नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो वहीं सम्राट, विजय और श्रवण सहित आठ नेताओं को राज्य कैबिनेट में जगह दी गई है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से मात दी है. देश-दुनिया के सभी अपडेट्स के लिए देखते रहें Editorji.
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टीएमसी नेता कुणाल घोष ने भी आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल पर बीजेपी विधायक को फटकार लगाई है.
केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने सोमवार को कहा कि संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) एक सप्ताह के भीतर देश में लागू कर दिया जाएगा. सीएए का उद्देश्य 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में बसे बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों सहित प्रताड़ना झेल चुके गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आधी रात से दिल्ली स्थित अपने आवास पर मौजूद नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आधी रात तक वह दिल्ली स्थित अपने आवास पर मौजूद थे. हालांकि जब सुबह ईडी की टीम उनके दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके शांति निकेतन में मौजूद घर पहुंची तो वह गायब मिले. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम को अभी तक हेमंत सोरेन की मौजूदा लोकेशन का पता नहीं चल पाया है.
चुनाव आयोग ने बिहार की 6 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्यसभा की सभी 6 सीटों पर चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव के नतीजों का ऐलान भी उसी दिन कर दिया जाएगा. याद रहे कि 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.
तेलंगाना के नलगोंडा जिले में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल है. हादसे के शिकार लोग जिस कार से यात्रा कर रहे थे उसमें तेज गति से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह दुर्घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश की यात्रा के बाद रविवार देर रात एक कार में अपने गांव लौट रहे थे.
फ्रांस के गृह मंत्रालय ने नाराज किसानों की पेरिस की ओर बढ़ने की चेतावनी के मद्देनजर देश की राजधानी के चारों ओर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती का रविवार को आदेश दिया. इससे पहले फ्रांस में रविवार को दो जलवायु कार्यकर्ताओं ने लौवर संग्रहालय में ‘मोना लिसा’ की तस्वीर के आगे लगे शीशे पर सूप फेंका और एक स्थायी खाद्य प्रणाली की वकालत करते हुए नारे लगाए.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'देश में RSS और भाजपा की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है. भाई-भाई से लड़ रहा है, एक धर्म का व्यक्ति दूसरे धर्म के व्यक्ति से लड़ रहा है, भाषाओं के बीच लड़ाई हो रही है... हम जानते थे कि ये मोहब्बत का देश है. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलनी चाहिए.'
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पटना स्थित ED दफ्तर पहुंच चुके हैं. लालू यादव के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद हैं. एजेंसी ने उन्हें लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. इस दौरान ED दफ्तर के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. बता दें कि ईडी इस सिलसिले में मंगलवार को तेजस्वी यादव से भी पूछताछ करेगी.
जॉर्डन में ईरान समर्थित समूह के ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत और कई सैनिकों के घायल होने से तिलमिलाए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को कहा कि अमेरिका इसका 'जवाब' देगा. बाइडन ने कहा, 'पश्चिम एशिया में हमारे लिए पिछली रात मुश्किल थी. हमने अपने एक सैन्य अड्डे पर हुए हमले में तीन बहादुर सैनिकों को खो दिया. हम जवाब देंगे.'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत सोमवार को बिहार के सीमांचल किशनगंज जिले में पहुंचेंगे. मुस्लिम बहुल किशनगंज जिला कांग्रेस का गढ़ है. न्याय यात्रा ऐसे समय में राज्य में प्रवेश कर रही है जब कांग्रेस के पूर्व सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिन पहले फिर से पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापस चले गए.
विभिन्न निवेश योजनाओं में ज्यादा मुनाफा का वादा कर नवी मुंबई की 42 वर्षीय महिला और अन्य लोगों से कथित तौर पर 2.97 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 503.47 अंक उछलकर 71,204.14 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 178.55 अंक चढ़कर 21,531.15 अंक पर रहा.
रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.15 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि सकारात्मक घरेलू बाजारों ने विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा शेयरों की भारी बिकवाली के असर को सीमित किया.
बिहार में नीतीश कुमार के अलग होने के बाद सत्ता गंवा चुके लालू यादव से अब ईडी पटना में पूछताछ करेगी. एजेंसी ने उन्हें पटना स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए तलब किया है. उधर, एजेंसी तेजस्वी यादव से मंगलवार को इसी मामले में पूछताछ करेगी.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, रांची के बाद अब ईडी की टीम सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची है. इस दौरान सोरेन से जमीन घोटाला मामले में एजेंसी पूछताछ करेगी. बता दें कि उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुकातिबक एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.
ग्वालियर में दो दिन पहले बेटे ने हत्या की थी. जिसके अब मां पिता ने फांसी लगाकर अपनी भी जान दे दी. दोनों ने अपने कमरे में पंखे से लटकर अपनी जान दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे के अंदर प्रॉपर्टी डीलर और पत्नी का शव सीढ़ियों की रेलिंग से लटका हुआ था. इसके साथ ही फर्श पर काफी खून भी पसरा हुआ था.
नागपुर पुलिस ने यहां स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय को संभावित खतरे का हवाला देते हुए 28 मार्च तक उसके ऊपर ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाने के साथ ही परिसर की तस्वीर लेने एवं वीडियो बनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. आरएसएस का मुख्यालय शहर के महल इलाके में स्थित है.
नोएडा: कासना थाना क्षेत्र में रविवार को एक बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि सड़क हादसे की एक अन्य घटना में एक युवक घायल हो गया. बताया कि इब्राहिम नामक व्यक्ति ने रविवार रात को थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई. इब्राहिम ने बताया कि उनका एक रिश्तेदार समीर रविवार शाम करीब पांच बजे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी भाटी गोल चक्कर के पास एक अज्ञात बस ने उसे टक्कर मार दी.
महाराष्ट्र के अमरावती में गर्म तवे वाले बाबा का पाखंडी चेहरा बेनकाब हुआ है. दरअसल, बाबा पर मध्य प्रदेश की एक महिला ने रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद से ही आरोपी अपने आश्रम से फरार है. गर्म तवे पर बैठकर जनता को बेवकूफ बनाने वाला बाबा सुर्खियों में रह चुका है.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 31 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
मुंबई से सटे पुणे में एक प्रेमी ने प्रेमिका ने गोली माकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अपनी IT इंजीनियर गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए लड़ा लखनऊ से पुणे पहुंचा था. इस दौरान पुणे के एक होटल में लड़के ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हत्यारे प्रेमी को भी गिरफ्तर किया गया है. मामले में FIR दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने रविवार को एक बार फिर एनडीए का दाम थाम लिया है. उन्होनें रविवार को 9वीं बार राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ली. इसके साथ ही अब बिहार में विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने कवायद तेज हो गई है. इसके लिए बीजेपी नेता नन्दकिशोर यादव ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया हैं.
उत्तर प्रदेश: NDA में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, 'जो कुछ भी हो रहा है अच्छा है. राजनीति में ये सब होता रहता है. नीतीश कुमार को वहां सम्मान नहीं मिल रहा था. जब रावण का भाई विभीषण राम के शरण में आ सकता है तो नीतीश कुमार के आने में क्या अंतर पड़ता है.'
दक्षिण कन्नड़ के बेलथांगडी में एक पटाखा कंपनी में विस्फोट में 3 की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए है. मृतकों की पहचान वर्गीस, स्वामी और चेतन के रूप में हुई है.
उत्तर भारत सहित राजधानी दिल्ली में कोहरे का प्रकोप जारी है. इस बीच कोहरे के कारण देशभर से चलकर दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, परिचालन में देरी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर हाई अलर्ट के बीच दिल्ली हवाई अड्डे की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति हवाई अड्डे की चारदीवारी फांदकर अंदर घुस आया.