Breaking News Today in Hindi LIVE: देश दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 14 जनवरी की ब्रेकिंग न्यूज़

Updated : Jan 15, 2024 00:57 IST

Breaking News Today in Hindi LIVE: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में तैयारी जारी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू, सीएम शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा, पहाड़ों में बर्फबारी के बीच दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत मैदानी इलाकों में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक जारी, इसके साथ देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ...

Jan 15, 2024 00:57 IST

मशहूर शायर मुनव्वर राना का निधन

उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राना का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में रविवार देर रात आखिली सांस ली. खबर है कि राना का निधान दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. उनके निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वालों को गहरा धक्का लगा है. बता दें कि मां पर शायरी लिखने के लिए मनव्वर राना की एक अलग पहचान थी. वे देश और दुनिया के सामाजिक मुद्दों पर भी मुखर हो कर बोलने के लिए जाने जाते थे. 

Jan 14, 2024 22:33 IST

अफगानिस्तान को हराकर भारत ने 2-0 से जीती सीरीज, बल्ले से चमके यशस्वी-शिवम

भारत  ने अफगानिस्तान को दूसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. इंदौर में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने गुलबदीन नईब के अर्धशतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे.

Jan 14, 2024 22:33 IST

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने उठाए सवाल

मणिपुर के थौबल से शुरू हुई कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा' को लेकर राज्य के सीएम बीरेन सिंह टिप्पणी की है और सवाल उठाए हैं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की इस यात्रा की आलोचना करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी मण‍िपुर का माहौल बिगाड़ने आए हैं'. 

Jan 14, 2024 22:33 IST

मकर संक्रांति के अवसर पर यूपी में गोरखनाथ मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया

Jan 14, 2024 22:18 IST

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- 'हमारी मस्जिदों को ललचायी नजरों से देख रहे सत्ता में बैठे लोग'

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि सत्ता में बैठे लोग हमारी मस्जिदों को ललचायी नजर से देख रहे हैं. इसलिए मस्जिदों को आबाद रखो और मस्जिदों की हिफाजत करो. ओवैसी ने कहा कि कुदरत हमसे कह रही है कि तुम अपनी गलती की वजह से एक मस्जिद खो चुके हो. 

Jan 14, 2024 21:18 IST

'अयोध्या में नहीं आएंगे राम', लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने बताया अपना सपना

RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बताया कि '22 जनवरी को भगवान श्रीराम अयोध्या नहीं आ रहे हैं. ये बात खुद भगवान राम ने उनके सपने में आकर कही है.' उन्होंने कहा कि 'चारों शंकराचार्यों के साथ मुझे भी सपना आया कि भगवान राम भाजपा के इस राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं आ रहे हैं.'

Jan 14, 2024 20:40 IST

Gujarat: सड़क किनरे कथित तौर पर नमाज पढ़ने के आरोप में ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

गुजरात के बनासकांठा में एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर कथित तौर पर सड़क किनारे 'नमाज' रहा था. जिसके बाद पुलिस ने शख्स के खिलाफ कार्रवाई की है. पालनपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद बाछल खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अधिकारी ने बताया कि वीडियो में वह पालनपुर शहर के पास एक व्यस्त चौराहे के किनारे खड़े अपने ट्रक के सामने नमाज पढ़ रहा था. 

Jan 14, 2024 20:25 IST

यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल मार्च

Jan 14, 2024 20:19 IST

गौतम बुद्ध नगर में भी 16 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

शीतलहर की स्थिति के कारण गौतम बुद्ध नगर के सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक की कक्षाएं 16 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है. इससे पहले लखनऊ में भी कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. 

Jan 14, 2024 19:34 IST

राजस्थान के सीकर में दो वाहनों की भीषण टक्कर, 6 की मौत, 5 घायल

Jan 14, 2024 18:27 IST

लखनऊ में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं क्लास तक के सभी स्कूल

उत्तर प्रदेश: शीतलहर की स्थिति को देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, प्रशासन के आदेश के मुताबिक शहर में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रखने का फरमान जारी किया गया है. 

Jan 14, 2024 17:57 IST

राहुल गांधी ने मणिपुर में चाय की चुस्कियों के साथ लोगों से की बातचीत

Jan 14, 2024 17:53 IST

Milind Deora: कांग्रेस छोड़ने के बाद मिलिंद देवड़ा ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

मुंबई में शिवसेना का दामन थामने के बाद मिलिंद देवड़ा ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'मैं नकारात्मक राजनीति में विश्वास नहीं करता. मैं लोगों के लिए काम करने में विश्वास रखता हूं, लोगों को गाली देने, नकारात्मक राजनीति करने में मैं विश्वास नहीं करता, जिनके पास कोई एजेंडा, कोई कार्यक्रम नहीं है देश को आगे बढ़ाने के लिए वे नकारात्मक बातें करते रहें.'

Jan 14, 2024 17:06 IST

मणिपुर के थौबल से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू

Jan 14, 2024 16:39 IST

मकरसंक्रांति के मौके पर पीएम मोदी ने गायों को खिलाया चारा

पीएम मोदी ने मकरसंक्रांति के मौके परगायों को चारा खिलाया. इस दौरान पीएम की गाय को चारा खिलाते हुए तस्वीर भी सामने आई है. तस्वीर में दिल्ली स्थित अपने आवास पर पीएम मोदी गयों को चारा खिलाते नजर आ रहे हैं. 

Jan 14, 2024 16:37 IST

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के आरंभ के मौके पर राहुल गांधी ने कहा - 29 जून के बाद मणिपुर बदल गया

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 29 जून के बाद मणिपुर बदल गया है. इस दिन की घटना के बाद मणिपुर के साथ पूरे देश में नफरत फैल गई. राहुल गांधी ने आगे कहा कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अन्याय के खिलाफ है

Jan 14, 2024 16:02 IST

राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारतीय सेना को 15 मार्च से पहले मालदीव छोड़ने का दिया अल्टीमेटम

पांच दिवसीय चीनी यात्रा से लौटने के बाद मलदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत के खिलाफ  तल्ख तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में मुइज्जू का ताजा बायान सामने आया है. मुइज्जू ने अपने इस बयान में भारतीय सेना को 15 मार्च से पहले मालदीव छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है. 

Jan 14, 2024 15:49 IST

मणिपुर के थौबल पहुंचे राहुल गांधी,  'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की होगी शुरुआत

Jan 14, 2024 15:53 IST

सीएम शिंदे की मौजूदगी में पूर्व कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने थामा शिवसेना का हाथ

Jan 14, 2024 15:31 IST

न्याय की गुहार के साथ इस यात्रा की शुरुआत- कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी हमेशा कहते आए हैं कि हम सत्तारुढ़ पार्टी से विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं. न्याय की गुहार के साथ इस यात्रा की शुरुआत हो रही है. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ही देश को बचा सकती है और मजबूत कर सकती है. राहुल गांधी की इस यात्रा का चुनाव से कोई सरोकार नहीं है.'

Jan 14, 2024 14:50 IST

दिल्ली में स्कूलों की छुट्टी खत्म, क्लास की टाइमिंग में किया गया बदलाव?

देश की राजधानी दिल्ली में ठंड की वजह से बंद स्कूलों को खोलने के लिए केजरीवाल सरकार ने निर्देश जारी किया है. सरकारी आदेश के मुताबिक दिल्ली में सोमवार यानी 15 जनवरी से सभी सरकारी और निजी स्कलों को खोलने का फैसला किया गया है. इसमें नर्सरी, केजी और प्राइमरी कक्षाएं भी शामिल हैं. हालांकि इसके लिए खास समय भी तय किया गया है. 

 

Jan 14, 2024 14:35 IST

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजस्थान में 'ड्राई डे' रहेगा

Jan 14, 2024 14:35 IST

मिलिंद देवड़ा पर बोले एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा के शिवसेना में शामिल होने पर कुछ कहने से बचे, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर देवड़ा पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. शिंदे ने दावा किया कि उन्होंने मिलिंद देवड़ा फैसले के बारे में सुना है. अगर वह पार्टी में शामिल हो रहे हैं तो वो उनका स्वागत करेंगे.

Jan 14, 2024 14:18 IST

राहुल गांधी का कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

Jan 14, 2024 14:10 IST

इंफाल पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल गांधी इंफाल पहुंच गए हैं. राहुल 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की शुरुआत करेंगे. मणिपुर के थौबल से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की शुरुआत होगी.

Jan 14, 2024 14:03 IST

मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे पर NCP सांसद सुप्रिया सुले

Jan 14, 2024 13:37 IST

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया

Jan 14, 2024 12:54 IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "500 सालों बाद प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. देश और दुनिया के लोग दर्शन के लिए आतुर हैं. हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम यहीं रहकर इसका अवलोकन कर रहे हैं. ऐसे में हमारी कुछ जिम्मेदारी बनती है, जैसे अयोध्या को स्वच्छ और सुंदर बनाना."

Jan 14, 2024 12:52 IST

टैटू बनवाकर 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का समर्थन करने पहुंचे लोग

Jan 14, 2024 12:29 IST

मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "कांग्रेस में कुछ ऐसे लोगों का कब्जा हो गया है जो न तो सच सुनना चाहते हैं, न सनातन, राम की बात सुनना चाहते हैं. जो श्री राम और सच की बात, जमीनी हकीकत को बताने की कोशिश करेगा उसे कांग्रेस छोड़नी पड़ रही है. भगवान राम के मंदिर के निमंत्रण को जिस तरह ठुकराने का काम किया गया है, मुझे लगता है कि उनका प्रकोप शुरु हो गया है."

Jan 14, 2024 12:02 IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान

Jan 14, 2024 11:49 IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया

Jan 14, 2024 11:32 IST

पीएम मोदी ने पोंगल समारोह में हिस्सा लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य मंत्री एल मुरुगन के आवास पर पोंगल समारोह में हिस्सा लिया. पुडुचेरी की उपराज्यपाल और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन भी यहां मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पोंगल के दिन तमिलनाडु के हर घर से पोंगल धारा का प्रवाह होता है. मेरी कामना है कि उसी तरह आपके जीवन में भी सुख, समृद्धि और संतोष की धारा का प्रवाह निरंतर होता रहे."

Jan 14, 2024 11:20 IST

कांग्रेस से अपने इस्तीफे पर मिलिंद देवड़ा का बयान

Jan 14, 2024 11:20 IST

कांग्रेस नेता दिल्ली से मणिपुर के लिए रवाना

Jan 14, 2024 10:40 IST

राहुल गांधी की फ्लाइट लेट

मणिपुर से शुरू होने वाली कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में देरी हो सकती है. इंडिगो की एक विशेष फ्लाइट जिसके माध्यम से राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के लिए इंफाल जाना था, दिल्ली एयरपोर्ट पर लेट हो गई है. कांग्रेस नेता अभी तक फ्लाइट में नहीं चढ़े हैं और एयरपोर्ट लाउंज में इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से उड़ान में देरी हो रही है.

Jan 14, 2024 10:22 IST

पीएम मोदी ने तय किया मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे का समय- कांग्रेस

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू होने से कुछ घंटे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस्तीफे की घोषणा का समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तय किया गया है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि शुक्रवार को ही उनकी देवड़ा के साथ फोन पर बातचीत हुई थी. जयराम रमेश ने कहा कि मिलिंद देवड़ा, राहुल गांधी से मिलना चाहते थे क्योंकि वह अपनी पूर्व की लोकसभा सीट (दक्षिण मुंबई ) को लेकर चिंतित थे.

Jan 14, 2024 10:02 IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिचड़ी मेला शिविर का उद्घाटन किया

Jan 14, 2024 10:00 IST

'राहगीरी आनंद उत्सव' का आयोजन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा उज्जैन में 'राहगीरी आनंद उत्सव' का आयोजन किया गया. CM मोहन यादव ने कहा, "मकर संक्रांति के अवसर पर उज्जैन में राहगीरी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोगों ने अपने अलग-अलग मंच लगाए हैं. मैं सबको मकर संक्रांति की बधाई देता हूं."

Jan 14, 2024 09:42 IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान

उत्तराखंड में मंदिरों और तीर्थ स्थानों पर शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमारे आराध्य देव भगवान राम 22 जनवरी को अपने जन्म स्थान पर विराजमान हो रहे हैं. पूरे देश के अंदर स्वच्छता का पखवाड़ा, दीपोत्सव, राम भजन से पूरा वातावरण राममय हो गया है. बाबा नीम करोली धाम से हम आज सफाई अभियान की शुरुआत करेंगे. पूरे प्रदेश के सभी धार्मिक सार्वजनिक स्थानों पर ये कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस वर्ष हमने स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता में लिया है."

Jan 14, 2024 09:07 IST

मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस छोड़ी

कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस छोड़ने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस पार्टी के साथ अपने परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म कर रहे हैं.

Jan 14, 2024 08:41 IST

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में बच्चों को खाना परोसा

Jan 14, 2024 08:35 IST

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बयान

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "मैं राहुल गांधी को बधाई देना चाहता हूं. भारत जोड़ो यात्रा में जो उन्होंने परिश्रम किया और देश में विचार धारा की लड़ाई लड़ी कि किस प्रकार से सभी साथ चलें और देश को आगे लेकर जाएं. इतनी बड़ी यात्रा के बाद दोबारा से एक और यात्रा की शुरुआत होगी, ये इस बात का प्रतीक है कि राहुल गांधी इस लड़ाई में पीछे नहीं हटने वाले हैं. वे लड़ाई लड़ेंगे और संघर्ष करेंगे. हम सब उनके साथ हैं."

Jan 14, 2024 08:34 IST

राहुल गांधी अपने आवास से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने आवास से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं. वे आज मणिपुर से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की शुरुआत करेंगे. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' रविवार को थौबल जिले के खोंगजोम इलाके में एक निजी मैदान से शुरू की जाएगी.

Jan 14, 2024 07:58 IST

लखनऊ में शीतलहर और घना कोहरा जारी

Jan 14, 2024 07:43 IST

घने कोहरे के कारण कई ट्रेन देरी से चल रही हैं

Jan 14, 2024 07:19 IST

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज यानि 14 जनवरी को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू करेंगे. यह यात्रा मणिपुर के थौबल जिले से शुरू होकर मुंबई तक जाएगी. कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले निकाली जा रही यह यात्रा 67 दिन में 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान लगभग 6,700 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

Jan 14, 2024 06:59 IST

मनाली के जंगल में आग लगी

Jan 14, 2024 06:40 IST

दिल्ली में शीतलहर जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर जारी है. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. घने कोहरे के कारण कई ट्रेन देरी से चल रही हैं. लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद