सरकार ने ट्रक ड्राइवर्स से की हड़ताल ख़त्म करने की अपील, अफगानिस्तान में आधे घंटे से भी कम समय में दो बार भूकंप के झटके, इज़रायली हमले में हमास के उप नेता सालेह अल-अरौरी की मौत और जापान में भूकंप बढ़ा मौत का आंकड़ा सहित देश और दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ...
विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "पेपर लीक मामले में जिन्होंने युवाओं के साथ धोखा किया है, हमने SIT गठित करने का काम किया. हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा."
ईरान के करमान शहर में बुधवार को हुए दो धमाकों में कम से 103 लोगों की मौत हो गई जबकि 141 अन्य घायल हुए हैं. ईरान की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. मीडिया ने बताया कि 2020 में ड्रोन हमले में मारे गए जनरल कासिम सुलेमानी की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में ये धमाके हुए.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दिल्ली में मेरा गृह मंत्री से मिलने का कार्यक्रम है. बाढ़ के बाद हमें जो राहत पैकेज मिलना है, उसके लिए मैं गृह मंत्री से बात करूंगा. इसमें देरी हो रही है, मैं चाहूंगा कि इसे जल्द जारी किया जाए.
ईरानी सैन्य जनरल कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी पर आयोजित एक समारोह में हुए दोहरे विस्फोटों में कम से कम 20 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. ईरानी सरकारी टेलीविजन ने दक्षिणपूर्वी शहर करमान में समारोह के दौरान पहले और फिर दूसरे विस्फोट की सूचना दी. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "इतनी बार तो गिरगिट भी रंग नहीं बदलता जितनी बार केजरीवाल अपने रंग बदल रहे हैं. 6-7 साल पहले इन्होंने ट्वीट किया था कि मेरा सिर शर्म से झुक जाता है जब ED, CBI के बुलाने पर राजनेता नहीं जाते. आज इनका वही सिर है या कोई और सिर है?"
त्रिशूर में स्त्री शक्ति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि ''आजकल देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है, लेकिन मैं मानता हूं कि देश की नारी शक्ति विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि की सबसे बड़ी गारंटी है. दुर्भाग्य से आज़ादी के बाद कांग्रेस की सरकारों ने, LDF-UDF की सरकारों ने नारी शक्ति को कमजोर माना. लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देने वाला कानून वर्षों तक लटकाए रखा.''
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज जबलपुर संभाग में कानून व्यवस्था की स्थिति और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. मोहन यादव ने कहा, "जबलपुर में विकास की बहुत संभावनाएं हैं. आज की बैठक में हमने रोजगार के अवसर कैसे बढ़ाये जाएं, इस पर चर्चा की. सभी अधिकारियों के साथ हमने विचार-विमर्श किया है. हम राज्य को रोजगार एवं विकास युक्त राज्य बनाना चाहते हैं."
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अपने नए घर का नाम 'मामा का घर' रखा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "पूरा प्रदेश मेरा परिवार है और परिवार के रिश्ते पदों से नहीं होते, वो दिल के रिश्ते होते हैं. इसलिए भाई-बहन और भांजे-भांजियों से मेरा प्यार और विश्वास का रिश्ता है. मैं इनकी सेवा लगातार करता रहूंगा."
पटना ज़िला में पदस्थापित 2009 बैच के पुलिस उपनिरीक्षक रश्मि रंजन द्वारा खुद को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पटना सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने जानकारी दी है कि आईपीएस अफसर ने परिवार के सदस्यों बताया है कि उनके तनाव की मुख्य वजह इनके गांव में किसी केस में इनके नाम का होना है. जिसके चलते इन्होंने खुद को गोली मार ली.
इंडिगो की पटना-दिल्ली फ्लाइट आज तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के बाद वापस पटना लौट आई. विमान सुरक्षित वापस एयरपोर्ट पर उतर गया है. पटना एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ने यह जानकारी दी है. मिली जानकारी के मुताबित विमान ने दिल्ली के लिए पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट से बुधवार सुबह उड़ान भरी थी. हालांकि कुछ दर बाद ही फ्लाइट को वापस रनवे पर उतार लिया गया.
