दिल्ली में घना कोहरा, उत्तर भारत में तापमान में गिरावट, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल, राहुल गांधी की न्याय यात्रा, बलीवुड स्टार सलमान खान का जन्मदिन और इजरायली दूतावास के पास धमाके की खबर, देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ....
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है. 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या आएंगे. उससे पहले अयोध्या जंक्शन का नाम बदल दिया गया है. अब अयोध्या जंक्शन को अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा. अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने बुधवार को एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे.
राजधानी दिल्ली में ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 3 नमूनों में से एक जेएन.1 और दो ओमीक्रॉन वेरिएंट का मामला सामने आया है
दिल्ली कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गया हैं.रोज लगभग 250 से 400 तक RTPCR टेस्ट हो रहे हैं. हाल ही में दिल्ली 2 नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या 30 हो गयी है.
केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को 'जम्मू-कश्मीर मुस्लिम लीग' जम्मू कश्मीर-मसरत आलम गुट (एमएलजेके-एमए) पर बैन लगा दिया है. मोदी सरकार ने ये कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत की है.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमारे लिए हर सैनिक बेहद महत्वपूर्ण है, हमारा हर एक सैनिक परिवार के सदस्य के समान है' आपके ऊपर कोई नज़र डाले यह हमें कतई बर्दाश्त नहीं है' इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसी दोनों महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं' इसके लिए शासन की तरफ से जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसके लिए सरकार का खज़ाना खुला हुआ है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'विकसित भारत संकल्प यात्रा को शुरू हुए अभी 50 दिन भी नहीं हुए हैं लेकिन ये यात्रा लाखों गांवों तक पहुंच चुकी है. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है.' पीएम मोदी ने कहा,' बीते दिनों जब-जब मुझे इस यात्रा से जुड़ने का अवसर मिला है, तो मैंने एक बात नोट की है. जिस प्रकार देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाएं आत्मविश्वास से अपनी बातें सामने रखते हैं, उन्हें सुनकर मैं खुद विश्वास से भर जाता हूं.'
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के मदरसों को आधुनिक बनाने का काम शुरू किया है. खबर है कि इसके लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हर मदरसे को 10 लाख रुपये देने का फैसला किया है. साथ ही मदरसों में साइंस और मैथ्स को अनिवार्य विषय बाने पर भी काम किया जा रहा है. खास बात यह है कि राज्य सरकार ने संकल्प जारी किया है, जिसके तहत बड़े स्तर पर बदलाव किए जाने हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज यानी बुधवार को मुख्यमंत्री आवास से विदाई ली. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए खास संदेश लिखा, एक्स पर विदाई की पोस्ट लिखते हुए शिवराज सिंह ने कहा, 'मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार, मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे,'
इंडिया गठबंधन के दो बड़े घटक दल आरजेडी और जेडीयू के प्रमुख लालू यादव और नीतीश कुमार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य और दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान देशभर की नामचीन हस्तियों को कार्यक्रम में सामिल होने के लिए न्योता भेजा जा रहा है.
26 दिसंबर तक देश में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के कुल 109 मामले सामने आए हैं. गुजरात से 36 मामले, कर्नाटक से 34, गोवा से 14, महाराष्ट्र से 9, केरल से 6, राजस्थान से 4, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले मिले हैं.
भारत न्याय यात्रा के ऐलान के साथ कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने पार्टी दफ्तर में लोकसभा 2024 चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. इससे पहले मंगलवार को बिहार कांग्रेस की बैठक की थी.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. इस बीच दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मेगा मंथन जारी है. इस कड़ी में मंगलवार को पहले बिहार कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई. जिसमें खुद राहुल गांधी ने शिरकत की. वहीं, आज यानि बुधवार को हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों की बैठक आयोजित की जाएंगी. इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा किया जा सकता है.
जम्मू-कश्मीर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राजौरी का दौरा करेंगे. जिसके मद्देनजर यहां सुरक्षा कड़ी की गई. इससे पहले यहां आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं, सेना लगातार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है.
उत्तर भारत में ठंडक के साथ कोहरे का प्रकोप जारी है. इस बीच बुधवार सुबह आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण हादसा हो गया. यहां उन्नाव में घने कोहरे की वजह से टकराई एक-एक कर के 6 गाड़ियां आपस में टक्करा गईं. इस दौरान एक की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम होनें के कारण चालक गाड़ी का ब्रेक लगाने में नाकाम रहा इस दौरान यह हादसा पेश आया है.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की हिरासत में कथित तौर पर मारे गए तीन नागरिकों के परिवारों को भारतीय सेना द्वारा कथित तौर पर ₹10-10 लाख का मुआवजा दिया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट और ब्रिगेडियर एमपी सिंह ने चेक सौंपे. अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों के परिजनों को नौकरी के लिए दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं और नौकरी के पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को सुबह हरियाणा के झज्जर में वीरेंद्र आर्य अखाड़े पहुंचे, जहां उन्होंने बजरंग पूनिया समेत पहलवानों से बातचीत की. इस दौरान राहुल गांधी की पहलवानों से बातचीत करते हुए तस्वीर भी सामने आई है. इन तस्वीरों में कांग्रेस नेता पहलवानों के बीच बैठकर उनसे बात करते नजर आ रहे हैं.
लाल सागर में वर्चस्प की लड़ाई शुरू हो चुकी है. इस बीच अब अमेरिका ने हूती विद्रोहियों के दर्जनों हमले को नाकाम कर दिया है. इस दौरान अमेरिका ने हूती विद्रोहियों के दर्जनों ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया है.
असम के तेजपुर में आज सुबह 5:53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 रही.
महादेव ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को दुबई में नजरबंद किया गया है. खबर है कि जल्द ही उसे भारत लाया जा सकता है. सौरभ चंद्राकर पर ऑनलाइन सट्टा ऐप 'महादेव' के जरिए भारत में हजारों करोड़ के घोटाले करने का आरोप है.
बीजेपी ने बुधवार को कलकत्ता में पार्टी की बड़ी बैठक की. जिसके बाद बीजेपी ने बड़ा कदम उठाया है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के नेता अनुपम हाजरा को तत्काल प्रभाव से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया.
Israel Embassy Attack : हिंदुस्तान की राजधानी दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के पास विस्फोट के बाद इजराइल ने भारत में अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इजराइली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने अपने नागरिकों से मॉल और बाज़ारों जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के लिए कहा है. साथ ही नागरिकों से ये भी कहा गया है कि पश्चिमी लोगों, यहूदियों और इजराइलियों की जगह रूप में पहचाने जाने वाले स्थानों पर जाने से भी बचें.
पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अहम बयान दिया है. उन्होंने कोलकाता में कहा कि CAA को लागू करने से कोई नहीं रोक सकता है. इस दौरान गृहमंत्री ने ममता बनर्जी पर बंगाल की जनता को गुमराह करने का आरोप भी गया.
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में पिछले चार दिनों से वन प्रभाग में लगी आग जारी है. हालांकि आग पर काबू पाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं. लेकिन बवाजूद इसके आग फिलहाल नियंत्रण से बाहर है.