Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़ लाइव, पढ़ें 9 मार्च के मुख्य और ताजा समाचार
चंडीगढ़ के दो पार्षदों की 9 मार्च को आम आदमी पार्टी (AAP) में घर वापसी हो गई है. मेयर चुनाव से कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल की पार्टी छोड़कर ये पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे. पूनम देवी और नेहा मुसावत उन तीन पार्षदों में से थीं, जो पिछले महीने भाजपा में शामिल हुए थे.
लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि इस्तीफे की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि गोयल ने 9 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दिया.
केसी वेणुगोपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस तमिलनाडु में 9 और पुडुचेरी में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. बाकी सीटों पर डीएमके और गठबंधन दलों के उम्मीदवारों का समर्थन किया जाएगा.
पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी बन गए हैं. उन्होंने दूसरी बार ये पद संभाला है.
6 साल बाद TDP एक बार फिर NDA का हिस्सा बन गई है. इस गठबंधन की जानकारी खुद TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने दी. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू ने बताया है कि, 'बीजेपी, टीडीपी और जन सेना के बीच चुनाव में गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है.'
अजिंक्य रहाणे जैसे कुशल कप्तान के नेतृत्व में मुंबई की टीम रविवार से यहां शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ की कड़ी चुनौती से पार पाकर अपना 42वां खिताब जीतने की कोशिश करेगी. रहाणे की अगुवाई में भारत ने तीन सत्र पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीती थी. वह अभी राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं और घरेलू स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन इससे उनके कप्तानी कौशल को कम करके नहीं आंका जा सकता है। रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र में अभी तक 13.4 की औसत से केवल 134 रन बनाए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज जब हम बजट पर चर्चा कर रहे हैं तो मुझे अपने छोटे भाई मनीष सिसौदिया की याद आ रही है। यह हमारी सरकार का 10वां बजट है। पिछले 9 बजट मनीष सिसोदिया ने पेश किए हैं और मुझे उम्मीद है कि वे अगले साल हमारी सरकार का 11वां बजट इसी विधानसभा में पेश करेंगे...''
आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए TDP और BJP के बीच डील पक्की हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच बनी सहमती के बाद बीजेपी राज्य में 25 में से आठ लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, वहीं, बची हुई 17 सीटों पर टीडीपी चुनाव लड़गीं. इतना ही नहीं बीजेपी अपने खाते की सीटों में से जनसेना पार्टी को भी कुछ सीटें देगी.
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अपनी उत्तर प्रदेश ईकाई के लिए राजनीतिक मामलों की समिति(पीएसी) और प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया. पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएसी और प्रदेश निर्वाचन समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
हरियाणा के नंबर प्लेट वाली एक बस सुरक्षाकर्मियों को लेकर उत्तराखंड के ऋषिकेश में ताज होटल पहुंची. हिमाचल प्रदेश के 6 बागी कांग्रेस विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों समेत कुल 11 विधायक यहां पहुंचे हैं.
भोपाल के मंत्रालय भवन में आग का 'तांडव', मचा हाहाकार... आग लगने से हड़कंप मच गया. खबर है कि ये आग मंत्रालय भवन की चौथी मंजिल में लगी है. आग की खबर मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
भारत और मालदीव के रिश्तों में बढ़े तनाव के बीच शुक्रवार 8 मार्च को एक बड़ी खबर सामने आई. दिल्ली पहुंचे मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने पिछले साल मालदीव के वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के सत्ता में आने के बाद हुई प्रतिक्रियायों पर चिंता व्यक्त की है. मोहम्मद नशीद ने भारत के हालिया बहिष्कार आह्वान के नतीजों पर चिंता व्यक्त करते हुए मालदीव के लोगों की तरफ से माफी भी मांगी.
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगने का सिलसिला जारी है. इस बीच अब खबर है कि पार्टी के नेता सुरेश पचौरी बीजेरी में शामिल हो गए हैं.
गाजा में मानवीय सहायता गिराने वाले पैराशूट के विफल हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक पैराशूट द्वारा ले जाया गया एक पैलेट नागरिकों के एक समूह पर गिर गया. ये लोग गाजा शहर के एक शिविर में खाने के लिए कतार में खड़े थे. घटना के बाद, गाजा सरकार ने ऐसी सहयता पहुंचाने की निंदा की.
बरेली जिले के सिरौली थाने में तैनात एक सिपाही ने शुक्रवार को सरकारी राइफल से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि सिपाही के साथ तैनात रहे उसके साथियों से भी पूछताछ कर घटना का पता लगाने की कोशिश की गई है, लेकिन देर रात तक घटना की असली वजह सामने नहीं आई.
पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान समर्थित प्रत्याशी महमूद खान अचकजई ने इस आधार पर यह चुनाव स्थगित करने की मांग की कि निर्वाचक मंडल अधूरा है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेखिका ई. जीन कैरोल द्वारा दर्ज कराये गये मानहानि के मुकदमे की सुनवाई के दौरान जूरी द्वारा लगाये गये 8.33 करोड़ अमेरिकी डॉलर के जुर्माने के लिए बांड भर दिया है। ट्रंप की वकील ने यह जानकारी दी.
त्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले से दो कथित तस्करों को 351 किलोग्राम गांजा बरामद होने के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. अपर पुलिस उपायुक्त बताया कि थाना कासना पुलिस व स्वापक रोधी कार्यबल, मेरठ की एक संयुक्त कार्रवाई के तहत हरीश कुमार उर्फ अंकुर और हिमांशु उर्फ कमल को गिरफ्तार किया गया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ब्रिटेन के लंदन स्थित साइंस म्यूजियम का दौरा किया.
हरियाणा के गुरुग्राम में एक क्लब के कुछ बाउंसर ने उत्तराखंड की एक महिला को कथित रूप से पीट दिया. पुलिस के मुताबिक, महिला का आरोप है कि बाउंसर ने उसका गला दबाने की कोशिश की और बिना कारण उसे क्लब से बाहर कर दिया. बुधवार शाम को हुई घटना क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई है.
कर्नाटक में मंगलुरु के एक लॉज के कमरे से एक शख्स का शव फंदे से लटका मिला है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान शिमोगा के तीर्थहल्ली के रहने वाले 27 वर्षीय ‘मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव’ अभिषेक के तौर पर हुई है.
झारखंड के पलामू जिले में करीब तीन दिन पहले कथित तौर पर पिता द्वारा हत्या कर दफनाई गई 16 वर्षीय लड़की का शव कब्र खोदकर शुक्रवार को निकाला गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि लड़की का पिता फिलहाल फरार है.