गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया. मुख्तार अंसारी के निधन के बाद यूपी में सुरक्षा के खास इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर, आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, 19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिए जाने का आरोप, अफवाह को लेकर प्रशासन की सोशल मीडिया पर नजर... तमाम खबरों के लिए बने रहे Editorji के साथ...
हिमाचल के बीजेपी नेता जयराम ठाकुर का अहम बयान सामने आया है- उन्होने कहा है कि 4 जून को एक नहीं बल्कि दो सरकारें बनेंगी, एक केंद्र में और दूसरी हिमाचल में
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को Y प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई.
मुख्ताक अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी जेल में बंद है. अब्बास ने SC में अर्जी देकर पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल होने की इजाजत मांगी है
थोड़ी देर में मुख्तार का शव गाजीपुर के लिए निकलेगा. इस काफिले में रहेंगी दर्जन भर पुलिस की गाड़ियां मौजूद रहेंगी
मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पूरा हो चुका है. इस दौरान 5 डॉक्टर्स की टीम की मदद ली गई. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्ट के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर लाया जाएगा.
बिहार के अरेराज में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चियों की हत्या धारदार हथियार से कर दी है. मामले की जांच की जा रही है। FSL की टीम मौके पर पहुंच रही है. प्रथमदृष्टया हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच विवाद है.
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए. अपने पत्र में अंसारी ने लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है.
बिहार में महागठबंधन का सीट बंटवारा तय, RJD 26 कांग्रेस 9 और लेफ्ट 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
आयकर विभाग ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा है. इस नोटिस में पार्टी से 1700 करोड़ रुपए मांगे गए हैं.
गाजीपुर में मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने की तैयारी जारी है. इस बीच यहां कब्र तायर कर ली गई है. बाकी आखिरी का रस्म शव के गाजीपुर पहुंचने के बाद पूरी की जाएगी.
बांदा मेडिकल कॉलेज से मुख्तार अंसारी के शव को जुमे की नमाज के बाद गाजीपुर के लिए रवाना किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले बांदा मेडिकल कॉलेज बाईपास से तिंदवारी रोड मोड़ से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर काफिला जाएगा. यहां से चित्रकूट के भरतकूप पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के रास्ते आगे बढते हुए शव प्रयागराज पहुंचेगा. जिसके बाद प्रयागराज से वाराणसी और वाराणसी से गाजीपुर तक पहुंचने की योजना बनाई गई है.
दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजीवाल आज दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. दरअसल, ईडी की गिरफ्तारी की बाद केजरीवाल जेल से ही सरकार चला रहे हैं. इस दौरान उन्हें प्रति दिन अपनी पत्नि से मिलने की इजाजत है. यही वजह है कि बीते दिनों भी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली की जनता को उनका संदेश दिया था.
मुख्तार अंसारी का परिवार इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा गया है. दरअसल, मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की पेरोल की अर्जी को लेकर परिवार ने हाई कोर्ट में अर्जी दी है. बता दें कि मुख्तार के बेटे कांसगंज जेल में बंद हैं. अब्बास अंसारी ने पिता की अंतिम यात्र में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.
रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री टैक्सी गहरी खाई में गिर गई. पुलिस, SDRF और रामबन सिविल QRT मौके पर मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है.
मुख्तार अंसारी की मौत पर उनके बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी ने कहा, "मीडिया के माध्यम से सूचना मिली. प्रशासन ने तो कोई सूचना नहीं दी. 18 मार्च से ही उनकी(मुख्तार अंसारी) काफी तबीयत खराब चल रही थी. बार-बार कहने के बावजूद कोई इलाज नहीं दिया जा रहा था. कोई इलाज नहीं दिया गया."
उत्तर प्रदेश: कासगंज जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को उनके पिता के निधन की जानकारी दी गई। जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने उन्हें इसकी जानकारी दी.
प फ्रांसिस ने सेवा और विनम्रता पर जोर देने के लिए ‘पवित्र बृहस्पतिवार’ की रस्म के दौरान रोम की जेल में बंद 12 महिला कैदियों के पैर धोए और चूमे. पोप फ्रांसिस ने व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे इस रस्म को पूरा किया। रेबिबिया जेल में महिलाएं एक ऊंचे मंच पर स्टूल पर बैठी थीं ताकि पोप व्हीलचेयर से आसानी से रस्म को पूरा कर सकें.
पाकिस्तान सरकार ने न्यायपालिका के मामलों में देश की शक्तिशाली खुफिया एजेंसियों के हस्तक्षेप को लेकर इस्लामाबाद हाई कोर्ट के छह न्यायाधीशों के विस्फोटक आरोप की औपचारिक जांच की बृहस्पतिवार को घोषणा की. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश काजी फैज ईसा की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद यह फैसला किया गया. वे दोनों इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के छह न्यायाधीशों द्वारा उनके कार्यों में खुफिया अधिकारियों द्वारा हस्तक्षेप का आरोप लगाने वाले पत्र के मद्देनजर स्थिति से निपटने के लिए मिले थे.
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में 22 वर्षीय एक महिला की उसके प्रेमी ने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में ब्लेड से अपना गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 42 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। फिलहाल वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है.
तमिलनाडु में यहां एक पब की छत गिरने से मणिपुर के दो लोगों समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में एक ‘ट्रांसजेंडर’ भी शामिल है. यह घटना यहां अलवरपेट के पॉश इलाके चामियर्स रोड पर स्थित सेखमेट बार में हुई.
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी. 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा.
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया. अंसारी का निधन के बाद आज 9 बजे से उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक भी आज ही किया जाना है.
उत्तर प्रदेश: बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया.
उत्तर प्रदेश: IG शलभ माथुर ने कहा, "मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसे लेकर इलाके में भी अलर्ट है...किसी प्रकार की अफवाह ना फैले, इसके लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है..."
उत्तर प्रदेश : मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा, "आधिकारिक रूप से मुझे कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के जरिए इस बारे में पता चला... लेकिन अब पूरा देश सब जानता है...दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई...19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिया गया था...हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है..."