विश्व कप जीतने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम गुरुवार सुबह बारबाडोस से एक विशेष विमान के जरिए नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुचीं. T20 वर्ल्ड चैपिंयन टीम इंडिया आज दिल्ली में PM मोदी से मुलाकात करेगी. मुंबई में आज शाम भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड होगी. मंगलुरु में निर्माण स्थल पर भूस्खलन से मिट्टी के नीचे फंसे मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी. देश-दुनिया की हर बड़ी ख़बर सबसे पहले देखने के लिए बने रहिए editorji हिंदी के LIVE BLOG के साथ
हेमंत सोरेन आज यानी कि 4 जुलाई को शाम 5 बजे तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
हथरस घटना की सीसीटीवी फुटेज से बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक हादसे के बाद बाबा सूरजपाल कार से भाग गया. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि भगड़द के बाद घायलों को यूं छोड़ कर बाबा सूरजपाल कार से क्यों भागे.
हाथरस की घटना पर यूपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सरकार इसमें मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दे दिया है और घटनास्थल पर मुख्यमंत्री गए और पीएम मोदी ने शोक और संवेदना व्यक्त की. सरकार हर मामले में नजर रखी हुई है. जांच निष्पक्ष होगी. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.'
झारखंड के राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त किया और उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया.
पटना हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर बिहार सरकार को पुलों का संरचनात्मक ऑडिट कराने तथा एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है ताकि उन पुलों की पहचान की जा सके जिन्हें या तो मजबूत किया जा सकता है या जिन्हें गिराया जाना चाहिए.
बिहार के सीवान, सारण, मधुबनी, अररिया, पूर्वी चंपारण और किशनगंज जिलों में पिछले एक पखवाड़े में पुल ढहने की दस घटनाएं सामने आई हैं। लोगों का दावा है कि भारी बारिश की वजह से ये हादसे हुए हैं.
टी20 विश्व चैंपियन भारतीय टीम के मुंबई के चार खिलाड़ियों को शुक्रवार को महाराष्ट्र विधान भवन परिसर में सम्मानित किया जाएगा। राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को सदन में यह जानकारी दी. कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल भारत की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। ये सभी मुंबई के रहने वाले हैं.
लखनऊ: हाथरस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार हर बात छुपाना चाहती है. ये बात आपसे (मीडिया) बेहतर कौन जानता है?...सरकार सिर्फ असली मुद्दा छुपाना चाहती है...सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकती. मुझे नहीं लगता कि इस (घटना) के पीछे कोई साजिश है..."
बीजेपी नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की स्वास्थ्य ‘स्थिर’ है. जानकारी के मुताबिक उन्हें डॉक्टर्स की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है. मीडिया रिपोट्स के जरिए यह जानकारी सामने आई है.
भारतीय क्रिकेट टीम की विजय यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी ने कहा, "MCA और BCCI के साथ हमारी बैठक हुई है...हमने मरीन ड्राइव पर यातायात के लिए डायवर्जन किया है और बैरिकेडिंग भी की है...आम जनता के लिए 4 बजे से वानखेड़े स्टेडियम खोल दिया जाएगा...सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं..."
राजभवन ने आज दोपहर 12:30 बजे INDIA गठबंधन के नेताओं को आमंत्रित किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और राजद नेता सत्यानंद भोक्ता राजभवन जाएंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कल राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
ब्रिटेन में बृहस्पतिवार को आम चुनाव हो रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री एवं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा. इन चुनाव में लगभग चार करोड़ 65 लाख मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। मतदाता 650 निर्वाचन क्षेत्रों में संसद के सदस्यों के लिए मतदान करेंगे.
राजस्थान के कृषि मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ी मीणा ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंप दिया है. उनके एक सहयोगी ने यह जानकारी दी. आधिकारिक रूप से अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. मीणा के एक सहयोगी ने कहा, ‘‘डॉ किरोड़ी मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दस दिन पहले मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपा था.’’
असम में बाढ़ से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं और बृहस्पतिवार को राज्य की प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन में बताया गया कि बाढ़ के कारण राज्य के 29 जिलों में 16.50 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. ब्रह्मपुत्र, दिगारू और कोलोंग नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं, कामरूप (मेट्रो) जिले में अलर्ट जारी किया गया है.
इंडियन क्रिकेट टीम के खलाड़ी गुरुवार को दिल्ली पहचीं. इस बीच टीम इंडिया पीएम आवास पहुंची है. यहां प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी विश्व विजेता इंडियन क्रेकिट टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे.
हाराष्ट्र के ठाणे जिले में नौ साल की लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में एक दुकान के मालिक के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. घटना 30 जून को भिवंडी टाउन में हुई। उन्होंने बताया कि पीड़िता उसी इलाके में रहती है जहां आरोपी की दुकान है और दोनों के परिवारों में जान-पहचान है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कजाखिस्तान की राजधानी अस्ताना में बृहस्पतिवार को बातचीत की. भारत और चीन के मध्य पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद के बीच, दोनों देशों के विदेश मंत्री शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर मिले और विचारों का आदान प्रदान किया.
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बम विस्फोट की खबर है. जिसमें पूर्व सांसद हिदायत उल्लाह समेत कुल 4 लोगों की मौत की खबर है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं.
कोलकाता के मटियाबुर्ज में स्थित एक सरकारी अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद कम से कम 25 मरीजों ने आंखों में परेशानी की शिकायत की है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मरीजों की शिकायत के बाद अधिकारियों ने अस्थायी रूप से ऐसे ऑपरेशन रोक दिए.
असम में बाढ़ से लगातार बिगड़ते हालात के बीच बुधवार को आठ और लोगों की मौत हो गयी जबकि बाढ़ से 27 जिलों के 16.25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. मंगलवार तक राज्य के 23 जिलों में 11.50 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित थे. इसके साथ ही इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान में जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56 हो गई है. कई जिलों में प्रशासन द्वारा लगाए गए 490 राहत शिविरों में 2.90 लाख से अधिक लोगों ने शरण ली है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग ने आज से शुरू होने वाली एलएलबी की अंतिम परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इस सिलसिले में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक नेटिस जारी कर जानकारी दी है.