उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, बिहार में सियासी उठा पठक जारी, देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 27 जनवरी की ब्रेकिंग न्यूज़
बिहार में सियासी उठापटक का पटाक्षेप रविवार को हो सकता है और सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन से रिश्ता तोड़ने का औपचारिक ऐलान कर बीजेपी के साथ एनडीए की सरकार की अगुवाई कर सकते हैं. सूत्रों के मुबातिक करीब 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक रविवार सुबह 10 जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक है. उसके बाद सीएम हाउस में ही एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी. बैठक के बाद नीतीश राजभवन जाकर इस्तीफा देंगे और साथ ही एनडीए विधायकों के समर्थन वाला लेटर देंगे. फिर 4 बजे शपथ ग्रहण होगा.
Bihar में सियासी खींचतान के बीच आरेजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव को दिल्ली की कोर्ट ने 9 फरवरी को तलब किया है. दरअसल जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले को लेकर ईडी की चार्जशीट पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए ये आदेश दिया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सत्तारूढ़ ‘महागठबंधन’ को छोड़ने और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की योजना बनाने के मजबूत संकेतों के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के शीर्ष नेता शनिवार को नीतीश कुमार के आवास पहुंचे. इनमें जूद(यू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा और राज्य विधान परिषद के अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर शामिल हैं. ये नेता लगभग उसी समय मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 1, अणे मार्ग पहुंचे
दिल्ली में कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, 'मैं औपचारिक तौर से कह सकता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक बार नहीं बल्कि कई बार बात करने का प्रयास किया है. बिहार के मुख्यमंत्री व्यस्त हैं.'
उत्तर प्रदेश में 'इंडिया' गठबंधन में सीट शेयरिंग लोकर बड़ी खबर सामने आई है. इस कड़ी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 11 सीटें देने का ऐलान किया है.
बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है. पार्टियों के बीच दिल्ली से पटना तक बैठकों का दौर जारी है. वहीं, अब खबर है कि RJD कोटे के मंत्रियों ने सरकारी गाड़ी लौटा दी है. पटना में हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुलाकात की है. वहीं, दिल्ली में अमित शाह और चिराग पासवान के बीच बैठक जारी है.
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा है कि बीजेपी केजरीवाल सरकार को गिराना चाहती है. इस दौरान उन्होंने आरोप लगया कि बीजेपी ने 7 AAP विधायकों से संपर्क किया था.
बिहार में सियासी उलटफेर को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर आज तस्वीर साफ हो सकती है. फिलहाल जेडीयू नेताओं के तेवर आरजेडी को लेकर तल्ख नजर आ रहे है. इस बीच बिहार की सियासी हलचल के बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि वह आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे. तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद अब सबकी नजरें नीतीश कुमार के अगले कदम पर टिकी हुई हैं.
संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने गाजा में युद्धविराम का तत्काल आदेश देने से शुक्रवार को इनकार कर दिया, लेकिन इजराइल से जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए प्रयास करने को कहा. शीर्ष अदालत ने कहा कि वह उस मामले को खारिज नहीं करेगी जिसमें इजराइल पर गाजा में नरसंहार का आरोप लगाया गया है. इसके बाद रामफोसा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय टीवी चैनल पर कहा कि आईसीजे ने शुक्रवार को जो फैसला सुनाया, वह 'अंतरराष्ट्रीय कानून, मानवाधिकार और सबसे बड़ी बात, न्याय की जीत है.'
सिंगापुर में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को एक महिला से छेड़छाड़ करने और हथियार से एक अन्य व्यक्ति को चोट पहुंचाने के जुर्म में 10 माह जेल की सजा सुनाई गई है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने अब केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है. सीएम ममता ने शुक्रवार को केंद्र को सभी बकाया राशि का भुगतान करने के लिए सात दिनों का समय देते हुए उन्होंने कहा कि इस समय सीमा के भीतर अगर केंद्र सरकार फंड रिलीज नहीं करती है तो पार्टी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी.
बिहार की राजधानी पटना में सियासी उथल-पुथल जारी है. कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार फिर एक बार पाला बदलने के लिए तैयार बैठे हैं. इन सबके बीच बीजेपी ने आज यानी शनिवार को पटना में बैठक बुलाई गई है. खबर है कि पार्टी की इस बैठक में बीजेपी MP सहित सभी MLA भी शामिल होंगे.