पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक सदन में पारित हो गया है. देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ.....
पाकिस्तान में पीएम पद के दावेदार माने जा रहे नवाज शरीफ लाहौर सीट से पीछे हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, नवाज शरीफ को 1403 और यास्मिन राशि को 1492 वोट मिल चुके हैं. यास्मिन इमरान की पार्टी पीटीआई की सदस्य हैं और जेल से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. वो नौ मई को हुई हिंसा के मामले में आरोपी हैं. जिओ न्यूज के मुताबिक नवाज शरीफ के भाई और पूर्व पीएम शहबाज शरीफ भी अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं. उन्हें अपनी सीट पर 12,011 वोट मिले हैं जबकि, इमरान की पार्टी के समर्थित उम्मीदवार को 12,446 वोट मिले
उत्तराखंड के हल्द्वानी में शुक्रवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले में हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है. गुरुवार शाम पुलिस पर पथराव की खबर के बीच हल्द्वानी के हिंसा ग्रस्त इलाकों में कॉर्फ्यू जारी किया गया है.
उत्तराखंड के हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव के बाद जिलाधिकारी ने हालात को काबू में करने के लिए असमाजिक तत्वों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. डीएम नैनीताल ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया है. मौके पर भारी सुरक्षा बल मौजूद है. इस बीच सीएम धामी ने भी पुलिस प्रशान को असमाजिक तत्वों से शख्ती ने निपटने के निर्देश दिए है.
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे स्थानीय लोगों का हाथ है. पुलिस टीम पर पथराव किया गया और जेसीबी मशीन तोड़ दी गई है. इसकी वजह से पुलिस ने करीब 15 मिनट तक काम रोक दिया. छतों पर मौजूद युवा लगातार पथराव कर रहे थे इस दौरान पुलिस ने कई राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे और शाम को उपद्रवियों ने बनभूलपूरा थाना फूंक डाला.
किसानों के नए आंदोलन को रोकने के लिए केन्द्रीय मंत्रियों की संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ चंडीगढ़ में बैठक हो रही है. बैठक में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय शामिल हैं. बैठक के लिए मध्यस्थता पंजाब सरकार की ओर से किया गया है. किसान संगठनों ने कहा है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो 13 फरवरी को दिल्ली पहुंचकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे
कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी यानी बाबा सिद्दीकी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और वह अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे.
वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ स्थगित कराने के मुस्लिम पक्ष के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तारीख तय की है
लोकसभा सदस्य दानिश अली ने बृहस्पतिवार को सदन में सरकार से आग्रह किया कि देश में नफरत भरे बोल (हेट स्पीच) पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाया जाए.उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मांग उठाई. बसपा से निलंबित लोकसभा सदस्य अली ने कहा, ‘'नफरत भरे भाषणों से माहौल खराब हो रहा है। इस पर कानून बनाया जाए.’
त्रिपुरा क्रिकेट संघ (टीसीए) के पूर्व सचिव तापस घोष सहित 10 लोगों के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के आरोप में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस प्राथमिकी में टीसीए के पूर्व उपाध्यक्ष तिमिर चंदा और पूर्व कोषाध्यक्ष जयलाल दास का भी नाम है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी आज वह खुद ‘‘भ्रष्टाचार के दलदल’’ में फंस गया है. ठाकुर की यह टिप्पणी दिल्ली की एक अदालत द्वारा केजरीवाल को 17 फरवरी को तलब किए जाने के बाद आई है.
पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर दो दिन चढ़ने के बाद बृहस्पतिवार को 10 प्रतिशत गिर गया. बीएसई पर कंपनी का शेयर अच्छी शुरुआत के बावजूद 9.99 प्रतिशत गिरकर 446.65 रुपये पर बंद हुआ, जो इसका निचला सर्किट स्तर है.
पंजाब के एसजीपीसी श्री अकाल तख्त साहिब और अकाली दल ने महाराष्ट्र सरकार के फैसले का विरोध करते हुए उन्हें खत लिखा है. तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ गुरुद्वारा मैनेजमेंट बोर्ड में सिख संगठनों के सदस्यों की संख्या कम करने का ये विरोध कर रहे हैं. एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार की ये कार्रवाई निंदनीय है. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के सीएम शिंदे को खत लिखकर आपत्ति जताई गयी है साथ ही सीएम से मुलाकात का वक्त भी मांगा गया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "चैतन्य महाप्रभु, कृष्ण प्रेम के प्रतिमान थे. उन्होंने आध्यात्म और साधना को जन साधारण के लिए सुलभ बना दिया. उन्होंने हमें बताया कि ईश्वर की प्राप्ति केवल सन्यास से ही नहीं, उल्लास से भी की जा सकती है. चैतन्य महाप्रभु ने हमें दिखाया कि श्रीकृष्ण की लीलाओं को, उनके जीवन को उत्सव के रूप में अपने जीवन में उतारकर कैसे सुखी हुआ जा सकता है. कैसे संकीर्तन, भजन, गीत और नृत्य से आध्यात्म के शीर्ष पर पहुंचा जा सकता है, आज कितने ही साधक ये प्रत्यक्ष अनुभव कर रहे हैं."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ईडी अब इनका एक नया हथियार है. अभी तक इस देश में कानून होता था कि किसी व्यक्ति पर दोष साबित होने के बाद ही उसे जेल भेजा जाता था लेकिन अभी उन्होंने (बीजेपी) तय कर लिया है कि किसे जेल भेजना है तो उसे पकड़ लेते हैं और वो तब तक जेल में रहता है जब तक वह निर्दोष साबित नहीं होता. अभी उन्होंने हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया है जबकि अभी तक कुछ भी साबित नहीं हुआ है. कल वे मुझे भी जेल में डाल सकते हैं, विजयन जी, स्टालिन साहब, सिद्धारमैया साहब को जेल में डालकर सरकार गिरा देंगे."
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "मैं यहां कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए स्मृति ईरानी को आमंत्रित करने आया हूं. मैं भाजपा के नेता के रूप में उन्हें आमंत्रित करने नहीं आया हूं बल्कि मैं उन्हें एक महान राम भक्त, कृष्ण भक्त, कल्कि भक्त के रूप में आमंत्रित करने आया हूं."
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "हमारी सरकार ने यूपीए काल में जो हुआ उसकी सच्ची तस्वीर पेश करने के लिए व्हाइट पेपर लाने का निर्णय लिया है. उस काल में कोई विकास नहीं हुआ, कोई राजमार्ग नहीं बने और गरीबी रेखा से नीचे के लोगों की संख्या बढ़ गई थी इसलिए हमें जनता के सामने उनकी सच्ची तस्वीर रखने का अधिकार है."
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर 8 फरवरी की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन (Gokulpuri metro station) के प्लैटफॉर्म के साइड वॉल का एक हिस्सा भरभराकर सड़क के ऊपर गिर गया. इस हादसे में तीन से चार लोग घायल हो गए. हादसे के वक्त ट्रैफिक चालू था इस वजह से राहगीर इसकी चपेट में आ गए.
दिल्ली और नोएडा के बॉर्डर पर गुरुवार सुबह से ही भीषण जाम लगा है. बॉर्डर पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है. यहां सुबह घऱ से निकले लोग दोपहर में ऑफिस और काम पर पहुंचे. बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे किसान आज यानी कि गुरुवार को दिल्ली कूच करेंगे. किसान नोएडा के महााया फ्लाईओवर से होकर दिल्ली जाएंगे. इस वजह से यहां पर भीषण जाम की स्थिति बन गई है.
लोकसभा चुनाव से पहले ओबीसी को लेकर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि "पीएम मोदी का जन्म ओबीसी कैटेगरी में नहीं हुआ था. वे गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे. इस समुदाय को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी का टैग दिया था.'' राहुल गांधी ने कहा कि ''पीएम मोदी का जन्म सामान्य जाति में हुआ था. वे कभी जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं हुआ, उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ है."
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बुधवार को कहा कि 'वंदे भारत' ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 82 कर दी गई है. अश्विनी वैष्णव जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली-मुंबई और नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्गों पर इन ट्रेनों की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाने का काम चल रहा है.
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज देश पिछले 10 साल में समृद्धि के नए-नए शिखर छू रहा है. एक भव्य-दिव्य वातावरण बना है और उसको नज़र ना लग जाए इसीलिए काला टीका करने का आज प्रयास हुआ है. मैं उसके लिए भी खरगे जी का बहुत धन्यवाद करता हूं ताकि हमारी इस प्रगति की यात्रा को कोई नज़र ना लग जाए. मैं उसका (ब्लैक पेपर) भी स्वागत करता हूं क्योंकि जब भी अच्छी बात होती है तो काला टीका, नज़र ना लग जाए इसीलिए बहुत जरूरी होता है."
राज्यसभा में 56 सांसदों के फेयरवेल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि सांसदों की कभी विदाई नहीं होती है. पीएम मोदी ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के योगदान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने लोकतंत्र को ताकत दी.
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने 8 फरवरी को देश के आम चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के साथ ही देश भर में मोबाइल सेवाओं (mobile services) को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने यह फैसला 7 फरवरी को हुए आतंकवादी हमलों के बाद लिया है जिसमें दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में 26 लोग मारे गए थे.
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "राज्यसभा में पीएम मोदी का जो भाषण था वह किसी पीएम का भाषण नहीं लगा. जो नेता 10 साल से इस देश के प्रधानमंत्री हैं और इस देश का नेतृत्व कर रहे हैं उनकी भाषा में जो संयम होना चाहिए वो हमें नहीं दिखा. 10 साल में आप अपना एक भी ऐसा भाषण दिखाएं जिसमें आपने पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पर हमला न किया हो. आप अपनी बात करें, आप बार-बार कांग्रेस की बात क्यों कर रहे हैं? झूठे बयान क्यों दे रहे हैं? आप कोशिश करो कि इस देश को नहरू जैसा 5% भी बन सको."
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर (Srinagar) में आतंकवादी हमले में घायल हुए दूसरे व्यक्ति ने 8 फरवरी को दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान अमृतसर निवासी 27 साल के रोहित के रूप में हुई. 7 फरवरी को शल्ला कलदल इलाके में दो गैर-स्थानीय लोगों को गोली मार दी गई, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी.
उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता (UCC) विधेयक पारित होने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जनता को बधाई देता हूं. इसकी बहुत लंबे समय से मांग थी. समय आने पर उत्तर प्रदेश में भी इस प्रकार का वातावरण देखने को मिलेगा."
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "कल शाम को दिल्ली गए हुए थे अभी वापस आए हैं. दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुआ है. मुख्यमंत्री के नाते मुलाकात होती रहती है. चुनाव के संबंध में यहां पर बातचीत होगी. चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है. पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि पेपर लीक मामले में छात्रों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. FIR दर्ज हुआ है, दोषी बचेंगे नहीं."
पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. खबर है कि पाकिस्तान में चुनाव के बीच देशभर में मोबाइल सर्विस सस्पेंड कर दी गई है. पाकिस्तान में नई सरकार के लिए 8 बजे से मतदान शुरू हुआ.
ओडिशा में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी, जवाहर लाल नेहरू की आलोचना करने और उनको बदनाम करने के अलावा और कोई काम नहीं कर पाते. लोकसभा और राज्यसभा में यह उनका (प्रधानमंत्री मोदी) चुनावी भाषण था."
अमेरिका (America) में भारतीय छात्रों पर एक के बाद एक हमले की परेशान करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच इंडियाना राज्य में स्थित प्रतिष्ठित पर्ड्यू यूनिवर्सिटी (Purdue University) में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहा 23 साल का एक भारतीय-अमेरिकी छात्र समीर कामथ मृत पाया गया था. अधिकारियों ने कहा कि फोरेंसिक जांच से पता चला है कि मौत का प्रारंभिक कारण सिर पर खुद को मारी गई गोली है. अधिकारियों ने कहा कि कामथ के परिवार को सूचित कर दिया गया है. मौत की जांच जारी रहेगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए काशी और मथुरा में मंदिर-मस्जिद विवाद की तरफ भी इशारा किया. योगी ने कहा कि ''अयोध्या का मुद्दा जब लोगों ने देखा तो नंदी बाबा ने भी इंतजार किए बगैर रात में बैरिकेड तोड़वा डाले. अब हमारे कृष्ण कन्हैया भी कहां मानने वाले हैं.''
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन के शौचालय और रनिंग रूम से 1.2 लाख रुपए के नल और अन्य सामान की चोरी की घटना सामने आई है. सीपीआरओ मध्य रेलवे स्वप्निल नीला ने बताया, "नया AC टॉयलेट बनाया गया था, उसमें से कुछ सामान चोरी हुआ है. गार्ड और स्टाफ के लिए रनिंग रूम की सुविधा में से भी नल आदि चोरी हुआ है. इसकी कीमत लगभग 1,20,000 रुपए है."
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने में मुझे 4-5 दिन लगे. राहुल गांधी व्यस्त रहते हैं. वे थोड़ा कम मिलते हैं, उनका ज्यादा मिलने का स्वभाव भी नहीं है. राहुल गांधी के पास जब समय होगा तभी मिलेंगे. शायद उन्हें लगता होगा कि इनसे मिलना समय की बर्बादी है.
जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ जाने की अटकलों के बीच राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी ने कहा, "चुनावी वर्ष है, बहुत सारी पार्टियां हमारे साथ गठबंधन के लिए आ रही हैं. भाजपा के द्वारा पिछली बार भी गठबंधन की पेशकश की गई थी, इस बार भी पेशकश की जा रही है. वे 4 सीटों की बात कर रहे हैं लेकिन हमने 12 लोकसभा सीटों पर तैयारी की है.''
दिल्ली में धूप खिलने से मौसम में बदलाव दिखने लगा है. हालांकि शाम और सुबह ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजधानी में 13 फरवरी को एक बार फिर बारिश की संभावना है. इसका साफ मतलब ये है कि मौसम के उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहने वाला है. ठंडी तेज हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान में इजाफा नहीं हुआ है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक मंगोलपुरी के कतरन मार्केट इलाके में एक गोदाम में आग लग गई. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए आज यानि गुरुवार को मतदान होगा. ऐसा माना जा रहा है कि दौड़ में सबसे आगे चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सेना का समर्थन प्राप्त है. पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए लगभग 6 लाख 50 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस चुनाव में 12.85 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा.