PM मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम आज से फिर शुरू हुआ. पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू के जीवन और यात्रा पर तीन पुस्तकों का विमोचन किया. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज हरियाणा के चरखी दादरी में एक रैली को संबोधित करेंगी. टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड चैंपियन बनने पर पूरे देश से जश्न की तस्वीरें आ रही हैं. देखें 30 जून की हर बड़ी ख़बर. सबसे पहले editorji हिंदी के LIVE BLOG पर.
दिल्ली पुलिस तीन नये आपराधिक कानूनों को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है जो सोमवार से पूरे देश में प्रभावी हो जाएंगे. तीन नये आपराधिक कानून सोमवार से देशभर में लागू हो जाएंगे, जिससे भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव आएंगे और औपनिवेशिक काल के कानूनों का अंत हो जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों से फोन पर बात की और उन्हें टी20 विश्वकप जीतने पर बधाई दी. अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की. प्रधानमंत्री ने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की पारी के लिए उनकी भी प्रशंसा की और साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे. 29 जून को नई दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय झा को जेडीयू का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया.
पुणे: लोनावाला में भुशी बांध के पास झरने में एक महिला और 4 बच्चों के डूबने की घटना पर पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया, "एक और शव बरामद हुआ है और बचाव अभियान आज के लिए रोक दिया गया है. खोज और बचाव कार्य कल सुबह फिर से शुरू होगा."
दिल्ली सरकार ने 28 जून को हुई भारी बारिश के बाद डूबकर मारे गए सभी लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व को निर्देश दिया है कि वे क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वालों की पहचान करें और GNCTD की ओर से उन्हें तत्काल उक्त मुआवजा प्रदान करें.
अलीगढ़ की मामू-भांजा कॉलोनी में एक युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले के करीब दो हफ्ते बाद मृतक समेत नौ लोगों के खिलाफ डकैती समेत भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, भीड़ द्वारा हिंसा किए जाने के मामले में गिरफ्तार राहुल मित्तल की मां लक्ष्मी मित्तल की शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बलिया जिले में एक नाबालिग किशोरी के साथ कथित तौर पर उसके पिता ने लगातार तीन माह तक दुष्कर्म किया. आरोपी पिता को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के रविवार को बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक किशोरी के साथ उसके पिता अजय सिंह द्वारा डरा धमकाकर घर में ही लगातार तीन माह तक कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया.
T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद खिलाड़ियों के संन्यास लेने का सिलसिला जारी है. इस बीच अब भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद रविंद्र जडेजा ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. जडेजा ने संन्यास लेने का ऐलान अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, यह मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर था." बता दें कि T20 वर्ल्ड कप में मिली शानदार जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं.
एनआईए की टीम जांच के लिए एक्शन मोड में नजर आ रही है. एनआईए की टीम जम्मू कश्मीर के राजौरी में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान इन जगहों पर तलाशी भी ली गई. आतंकवादियों ने 9 जून को रियासी जिले के पौनी इलाके में तीर्थयात्रियों की बस पर फायरिंग की थी.