उत्तरकाशी के सिल्कयारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, तेलंगाना में विधनसभा चुनाव के मतदान में अब दो दिन का समय बाकी और इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा में युद्ध विराम से लेकर बंधकों की रिहाई तक देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ.....
वाराणसी में देव दीपावली उत्सव में हिस्सा लेने पर भारत में ग्रीस के राजदूत दिमित्रियोस इओन्नौ ने कहा, "अविश्वसनीय अनुभव रहा। इससे हमें और करीब आने तथा भारतीय आध्यात्मिकता को बेहतर ढंग से समझने का मौका मिला.''
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, राज्य बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल और अन्य पार्टी नेताओं ने 29 नवंबर के कोलकाता चलो अभियान के समर्थन में एक मार्च निकाला.
उत्तरकाशी सुरंग को लेकर एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, "हालात नियंत्रण में हैं. आवश्यकता के अनुसार भोजन और दवाएं अंदर जा रही हैं. मनोवैज्ञानिक पहलुओं को भी महत्व दिया गया है. बैकअप संचार स्थापित किया गया है और लगातार परिवार के सदस्य उनसे बातचीत कर पा रहे हैं. मुख्यमंत्री वहां पर गए थे. चिंता की कोई बात नहीं है.''
तेलंगाना के मंचेरियल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "कांग्रेस और केसीआर के बीच में मैच फिक्सिंग हुआ है. अगर कांग्रेस को वोट दिया तो वो केसीआर को यहां का मुख्यमंत्री बनाएंगे और केसीआर राहुल गांधी को दिल्ली में प्रधानमंत्री बनाएंगे. लेकिन मैं केसीआर को कहने आया हूं कि यहां उनकी सरकार नहीं बन रही है और ऊपर राहुल गांधी के लिए जगह नहीं है क्योंकि फिर से नरेंद्र मोदी पीएम बनने वाले हैं."
Telangana Election 2023: पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना में BRS की नाव डूबने वाली है और BRS को भी ये एहसास हो चुका है कि 3 दिसंबर को उसका टिकट कट जाएगा. ये देखकर KCR के परिवार में भी बिखराव शुरू हो चुका है. अपनी हार सामने देख KCR पूरी ताकत लगा रहे हैं कि जनता का आक्रोश थोड़ा ठंडा हो जाए. वहीं दूसरी तरफ KCR के रिश्तेदार अब BRS को ही कोस रहे हैं.
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय हवा-हवाई नेता हैं. उनको क्या पता मेरी पार्टी में क्या हो रहा है. विवादित बयान देते रहते हैं, 2024 नजदीक आ रहा है, पता चल जाएगा. उपेंद्र कुशवाहा तो अपनी कुछ सीटों के लिए सौदा कर रहे हैं कि 1-2 सीटें बढ़ जाएं.
IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने दिल्ली में सोमवार को कहा कि मुख्य रूप से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए अलर्ट जारी कर रहे हैं कि ओले गिर सकते हैं और बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश का भी अलर्ट है. दिल्ली में अगले 18 घंटे बादल छाए रहेंगे.
तेलंगाना: चुनाव आयोग द्वारा तेलंगाना सरकार को रायथु बंधु योजना के तहत वितरण रोकने के लिए कहने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने इस पर आपत्ति जताई. ये तो पहले से चल रही योजना है, इसमें कांग्रेस को क्या आपत्ति है? अगर कोई नई योजना होती तो हम समझ सकते थे. अचानक कांग्रेस पार्टी का ये बोलना कि इस योजना को रोक देना चाहिए, इससे साफ जाहिर होता है कि वे(कांग्रेस) किसानों को फायदा नहीं पहुंचाना चाहते हैं."
तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "तेलंगाना की पहचान संस्कृति और टेक्नोलॉजी से है लेकिन KCR ने इस प्रदेश पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया. जनता के पैसों से बनाया सचिवालय, उन्होंने (KCR) अंधविश्वास के चलते बर्बाद कर दिया. आखिर फार्महाउस मुख्यमंत्री की तेलंगाना को क्या आवश्यकता है? अंधविश्वास के गुलाम हैं फार्महाउस मुख्यमंत्री, तेलंगाना को नहीं चाहिए फार्महाउस मुख्यमंत्री, गरीबों के गुनहगार हैं फार्महाउस मुख्यमंत्री, 3 दिसंबर को हारेंगे फार्महाउस मुख्यमंत्री."
उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन: सिल्कयारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की जिंदगी को बचाने के लिए काम कर रहे माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा, 'ऑगर मशीन का सारा मलबा हटा दिया गया है. मैन्युअल ड्रिलिंग संभवत: 3 घंटे बाद शुरू होगी. हमें 9 मीटर हाथ से सुरंग बनाने का काम करना है. यह काम जमीन के व्यवहार पर निर्भर करता है. जल्दी भी हो सकता है और थोड़ा लंबा भी हो सकता है. हमें विश्वास है कि हम इससे पार पा सकते हैं.'
तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. भाजपा यहां रेस में नहीं है. सत्तारूढ़ पार्टी से लोग थक चुके हैं और बदलाव चाहते हैं. बीजेपी में कोई दम नहीं है. मुख्य प्रतियोगिता BRS और कांग्रेस पार्टी में है.'
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'सब ने जमकर मतदान किया. राजस्थान में अंडर करंट की तरह माहौल बना. हमने कोई कमी नहीं रखी. 3 दिसंबर को जो भी नतीजे होंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे. हमने कोई कमी नहीं रखी और जनता ने भी कोई कमी नहीं रखी... कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है.'
5 राज्यों के चुनावी नतीजों से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यानी 2 दिसंबर को केंद्र सर्वदलीय बैठक करेगी. इस दौरान संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ 4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा.
Odisha: पूर्व आईएएस अधिकारी और 5टी और नबीन ओडिशा योजना के अध्यक्ष वी.के. पांडियन भुवनेश्वर में BJD के पार्टी कार्यालय पहुंचे. वे आज CM नवीन पटनायक की मौजूदगी में BJD पार्टी में शामिल हो गए.
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा. इस दौरान यहां राज्य की 199 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोट डाले जाएंगे. इस बीच चुनाव आयोग ने तेलंगाना सरकार से रायथु बंधु योजना के तहत भुगतान रोकने को कहा है. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव के लिए ऐसा करने की अपील की है. बता दें कि रायथु बंधु योजना के तहत लोगों को 10 हजार रुपये सालाना दिए जाते हैं.
Telangana: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब केवल तीन दिनों का वक्त बचा है. इससे पहले राज्य में सत्तारुढ़ पार्टी बीआरएस ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. BRS MLC के. कविता ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने 55 साल तेलंगाना में हुकूमत की, 11 बार जनता ने उन्हें मौका दिया. क्या कांग्रेस ने जनता को पीने का पानी भी दे पाई? क्या बिजली दे पाई? क्या तालीम दे पाई? कांग्रेस ने कुछ दिया है तो दंगे और लगातार धोखे दिए हैं. बीजेपी तो हमारी खुली दुश्मन है लेकिन कांग्रेस छिपा हुआ दुश्मन है. कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता की आढ़ में अलग-अलग तरीके के काम करते हैं जो हमारे भविष्य, बच्चों और रियासत के लिए अच्छे नहीं है.
Uttrakhand: उत्तरकाशी में टनल के अंदर फंसे मजदूरों के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी है. इस बीच सिल्कयारा में पुजारी दिनेश प्रसाद ने कहा, "प्रार्थना है कि वे(श्रमिक) जल्द बाहर आएं. फंसे हुए श्रमिकों के सुरक्षित बचाव के लिए प्रार्थना की जा रही है. आज दोपहर 2.30 बजे यहां हवन पूजा का आयोजन किया जाएगा. हवन में आज हम अपने 'इष्ट देवता' की पूजा करेंगे..."
Maharashtra: शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के मथुरा दौरे पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने मथुरा, अयोध्या और द्वारका को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने सोमवार को कहा, 'मथुरा, अयोध्या और द्वारका किसी की जागीर नहीं है. हम एक 'हिंदुत्वादी' पार्टी हैं... मुंबई से भी हमारी पार्टी के कई कार्यकर्ता मथुरा गए हैं.'
Uttrakhand: उत्तरकाशी सिल्कायारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेश का आज यानी सोमवार को 16वां दिन है. इस बीच टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है. इसके लिए अब वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है. हालांकि इससे पहले होरिजेंटल ड्रिलिंग जारिए मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही थी. इस बीच अब जानकारी मिल रही है कि होरिजेंटल ड्रिलिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही ऑगर मशीन के टूटे हिस्से को काट कर बाहर निकाल लिया गया है. जिसके बाद अब हांथ से ड्रिलिंग की जा सकती है.
Delhi: दिल्ली के मयूर विहार इलाके में सोमवार सुबह संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद अर्श दल्ला गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने मुठभेड़ के दौरान शूटर्स के पैर में गोली दागी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. फिलहाल, पुलिस दोनों शूटर से पूछताछ कर रही है. जानकारी मुताबिक दिल्ली क्राइम ब्रांच को अर्श दल्ला गैंग के सदस्यों को लंबे अरसे से तलाश थी.
Maharashtra: एथिलीन ऑक्साइड ले जा रहा एक गैस टैंकर सोमवार सुबह पुणे-अहमदनगर रोड पर पलट गया, घटना की सूचना मिलते ही पुणे की दमकल टीम मौके पर पहुचीं. टैंक को खाली करने के प्रयास जारी है, विभाग की सहायता के लिए रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स के विशेषज्ञ भी मौके पर मौजूद हैं.
Telangana: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "अखबारों और टेलीविजन में, मैंने देखा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने 5 गारंटी लागू नहीं की है. ऐसा तेलंगाना के सीएम, उनके बेटे और बीजेपी के अन्य नेताओं ने कहा है. यह सच नहीं है. हम मई में कर्नाटक में सत्ता में आए. हम कैबिनेट हॉल में गए और 5 गारंटियों को लागू करने का निर्णय लिया और उसी दिन आदेश जारी किए गए. हालांकि, इसे लागू करने में कुछ समय लगा.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ''हम झड़प और अराजकता नहीं चाहते. अब तो यूपी की जनता भी कह रही है कि उनके सीएम सिर्फ घंटियां बजा रहे हैं, लेकिन नौकरी के लिए उन्हें बिहार आना होगा. आप सभी को आना चाहिए'' उनके झूठे वादों पर विश्वास मत करो. मंदिरों और मस्जिदों से भूख नहीं मिटती. ये लोग दिखावे के लिए प्रार्थना करते हैं..."
राशन-पानी के साथ चंडीगढ़ पर बॉर्डर पर किसान जुट रहे हैं. इस दौरान किसान सीएम आवास और राजभवन तक कूच कर सकते हैं. उधर, किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ में भारी संख्या में चंडीगढ़ बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
इजरायल और हमास के बीच युद्ध-विराम जारी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल और फिलिस्तीन को लेकर अहम बायन दिया है. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि इजरायली और फिलिस्तीनी लोगों के लिए टू स्टेट सॉल्यूशन ही एक दीर्घकालिक सुरक्षा की गारंटी देने का एकमात्र तरीका है - यह सुनिश्चित करने के लिए कि इजरायल और फिलिस्तीनी समान रूप से स्वतंत्रता और सम्मान के साथ रहें." बिडेन ने कहा कि अमेरिका अभी भी उस लक्ष्य की दिशा में काम कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 'कार्तिक पूर्णिमा' और 'देव दीपावली' के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'श्रद्धा, भक्ति और दैवीय उपासना की भारतीय परंपरा से प्रकाशित पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली की असीम शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों के जीवन में नई रौनक और स्फूर्ति लेकर आए'
अमेरिका में फलिस्तीनी मूल के तीन युवकों को गोली मार दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नफरत से प्रेरित हमले की आशंका के चलते इन्हें गोली मारी गई है. एफबीआई का कहना है कि हमले की जानकारी मिली है. अगर हमला नफरत से प्रेरित हुआ तो हम मामले की जांच करेंगे. वहीं, व्हाइट हाउस ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन को हमले की जानकारी दे दी है.
वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर पथराव की खबर है. जानकारी के मुताबिक ओडिशा के भुवनेश्वर में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया है. इस दौरान ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया है.
अभिनेता शाहरुख खान 26/11 के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया पर दिव्याज फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'ग्लोबल पीस ऑनर्स' कार्यक्रम में शामिल हुए.
नामपल्ली, तेलंगाना: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "कई वर्षों की कड़ी मेहनत से हमने नामपल्ली विधानसभा सीट पर सफलता हासिल की. आज, बीजेपी और आरएसएस AIMIM की सफलता को रोकना चाहते हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया, "13 और बंधकों - एक अमेरिकी साथी सहित - को गहन अमेरिकी कूटनीति के माध्यम से किए गए समझौते के तहत हमास द्वारा रिहा कर दिया गया. हम इस बात पर दबाव डालना जारी रखेंगे कि अतिरिक्त अमेरिकियों को रिहा किया जाए और हम तब तक काम करना बंद नहीं करेंगे जब तक कि हर बंधक वापस नहीं आ जाता."
सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए रविवार को वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू की गई. अधिकारियों के मुताबिक अगर कोई परेशानी नहीं आई तो दो से तीन दिन में श्रमिकों तक पहुंचा जाएगा. राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लि. के प्रबंध निदेशक महमूद अहमद के मुताबिक 24 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग की जा चुकी है और कुल 86 मीटर की खुदाई बाकी रह गई है.