Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 4 फरवरी की ब्रेकिंग न्यूज़ 

Updated : Feb 04, 2024 22:06 IST

राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीतलहर जारी...मेरठ में यूपी पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़...यमन में अमेरिका और ब्रिटेन ने की एयर स्ट्राइक सहित देश-दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ...

Feb 04, 2024 22:06 IST

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी जारी

Feb 04, 2024 19:31 IST

यूसीसी ड्राफ्ट को उत्तराखंड कैबिनेट की मिली मंजूरी

Feb 04, 2024 19:01 IST

हैदराबाद से रांची पहुंचे जेएमएम-कांग्रेस के विधायक

Feb 04, 2024 17:55 IST

झारखंड के बोकारो में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची

Feb 04, 2024 16:03 IST

JMM और कांग्रेस विधायक हैदराबाद के रिसॉर्ट से रांची के लिए रवाना

Feb 04, 2024 16:02 IST

दिल्ली पुलिस पर आतिशी ने किया तंज, कहा- आकाओं से पूछो किसने दिया विधायकों को ऑफर

Feb 04, 2024 15:18 IST

लखनऊ जिला जेल के 36 कैदी एचआईवी संक्रमित

लखनऊ के जिला जेल में बंद 36 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं. इससे यूपी के स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गयी है. डॉक्टरों की टीम कैदियों की निगरानी कर रही है साथ ही संक्रमण फैलने की वजह का पता लगाया जा रहा है. पिछले साल दिसंबर के महीने में एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच कराई थी. इसमें करीब 3 हजार कैदियों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 36 नए कैदी भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जेल में पहले से 11 एचआईवी संक्रमित कैदी थे अब कुल मिलाकर जेल में एचआईवी संक्रमित कैदियों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है.

Feb 04, 2024 15:17 IST

बीजेपी में आने के लिए बनाया जा रहा दबाव- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेक्टर-41, रोहिणी, किरारी में दो नए स्कूल भवनों की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होने बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होने आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. केजरीवाल के मुताबिक बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ हो जाते हैं, लेकिन मैं कहीं नहीं जाऊंगा क्योंकि मैं झुकनेवाला नहीं हूं. उन्होने दावा किया कि बीजेपी में आने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है.

Feb 04, 2024 13:58 IST

आडवाणी में PM बनने की क्षमता थी, लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया गया: संजय राउत

 पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजे जाने की घोषणा किए जाने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता एवं सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता में प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत थी लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया गया.

 

Feb 04, 2024 13:51 IST

बीजेपी पर बरसे केजरीवाल, कहा- पवित्र दिन पर गंदी राजनीति नहीं ना करें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेक्टर-41, रोहिणी, किरारी में दो नए स्कूल भवनों के आधारशिला कार्यक्रम में कहा,  'आज तो पवित्र दिन है...आज तो कम से कम गंदी राजनीति मत कीजिए. आपको केजरीवाल से दुश्मनी है, आप जनता के बच्चों से तो दुश्मनी ना करो. इनके बच्चों को शिक्षा मिलने वाली है. इस मौके पर तो गंदी हरकत मत कीजिए.'

 

Feb 04, 2024 13:43 IST

योगी आदित्यनाथ ने यूपी के गोरखपुर में बांटा नियुक्ति पत्र

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नवचयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. उन्होंने कहा कि नौकरी की गारंटी मिलनी चाहिए,सुरक्षा की व्यवस्था मिलनी चाहिए तो हमारे युवा और बेहतर करेंगे.

Feb 04, 2024 13:15 IST

पाकिस्तान: कुरैशी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित

पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने जेल में बंद देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी शाह महमूद कुरैशी को सरकारी खुफिया जानकारी लीक करने के मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाए जाने के मद्देनजर उन्हें पांच साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया.

Feb 04, 2024 13:15 IST

स्पाइसजेट का अयोध्या के बाद और पर्यटन, धार्मिक स्थलों को अपने नेटवर्क से जोड़ने का इरादा

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट का इरादा अयोध्या के बाद अगले दो साल में अपने कारोबार का विस्तार करने और लक्षद्वीप सहित विभिन्न पर्यटन और धार्मिक स्थलों के बीच ‘संपर्क’ बढ़ाने का है। स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने यह जानकारी दी है.

Feb 04, 2024 13:07 IST

CRPF जवान गिरीश बाबू का पार्थिव शरीर यूपी में उनके पैतृक गांव पहुंचा

Feb 04, 2024 12:45 IST

PM Modi ने गुवाहाटी में 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

Feb 04, 2024 12:33 IST

LK आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर आचार्य प्रमोद ने पीएम को दिया धन्यवाद

Feb 04, 2024 12:34 IST

UP ATS ने विदेश मंत्रालय के कर्मचारी को किया गिरफ्तार, ISI के लिए जासूसी करने का आरोप 

Feb 04, 2024 12:01 IST

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पहुंचे

Feb 04, 2024 11:22 IST

श्रीनगर के डल झील में ताजा बर्फबारी से गुलजार हुआ इलाका

Feb 04, 2024 11:16 IST

भारत जोड़ो न्याय यात्रा अखिलेश यादव ने कसा तंज!

Feb 04, 2024 10:58 IST

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल लोकसभा क्षेत्र में 'कौमी चौपाल' आयोजित करेगी बीजेपी

 पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल लोकसभा क्षेत्रों में इस समुदाय के मतदाताओं को लुभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अल्पसंख्यक मोर्चा 4,100 से अधिक गांवों में ‘कौमी चौपाल’ आयोजित करके मुस्लिमों से संवाद स्थापित करेगा. भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 23 लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले ‘कौमी चौपाल: कौम की बात, कौम के साथ’ कार्यक्रम के लिए लोकसभा क्षेत्रवार प्रभारी तैनात करेगा. इस अभियान की शुरुआत आगामी 10 फरवरी को मुजफ्फरनगर जिले के कसेरवा गांव से की जाएगी.

Feb 04, 2024 10:57 IST

राजस्थान : कार के खंभे से टकराने से तीन युवकों की मौत, एक घायल

राजस्थान के सीकर जिले के लोसल थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक कार सड़क पर लगे खंभे से टकरा गई जिससे कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि डीडवाना रोड पर सांगलिया से मोलासर की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गणगौर होटल के पास सड़क पर लगे खंभे से टकरा गई, जिससे कार में सवार तीन युवक घायल हो गए और एक युवक की मौत हो गई. 

Feb 04, 2024 10:04 IST

आतिशी के आवास पर पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम

Feb 04, 2024 09:40 IST

Jharkhand: फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सरकार का फ्लोर टेस्ट होना बाकी है. इस बीच खबर है कि जेएमएम के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. हेमंत सोरेन फिलहाल जमीन घोटाले के कथित मामले में पांच दिनों की ईडी की कस्टडी में हैं. 

Feb 04, 2024 09:33 IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने धनबाद से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली

Feb 04, 2024 09:15 IST

सीएम केजरीवाल के बाद आज आतिशी के घर जाएगी क्राइम ब्रांच की टीमप

सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद आज क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP विधायक आतिशी के घर जाएगी. इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी. हालांकि यहां उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा था. पूरे दिन की मेहतन के बावजूद दिल्ली पुलिस को सीएम के घरसे खाली हांथों के साथ घर लौटना पड़ा था. 

Feb 04, 2024 08:50 IST

चिली के जंगल में लगी आग, कम से कम 46 लोगों की मौत

मध्य चिली में जंगलों में लगी भीषण आग के घनी आबादी वाले इलाके में फैलने से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई और लगभग 1,100 मकान जलकर खाक हो गए. देश के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई है तथा मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि वालपराइसो क्षेत्र में चार स्थानों पर भीषण आग लगी है और दमकलकर्मियों को अत्यधिक खतरे वाले इलाकों तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

Feb 04, 2024 08:48 IST

योगी अदित्यानाथ में गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्या

Feb 04, 2024 08:26 IST

पंजाब-हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

देशभर के अधिकांश हिस्सों में बारिश और ठंड का सितम जारी है. इस बीच हरियाणा और पंजाब में भी मौसम ने करवट ले ली है. रविवार को हरियाणा के 11 शहरों में तेज बारिश के साथ आंधी की चेतावनी दी है. 

Feb 04, 2024 07:55 IST

पीएम मोदी आज करेंगा असम दौरा, 11,600 करोड़ की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम राज्य में 11,600 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इसमें 498 करोड़ रुपये की मां कामाख्या दिव्य परियोजना भी शामिल है. 

Feb 04, 2024 07:50 IST

दिल्ली में कैंसर जागरूकता वॉकथॉन में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया

Feb 04, 2024 07:33 IST

लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बीच मनाया गया गोची उत्सव

Feb 04, 2024 07:32 IST

गुरुग्राम में बिल्डर के गोदाम में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सेक्टर-58 में कुछ युवकों ने एक बिल्डर के गोदाम में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, युवकों ने बृहस्पतिवार देर रात गोदाम से लाखों रुपये के बिजली के सामान लूट लिये और सामान को पिकअप जीप में लादकर वहां से फरार हो गए.

Feb 04, 2024 06:13 IST

यमन में अमेरिका और ब्रिटेन ने की एयर स्ट्राइक, हूती विद्रोहियों के ठिकानों को बनाया निशाना

इजरायल हमास युद्ध के बीच अमेरिका और ब्रिटेन ने  यमन में की एयर स्ट्राइक किया है. इस दौरान दोनों देशों ने संयुक्त रूप से हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया है. 

Feb 04, 2024 06:10 IST

मेरठ में दरोगा को गोली मारने का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

 मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस उप निरीक्षक (दरोगा) को गोली मारने के आरोपी और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को शनिवार देर शाम पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Feb 04, 2024 06:10 IST

राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से मौसम में हुआ बदलाव

Feb 04, 2024 06:09 IST

आडवाणी ने 2002 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी की कुर्सी बचाई थी : जयराम रमेश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने 2002 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुर्सी बचाई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ आडवाणी को देने की घोषणा की. इसके कुछ घंटों के बाद रमेश ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से इतर देवघर जिले के मोहनपुर में संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा किया.

Feb 04, 2024 06:09 IST

राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता वाईएस शर्मिला को मिली धमकी की निंदा की

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश पार्टी प्रमुख वाई एस शर्मिला को मिल रही धमकियों की शनिवार को निंदा की और इसे अपमानजनक कृत्य बताया. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'महिलाओं का अपमान करना और धमकाना, एक घृणित और कायरतापूर्ण कार्य और दुर्भाग्यवश कमजोर लोगों का सबसे आम हथियार है.'

Feb 04, 2024 06:07 IST

मालदा के नारायणपुर में सीमेंट के गोदाम में लगी आग

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद