राज्यसभा में पीएम मोदी का संबोधन, पाकिस्तान में आम चुनाव, आम आमदी पार्टी के नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई...और इरजरायल-हमास के बीच जारी जंग में 31 बंधकों की मौत सहित देश-दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ.....
डीजेबी में भ्रष्टाचार से मिली रिश्वत की रकम चुनावी कोष के तौर पर आम आदमी पार्टी को दी गई: ईडी
आतंकवादियों ने बुधवार को श्रीनगर के हब्बा कदल इलाके में पंजाब के एक श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
मप्र सरकार हरदा पटाखा कारखाना हादसे में मारे गए लोगों की सही संख्या छिपा रही है: कांग्रेस
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात के बाद कहा कि, "हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हो गई." सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, हम लोग जो पहले भी साथ में थे, बीच में 2 बार इधर-उधर हो गए लेकिन अब हम इधर ही रहेंगे."
शरद पवार गुट को बुधवार को चुनाव आयोग की तरफ से पार्टी का नया नाम 'NCP- शरद चंद्र पवार' के रूप में मिला है.
आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बी राजेंद्रनाथ ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.86 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश किया जिसमें 2.3 लाख करोड़ रुपये के राजस्व व्यय का प्रावधान किया गया है. वित्त मंत्री ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश अंतरिम बजट में 30,530 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय और 24,758 करोड़ रुपये के राजस्व घाटे का अनुमान पेश किया.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को एक पुराने लंबित मामले में सुनवाई के लिये बुधवार को दिल्ली से कड़ी सुरक्षा के बीच सुलतानपुर की एमपी-एमएलए अदालत लाया गया. संजय सिंह के वकील मदन सिंह ने बताया कि आप नेता को विशेष दंडाधिकारी योगेश यादव की अदालत में पेश किया गया, जहां उनका बयान दर्ज करने के बाद उन्हें अदालत से दिल्ली भेज दिया गया.
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के एक गांव में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद लगभग दो हजार लोग बीमार पड़ गये. अधिकारी ने बताया कि बुधवार तड़के लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. शुरुआत में 150 लोगों को नांदेड़ के लोहा के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नोएडा के थाना फेस-दो क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा ने कथित तौर पर नाश्ते में टोस्ट कम मिलने पर नाराज होकर बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली. थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि भंगेल गांव में रहने वाली कुमारी पूजा ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है की मृतका की मां ने उसे सुबह चाय और टोस्ट खाने के लिए दिया था. उसे टोस्ट थोड़ा कम मिला था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर शिकायत पर यहां की एक अदालत बुधवार शाम चार बजे अपना आदेश सुना सकती है. ईडी ने कथित आबकारी नीति में धन शोधन मामले में समन का पालन नहीं करने पर याचिका दायर की थी. एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने कहा, 'मैं मामले को शाम चार बजे आदेश के लिए तय कर रही हूं.
ज्ञानवापी तहखाना में पूजा को चुनौती देने वाली याचिका पर 12 फरवरी को अगली सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी तहखाने में पूजा करने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. जिसके बाद कोर्ट ने 12 फरवरी की अलगी तारीख तय की है.
राजस्थान सरकार ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के 44 अधिकारियों के तबादले किए हैं जिसके तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन्य जीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य (आयोजना) पद पर नियुक्त किया गया है. राज्य के कार्मिक विभाग ने मंगलवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि भारतीय लोकतंत्र में महिलाएं सबसे बड़ी हितधारक हैं और उन्होंने कॉरपोरेट घरानों से आगे आने तथा लड़कियों की शिक्षा में योगदान देने को कहा. धनखड़ दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैम्पस में इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे.
नोएडा के सेक्टर-104 में सड़क किनारे मिले नवजात बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. सेक्टर-39 पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर-104 के पास सड़क किनारे एक नवजात बच्चा बरामद किया गया था. उन्होंने बताया कि बाद में उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर उच्च सदन में हुई चर्चा के दौरान अपने भाषणों के कुछ अंशों को कार्यवाही से हटाए जाने पर बुधवार को आपत्ति जताई. उच्च सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए खरगे ने कहा कि दो फरवरी को अपने भाषण के दौरान उन्होंने चंद मुद्दों को उठाया था लेकिन उसके कई हिस्सों को कार्यवाही से हटा दिया गया है.
न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन नये खिलाड़ियों के साथ यहां पहुंची दक्षिण अफ्रीका को 281 रनों से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की. कप्तान टिम साउदी ने बीते दिन के स्कोर चार विकेट पर 179 रन पर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी घोषित कर दी जिससे दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 529 रन का लक्ष्य मिला.
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने दक्षिण भारत में बीजेपी ने अपनी स्थिति मजबूत करने की दिशा में बड़ा खेल किया है. दरअसल, पार्टी ने तमिलनाडु के 15 पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद दिल्ली में अपना हिस्सा बनाया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) बिभव कुमार के आवास पर छापा मारने पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी तलाशी लेने के बजाए उनके घर के ‘लिविंग रूम’ में बैठे रहे. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार को यह दावा किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने किसी कमरे की तलाशी नहीं ली और न ही कोई दस्तावेज खंगाला.
पंजाब में आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और हरविंदर सिंह रिंदा के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. लांडा कनाडा में और रिंदा पाकिस्तान में छिपा हुआ है. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस की ‘एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स’ ने तीनों के कब्जे से दो पिस्तौल और 10 कारतूस भी बरामद किए हैं.
राज्यसभा की बैठक 10 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन में बुधवार को यह घोषणा की. सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही धनखड़ ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति की मंगलवार को हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई थी जिसमें मौजूद सभी दलों के नेताओं ने राज्यसभा की बैठक 10 फरवरी तक बढ़ाए जाने पर सहमति जताई.
कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में हालिया मजबूती आने से सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को डीजल पर प्रति लीटर लगभग तीन रुपये का घाटा हो रहा है जबकि पेट्रोल पर उनके मुनाफे में कमी आई है. अधिकारियों ने कहा कि पेट्रोल पर मुनाफे में कमी आने और डीजल पर घाटा होने से पेट्रोलियम विपणन कंपनियां खुदरा कीमतों में कटौती करने से परहेज कर रही हैं.
अमेरिकी सीनेट में राष्ट्रपति जो बाइडन की अपील के बावजूद रिपब्लिकन पार्टी के समर्थन वापस लेने के कारण सीमा प्रवर्तन उपायों और यूक्रेन को मदद देने संबंधी एक प्रस्ताव मंगलवार को गिर गया. बाइडन ने इस प्रस्ताव के गिरने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया है. राष्ट्रपति बाइडन की टिप्पणियों के कुछ मिनटों बाद सीनेट में रिपब्लिकन नेता मिच मैक्कॉनेल संसद भवन से बाहर आए और उन्होंने इस प्रस्ताव के गिरने की पुष्टि की.
कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद सरकार जनता से लूट जारी रखे हुए है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर खबर साझा करते हुए सरकार पर निशाना साधा, जिसमें दावा किया गया है कि दो वर्षों में कच्चे तेल की कीमत में 38 प्रतिशत की गिरावट आई है.
बुधवार को शेयरों अदाणी ग्रुप के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दिन की शुरुआत होते ही अदाणी ग्रीन एनर्जी में12 फीसदी तक की उछला दर्ज की गई है.
केजरीवाल के खिलाफ ईडी की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने सुरक्षित रखा फैसला
केंद्रीय गृह मंत्रालय में घुसने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि संदिग्ध व्यक्ति फर्जी आईडी कार्ड के जरिए मंत्रालय में घुसने की कोशिश कर रहा था.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मिच्चा हड़मा नामक ग्रामीण का शव मंगलवार को बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसके गांव तिमापुर के बाहरी इलाके में सड़क पर मिला.
AAP नेताओं के घर ईडी की छापेमारी के बीच अब दिल्ली सरकार की मंत्री और पार्टी की प्रवक्ता आतिशी ने एक बार फिर एजेंसी पर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता एन डी गुप्ता और अन्य नेताओं के आवासों पर छापेमारी करने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने नहीं बताया कि किस मामले के तहत कार्रवाई की गई.
महाराष्ट्र में BJP और राज ठाकरे की MNS में गठबंधन के लिए बातचीत जारी है. इस बीच कहा जा रहा है कि राज ठाकरे बीजेपी के साथ राज्य में गठबंधन कर सकते हैं. बता दें कि पहले भी राज ठाकरे एनडीए का हिस्सा रह चुके हैं.
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से चार डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. सुबह सापेक्ष आर्द्रता 89 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम कार्यालय ने आसमान साफ रहने और दिन में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सतही हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
चिली के पूर्व राष्ट्रपति सबेस्टियन पिनेरा का मंगलवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे और दो बार राष्ट्रपति पद संभाल चुके थे. चिली की गृह मंत्री कैरोलिना टोहा ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन की पुष्टि की, हालांकि हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में अमेठी या रायबरेली में शामिल होंगे. अखिलेश यादव ने 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के बाद अमेठी या रायबरेली में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी.''
उत्तराखंड में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के घर ईडी की छापेमारी चल रही है. इस दौरान ईडी ने उनके 10 ठिकानों पर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ माइनस स्कैम मामले में यह कार्रवाई की जा रही है.
किसानों के ट्रैक्टर मार्च से पहले नोएडा-ग्रेनो में धारा 144 लागू कर दिया गया है. बता दें कि किसानों का आज यानी बुधवार को दिल्ली कूच करने की योजना है. इस बीच नोएडा प्रशान ने यह फैसला लिया है.
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में बड़ा अपडेट सामने आया है. जंग के बीच इज़रायल ने हमास द्वारा 31 बंधकों को मृत घोषित कर दिया है. बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के चरमपंथियों ने इजरायल में घुसकर हमला किया था और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था.
पाकिस्तान के अंतरिम गृह मंत्री डॉ. गौहर एजाज ने मंगलवार को कहा कि देश में कार्यवाहक सरकार बृहस्पतिवार को आम चुनाव के दिन इंटरनेट कनेक्शन बंद करने पर तभी विचार करेगी जब किसी जिले या प्रांत से अनुरोध आएगा.
तुर्की के इस्तांबुल में मंगलवार को एक अदालत परिसर पर हमला करने की कोशिश के दौरान दो व्यक्तियों को मार गिराया गया. यह जानकारी तुर्की के गृहमंत्री अली येरलिकाया ने दी. येरलिकाया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि सुबह कैग्लायन अदालत परिसर में एक सुरक्षा चौकी पर स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 46 मिनट पर 'हमला करने के प्रयास' के दौरान एक पुरुष और एक महिला मारे गए.
भारत ने अपने नागरिकों को म्यांमार के रखाइन प्रांत (Rakhine state) की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. सशस्त्र विद्रोही समूहों द्वारा म्यांमार के सैन्य शासकों के खिलाफ अभियानों में वृद्धि के कारण ये फैसला लिया गया है.