Rajya Sabha Election: बिहार की 6 राज्यसभा सीटों पर होगा चुनाव, जानें- कब होगी वोटिंग?

Updated : Jan 29, 2024 21:14 IST

नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो वहीं सम्राट, विजय और श्रवण सहित आठ नेताओं को राज्य कैबिनेट में जगह दी गई है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से मात दी है. देश-दुनिया के सभी अपडेट्स के लिए देखते रहें Editorji.

Jan 29, 2024 21:06 IST

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ईडी की पूछताछ खत्म, 9 घंटे बाद निकले बाहर

Jan 29, 2024 20:02 IST

मध्यप्रदेश में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई एसडीएम निशा नापित शर्मा

Jan 29, 2024 19:28 IST

RLJP के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस का बयान

Jan 29, 2024 18:53 IST

30 जनवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रीय आतंकवाद डेटा संलयन और विश्लेषण केंद्र (NTDFAC) का उद्घाटन होगा

Jan 29, 2024 18:51 IST

राहुल गांधी के खिलाफ सुवेंदु अधिकारी का आपत्तिजनक बयान

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टीएमसी नेता कुणाल घोष ने भी आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल पर बीजेपी विधायक को फटकार लगाई है.

Jan 29, 2024 18:29 IST

बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार

Jan 29, 2024 18:28 IST

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान

Jan 29, 2024 17:29 IST

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे सीएम योगी

Jan 29, 2024 17:23 IST

बीटिंग रिट्रीट समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू शामिल हुईं

Jan 29, 2024 17:10 IST

बीटिंग रिट्रीट समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए

Jan 29, 2024 17:09 IST

सोलर पैनल लगानेवालों का बिजली बिल होगा शून्य- केजरीवाल

Jan 29, 2024 17:08 IST

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान

Jan 29, 2024 14:51 IST

एक हफ्ते में लागू होगा सीएए- केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने सोमवार को कहा कि संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) एक सप्ताह के भीतर देश में लागू कर दिया जाएगा. सीएए का उद्देश्य 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में बसे बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों सहित प्रताड़ना झेल चुके गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है. 

Jan 29, 2024 14:37 IST

आधी रात से घर पर मौजूद नहीं हैं सोरेन? ईडी लगा रही लोकेशन का पता

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आधी रात से दिल्ली स्थित अपने आवास पर मौजूद नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आधी रात तक वह दिल्ली स्थित अपने आवास पर मौजूद थे. हालांकि जब सुबह ईडी की टीम उनके दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके शांति निकेतन में मौजूद घर पहुंची तो वह गायब मिले. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम को अभी तक हेमंत सोरेन की मौजूदा लोकेशन का पता नहीं चल पाया है.

Jan 29, 2024 14:07 IST

बिहार की 6 राज्यसभा सीटों पर होगा चुनाव, जानें- कब होगी वोटिंग?

चुनाव आयोग ने बिहार की 6 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्यसभा की सभी 6 सीटों पर चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव के नतीजों का ऐलान भी उसी दिन कर दिया जाएगा. याद रहे कि 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.

Jan 29, 2024 12:57 IST

तेलंगाना: सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांचों लोगों की मौत

तेलंगाना के नलगोंडा जिले में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल है. हादसे के शिकार लोग जिस कार से यात्रा कर रहे थे उसमें तेज गति से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह दुर्घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश की यात्रा के बाद रविवार देर रात एक कार में अपने गांव लौट रहे थे. 

Jan 29, 2024 12:20 IST

पेरिस में किसानों के प्रर्दशन को देखते हुए की गई सुरक्षाबलों की तैनाती

फ्रांस के गृह मंत्रालय ने नाराज किसानों की पेरिस की ओर बढ़ने की चेतावनी के मद्देनजर देश की राजधानी के चारों ओर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती का रविवार को आदेश दिया. इससे पहले फ्रांस में रविवार को दो जलवायु कार्यकर्ताओं ने लौवर संग्रहालय में ‘मोना लिसा’ की तस्वीर के आगे लगे शीशे पर सूप फेंका और एक स्थायी खाद्य प्रणाली की वकालत करते हुए नारे लगाए.

Jan 29, 2024 12:18 IST

RSS और भाजपा की विचारधारा की वजह से देश में हिंसा और नफरत- राहुल गांधी 

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'देश में RSS और भाजपा की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है. भाई-भाई से लड़ रहा है, एक धर्म का व्यक्ति दूसरे धर्म के व्यक्ति से लड़ रहा है, भाषाओं के बीच लड़ाई हो रही है... हम जानते थे कि ये मोहब्बत का देश है.  नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलनी चाहिए.'

