दिल्ली में हुई भारी बारिश से हाहाकार मचा है. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है और लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. NEET मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली में सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप और राम मंदिर से अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना होगा. देश-दुनिया की हर खबर के लिए बने रहें editorji के साथ...
दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "24 घंटों के अंदर दिल्ली में बहुत ज्यादा बारिश हुई है. 1936 के बाद जून में इतनी बारिश हुई है. जगह-जगह पानी भरा है, लोगों के घरों में भी पानी गया है. मैं सुबह से अलग-अलग इलाकों में जाकर देख रहा हूं। पानी को निकालने की कोशिश है. 2 बजे सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है."
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, "...जांच शुरू हो गई है। हम इसकी जांच के लिए विभाग से विशेषज्ञों को भी बुलाएंगे। जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी... हम देश भर के सभी एयरपोर्ट भवनों का निरीक्षण भी करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसा दोबारा न हो।आज समीक्षा बुलाई गई है। मृतकों को 20 लाख रुपए और घायलों को 3-3 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। हम अस्पताल में भर्ती घायलों की देखभाल कर रहे हैं... एक की मौत हो गई है और चार घायल हैं... प्रधानमंत्री ने जिस भवन का उद्घाटन किया वह अलग था। यह एक पुरानी इमारत थी जिसका उद्घाटन 2009 में हुआ था..."
भारी बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश/निकास बंद है. दिल्ली एरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई एयरपोर्ट तक शटल सेवा स्थगित कर दी गई है। अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा: DMRC
दिल्ली में आखिरकार मॉनसून ने दस्तक दे ही दी लेकिन राजधानी की रफ्तार को रोक दिया जिसकी तस्दीक ये वीडियो कर रही है. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है और सड़कें स्वीमिंग पूल से कम नहीं लग रहीं. जहां सड़क यातायात प्रभावित हुआ वहीं कई फ्लाइट्स को भी रद्द करना पड़ा. बता दें कि दिल्ली और आसपास के इलाके में भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई और इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए. एक यात्री ने बताया, "सुबह 9 बजे की फ्लाइट है. पता चला कि ऊपर का कुछ हिस्सा (छत) यहां गिरा है.कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. वे(अधिकारी) अब हमें टर्मिनल 2 पर जाने के लिए कह रहे हैं."