देश-दुनिया की बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़ लाइव, पढ़ें 3 फरवरी के मुख्य और ताजा समाचार के लिए बने रहें Editojir के साथ...
प्रवर्तन निदेशालय ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट में जाकर दिल्ली शराब नीति के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एजेंसी द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. कोर्ट ने आज कुछ दलीलें भी सुनी है और बाकी दलीलों और विचार के लिए 7 फरवरी की तारीख मुकर्र की है.
AIMIM यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी पीएम लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर तंज कसा है. उन्होने कहा है कि "ये अवॉर्ड की तौहीन है. इससे पहले बड़े बड़े शख्सियत को दिए गये. लेकिन इस फैसले से भारत रत्न के रुतबे में कमी आ रही है".
पाकिस्तान की अदियाला जिला जेल में बनी मेकशिफ्ट कोर्ट ने शनिवार को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी 7 साल जेल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोनों के निकाह को गैरइस्लामिक करार दिया है. बुशरा के पूर्व पति खावर फरीद मानेका की याचिका पर सुनवाई करते हुए जज कुदरातुल्लाह ने दोनों की शादी को गैर इस्लामिक करार दिया और 7 साल जेल के साथ 5 लाख पाकिस्तानी रुपया का जुर्माना भी लगाया. फैसले के दौरान इमरान खान और बुशरा बेगम कोर्ट में मौजूद थे. शुक्रवार को 14 घंटों तक अदियाला जेल में बने कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था
बिहार में एनडीए नीत नीतीश सरकार ने विभागों का बंटवारा कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को पथ निर्माण और कृषि विभाग का दायित्व दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास ही रखा है.
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पद इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे की खबर से राज्य में सियासी गहमागर्मी तेज हो गई है.
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में छापेमारी के दौरान सागौन की लकड़ी तस्करों द्वारा वन विभाग की एक टीम पर हमला किए जाने के बाद 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर लटेरी वन क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार रात हुई घटना के बाद प्राधिकारियों ने नौ दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं.
बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन गई है. लेकिन अभी विधानसभा में फ्लोर टेस्ट बाकी है. इसी के साथ मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी चर्चा हो रही है. इन सभी अटकलों के बीच हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जीतन राम मांझी 'हम' के लिए दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं. वहीं खबर ये भी है कि कांग्रेस ने जीतन राम मांझी को सीएम पद का ऑफर दिया है.
पेटीएम पेमेंट बैंक क्राइसिस को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान सामने आया है. एक इंटरव्यू के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि उनकी सरकार अधिक शेयरधारकों के साथ जुड़ना चाहेगी. हालांकि इस दौरान उन्होंने पेटीएम से जुड़े किसी भी सवाल पर जवाब देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे किसी विशेष कंपनी पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी.'बुधवार को RBI की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ी कार्रवाई की गई. RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक और वॉलेट से जुड़े लेन-देंन पर बैन लगा दिया है. ऐसे में 29 फरवरी के बाद पेटीएम की ये दोनों सेवाएं बंद हो जाएगी. इसके तहत आप वॉलेट से लेकर फास्टैग (Fastag) और अन्य बैंकिंग फैसिलिटी का उपयोग नहीं कर पाएंगे.
पाकिस्तान के कराची में निर्वाचन आयोग के प्रांतीय कार्यालय के समीप मिले विस्फोटक से भरे एक बैग में छोटा-सा धमाका हुआ. पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के प्रांतीय कार्यालय की पार्किंग में एक बैग मिला, जिसके बाद उसे कूड़े में फेंक दिया गया और उसमें छोटा-सा धमाका हुआ। बैग में संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) था. पुलिस उपमहानिरीक्षक सैयद असद रजा ने बताया कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के प्रांतीय मुख्यालय के पार्किंग क्षेत्र में एक प्लास्टिक बैग में विस्फोटक/बम रखा हुआ था.
सालामी बल्लेबाज जैक क्राउली की 76 रन की आक्रामक पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के 396 रन के जवाब में दूसरे दिन चाय के विश्राम तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 155 रन बना लियचाय के विश्राम के समय जॉनी बेयरस्टो (24) और कप्तान बेन स्टोक्स (पांच) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इंग्लैंड पहली पारी में अभी भारत से 241 रन पीछे है. क्राउली ने 78 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के जड़ कर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा.
पूनम पांडे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मॉडल ने खुद को जिंदा बताया है. इस बाबत पूनम पांडे ने खुद ट्वीट कर अपने जिंदा होने की जानकारी दी है. उन्हेंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, 'जिंदा हूं मैं'. बता दें कि शुक्रवार को पूनम पांडे की मौत की खबर सामने आई थी. इस दौरान बताया गया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से 32 साल की उम्र में मॉडल पूनम पांडे का निधन हो गया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है. दरअसल, केजरीवाल ने बीते दिनों बीजेपी पर AAP के विधायक को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. कहा जा रहा है कि इसी सिलसिले में अब क्राइम ब्रांच की टीम सबूत मांगने के लिए सीएम के घर पहुंची हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया. पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. पीएम मोदी ने कहा कि आडवाणी हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं और भारत के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. साथ ही पीएम ने आगे कहा कि मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
पूर्वी कांगो में एक सशस्त्र समूह के सदस्यों ने संयुक्त राष्ट्र के एक हेलीकॉप्टर पर शुक्रवार को गोलीबारी की जिसमें दक्षिण अफ्रीका के दो शांति रक्षक घायल हो गए. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा विभाग को आशंका है कि यह हमला मसीसी क्षेत्र में उत्तर कीवू प्रांत के करुबा क्षेत्र में एम23 विद्रोही समूह ने किया.
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता को महाराष्ट्र में पुलिस थाने के अंदर गोली मारकर घायल करने के आरोप में भाजपा विधायक को गिरफ्तार किया गया.
उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने नए प्रकार की विमान रोधी मिसाइल के साथ ही ऐसी क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है जो नए ‘‘बड़े’’ हथियारों से लैस है. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया में शनिवार को यह रिपोर्ट तब आयी है जब एक दिन पहले दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि उसने उत्तर कोरिया द्वारा पश्चिमी तट पर समुद्र में कई क्रूज मिसाइलों के परीक्षण का पता लगाया है. यह 2024 में इस तरह के हथियारों का देश का चौथे चरण का परीक्षण है.
सहारनपुर जिले के मंडी थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर भगवान राम के खिलाफ कथित अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ने पीर वाली गली इलाके से 25 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है.
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में शुक्रवार को मेट्रो स्टेशन के नजदीक नाले से 38 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास नाले में शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक पुलिस थाने के परिसर में शुक्रवार देर रात हुई गोलीबारी में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का एक स्थानीय नेता घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस थाने में रात करीब 10.30 बजे हुई इस घटना में एक प्रतिद्वंद्वी राजनेता शामिल था.
दो फरवरी (एपी) संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन द्वारा यह घोषणा करने के अनुरोध पर फैसला देना उसके अधिकार क्षेत्र में है कि यूक्रेन नरसंहार के लिए जिम्मेदार नहीं है, लेकिन रूस के खिलाफ यूक्रेन के मामले के अन्य पहलुओं पर नहीं.
पिछले हफ्ते आस्ट्रेलियाई ओपन का पुरुष युगल खिताब जीतने वाले भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें वह रैकेट भेंट किया, जिससे टेनिस खिलाड़ी ने ग्रैंड स्लैम जीता था. बोपन्ना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'मुझे आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलने का सौभाग्य मिला.