Jan 29, 2024 12:16 IST

परीक्ष पे चर्चा कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, कहा- दोस्त से नहीं खुद से करें अपनी प्रतिसप्रधा

Jan 29, 2024 11:49 IST

'नीतीश भूलने की बीमारी से जुझ रहे, देश और लोकतंत्र के लिए यह बहुत बड़ी बीमारी'

Jan 29, 2024 11:10 IST

ED दफ्तर पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, एजेंसी करेगी पूछताछ

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पटना स्थित ED दफ्तर पहुंच चुके हैं. लालू यादव के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद हैं. एजेंसी ने उन्हें लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. इस दौरान ED दफ्तर के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. बता दें कि ईडी इस सिलसिले में मंगलवार को तेजस्वी यादव से भी पूछताछ करेगी. 

Jan 29, 2024 11:00 IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने बिहार में प्रवेश किया

Jan 29, 2024 12:23 IST

दिल्ली पुलिस के वजीराबाद स्थित मालखाने में आग लगने से 450 वाहन जलकर खाक

Jan 29, 2024 10:26 IST

जॉर्डन में ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत का जवाब देगा अमेरिका: बाइडन

जॉर्डन में ईरान समर्थित समूह के ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत और कई सैनिकों के घायल होने से तिलमिलाए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को कहा कि अमेरिका इसका 'जवाब' देगा. बाइडन ने कहा, 'पश्चिम एशिया में हमारे लिए पिछली रात मुश्किल थी. हमने अपने एक सैन्य अड्डे पर हुए हमले में तीन बहादुर सैनिकों को खो दिया. हम जवाब देंगे.'

Jan 29, 2024 10:26 IST

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज बिहार में प्रवेश करेगी, राज्य में करीब दो साल बाद आएंगे राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत सोमवार को बिहार के सीमांचल किशनगंज जिले में पहुंचेंगे. मुस्लिम बहुल किशनगंज जिला कांग्रेस का गढ़ है. न्याय यात्रा ऐसे समय में राज्य में प्रवेश कर रही है जब कांग्रेस के पूर्व सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिन पहले फिर से पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापस चले गए.

Jan 29, 2024 10:26 IST

नवी मुंबई की महिला, अन्य से 2.97 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

विभिन्न निवेश योजनाओं में ज्यादा मुनाफा का वादा कर नवी मुंबई की 42 वर्षीय महिला और अन्य लोगों से कथित तौर पर 2.97 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

 

 

 

Jan 29, 2024 10:19 IST

रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ 83.15 प्रति डॉलर पर

एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 503.47 अंक उछलकर 71,204.14 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 178.55 अंक चढ़कर 21,531.15 अंक पर रहा.

Jan 29, 2024 10:19 IST

घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 503.47 अंक चढ़ा

रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.15 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि सकारात्मक घरेलू बाजारों ने विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा शेयरों की भारी बिकवाली के असर को सीमित किया.

Jan 29, 2024 10:16 IST

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव से आज होगी पूछताछ, ED ने किया तलब

बिहार में नीतीश कुमार के अलग होने के बाद सत्ता गंवा चुके लालू यादव से अब ईडी पटना में पूछताछ करेगी. एजेंसी ने उन्हें पटना स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए तलब किया है. उधर, एजेंसी तेजस्वी यादव से मंगलवार को इसी मामले में पूछताछ करेगी. 

Jan 29, 2024 10:11 IST

जमीन घोटाले में घिरे हेमंत सोरेन, दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची ईडी की टीम

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, रांची के बाद अब ईडी की टीम सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची है. इस दौरान सोरेन से जमीन घोटाला मामले में एजेंसी पूछताछ करेगी. बता दें कि उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुकातिबक एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. 

Jan 29, 2024 10:00 IST

बेटे की मौत का दर्द नहीं सह पाए मां-पिता…. पंखे से लटकर दी जान

ग्वालियर में दो दिन पहले बेटे ने हत्या की थी. जिसके अब मां पिता ने फांसी लगाकर अपनी भी जान दे दी. दोनों ने अपने कमरे में पंखे से लटकर अपनी जान दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे के अंदर प्रॉपर्टी डीलर और पत्नी का शव सीढ़ियों की रेलिंग से लटका हुआ था. इसके साथ ही फर्श पर काफी खून भी पसरा हुआ था.

