अयोध्या में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत 46 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, राजस्थान में कैबिनेट विस्तार, देशभर में मौसम का हाल और इजरायल-हमास युद्ध सहित देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए देखते रहें Editorji...
करीब 30 साल से ब्रिटेन में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े डॉ अमृतपाल सिंह उर्फ पाली हंगिन को चार्ल्स तृतीय ने नाइटहुड की उपाधि से नवाजा है. न्यूकैसल यूनिवर्सिटी में जनरल प्रैक्टिस के प्रोफेसर डॉक्टर अमृतपाल सिंह को 2024 नव वर्ष सम्मान सूची में शामिल किया गया है.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को पाकिस्तान चुनाव आयोग ने बड़ा झटका दिया है. पू्र्व पीएम इमरान खान की दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए किए गए नामांकन को खारिज कर दिया है. आयोग के मुताबिक वो निर्वाचन क्षेत्र के रजिस्टर्ड मतदाता नहीं थे. पाकिस्तान में 8 फरवरी को नेशनल असेंबली के लिए मतदान होगा.
रामनगरी अध्योया में पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान अयोध्या में मौजूद लोगों ने जमकर धर्मिक नारे लगाए. बता दें कि पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौके पर मौजूद रहीं.
रामनगरी अध्योया में रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद अब पीएम मोदी कुछ ही देर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले शहर में तैयारियां जारी हैं.
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और ममता बनर्जी की पार्टी तृमूल कांग्रेस के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का ताजा बयान सानमने आया है. कांग्रेस सांसद ने कहा, 'यहां की मुख्यमंत्री खुद सवाल उठाए तो क्या किया जा सकता है. क्या होना है इसका फैसला हमारे आलाकमान करते हैं, हम यहां चुनाव में मुकाबला करने के लिए तैयार हैं चाहे विपक्ष में कोई भी हो'
जेडीयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर बदलाव को लेकर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, "हमने पहले भविष्यवाणी कर दी थी कि ललन सिंह को हटाए जाएंगे क्योंकि उन्होंने जेडीयू पार्टी से 12-13 विधायकों को तोड़ लिया था और उन्होंने लालू यादव से हाथ मिलाकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी कर ली थी लेकिन नीतीश कुमार को इसकी भनक लग गई इसलिए उन्होंने उन्होंने समय रहते ललन सिंह को हटा दिया. ललन सिंह को हटाना खेल की शुरुआत है... अभी बहुत कुछ बाकी है... नीतीश कुमार को ग़लतफ़हमी है कि INDIA गठबंधन उन्हें संयोजक या पीएम पद के लिए पार्टी का चेहरा बनाएगा. नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं.'
नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर 2023 को भीड़भाड़ को कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने एडवाजरी जारी की है. डीएमआरसी के मुताबिक 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9:00 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी.
राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सियासी बयानबाजी भी जारी है. इस कड़ी में ताजा बयान जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला का आया है. नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि राम केवल हिंदुओं के भगवान नहीं हैं बल्कि वह पूरे विश्व के हैं.
पीएम मोदी अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने कि लिए रामनगरी पहुंच चुके हैं. इस दौरान अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी यहां एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के साथ एक रैली को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान पूरे शहर को फूलों से सजाया गया है.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. खबर हैं कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पीएमएलए के तहत झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को 7वां समन जारी किया और उनसे चल रहे भूमि घोटाला मामले में अपना बयान दर्ज़ करने के लिए कहा है.
गृह मंत्रालय ने लखबीर सिंह लांडा को आतंकी घोषित कर दिया है. लांडा को खालिस्तानी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य माना जाता है. 33 साल का कनाडाई गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट हमले की योजना बनाई थी. इसके अलावा भी वो कई अन्य आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है.
दिल्ली में कड़ाके ठंड से लोग परेशान हैं. इस बीच दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा है. हालांकि दिन के समय भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. लोगों को धूप भी बहुत ज्यादा नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में दे दिनों का कोल्ड अलर्ट जारी किया है. इस बीच मौसम विभाग ने कश्मीर से हिमाचल तक बर्फबारी की भी आशंका जातई है.
शुक्रवार देर रात दिल्ली पुलिस ने राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वहानों की जांच की और अब दिल्ली पुलिस ने नए साल से पहले सुरक्षा के लिए डीसीपी ईस्ट कार्यालय में क्लब, बार और रेस्तरां के मालिकों और प्रबंधकों के साथ बैठक की. दिल्ली पुलिस नए साल के जश्न के मौके पर होने वाले किसी अप्रिया घटना से बचने के लिए यह कदम उठा रही है.
राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच पारा गिरता जा रहा है. इस बीच शहर में धूंध की चादर ने लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी है. घने कोहरे के कारण एक तरफ जहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली ट्रेंने काफी लेट से चल रही हैं. वहीं दूसरी ओर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कई फ्लाइट्स को लैंड और टेक ऑफ करने में मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है.
सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए निराश करने वाली खबर है. दरअसल, शाहरुख खान अब धूम 4 में नजर नहीं आएंगे. इससे पहले खबर थी की किंग खान को धूम 4 के लिए कास्ट किया गया है. इंडियान एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट्स फिल्म पर काम चल रहा है, लेकिन अभी तक फिल्म की कास्ट तय नहीं हुई है. इससे पहले खबर थी कि 'धूम 4' में शाहरुख और राम चरण धमाल मचाने वाले हैं.
कड़ाके की ठंड से अब पंजाब भी अछूता नहीं है. यहां भी तपामान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बठिंडा में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा है. जिसकी वजह से सड़क पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई.
दिल्ली: नए साल से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार रात शहर के अलग अलग इलाक़ों में वाहनों की चेकिंग की। ये तस्वीरें देश की राजधानी दिल्ली की हैं। बता दें न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने यह कदम उठाया है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सबुह से घना कोहरा देखने को मिला. वहीं, मुरादाबाद में घना कोहरा और बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरे का सहारा ले रहे हैं. इसके साथ ही कुछ जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है.मौसम विभाग की मानें तो ठंड के बीच प्रदेश में फिर से मौसम बदलने जा रहा है. इस साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर और नए साल की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है.
22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी अयोध्या रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर तैयारियां की जा रही हैं.