पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे पहले नये साल का आगाज हुआ. पीएम के 'मन की बात' कार्यक्रम का आखिरी संस्करण और साल के अंतिम दिन के सूर्यास्त का दृश्य देखने पहुंचे लोग, देश दुनिया से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ...
पंजाब में कोल्ड डे जैसी स्थिति बन गई है. दिन में काफी ठंड रहने से लोग ठिठुर रहे हैं सीजन में पहली बार पंजाब के पांच जिलों गुरदासपुर लुधियाना फिरोजपुर मोगा और एसबीएस नगर में दिन का तापमान लुढ़ककर कर 11 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है जिसको देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
न्यूजीलैंड में नए साल का जश्न शुरू हो गया है. सबसे पहले ऑकलैंड में नया साल मनाया गया. लोगों ने आतिशबाजी के साथ नए साल की शुरुआत की
नए साल पर एक बार फिर इसरो इतिहास रचने की तैयारी कर रहा है. दरअसल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 1 जनवरी को पहला एक्स-रे पोलरिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) लॉन्च करने जा रहा है.
महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक रेव पार्टी में क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग मुंबई से सटे ठाणे में रेव पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी की.
दिल्ली में नीतीश कुमार पार्टी के नेता के.सी. त्यागी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "22 तारीख को भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा का दिन है. ये खाली हिंदुओं के राम नहीं हैं, सबके हैं. लिहाज़ा, इस अवसर को उत्साह उमंग और बिना किसी भेदभाव के साथ मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ नेताओं के अति उत्साह की वजह से ये विवाद पैदा हो रहा है. ऐसे अवसर पर हमें छोटा-मोटा लाभ नहीं देखना चाहिए.'
Corona Cases: नए साल के जश्न में डूबे देवासियों के लिए कोरोना के मामलों ने डरा दिया है. दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में बीते चौबीस घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 841 नए मामलहीनों में सबसे अधिक है. अब सक्रिय मामले पिछले दिन के 3,997 से बढ़कर 4,309 हो गए हैं. इससे पहले करोना के सव वेरिएंट JN1 के सामने आने के बाद लोगों में दहश्त का माहौल है.
IIT BHU की छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. इन सभी पर बीएचयू कैंपस के अंदर IIT की एक छात्रा के साथ गैंगरेप करने का आरोप है. आरोपियों की पहचान कुणाल पांडेय, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल के रूप में की गई है. बता दें कि इस मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का उद्घाटन 12 जनवरी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा".
ड्रग्स से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रम मजीठिया शनिवार को SIT के सामने पेश हुए. जहां उनसे 6 सदस्यीय टीम ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की.
'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जैसे-जैसे शारीरिक स्वास्थ्य में रुचि बढ़ती है, वैसे-वैसे इस क्षेत्र में प्रशिक्षकों की मांग भी बढ़ती है. 'JOGO प्रौद्योगिकियों' जैसे स्टार्टअप इस मांग को पूरा करने में मदद कर रहे हैं."
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "इस बात से कोई इनकार नहीं कि रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा बेहद आवश्यक है लेकिन एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकांत में भगवान राम से वार्तालाप करेंगे तो भगवान राम भी कहेंगे कि हमारे बच्चों के रोजगार और महंगाई के बारे में क्या सोच रहे हो?... "
पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीएमएल के नेता नवाज शरीफ लोकसभा चुनाव से पहले देश छोड़ सकते हैं. खबर है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता एक बार फिर अपना ठिकाना लंदन शिफ्ट कर सकते हैं. पाकिस्तान के वरिष्ठ नेता ऐतजाज अहसन ने यह दावा किया है.
पीएम मोदी आज करेंगे साल के 'मन की बात' कार्यक्रम के आखिरी संस्करण को संबोधित करेंगे. 'मन की बात' पीएम मोदी का सबसे चर्चित कार्यक्रम है. इसे देशभर में लोग रेडियो के माध्यम से सुनते हैं.
Russia Ukraine War: यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने बड़ा दावा किया है. रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने कहा है कि रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है. इस दौरान यूक्रेन में 2 बच्चों समेत कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है.
मशहूर बिजनेसमेन और अरबपति निरंजन हीरानंदानी की तेस्वीर सोशल मीडिया का काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में निरंजन हीरानंदानी मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि निरंजन हीरानंदानी ने ने ‘समय बचाने और ट्रैफ़िक से बचने’ के लिए की मुंबई लोकल ट्रेन की सवारी की है. हालांकि निरंजन हीरानंदानी के इस कारनामें पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग निरंजन हीरानंदानी की तारीफ़ कर रहे हैं. बिजनेसमेन की तारफी करने वालों का कहना है कि हीरानंदानी ज़मीन से जुड़े व्यक्ति हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में नए साल जश्न को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस कड़ी में लगातार दूसरे दिन रविवार को भी दिल्ली पुलिस वाहनों की चेकिंग की. वहीं, दिल्ली में अन्य राज्यों से आनेजाने वाले वाहनों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. याद रहे कि बीते साल नए साल के मौके पर एक गंभीर मामला सामने आया था. जहां तीन लड़कों ने एक लड़की को अपनी गाड़ी के नीच कई किलोमीटर तक घसीटते हुए पाया गया था. यही वजह है कि दिल्ली में पहले के मुकाबले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई है. इसके साथ देशभर से चलकर नई दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. हालांकि कोहरे का असर सिर्फ ट्रेनों पर नहीं बल्कि फ्लाइट्स पर भी हुआ है. IGI एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट को टेक ऑफ और लैंडिग में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दिल्ली बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरे का सहारा भी ले रहे हैं.
दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के 200 वर्ष पूरे होने पर एक डाक टिकट जारी किया है. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यह उनके लिए खुशी की बात है कि हम साल 1823 को याद कर रहे हैं और इसे भारतीय मूल के तमिलों के टिकट के साथ मना रहे हैं जो 200 साल पहले श्रीलंका गए थे.
आम आमदी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज यानी 31 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की यह बैठक काभी अहम मानी जा रही है.