Jan 29, 2024 09:32 IST

नागपुर पुलिस ने आरएसएस मुख्यालय पर ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया

नागपुर पुलिस ने यहां स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय को संभावित खतरे का हवाला देते हुए 28 मार्च तक उसके ऊपर ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाने के साथ ही परिसर की तस्वीर लेने एवं वीडियो बनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. आरएसएस का मुख्यालय शहर के महल इलाके में स्थित है.

Jan 29, 2024 09:30 IST

नोएडा में बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

नोएडा: कासना थाना क्षेत्र में रविवार को एक बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि सड़क हादसे की एक अन्य घटना में एक युवक घायल हो गया. बताया कि इब्राहिम नामक व्यक्ति ने रविवार रात को थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई. इब्राहिम ने बताया कि उनका एक रिश्तेदार समीर रविवार शाम करीब पांच बजे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी भाटी गोल चक्कर के पास एक अज्ञात बस ने उसे टक्कर मार दी.

Jan 29, 2024 08:56 IST

तवे वाले बाबा की पाखंडी चेहरा बेनकाब, शादी का लालच देकर किया रेप!

महाराष्ट्र के अमरावती में गर्म तवे वाले बाबा का पाखंडी चेहरा बेनकाब हुआ है. दरअसल, बाबा पर मध्य प्रदेश की एक महिला ने रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद से ही आरोपी अपने आश्रम से फरार है. गर्म तवे पर बैठकर जनता को बेवकूफ बनाने वाला बाबा सुर्खियों में रह चुका है.

Jan 29, 2024 08:28 IST

दिल्ली में बारिश के बाद मौसम लेगा करवट, यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत में सर्दी से कब मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 31 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

Jan 29, 2024 08:05 IST

IT इंजीनियर गर्लफ्रेंड की होटल में हत्या, लखनऊ से मिलने के लिए पुणे पहुंचा था प्रेमी

मुंबई से सटे पुणे में एक प्रेमी ने प्रेमिका ने  गोली माकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अपनी IT इंजीनियर गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए लड़ा लखनऊ से पुणे पहुंचा था. इस दौरान पुणे के एक होटल में लड़के ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हत्यारे प्रेमी को भी गिरफ्तर किया गया है. मामले में FIR दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. 

Jan 29, 2024 07:47 IST

नीतीश कुमार के पाला बदलते ही अब बिहार में स्पीकर को हटाने की कवायद तेज

जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने रविवार को एक बार फिर एनडीए का दाम थाम लिया है. उन्होनें रविवार को 9वीं बार राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ली. इसके साथ ही अब बिहार में विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने कवायद तेज हो गई है. इसके लिए बीजेपी नेता नन्दकिशोर यादव ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया हैं. 

Jan 29, 2024 07:30 IST

नीतीश कुमार के पाला बदलने पर क्या बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य?

उत्तर प्रदेश: NDA में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, 'जो कुछ भी हो रहा है अच्छा है. राजनीति में ये सब होता रहता है. नीतीश कुमार को वहां सम्मान नहीं मिल रहा था. जब रावण का भाई विभीषण राम के शरण में आ सकता है तो नीतीश कुमार के आने में क्या अंतर पड़ता है.'

Jan 29, 2024 07:29 IST

बेलथांगडी: पटाखा कंपनी में विस्फोट, 3 की मौत, कई घयाल

दक्षिण कन्नड़ के बेलथांगडी में एक पटाखा कंपनी में विस्फोट में 3 की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए है. मृतकों की पहचान वर्गीस, स्वामी और चेतन के रूप में हुई है. 

Jan 29, 2024 07:25 IST

कोहरे के कारण देशभर से चलकर दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें लेट

उत्तर भारत सहित राजधानी दिल्ली में कोहरे का प्रकोप जारी है. इस बीच कोहरे के कारण देशभर से चलकर दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, परिचालन में देरी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Jan 29, 2024 07:23 IST

ठंड और कोहरे के बावजूद अयोध्या में राम भक्तों की भीड़

Jan 29, 2024 07:32 IST

बिग बॉस 17 के विजेता बने मुनव्वर फारूकी, सलमान खान ने की घोषणा

Jan 29, 2024 07:06 IST

दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक

दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर हाई अलर्ट के बीच दिल्ली हवाई अड्डे की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति हवाई अड्डे की चारदीवारी फांदकर अंदर घुस आया.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद