उत्तरकाशी से 41 श्रमिकों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव और इजरायल हमास युद्ध से लेकर देश-दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ.....
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार के सेवा विस्तार को हरी झंडी दे दी है. कोर्ट ने कहा कि मौजूदा कानून के तहत केंद्र सरकार को ऐसा करने का अधिकार है. नरेश कुमार 30 नवंबर को रिटायर होने वाले थे. केंद्र उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार देना चाहता है. दिल्ली सरकार इसका विरोध कर रही थी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... बहुत सारे ऐसे वायरस होते हैं जिसमें प्लेटलेट काउंट कम हो जाता है. इसके लिए हर जनपद में ब्लड सेपरेटर यूनिट दी जा चुकी है... प्रदेश के अंदर 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य बीमा सरकार उपलब्ध करवा रही है... किसी भी प्राइवेट अस्पताल में भी सुविधाएं मिल रही हैं... "
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "...क्या गेहूं सरकार ने खरीदा या निजी कंपनियों को खरीदवाया? मैं कहना चाहता हूं कि खेती के उपकरणों पर GST 12% से 18% है। क्या डबल इंजन की सरकार किसानों की मदद के लिए GST कम करेगी या अपने खजाने से किसानों को सुविधा देगी?"
उत्तरकाशी के सिल्कयारा टनल से निकाले गए 41 श्रमिकों को उत्तरकाशी से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश लाया गया है. जहां इन्हें डॉकटर्स की निगरानी में रखा जाएगा. इससे पहले उन्हें उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 17 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार 28 नवबंर को इन श्रमिकों को टनल से पाइप के जरिए बाहर निकाला गया था.
बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाया दिया है. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने रहेंगे. राहुल द्रविड़ के साथ BCCI ने स्पोर्ट स्टाफ का कार्यकाल भी बढ़ाया दिया है.
केंद्र सरकार ने मुफ्त अनाज योजना की अवधि को 5 साल के लिए बढ़ाने का फैसाल किया है. गुरुवार को मोदी कैबिनेट ने सरकार के इस फैसले पर मुहर लगा दी है. गौरतलब है कि सरकार की इस योजना से देशभर में करीब 81 करोड़ लोगों को फायदा होगा. वहीं, केंद्र सरकार को 24 हजार कड़ोर का खर्च आएगा. इससे पहले पीएम मोदी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान रैली में इसका ऐलान कर चुके हैं.
उत्तरकाशी में सिल्कयारा टनल से सुरक्षित निकाले गए श्रमिकों का अब ऋषिकेश एम्स में चेक अप किया जाएगा. इस दौरान इन श्रमिकों को चॉपर के जरिए उत्तरकाशी से सिल्कयारा टनल से लाया जा रहा है. इससे पहले उन्हें उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
चिन्यालीसौड़: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी सुरंग से सुरक्षित निकाले गए 41 श्रमिकों से चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, उन्हें राहत चेक भी सौंपे.
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पता अब बदल चुका है. अब वह राष्ट्रपति भवन में रहती हैं, जिस वजह से अब उन्हें नए पते वाला वोटर आईडी कार्ड दिया गया है. इससे पहले उनके वोटर आईडी पर ओडिशा का पता था, जिस वजह से वह वहां वोट डाल सकती थीं. हालांकि अब वह नई दिल्ली में अपना वोट डाल सकेंगी.
महाराष्ट्रा: मुंबई के चेंबूर इलाके में सिलेंडर विस्फोट की घटना में 4 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक 11 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. BMC में यह जानकरी दी है.
सिल्कयारा टनल में 17 दिनों से फंसे मजदूरों को मंगलवार 28 नवंबर को सुरक्षित जरुर निकाल लिया गया है. लेकिन इस बीच उनकी सैलरी चर्चा में आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां टनल में काम करने के लिए श्रमिकों को 18,000 रुपये महीने की सैलरी मिल रही थी.
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सराकर आज यानी गुरुवार को अनुपूरक बजट पेश करेगी. यह उत्तर प्रदेश सरकार का वित्त वर्ष 2023- 24 के पहला अनुपूरक बजट है. हालांकि इसे पहले लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने योगी सरकार के खिलाफ राज्य विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया कर रही है. इस दौरान शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहने की उम्मीद है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यह रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत चुनौतीपूर्ण और कठिन था. जिन-जिन लोगों ने इसमें अपना योगदान दिया, मैं सबका धन्यवाद करता हूं. बाबा बौख नाग की कृपा से यह अभियान सफल हो पाया. हिमालय हमें अडिग रहने तथा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है."
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए धमकी मिली है. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा की समीक्षा की है. यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई के जरिए सामने आई है. बता दें कि इससे पहले भी सलमान खान को धमकी मिल चुकी है. हालांकि इस दौरान भी मुबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा की समीक्षा की थी.
उत्तरकाशी के सल्कियारा टनल में 41 मजदूरों के सफल रेस्क्यू के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम मोदी ने बचाए गए निर्माण श्रमिकों से फोन पर बात की और उनका हालचाल पूछा. अधिकारियों ने बताया कि पीएम ने यह भी कहा कि विभिन्न एजेंसियों के इस बचाव अभियान ने सभी को भावुक कर दिया है.