बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट ने पलटा गुजरात सरकार का फैसला, 'इंडिया' गठबंधन में सीटों का बंटवारा, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी, उत्तर भारत में शीतलहर, मालदीव-भारत विवाद और इजरायल हमास युद्ध से लेकर देश और दुनिया की हर छोटी बढ़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ.....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बात की और उन्हें जीत की बधाई दी.
पीएम मोदी पर मालदीव के मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणी की बांग्लादेश ने निंदा की है. बांग्लादेश ने कहा कि, "ऐसे बयान स्वीकार नहीं किए जा सकते."
दिल्ली के राजेंद्र प्लेस में लिफ्ट में फंसे 10 लोग, बचाव अभियान जारी
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के नवी मुंबई स्थित फार्महाउस में गुरुवार को घुसने की कोशिश करने वाले दो शख्स धर दबोचे गए. दोनों को फार्महाउस से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ने दावा किया कि वे खान से मिलना चाहते थे, लेकिन फार्महाउस प्रबंधक के सवालों का ठोस जवाब नहीं दे सके. उन पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
आम आदमी पार्टी की ओर से स्वाति मालीवाल,एनडी गुप्ता और संजय सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. तीनो को आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.
इंडिया गठंबधन में सीटों के बंटवारे को लेकर AAP और कांग्रेस की बैठक जारी है. आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज इस बैठक में शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक और सलमान खुर्शीद चर्चा कर रहे हैं.
बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रियंका गांधी कहा कि यह न्याय की जीत है. बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों की रिहाई के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दिया है. देश की टॉप कोट ने दोषियों को दो हफ्ते के अंदर सरेंडर करने का आदेश जारी किया है.
राजस्थान के करणपुर सीट हुए उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार रूपेंद्र कुन्नर ने उपचुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह को इस सीट पर हरा दिया है.
कलकत्ता हाई कोर्ट ने ED की टीम पर हमले को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने बीजेपी को इस मामले में NIA-CBI जांच करवाने की इजाजत दे दी है. बीजेपी ने ED पर हमले को लेकर कोर्ट अर्जी दी थी. जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. बता दें कि 24 उत्तर परगना में TMC नेता शाहजहां शेख के घर ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान टीएमसी नेता के सैकड़ों समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था और ईडी की गाड़ी तोड़ दी गई थी.
बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों की रिहाई के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दिया है. इस बीच कोट ने दोषियों को दो हफ्ते के अंदर सरेंडर करने का आदेश जारी किया गया है. साल 2002 में इन 11 देषियों ने बिलकिस बानों के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि कोर्ट ने दोषियों के खिलाफ उम्र कैद की सजा सुनाई थी. जिसके गुजरात सरकार ने पलट दिया था और दोषियों की सजा पूरी होने से पहले रिहाई का आदेश जारी कर दिया था. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में गुजरात सरकार के इस आदेश को पलट दिया है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने कथित शराब नीति मामले में AAP सांसद संजय सिंह की नियमित जमानत याचिका पर ED को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई की 29 जनवरी 2024 को होगी. फिलहाल संजय सिंह जेल में बंद हैं.
बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनया है. देश की टॉप कोर्ट ने बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों की रिहाई के आदेश को निरस्त कर दिया है. कोर्ट ने सुनवाई को दौरान कहा है महिला सम्मान की हकदार है. टॉप कोर्ट ने कहा है कि सजा इसलिए दी जाती है ताकी भविष्य में अपराध रुके. बता दें कि इससे पहले बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने रिहाई का आदेश जारी किया था. जिसके बाद ये सभी दोषी अगस्त 2022 को सलाखों से बाहर आ गए थे. इसके खिलाफ बिलकिस बानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आज यानी सोमवार को उन सभी 11 दोषियों की रिहाई के आदेश को निरस्त कर दिया है.
बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट में फैसला पढ़ा जा रहा है. इस बीच देश की टॉप कोर्ट ने माना है कि पीड़िता की याचिका सुनवाई योग्य है. कोर्ट ने सुनवाई को दौरान कहा है महिला सम्मान की हकदार है. टॉप कोर्ट ने कहा है कि सजा इसलिए दी जाती है ताकी भविष्य में अपराध रुके.
दिल्ली: INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा, 'जितने भी महत्वपूर्ण राज्य हैं जहां हमारे निर्वाचित प्रतिनिधि हैं हम उन सभी राज्यों पर चर्चा करेंगे. सभी घटक दल गंभीर हैं जितनी जल्दी सीट शेयरिंग हो जाए उतना अच्छा रहेगा.'
यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने सरकार से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए दफ्तर में आनहोनी की आशंका भी जताई है.
मालदीव सरकार के मंत्री की ओर से भारत और पीएम मोदी के खिलाफ की गई अपत्तिजनक टिप्पणी का मामला शांत होने का नाम नहीं रहा है. इस बीच अब खबर है कि मालदीव के उच्चायुक्त को MEA ने तलब किया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान मालदीव के उच्चायुक्त विदेश मंत्रालय पहुंचकर सफाई दी है.
मध्य प्रदेश के सागर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां रामपुरा इलाके में एक घर में भीषण आग लग गई. इस दौरान जान बचाने के लिए घर में मौजूद 13 साल की लड़की ने घर की दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. हालांकि छलांग लगाते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई.
पीएम मोदी आज यानी सोमवार से तीन दिनों के लिए गुजरात दौरे पर रहेंगे. लोकसभा चुनाव और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी का यह गुजरात दौरा अहम माना जा रहा है.
मालदीव सरकार के मंत्रियों की ओर से भारत और पीएम मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट बुकिंग सस्पेंड कर दी है. ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी के सीईओ और को-फॉउंडर निशांत पिट्टी ने एक्स पर इसका ऐलान किया है.
बिहार के शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. आरजेडी विधायक और नेता चंद्र शेखर ने कहा है कि मंदिर का रास्ता गुलामी का रस्ता है. 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले बिहार के शिक्षा मंत्री के इस बयान की आलोचना हो रही है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने कहा, "राम मंदिर के उद्घाटन के उपलक्ष्य में असम सरकार ने 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित करने का फैसला किया है."
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में भीषण हादसा हो गया है. इस दौरान दो सिपाहियों की मौत की खबर है.
ओडिशा के चिल्का झील में केंद्रीय मंत्री की नाव रास्ता भटक गई. जिसके बाद पुरुषोत्तम रूपाला करीब 2 घंटे तक फंसे रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के बीजेपी की तेजतर्रा नेता संबित पात्रा भी मौजूद थे.
राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और बिजली गिरने का अनुमान जताया है. इस दौरान मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बांग्लादेश में लोकसभा चुनाव में शेख हसीना की पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद हसीना 5वीं बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी. ताजा जानकारी के मुताबिक उनकी पार्टी 224 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. बता दें कि बंग्लादेश में रविवार को 300 लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए मतदान हुआ था. इस दौरान यहां 40 फीसदी वोटिंग हुई थी. खास बात यह है कि निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हुए विपक्षी दलों ने इस चुनाव का बहिष्कार किया था.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू आठ जनवरी को चीन की यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान शी जिनपिंग और मुइज्जू द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे. दोनों नेता कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
आगमी लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की पूर्व सीएम मायावती संजीवनी की तलाश में हैं. यही वजह है कि मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर 15 जनवरी को यूपी के सभी 75 जिलों में जनसभा का आयोजन करने का फैसला किया है. इस खास मौके पर बीएसपी की ओर से 'बहन जी ऐप' भी लॉन्च किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'नमो ऐप' की तर्ज पर बनाये गये इस ऐप से पार्टी युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास करेगी.
कांकेर में बीजेपी नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बीजेपी नेता की हत्या क्यों की गई है.
'इंडिया' गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर आज यानी सोमवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बैठक होगी. इस दौरान सीट बांटवारें पर दोनों पार्टियों की ओर से कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. दोनों पार्टियों के बीच बैठक खबर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को दी थी.