मध्य प्रदेश में शाहजहांपुर के DM पर आपत्तिजनक भाषा बोलने पर गाज गिरी है. राज्य के सीएम मोहन यादव ने डीएम का तबादला कर दिया है. बता दें कि शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल द्वारा ट्रक ड्राइवरों के साथ बैठक के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.
टीएमसी की पूर्व सासंद महुआ मोईत्रा के निष्कासन पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. देश की टॉप कोर्ट ने लोकसभा के महासचिव को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने महुआ के निष्कासन के खिलाफ यह नोटिस भेजा है. बता दें कि टीएमसी की पूर्व सासंद महुआ मोईत्रा को बिजनेसमेन से पैसा लेकर सदन में सवाल पूछने के आरोप में संसद से निष्कासित कर दिया था. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते में लोकसभा महासचिव से रिपोर्ट मांगी है.
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. इस बीच खबर है कि पीएम मोदी इस दिन व्रत रखेंगे. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि पीएम प्राण प्रतिष्ठा से पहले सरयू नदी में स्नान कर सकते हैं. बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देशभर के नामचीन हस्तियों को न्योता भेजा जा रहा है.
ईडी के लागातर समने के बाद झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस कड़ी में राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को विधायक दल की बैठ बुलाई है. खबर है कि सीएम सोरेन आज की विधायक दल की बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. उधर, कयास यह भी लगाया जा रहा है कि सीएम सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को राज्य की गद्दी सौंप सकते हैं.
पटना: झारखंड में ED की कार्रवाई पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, 'ना पहली बार है, ना अंतिम बार है. ये सिलसिला तो चलता ही रहेगा जब तक चुनाव रहेंगे. जो भी जांच एजेंसियां हैं, सब लोग दबाव में काम कर रहे हैं. अब तो सभी एजेंसियां आदि हो ही गई हैं. अपना काम छोड़कर राजनीतिक कामों में लगना है.'
भोपाल: शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल द्वारा ट्रक ड्राइवरों के साथ बैठक के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'एक अधिकारी का इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है. ये सरकार गरीबों की सरकार है. ऐसे में चाहें कोई कितना भी बड़ा अधिकारी हो उसे काम का भी सम्मान करना चाहिए और भाव का भी सम्मान करना चाहिए.'
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि बिहार के सीएन नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस संदर्भ में लालू यादव और नीतीश कुमार से बात की है.
विदेशी मुद्रा विनियमन उल्लंघन मामले में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. राजस्थान के कई जगहों पर ये छापेमारी चल रही है. इस मामले में ईडी वैभव गहलोत को समन जारी कर पूछताछ भी कर चुकी है. 30 अक्टूबर को वो ईडी के सामने पेश भी हुए थे.
सुप्रीम कोर्ट से अडानी ग्रुप राहत मिली है. हालांकि इससे पहले अडानी समूह के शेयरों में आज बुधवार के शुरुआती कारोबार में शानदार तेजी दिख रही है. अडानी के कई शेयरों के भाव में शुरुआती कारोबार में 10 से 16 पर्सेंट तक की तेजी दिख रही है.
देश की टॉप कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर अपना फैसला सुना दिया है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सेबी की जांच में दखल देने से इनकार कर दिया है. सेबी की 24 मामलों में से 22 में जांच पूरी हो गई है और इन बचे हुए 2 मामले के लिए उच्चतम न्यायालय ने सेबी को फिलहाल 3 महीने का समय और दे दिया है. खास बात यह है कि कोर्ट ने सेबी की अब तक की जांच में कोई खामी नहीं पाई है.
'इंडिया' गठबंधन की बैठक में बिहार की सीटों पर शेयरिंग का फार्मूला तय किया गया है. खबर है कि वर्चुअल मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार, लालू यादव, शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हुए. खबर है कि इस दौरान बुधवार को इस बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है.
कश्मीर घाटी में भीषण शीतलहर जारी है. इस बीच श्रीनगर में मंगलवार रात तापमान शून्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. वहीं, इस दौरान झील का पानी भी बर्फ में तब्दील हो गया. ये तस्वीरें सीधे श्रीनगर से सामने आई है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 602 नए मामले सामने आए, वहीं इस दौरान 5 मरीजों की मौते हो गई. इसेक साथ देशभर में फिलहाल 4,440 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज यानी बुधवार को भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. खबर है कि सीएम केजरीवाल ने लेटर लिख कर ईडी के स.मन का जवाब दिया है. बता दें कि ईडी ने इससे पहले दो बार केजरीवाल को समन कर चुकी है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह ED की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं. लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है. उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है. वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं.
झारखंड के सीएम सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है. आज उन्हें ईडी के सामने पेश होना था. इस बीच अब ईडी बुधवार सुबह राज्य में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि ईड की यह छापेमारी अवैध खनन के मामले में हुई है. जिसके तार अप्रत्यक्ष रूप से सीएम सोरेन से जुड़े हैं.
राजस्थान और हरियाणा सहित देशभर में 31 जगहों पर NIA की छापेमारी जारी है. एनआईए की यह छापेमारी गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर की जा रही है. बता दें कि दिसंबर के महीने में गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
राजस्थान और हरियाणा सहित देशभर में 31 जगहों पर NIA की छापेमारी जारी है. एनआईए की यह छापेमारी गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर की जा रही है. बता दें कि दिसंबर के महीने में गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर निर्वाचन क्षेत्र से आम चुनाव लड़ने वाली पहली हिंदू उम्मीदवार डॉ. सवीरा प्रकाश ने कहा है कि अगर वो चुनी जाती हैं तो वो भारत-पाकिस्तान के रिश्ते के बीच ब्रिज का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला उम्मीदवार डॉ. सवीरा ने कहा कि निर्वाचित होने पर वह पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की समस्याओं को हल करने में मदद करेंगी.
राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेक ऑफ में देरी की खबर है. वहीं, देशभर से चलकर नई दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें भी लेट हो रही है. कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
बढ़ती ठंड के बीच यूपी के कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. नोएडा जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. नोएडा के सभी स्कूलों में नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. वहीं बरेली प्रशासन ने 8 तक के बच्चों की 14 जनवरी तक के लिए छुट्टी दे दी है. वहीं गाजियाबाद और मथुरा में स्कूल की टाइमिंग बदल गयी है. यहां प्राइमरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे
लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. खबर है कि सीएए 2019 के नियमों को सरकार लोकसभा चुनाव की घोषणा से काफी पहले नोटिफाइड कर देगी. एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से मंगलवार (2 जनवरी) को यह जानकारी दी. बता दें कि यह कानून साल 2019 में लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है. इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल चुकी है.
मोटर वाहन चालकों से जुड़े ‘हिट-एंड-रन’ दुर्घटना मामलों पर नए दंड कानून के प्रावधान के खिलाफ ट्रक ड्राइवर पिछले दो दिनों से हड़ताल पर हैं, इस वजह से देश भर में आवाजाही प्रभावित हुई है. इसी को देखते हुए मंगलवार को सरकार ने अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस के प्रतिनिधियों से बात की.
अफगानिस्तान में आधे घंटे से भी कम समय में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहला झटका देर रात 12.28 मिनट पर 4.4 तीव्रता का महसूस किया गया. वहीं, दूसरा झटका 4.8 रात 12.55 मिनट पर महसूस हुए. फिलहाल इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इज़राइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक ड्रोन हमले में हमास के उप नेता सालेह अल-अरौरी को मार डाला, रॉयटर्स ने लेबनानी और फिलिस्तीनी सुरक्षा स्रोतों के हवाले से रिपोर्ट दी है.
जापान में 7.5 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है. हालांकि अभी भी उम्मीद जाताई जा रही है कि यह संख्या और बढ़ सकती है. बता दें कि यह भूकंप जापान में इशिकावा के अनामिज़ु से 42 किलोमीटर नॉर्थईस्ट में आया था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर रही.