत खुश हैं लेकिन हमने इसकी मांग बहुत पहले की थी और ये राजनीति के चश्मे से देखकर दिया गया है."

Jan 24, 2024 19:40 IST

मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक ऊंची इमारत में लगी आग

Jan 24, 2024 19:26 IST

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी का बयान

Jan 24, 2024 19:23 IST

ममता बनर्जी के काफिले के सामने आई कार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सड़क मार्ग से बर्दवान से कोलकाता लौटते समय माथे पर चोट लग गई. मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई तो उनकी कार ने तुरंत ब्रेक लगा दिया. इसे लेकर ममता बनर्जी ने बताया कि एक गाड़ी अचानक उनकी कार के सामने आ गई. हैंड ब्रेक लगाने के कारण वो बच गईं और सिर्फ सिर पर चोट लगी. ममता ने कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी.

Jan 24, 2024 19:00 IST

वकीलों के एक समूह ने सब-इंस्पेक्टर पर किया हमला

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में वकीलों के एक समूह को एक सब-इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया. 24 जनवरी को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. ये घटना स्थानीय तहसील कार्यालय की है जहां वकील पुलिस अधीक्षक के पास उसकी शिकायत करने गए थे. हालांकि मामला तब बिगड़ गया जब वकीलों ने दारोगा को वहां देख लिया. वीडियो वायरल होने के बाद लोग कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस अधिकारी का नाम दुर्गेश सिंह बताया जा रहा है.

Jan 24, 2024 18:18 IST

25 जनवरी को बुलंदशहर का दौरा करेंगे PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का दौरा करेंगे. ये परियोजनाएं रेल, सड़क, तेल एवं गैस और शहरी विकास एवं आवास जैसे कई क्षेत्रों से संबंधित हैं.

Jan 24, 2024 17:39 IST

PM नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों को दिया मार्च में अयोध्या जाने का सुझाव

न्यूज एजेंसी एएनआई के सरकारी सूत्र के मुताबिक आज की कैबिनेट बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सभी कैबिनेट सहयोगियों को फिलहाल अयोध्या राम मंदिर जाने से परहेज करने की सलाह दी. पीएम ने सुझाव दिया कि भारी भीड़ के कारण और VIP के कारण जनता को होने वाली असुविधा को रोकने के लिए, केंद्रीय मंत्रियों को मार्च में अयोध्या की अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए.

Jan 24, 2024 17:33 IST

हिमंत बिस्वा सरमा पर बरसे राहुल गांधी

असम (Assam) के धुबरी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि "यहां पर सब जानते हैं कि देश का सबसे भ्रष्ट सीएम असम का सीएम (हिमंत बिस्वा सरमा) है. वह असम में 24 घंटे केवल नफरत फैलाते हैं. वे पिछले 5-6 दिन से हमारी यात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह बात समझ नहीं आई कि राहुल गांधी न तो असम के सीएम से डरते हैं, न ही नरेंद्र मोदी या अमित शाह से.''

Jan 24, 2024 16:49 IST

पाकिस्तान में आया रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता वाला भूकंप

Jan 24, 2024 16:28 IST

ममता बनर्जी के बयान पर बोले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल

'INDIA' गठबंधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "ममता बनर्जी INDIA गठबंधन की सबसे वरिष्ठ नेता हैं. हम आदरपूर्वक कह रहे हैं कि, यदि आपके मन में कोई चिंता है तो हम प्रयास करेंगे और हम चर्चा करके उसे सुलझा लेंगे. शायद कुछ मुद्दे होंगे. वो गलतफहमी शायद हमारी तरफ से भी हुई है. हम उस चिंता को दूर करने के लिए तैयार हैं. ममता बनर्जी का उद्देश्य बंगाल में भाजपा की सीटें कम करना है और हमारा उद्देश्य भी भाजपा की सीट कम करना है. आखिरकार यह एक साथ आ जाएगा."

Jan 24, 2024 16:22 IST

कर्पूरी ठाकुर के जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Jan 24, 2024 16:19 IST

NCC और NSS कैडेट के कार्यक्रम में शामिल हुए PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में एनसीसी और एनएसएस कैडेट-स्वयंसेवकों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "आपने यहां पर जो सांस्कृतिक प्रस्तुति दी उसे देखकर गर्व की अनुभूति हो रही है. आप गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनने जा रहे हैं और इस बार ये दो वजहों से विशेष हो गया है- ये 75वां गणतंत्र दिवस है और पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड देश की नारी शक्ति को समर्पित है."

Jan 24, 2024 16:00 IST

कांग्रेस महासचिव दीपा दास मुंशी ने ममता बनर्जी पर लगाया BJP की मदद करने का आरोप

ममता बनर्जी के अकेले लड़ने के ऐलान पर तेलंगाना की प्रभारी कांग्रेस महासचिव दीपा दास मुंशी ने कहा कि "मुझे लगता है कि वह परोक्ष रूप से बीजेपी की मदद कर रही हैं. हम पहले से ही जानते हैं कि उनका बीजेपी के साथ एक गुप्त समझौता है और इस फैसले ने यह साबित कर दिया है. वह इतने लंबे समय तक  INDIA में थीं और अब उन्होंने अपनी राय बदल दी है. तो, यह साबित कर रहा है कि उनका हाथ बीजेपी के साथ है और वह बंगाल में उनकी मदद करेंगी."

Jan 24, 2024 15:21 IST

ममता बनर्जी के सिर में लगी मामूली चोट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कांग्रेस से गठबंधन के एलान के बाद से ही वो सुर्ख़ियों में हैं, इसी बीच खबर है कि ममता बनर्जी के सिर में चोट लग गई, ममता पश्चिम बर्धमान जिला में प्रशासनिक सभा में शामिल होने गयीं थी वहीं जब वो कार में सफ़र कर रही थीं तो उनके ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे उनका सिर कार के शीशे से टकरा गया, हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार चोट बहुत गंभीर नहीं है लेकिन फिलहाल ममता बनर्जी उसी कार से वापस आ रही हैं.

Jan 24, 2024 14:59 IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगी चोट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगी है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि सीएम ममता को ये चोट कैसे लगी. अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

Jan 24, 2024 14:53 IST

सुप्रिया सुले का दावा- 'INDIA गठबंधन के साथ ही रहेंगी ममता बनर्जी'

INDIA गठबंधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "गठबंधन एक ही है. सब साथ ही लड़ेंगे. वे (ममता बनर्जी) हमारी दीदी हैं और हम सब दीदी का बहुत सम्मान करते हैं. गठबंधन को कुछ नहीं होगा, ममता बनर्जी हमारे साथ ही रहेंगी."

Jan 24, 2024 14:44 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं 2024 से की मुलाकात

Jan 24, 2024 14:40 IST

'इंडिया' गठबंधन को एक और झटका, पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP

'इंडिया' गठबंधन को पश्चिम बंगाल के बाद अब पंजाब में झटका लगा है. दरअसल, पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इससे पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी प्रमुख ने भी राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन बिना चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. 

Jan 24, 2024 14:28 IST

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर बोले नीतीश कुमार

कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, 'उन्होंने समाज के हर तबके के लिए काम किया, शराबबंदी की. शिक्षा के क्षेत्र में काम किया. इनका योगदान बहुत बड़ा है. देशभर में उनका नाम है. पहले से ही हम लगातार उनके लिए भारत रत्न की मांग कर रहे थे.'

Jan 24, 2024 14:25 IST

बीजेपी ने ममता के फैसले को बताया 'हताशा का संकेत'

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हताशा का संकेत है. अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी आगामी चुनाव में विपक्ष का चेहरा बनना चाहती थीं लेकिन सफल नहीं हुईं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय छवि बनाने के लिए ममता बनर्जी की कई बार की दिल्ली यात्राएं काम नहीं आईं.

Jan 24, 2024 13:36 IST

ममता बनर्जी के ऐलान के बाद कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया, पार्टी बोली- TMC गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के ऐलान के एक घंटे के अंदर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि TMC गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के बिना इंडिया गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं हैं. कांग्रेस नेता ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'कोई ना कोई रास्ता निकाला जाएगा'. 

Jan 24, 2024 13:30 IST

DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना

डीजीसीए) ने कुछ लंबे मार्गों पर संचालित उड़ानों के संबंध में सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के लिए एयरलाइन एयर इंडिया पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

 

Jan 24, 2024 13:22 IST

ओडिशा के मयूरभंज में ट्रक पलटने से छह की मौत, नौ घायल

मयूरभंज जिले में भारी बारिश के बीच बुधवार को एक ट्रक के पलट जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर धरसुनी घाट इलाके में हुई. 

Jan 24, 2024 13:21 IST

भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर क्या बोलीं पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की पोती? 

Jan 24, 2024 12:46 IST

26 जनवरी को किसान करेंगे ट्रैक्टर मार्च, भारत बंद की वॉर्निंग

लोकसभा चुनाव से पहले किसानों ने केंद्र सरकार को भारत बंद की वॉर्निंग दी है. किसानों की ओर से 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया गया है.  

Jan 24, 2024 12:09 IST

पश्चिम बंगाल में बिगड़ सकता है इंडिया गठबंधन का खेल, ममता बनर्जी अकेले लड़ेंगी चुनाव

 'इंडिया' गठबंधन का खेल पश्चिम बंगाल में बिगड़ सकता है. दरअसल, सीट शेयरिंग में देरी को लेकर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी कांग्रेस और लेफ्ट पर बिखर गई हैं. इसके साथ उन्होंने तल्ख लहजे में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर अकेले लड़ेने की बात भी कही है. 

Jan 24, 2024 11:44 IST

असम राइफल्स बटालियन के एक जवान ने अपने साथियों पर चलाई गोली, घटना में छह घायल

'दक्षिण मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा के करीब तैनात असम राइफल्स बटालियन के एक जवान द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. असम राइफल्स के एक जवान ने अपने सहयोगियों पर गोलीबारी की, जिसमें उनमें से छह घायल हो गए (सभी घायल गैर-मणिपुरी हैं) बाद में व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली. सभी घायलों को आगे के इलाज के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Jan 24, 2024 11:37 IST

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न पर तेजस्वी यादव ने जताई खुशी और कांशीराम के लिए की मांग

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर  बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, 'ये हम लोगों की बहुत पुरानी मांग रही है. जब प्रधानमंत्री विधानसभा के प्रांगण में आए थे तो भी हमने ये मांग रखी थी. बड़ी खुशी की बात है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाज के बड़े समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला है लेकिन इसका असर राजनीतिक तौर पर भी देखा जाएगा. खैर जो भी बात हो. साथ में अगर कांशीराम को भी भारत रत्न मिल जाता तो और भी अपार खुशी होती.'

Jan 24, 2024 11:14 IST

शरद पवार के भतीजे रोहित पवार की ED के सामने पेशी

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे रोहित पवार से ED  की टीम मुंबई में पूछताछ कर रही है. 

Jan 24, 2024 10:24 IST

राजस्थान में बीजेपी सरकार ने पलटा गहलोत सरकार का फैसला, OPS बंद NPS लागू

राजस्थान में बीजेपी की सरकार अब पूरानी कांग्रेसी सरकार के फैसलों को एक-एक कर बदलने में लगी है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहलोत का एक और फैसला पलटा है. भजनलाल सरकार में OPS बंद कर NPS लागू कर दी है. भजनलाल सरकार ने पहली नियुक्ति में ही कर्मचारियों पर NPS लागू कर दिया है. जिसके बाद कर्माचारी संगठनों ने नाराजगी भी जताई है.

Jan 24, 2024 09:45 IST

केस लगाने में लगा दीजिए, मैं नहीं डरता... कांग्रेस नेता राहुल गांधी 

Jan 24, 2024 09:06 IST

राजस्थान के कोटा में नहीं थम रहा सुसाइड का सिलसिला, फिर एक स्टूडेंट ने लगाई फांसी 

राजस्थान के कोटा में सुसाइड का सिलसिला नहीं थम रहा है. इस बीच अब एक बार फिर एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड करने वाला कोचिंग स्टूडेंट मोहम्मद जैदी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था.

Jan 24, 2024 09:00 IST

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पीएम मोदी ने साहसी बालिकाओं को किया सलाम 

Jan 24, 2024 08:56 IST

गृह मंत्री अमित शाह को मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले कुछ दिनों में असम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कथित सुरक्षा मुद्दों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा.

Jan 24, 2024 08:54 IST

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के जुलूस पर किया पथराव, अब ढहाया अवैध अतिक्रमण

Jan 24, 2024 08:11 IST

दिल्ली में छठी क्लास के एक स्टूडेंट को सीनियर्स ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा

राजधानी दिल्ली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक सरकारी स्कूल में एक छठी क्लास के बच्चे की उसके सीनियर्स ने पीटाई कर दी. बताया जा रहा है कि 12 साल के छात्र की पीटाई के 9 दिन बाद उसकी मौत हो गई. मामला दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके का है. उधर, परिवार वालों ने आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

Jan 24, 2024 07:48 IST

अयोध्या में लोगों की भारी भीड़ पर क्या बोले उत्तर प्रदेश के डीजी  

Jan 24, 2024 07:28 IST

बीजेपी नेता दारा सिंह ने जीता यूपी विधान परिषद का चुनाव

बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान मंगलवार को उत्तर प्रदेश के विधान परिषद सदस्य (MLC) के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने गये हैं. दरअसल, यहां विधान परिषद की एकमात्र खाली सीट पर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया था. वहीं, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने भी इन चुनावों में कोई रुचि नहीं दिखाई थी. 

Jan 24, 2024 07:24 IST

पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिद्धू आज जाएंगे पाकिस्तान के करतारपुर

पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिद्धू आज यानी बुधावार 24 जनवरी को पाकिस्तान के करतारपुर का दौरा करेंगे. बता दें कि यहां करतारपुर गुरुद्वारा सिक्खों के लिए एक पवित्र स्थल माना जाता है. 

 

 

Jan 24, 2024 08:10 IST

डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को लगा झटका

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू हैम्पशायर की जीओपी प्राइमरी जीत ली. इससे डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को झटका लगा है. बता दें कि ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में बतौर उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं. 

Jan 24, 2024 07:13 IST

दिल्ली में भीषण कोहरे से 150 फ्लाइट्स डिले, ट्रेनों की थमी रफ्तार

Jan 24, 2024 07:03 IST

भारत में Elon Musk की एंट्री जल्द, JIO और Airtel से होगी टक्कर

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk की भारत में एंट्री जल्द होने वाले है. हालांकि,  मस्क की भारत में एंट्री सेटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक (Starlink) के जरिए होगी. बताया जा रहा है कि भारत में स्टारलिंक को जल्द ही मंजूरी मिलने वाली है. 

Jan 24, 2024 06:56 IST

कालिंदी कुंज में झड़प के मामले में नौ लोग हिरासत में लिए गए

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में सोमवार शाम हुई झड़प के संबंध में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह झड़प तब हुई थी, जब बाइक पर सवार भगवा झंडे लिए एक समूह ने एक मस्जिद के पास नारे लगाए थे.

Jan 24, 2024 06:53 IST

प्राण प्रतिष्ठा के जश्न को लेकर महू में छात्रों के बीच झड़प, एक घायल

अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए इंदौर जिले के महू में दीए जलाने को लेकर बीआर आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (ब्रॉस) परिसर में छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक छात्र घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Jan 24, 2024 06:50 IST

दिल्ली में सर्दी का सितम जारी, जानें कब मिलेगी राहत?

दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड से अभी कोई राहत नहीं मिलने वाली है. कोहरे के कहरे के साथ सर्द हवाएं रोजाना चल रही है. घने कोहरे की वजह से फ्लाइट और ट्रेनें भी लेट हो रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Jan 24, 2024 06:22 IST

अयोध्या में उमड़ी राम भक्तों की भीड़, पहले दिन 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Jan 24, 2024 06:19 IST

उमर खालिद की जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

 जेएनयू के पूर्व छात्र और सोशल एक्टिविस्ट उमर खालिद की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी बुधवार 24 जनवरी को सुनवाई होगी. खालिद को दिल्ली दंगा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह करीब दो सालों से दिल्ली की तिहड़ जेल में बंद हैंं. 

Jan 24, 2024 06:17 IST

वडोदरा नाव पलटने की घटना में मुख्य आरोपियों में से एक विनीत कोटिया गिरफ्तार

वडोदरा नाव पलटने की घटना में वडोदरा पुलिस ने 12 बच्चों सहित 14 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार कोटिया प्रोजेक्ट्स के ठेकेदार और मुख्य आरोपियों में से एक विनीत कोटिया को गिरफ्तार किया.

Jan 24, 2024 06:16 IST

गणतंत्र दिवस से पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद