Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 26 दिसंबर की ब्रेकिंग न्यूज़

Updated : Dec 26, 2023 22:24 IST

तीन आपराधिक कानून को राष्ट्रपति की मंजूरी, दुनियाभर में क्रिसमस की धूम, फ्रांस में रोका गया भारतीय विमान मुंबई पहुंचा, इजरालय-हमास युद्ध के साथ देश और दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ....

Dec 26, 2023 22:24 IST

रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं

Dec 26, 2023 21:46 IST

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान

Dec 26, 2023 21:13 IST

208/8 पर पहुंची टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 70 रन पर नाबाद खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए हैं.

Dec 26, 2023 19:54 IST

खरगे और राहुल गांधी ने पंजाब के नेताओं के साथ बैठक की

Dec 26, 2023 19:48 IST

विनेश फोगाट ने अवॉर्ड लौटने का किया ऐलान

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बड़ा फैसला लेते हुए खेल रत्न के साथ ही अर्जुन अवॉर्ड लौटने का ऐलान कर दिया है. विनेश ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया है.

Dec 26, 2023 19:26 IST

इजराइल दूतावास के पास विस्फोट की कॉल मिली

दिल्ली फायर सर्विस को आज शाम चाणक्यपुरी इलाके में इजराइल दूतावास के पास विस्फोट की कॉल मिली. दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ''अभी तक घटनास्थल पर कुछ भी नहीं मिला है.''

Dec 26, 2023 18:22 IST

AICC की बैठक पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

Dec 26, 2023 17:49 IST

रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

Dec 26, 2023 17:25 IST

विराट कोहली 38 रन बनाकर आउट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 38 रन बनाकर आउट हुए. के.एल. राहुल और रविचंद्रन अश्विन नाबाद खेल रहे हैं.

Dec 26, 2023 17:02 IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बयान

Dec 26, 2023 16:30 IST

नांदेड़ के पास पूर्णा-परली पैसेंजर ट्रेन में आग लगी

महाराष्ट्र के नांदेड़ के पास पूर्णा-परली पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई. DRM नीति सरकार ने कहा, "करीब 10 बजे हमें ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली. हमारे वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. दमकल विभाग ने 10:30 बजे तक आग को बुझा दिया था. आग के कारणों की जांच हो रही है. ट्रेन में कोई यात्री नहीं थे इसलिए कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है."

Dec 26, 2023 15:33 IST

'वीर बाल दिवस' पर बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 'वीर बाल दिवस' पर कहा, "निश्चित रूप से आज प्रेरणा का दिवस है. आने वाले समय में युवा इससे प्रेरणा ले सकें इसके लिए PM मोदी ने 'वीर बाल दिवस' प्रतिवर्ष मनाना प्रस्तावित किया और आज के दिन हम सब गुरु साहब के दर्शन कर वीर बालकों को सम्मान प्रस्तुत कर रहे हैं."

Dec 26, 2023 15:20 IST

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का बयान

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "आज देशभर में 'वीर बाल दिवस' मनाया जा रहा है. गोवा सरकार ने स्कूलों में वीर बाल दिवस मनाने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. हम हमेशा जोरावर सिंह और फतेह सिंह को याद करेंगे."

Dec 26, 2023 15:02 IST

CDS मनोज पांडे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ और इलाके में तनाव की खबरों के बीच CDS मनोज पांडे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात की है. नई दिल्ली में दोनों लोगों के बीच मंगलवार को लंबी बैठक हुई. 

 

Dec 26, 2023 14:55 IST

भारत में Vivo के कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर भड़का चीन

Vivo के कर्मचारियों को भारत में गिरफ्तार किए जाने पर चीन भड़क गया है. इस दौरान चीन ने कहा है कि वह चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए हर संभव मदद करेगा.  बता दें कि ईडी ने वीवो इंडिया पर आरोप लगाया है कि उसने 7 सालों में शेल कंपनियों के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये का काला धन विदेशों में भेजा है.

Dec 26, 2023 14:47 IST

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं सपा सांसद जाएंगी डिंपल यादव?

22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने के सावल पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा है कि निमंत्रण नहीं आया तो हम बाद में जाएंगे. बता दें कि देशभर में राजनीतिक हस्तियों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामलि होने के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण भेजा जा रहा है. 

Dec 26, 2023 14:43 IST

दिल्ली सरकार ने कोरोना मरीजों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे

देश की राजधानी दिल्ली में हर दिन कोरोना संक्रमण के औसतन 3 से 4 मामले सामने आ रहे हैं. इस दौरान दिल्ली सरकार ने कोरोना के मामलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजने का  फैसला लिया है. 

Dec 26, 2023 14:38 IST

दुनियाभर में सिख समुदाय ने 'वीर बाल दिवस' मनाने का 'ऐतिहासिक' फैसला करने पर पीएम मोदी का किया धन्यवाद

'वीर बाल दिवस' मनाने का 'ऐतिहासिक' फैसला करने पर दुनियाभर में सिख समुदाय ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. बता दें कि गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों की शहादत को याद करने के लिए यह शहादत दिवस मनाया जाता है. 

Dec 26, 2023 14:24 IST

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

INDvsSA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

Dec 26, 2023 14:18 IST

बिहार कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेने पार्टी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी की बिहार ईकाई की बैठक में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं. इस बीच खबर है कि आरजेडी ने कांग्रेस को केवल 4 सीटें देने की बात कही है. खबर है RJD-DJU 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. वहीं, सीपीआई एमएल और सीपीआई को 2 सीटें दिए जाने की बात कही है.  

Dec 26, 2023 14:13 IST

ललन सिंह ने JDU अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा- रिपोर्ट्स 

बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा मंगलवार को सीएम नीतीश को इस्तीफा भेज दिया है. उधर, बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं. 

Dec 26, 2023 13:38 IST

निर्मला सीतारमण ने थूथुकुडी जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की

Dec 26, 2023 13:37 IST

कश्मीर समस्या पर फारुख अब्दुल्ला ने याद दिलाया पूर्व पीएम अटल बिहारी वजपेयी का बयान 

जम्मू-कश्मीर में नौजवानों की सुरक्षा और कश्मीर समस्या के हल को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'इसकी तहकीकात होनी चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ. मैंने हर बार कहा है कि वाजपेयी जी ने कहा था कि दोस्त बदले जा सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदले जा सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी का बयान आया था युद्ध ही विकल्प नहीं है, अब बातचीत(पाकिस्तान) से मसले हल करने हैं. अगर बातचीत से हमने यह नहीं सुलझाया तो शायद हमारा भी यही हाल होगा जैसा गाज़ा और फिलिस्तीन का हो रहा है.'

Dec 26, 2023 13:05 IST

'इंडिया' गठबंधन में सीटों को लेकर फंसा पेंच? सपा का कांग्रेस को ऑफर!

'इंडिया' गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. इस बीच खबर है कि गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंस सकता है. दरअसल, सुत्रों के हवाले से खबर आई है कि सपा ने कांग्रेस को यूपी में 8 सीट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. जिनमें ज्यादातर सीटें शहरी इलाके की हैं. 

Dec 26, 2023 13:01 IST

कोलकाता में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, लोकसभा चुनाव के तैयारी में जुटी पार्टी

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक कर रही है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़ी अहम बातों पर चर्चा की जा रही है.  इस बैठक में खुद गृहमंत्री अमित शाह मौजूद हैं. खबर है कि बीजेपी ने राज्य में 42 में से 35 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है. उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा भी शामिल हो रहे हैं. बैठक से पहले 'वीर बाल दिवस' के मौते पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कोलकाता में गुरुद्वारा बारा सिख संगत में मत्था टेकने पहुचें. 

Dec 26, 2023 12:43 IST

4 घंटे में 40 राउंड फायरिंग, यूपी के कन्नौज में पुलिस टीम पर हमला

यूपी के कन्नौज में पुलिस टीम पर हमला किया गया है. इस दौरान सिपाही की मौत हो गई. खबर है कि पुलिस की टीम एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी, इस दौरान यह घटना घटी. कन्नौज में पुलिस की टीम पर मुन्ना और उसके बेटे ने छत से फायरिंग की.  घटना के दौरान करीब 4 घंटे तक हुई मुठभेड़ में दोनों पक्षों से 40 राउंड फायरिंग हुई.

Dec 26, 2023 12:11 IST

25 साल हमारी युवाशक्ति के लिए बहुत बड़ा अवसर- पीएम मोदी

Dec 26, 2023 11:56 IST

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपने पद से इस्तीफा देंगे?

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले बड़ा बदलाव हो सकता है. खबर है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपने पद से इस्तीफा देंगे. उनकी जगह सीएम नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं. बता दें कि जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 दिसंबर को पटना में होनी है.

Dec 26, 2023 11:49 IST

कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए देशभर के नामचीन हस्तियों और राजनीतिक व्यक्तियों को लेगातार न्योता भेजा जा रहा है. इस कड़ी में राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोग कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में शामिल होने का निमंत्रण दिया.  

Dec 26, 2023 12:07 IST

Pakistan: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पहली बार हिंदू महिला लड़ेगी चुनाव

हिंदूओं पर अत्याचार की खबरों के बीच पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि यहां आगामी लोकसभा चुनाव में एक हिंदू महिला भी अपनी किस्मत आजमाएंगी. बताया जा रहा है कि खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले में एक हिंदू महिला ने सामान्य सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. बता दें कि पाकिस्तान में अगले साल 2024 में 8 फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं. इस बीच स्थानीय मीडिया डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक सवेरा प्रकाश नाम की हिंदू महिला ने बुनेर जिले में पीके-25 की सामान्य सीट के लिए आधिकारिक तौर पर अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है.

Dec 26, 2023 11:29 IST

Haryana News: गुरुग्राम में कोरोना के 2 एक्टिव मामले, अलर्ट मोड पर प्रशासन

हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आये हैं. सरकार पहले ही बुखार, खांसी और जुकाम के मरीजों के आरटीसीआर से टेस्ट अनिवार्य कर चुकी है. वहीं, अब फैसला लिया गया है कि पहले की तरह ही अब रोहतक पीजीआई में दोबारा से जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू किए जाएंगे.

Dec 26, 2023 11:23 IST

नशे में धुत ASI की हरकत से हड़कंप! ताबड़तोड़ बरसाईं 28 राउंड गोलियां

झारखंड के हजारीबाग पुलिस लाइन से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां नशे में धुत ASI ने ताबड़तोड़ बरसाईं 28 राउंड गोलियां चला दीं. इस दौरान बुलेटप्रूफ जैकेट पुलिसकर्मियों ने पहनकर ASI को पकड़ा लिया. 

Dec 26, 2023 11:14 IST

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय बीजू पटनायक को दी श्रद्धांजलि 

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजू जनता दल के 27वें स्थापना दिवस पर बीजू पटनायक पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री और अपने पिता स्वर्गीय बीजू पटनायक को श्रद्धांजलि दी.

Dec 26, 2023 11:13 IST

नीतीश कुमार पर  केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने साधा निशाना

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, 'वह (नीतीश कुमार) फिर NDA से क्यों अलग हुए थे, वह पीएम कुर्सी के लोभ में ही तो हमसे अलग हुए थे. वह लालू जी के साजिश में फंस गए थे, उन्होंने पीएम उम्मीदवार बनाने का झूठा सपना दिखाया. कुछ नहीं मिला तो उनके चेहरे पर निराशा और उदासी झलक रही है.' कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से नाराज हैं. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि वह किसी से नाराज नहीं हैं.  

Dec 26, 2023 10:56 IST

बृज भूषण शरण सिंह बोले,  'मेरी पहलवानी के किसी भी गतिविधी में कोई भागीदारी नहीं'

कुश्ति संघ के अध्यक्ष को लेकर जुड़े विवाद पर WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, 'मेरी पहलवानी के किसी भी गतिविधी में कोई भागीदारी नहीं है. 12 साल मैंने इसमें जो भी अच्छा या बुरा काम किया, अब में इससे अलग हूं. संजय सिंह काफी समय से रेसलिंग जुड़े हुए हैं.' बता दें कि  संजय सिंह को अध्यक्ष चुने जाने के बाद खेल मंत्रालय ने  WFI को भंग कर दिया है. 

Dec 26, 2023 10:59 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वीर बाल दिवस' के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया

Dec 26, 2023 10:50 IST

शिवसैनिकों ने राम मंदिर के लिए काम किया- संजय राउत

राम मंदिर के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे को घेरने की कोशिशों के बीच शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, 'जो सवाल कर रहे हैं कि उद्धव ठाकरे जी का क्या योगदान है, वे बताएं कि आपका क्या योगदान है? जब आयोध्या का आंदोलन चल रहा था तब वे लोग जो आज अपने आपको योद्धा मानते हैं वही लोग वहां से कैसे भाग गए थे, उस वक्त बाला साहेब ठाकरे ने कहा था कि हां, भाजपा का अगर कहना है कि यह काम शिवसैनिकों ने किया है तो मुझे गर्व है कि शिवसैनिकों ने राम मंदिर के लिए यह काम किया है.'

Dec 26, 2023 10:25 IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सरयू घाट और राम की पहाड़ी पर सफाई कर्मियों से की मुलाकात

अयोध्या: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'बीजेपी की सभी कार्यकर्ता और सभी जनता मिलकर स्वच्छता अभियान में लग हुए हैं. 30 दिसंबर को पीएम मोदी श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन करेंगे और यहां पर बना भव्य रेलवे स्टेशन भी जनता को सौंपा जाएगा...सभी कार्यक्रमों को लेकर जबरदस्त उत्साह है. 30 दिसंबर से पहले अयोध्या जगमगाएगी.'

Dec 26, 2023 10:23 IST

राजौरी में तलाशी अभियान जारी, आतंकियों के छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में हुए आतंकी हमले के बाद पूंछ के बुफलियाज़ डीकेजी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है.

 

Dec 26, 2023 09:24 IST

दिल्ली में कोहरे का कहर, फ्लाइट्स पर हो रहा असर

दिल्ली में मौसम के मिजाज का असर हवाई अड्डों पर भी हो रहा है. दरअसल, राजधानी में घना कोहरा छाया हुआ है. जिसकी वजह से फ्लाइट्स की आवाजाही प्रभावित हो रही है. इस बीच बताया जा रहा है कि करीब 150 उड़ानों के समय में बदलाव हुआ है. उधर, हवाई उड़ानों के साथ रेल सेवा भी कोहरे के वजह से प्रभावित हो रही है.

Dec 26, 2023 09:12 IST

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर दिया विवादित बयान

दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का कहा, 'हिंदू एक धोखा है. वेसै भी 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने की एक शैली है. RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी दो बार कहा है कि चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है. जब ये लोग ऐसे बयान देते हैं तो भावनाएं आहत नहीं होतीं लेकिन अगर यही बात स्वामी प्रसाद मौर्य कहते हैं तो पूरे देश में भूचाल मच जाता है.'

Dec 26, 2023 09:07 IST

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, कोलकाता पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने रणनीति तेज कर दी है. पार्टी के शीर्ष नेता अपने जानाधार को मजबूत करने में जुटे हैं. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. यहां वे बीजेपी अध्यक्ष के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की. बीजेपी ने राज्य में 42 लोकसभा सीटों में से 40 लोकसभ 35 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.   

Dec 26, 2023 09:01 IST

राजस्थान: पूर्व सीएम अशोक गहलोत के दोनों OSD हटाएगए

राजस्थान की नई सरकार का अधिकारियों के तबादले को बड़ा एक्शन लिया है. इस बीच भजनलाल शर्मा की राज्य सरकर ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के दोनों OSD हटा दिए गए हैं. उन अधिकारियों को प्रतीक्षारत रखा गया है. बता दें कि देवाराम सैनी गहलोत सरकार में शीर्षस्थ अधिकारियों में से थे. 

Dec 26, 2023 07:54 IST

सीनियर ईरानी कमांडर की इजरायली हमले में मौत, राष्ट्रपति इब्राहिम ने खाई बदला लेने की कसम

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग अब नया मोड़ ले सकती है. दरअसल, खबर है कि सीनियर ईरानी कमांडर  सैय्यद रेजा मौसवी की इजरायल ने मार गिराया है. सीरिया में इजराल की ओर से की जा रही कार्रवाई के दौरान मार गिराया है. उधर, इरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने अपने कमांडर की मौत का बदला लेने की कसम खाई है. ऐसे में माना जा रहा है कि इरजायल और इरान के बीच युद्ध की शुरुआत हो सकती है. 

Dec 26, 2023 07:23 IST

जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख में भूकंप से कांपी धरती

जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख में मंगलवार की सुबह भूकंप से धरती कांपी उठी. जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है. हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. 

Dec 26, 2023 07:04 IST

तीन आपराधिक कानून को राष्ट्रपति की मंजूरी, संसद से पास हो चुका है विधेयक

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद तीन आपराधिक कानून को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है. इस कानून के पास होने के बाद राजद्रोह के अपराध को खत्म कर दिया गया है. 

Dec 26, 2023 06:54 IST

राम मंदिर निर्माण के लिए दान में दिए 1 करोड़ रुपए, अब मिला प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण

राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, देश में लोगों का उत्साह बढ़ रहा है. इसी के साथ अयोध्या में तैयारियां भी ज़ोरो पर हैं. लगभग 8 हज़ार लोगों को अयोध्या राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले सियाराम को भी निमंत्रण भेजा गया है. सियाराम ने श्रीराम मंदिर के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने से पहले ही अपनी 16 विस्वा जमीन बेचकर 1 करोड़ रुपए का दान दिया था.

Dec 26, 2023 06:52 IST

विदेशी स्टूडेंट्स के लिए बदले नियम, अमेरिका के इस फैसले से भारतीय छात्रों पर पड़ेगा असर

अमेरिका ने अपने यहां विदेशी स्टूडेंट्स के लिए वीजा के नियमों में बदलाव किए हैं हैं. इस नई अपडेटेड पॉलिसी के तहत रोजगार के लिए स्टेटस में बदलाव, अमेरिका में रहने की अवधि में विस्तार करने और F और M श्रेणी के छात्रों के स्टेटस को बहाल करने से जुड़े आवेदनों को लेकर USCIS की भूमिका को निर्धारित किया गया है. वीजा नियमों में बड़े बदलाव के बाद छात्रों को 60 महीने तक रहने की अनुमति दी जा सकती है. 

Dec 26, 2023 06:45 IST

गुरुग्राम फ्लाईओवर पर सड़क का एक हिस्सा धंसा

हरियाणा से दिल्ली का सफर करने वाले लोगों को आज यानी मंगलवार को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, सोमवार देर रात गुरुग्राम फ्लाईओवर पर सड़क का एक हिस्सा धंस गया, सड़क का एक हिस्सा धंसने की वजह से यातायात बाधित है. हालांकि सड़क की मरम्मत का काम भी चल रहा है. 

Dec 26, 2023 07:48 IST

सेना के शहीद जनाव चंदन कुमार का नवादा में किया गया अंतिम संस्कार

Dec 26, 2023 06:41 IST

दिल्ली में बढ़ती ठंड से लोग परेशान, रैन बसेरा बना सहारा

Dec 26, 2023 06:38 IST

मानव तस्करी के संदेह में फ्रांस में रोका गया भारतीय विमान मुंबई पहुंचा

महाराष्ट्र :भारतीय यात्रियों से भरे एक विमान को मानव तस्करी के संदेह में फ्रांस में रोक दिया गया था. हालांकि अब विमान यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंच चुका है.  इस प्लेन के साथ 276 यात्री भारत पहुंचे हैं. प्लेन ने दोपहर के करीब 2.30 बजे फ्रांस के वैट्री हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और मुंबई में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे लैंडिंग की.

Dec 26, 2023 06:36 IST

लखनऊ के केशव नगर इलाके में देर रात लगी आग

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद