Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 29 जून की ब्रेकिंग न्यूज़

Updated : Jun 29, 2024 22:24 IST

Breaking News Today in Hindi LIVE: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुरूक्षेत्र में BJP कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज दिल्ली में होगी. अंडमान सागर में 4.5 तीव्रता का भूकंप...देखें ये और देश-दुनिया की तमाम बड़ी ख़बरें editorji हिंदी के LIVE BLOG में.
 

Jun 29, 2024 22:23 IST

संजय राउत की मांग पर शरद पवार का जवाब

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र में किसी एक नेता को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने की बात को खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि संजय राउत ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को विपक्षी गठबंधन एमवीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की मांग की है.

Jun 29, 2024 22:01 IST

ममता बनर्जी खिलाफ मानहानि का मामला

दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "मैं ममता बनर्जी, जो कि मुख्यमंत्री हैं, उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करूंगा."

Jun 29, 2024 21:38 IST

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 177 रनों का लक्ष्य

T20 WC फाइनल: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 177 रनों का लक्ष्य दिया है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 176/7 का स्कोर बनाया. इस दौरान सबसे शानदार पारी विराट कोहली ने खेली. विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 76 रन बनाए. 

Jun 29, 2024 21:38 IST

तालाब में डूबने से स्कूल के दो बच्चों की मौत

 केरल के कन्नूर जिले के एचूर में शनिवार को स्कूल के दो छात्र अपने घर के पास स्थित तालाब में डूब गए. पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान आदिल बिन मोहम्मद (12) और मोहम्मद मिसबुल आमिर (12) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे वे दोनों तालाब में डूब गए. 

Jun 29, 2024 21:26 IST

पीएम नरेंद्र मोदी से मिले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया

Jun 29, 2024 20:26 IST

दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 बंद: शनिवार को 20 से अधिक उड़ानें रद्द

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से संचालित होने वाली इंडिगो की 20 से अधिक उड़ानें शनिवार को रद्द कर दी गईं, क्योंकि एक दिन पहले छत गिरने की घटना के बाद टर्मिनल को बंद कर दिया गया था. एक सूत्र ने कहा कि इंडिगो की 23 उड़ानें और स्पाइसजेट की 2 उड़ानें, जो टी-1 से संचालित होने वाली थीं, शनिवार को रद्द कर दी गईं. इंडिगो की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई.


-------------

 

 

 

Jun 29, 2024 20:25 IST

बेंगलुरू की अदालत ने पूर्व सांसद प्रज्वल को आठ जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा

जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को कर्नाटक की एक अदालत ने आठ जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रज्वल पर कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म करने का आरोप है. चार दिन की विशेष जांच टीम (SIT) की हिरासत आज समाप्त होने के बाद प्रज्वल को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत के न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. 

Jun 29, 2024 19:52 IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गोलीबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात कृष्णा घाटी सेक्टर में एक अग्रिम भारतीय चौकी पर सीमा पार से गोलीबारी हुई, जिसके बाद नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. कहा जा रहा है कि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. गोलीबारी कुछ देर तक जारी रही. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आतंकवादियों की घुसपैठ न हो यह सुनिश्चित करने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान जारी है.

Jun 29, 2024 19:44 IST

भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है. 

Jun 29, 2024 18:54 IST

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल लाया गया

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल लाया गया. एक्साइज पॉलिसी मामले से जुड़े एक सीबीआई केस में अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Jun 29, 2024 18:03 IST

सीएम केजरीवाल को फर्जी मामलों में जेल भेजा गया, यह बीजेपी सरकार की साजिश- गोपाल राय

दिल्ली: पर्यावरण मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "हमारे मंत्रियों और सीएम को फर्जी मामलों में जेल भेजा गया है यह बीजेपी सरकार की साजिश है. उसका तथ्य भी सामने आ गए हैं. ट्रायल कोर्ट ने सीएम को जमानत दे दी. ट्रायल कोर्ट ने साफ कहा कि सीएम के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. ईडी ऑर्डर कॉपी लिए बिना ही हाई कोर्ट चली गई. बिना सुनवाई के जमानत पर रोक लगा दी गई... यह दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी को नष्ट करने का अभियान है... हमें उम्मीद है कि कोर्ट से जल्द ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे...''

Jun 29, 2024 17:53 IST

रामदास आठवले ने नीट परीक्षा को लेकर जयराम रमेश के दिया जवाब

मुंबई: कांग्रेस नेता जयराम रमेश के नीट परीक्षा वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, "नीट परीक्षा पेपर लीक मामले पर पूरी तरह से जांच हो रही है इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. मामले के संबंध में धर्मेंद्र प्रधान ने पूरा निर्णय ले लिया है, जांच बैठाई है. दोषी जो मिले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 2-3 लोग महाराष्ट्र से भी गिरफ्तार हुए हैं. इसमें चाहे किसी का भी हाथ हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी..धर्मेंद्र प्रधान ने नीट परीक्षा को दोबारा कराने का ऐलान किया है. सरकार के तरफ से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं."

Jun 29, 2024 17:39 IST

टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल मैच के लिए स्टेडियम पहुंच रहे दर्शक

बारबाडोस: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल मैच के लिए दर्शक स्टेडियम पहुंच रहे हैं. क्रिकेट प्रशंसकों में खुशी की लहर है.

Jun 29, 2024 17:08 IST

सीएम केजरीवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

दिल्ली की अदालत ने एक्साइज़ पॉलिसी मामले से जुड़े एक सीबीआई मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Jun 29, 2024 16:49 IST

हम वीरों के सपोत हैं हमें डरने की आवश्यकता नहीं- पूर्व सीएम हेमंत सोरेन

Jun 29, 2024 16:46 IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ राहुल गांधी से की मुलाकात

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.

Jun 29, 2024 16:23 IST

एक छात्र के हत्यारे को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

यूपी के बलिया की एक अदालत ने एक छात्र की हत्या के मामले में शनिवार को एक आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अभियोजन पक्ष के अनुसार जिले में खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्बर गांव में 30 अगस्त 2023 की रात टाउन डिग्री कॉलेज के बीकॉम द्वितीय वर्ष के 19 वर्षीय छात्र बादल पटेल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के समय पटेल अपने घर के बाहर सो रहा था. इस मामले में बादल के चाचा पप्पू पटेल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

Jun 29, 2024 15:51 IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश

Jun 29, 2024 15:21 IST

अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में भूस्खलन के कारण सड़क संपर्क टूटा

अरुणाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद कई जिलों में सड़क संपर्क टूट गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण पश्चिम सियांग जिले के आलो से शि-योमी जिले में मेचुखा तक की एक प्रमुख सड़क रोइंग और पेने गांव के बीच क्षतिग्रस्त हो गई.

Jun 29, 2024 15:03 IST

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद क्या बोले राज्यसभा सांसद संजय झा?

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा को  पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.  राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद संजय झा ने कहा, "बहुत बड़ी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे दी है. मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. उन्होंने 20 साल में बिहार में बड़ा बदलाव लाया है. इनके काम को, बात को लेकर अन्य जगह भी जाना उद्देश्य रहेगा." 

Jun 29, 2024 14:39 IST

हमने नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण की नीति भी बनाई है: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

Jun 29, 2024 14:34 IST

नारायण सिंह कुशवाहा के बयान पर जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया

Jun 29, 2024 14:33 IST

CM नीतीश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने घोषणा की है कि अब वे हमेशा NDA गठबंधन का हिस्सा रहेंगे- केसी त्यागी

Jun 29, 2024 14:32 IST

शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की अदालत में पेशी, दिल्ली CM को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची CBI

Jun 29, 2024 14:20 IST

AAP सरकार के मंत्रियों ने बुलाई अहम बैठक, 1100 पेड़ों की कटाई के मामले पर करेंगे चर्चा

Jun 29, 2024 13:57 IST

सोनिया गांधी झमेला खड़ा करना चाहती हैं- बिहार के उप मुख्यमंत्री

Jun 29, 2024 13:56 IST

पंचकूला में BJP कार्यकारिणी की पहली बैठक शुरू

Jun 29, 2024 13:56 IST

NEET मामले में गुजरात में CBI ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

Jun 29, 2024 13:55 IST

संजय झा बनाए गए JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Jun 29, 2024 13:29 IST

केंद्रीय शिक्षा मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं... वे छात्रों की चिंताओं को सुनने के लिए तैयार नहीं- प्रियंका चतुर्वेदी

Jun 29, 2024 13:19 IST

कितना भी बड़ा ड्रग्स सप्लायर क्यों न हो उनको जेल में डालने का काम ये सरकार करेगी- महाराष्ट्र के CM

Jun 29, 2024 13:18 IST

JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फिर उठी बिहार के लिए विशेष दर्जा की मांग

Jun 29, 2024 13:18 IST

भारी बारिश के कारण राजकोट एयरपोर्ट के बाहर पिकअप और ड्रॉप एरिया में गिरी कैनोपी

Jun 29, 2024 13:15 IST

लद्दाख में नदी पार कराते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से मुझे बेहद दुख हुआ है

Jun 29, 2024 12:33 IST

दिल्ली: भारी बारिश के कारण AIIMS बेसमेंट में भरा पानी

Jun 29, 2024 12:32 IST

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहे

Jun 29, 2024 12:36 IST

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू, दिल्ली में धरने पर बैठे मंत्री गोपाल राय

Jun 29, 2024 11:53 IST

तमिलनाडु: विरुधुनगर के सत्तूर में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 लोगों के मरने की आशंका

Jun 29, 2024 11:53 IST

2025 का बिहार चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ेगा NDA: जेडीयू नेता केसी त्यागी

Jun 29, 2024 11:46 IST

NEET धांधली में पांचवीं गिरफ्तारी, हजारीबाग से CBI ने एक पत्रकार को किया अरेस्ट

Jun 29, 2024 11:31 IST

मैंने बिहार में फूड प्रोसेसिंग यूनिट का जिक्र किया है... यहां अगर प्रोसेसिंग यूनिट लगेंगे तो किसानों की आमदनी होगी- चिराग

Jun 29, 2024 11:30 IST

चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे. जहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया

Jun 29, 2024 11:29 IST

लोग जेल से अंदर जाते हैं और बाहर भी होते हैं और फिर अंदर भी जाते हैं- असम CM

Jun 29, 2024 11:28 IST

लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान हादसा, अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर, सेना के जवान शहीद

Jun 29, 2024 10:46 IST

दिल्ली: IGI टर्मिनल-1 पर अभी तक शुरू नहीं हुई फ्लाइट्स की आवाजाही

Jun 29, 2024 10:25 IST

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव राजघाट पहुंचे

Jun 29, 2024 10:02 IST

दिल्ली: वसंत विहार में निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट से फायर बिग्रेड की टीम ने निकाले 2 मजदूरों के शव

Jun 29, 2024 09:42 IST

झारखंड के पूर्व CM और JMM नेता हेमंत सोरेन को जमानत मिलने के बाद रांची में पोस्टर लगाए गए

Jun 29, 2024 09:19 IST

दिल्ली शराब नीति घोटाले में ED ने दाखिल की 9वीं चार्जशीट, विनोद चौहान को बनाया आरोपी

Jun 29, 2024 09:00 IST

दिल्ली में हो रही JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार भी होंगे शामिल, अहम मुद्दों पर चर्चा

Jun 29, 2024 08:40 IST

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत गिरने की घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, 'दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई घटना बहुत दुखद है.'

Jun 29, 2024 08:17 IST

दिल्ली पुलिस ने ओवैसी के आवास के बाहर नारे लगाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की

Jun 29, 2024 07:55 IST

Amarnath Yatra: नुनवान बेस कैंप से अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था

Jun 29, 2024 07:43 IST

रूस से 10 यूक्रेनी नागरिक कैदियों को रिहा कराया गया: राष्ट्रपति जेलेंस्की

Jun 29, 2024 07:26 IST

JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज दिल्ली में होगी

Jun 29, 2024 07:14 IST

जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल से रवाना हुआ

Jun 29, 2024 07:14 IST

दिल्ली: वसंत विहार में कल निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरे तीन मजदूरों में से एक का शव मिला

Jun 29, 2024 06:59 IST

पहलगाम, अनंतनाग: अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्री नुनवान बेस कैंप से पवित्र अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हुए

Jun 29, 2024 07:00 IST

अमित शाह कुरूक्षेत्र में BJP कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता करेंगे

Jun 29, 2024 06:58 IST

बिहार में एक और पुल हादसा, मधुबनी में गिरा निर्माणाधीन ब्रिज का गर्डर

Jun 29, 2024 06:37 IST

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी AAP

Jun 29, 2024 06:19 IST

अंडमान सागर में 4.5 तीव्रता का भूकंप

Jun 29, 2024 06:15 IST

अमरनाथ यात्रा आज से शुरू, पहले जत्थे का उधमपुर में हार पहनाकर स्वागत

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद