Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 13 जनवरी की ब्रेकिंग न्यूज़

Updated : Jan 13, 2024 22:41 IST

Breaking News Today in Hindi LIVE: राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में 'अमृत महोत्सव' कार्यक्रम, पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत मैदानी इलाकों में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक जारी है. दिव्या पाहुजा की 11 दिन बाद मिली लाश, देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ...

Jan 13, 2024 22:41 IST

14 लाख दीयों अयोध्या में बनी भगवान राम की तस्वीर

Jan 13, 2024 22:33 IST

डॉ. प्रभा अत्रे के निधन पर पीएम मोदी ने लिखा शोक संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "डॉ. प्रभा अत्रे जी भारतीय शास्त्रीय संगीत की एक महान हस्ती थीं, जिनके काम की न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में प्रशंसा की गई। उनका जीवन उत्कृष्टता और समर्पण का प्रतीक था। उनके निधन से दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.'

Jan 13, 2024 22:30 IST

गोवा में बच्चे की हत्या के मामले में आरोपी के पति ने दर्ज करवाया बयान

गोवा में चार साल के बेटे की हत्या की आरोपी AI स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ के पति ने शनिवार को गोवा पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवया है. इस दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि सेठ ने उन्हें पिछले पांच रविवार से बेटे से नहीं मिलने दिया था. वेंकट रमन जांच के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए दोपहर के समय बेंगलुरु से कलंगुट थाने पहुंचे थे.

Jan 13, 2024 22:29 IST

अखिलेश यादव को मिला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता

Jan 13, 2024 22:16 IST

भारत ने ब्रिटिश उच्चायुक्त की PoK यात्रा पर जताया कड़ा विरोध

ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट का पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की यात्रा को लेकर भारत ने कड़ा विरोध जतायता है. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि इस तरह से भारत की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन अस्वीकार्य है. मंत्रालय ने ब्रिटिश उच्चायुक्त की इस यात्रा को आपत्तिजनक भी बताया है.

Jan 13, 2024 21:45 IST

शास्त्रीय गायिका डॉ. प्रभा अत्रे जी के निधन पर राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख

Jan 13, 2024 21:25 IST

संसद सुरक्षा चूक: सभी छह आरोपियों को 27 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Jan 13, 2024 21:21 IST

अभिनेता आमिर खान अपनी बेटी इरा खान की शादी के रिसेप्शन में परिवार के साथ खिंचवाई फोटो

Jan 13, 2024 20:37 IST

अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी की मुलाकात को कांग्रेस ने बताया शिष्टाचार भेंट

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के साथ केवल शिष्टाचार मुलाकात हुई.' हालांकि सीट शेयरिंग पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो वह बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि यह केवल  शिष्टाचार मुलाकात थी. 

Jan 13, 2024 20:24 IST

उत्तर भातर में शीतलहर के प्रकोप जारी, जानें किस इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान?

मौसम विभाग ने भी लोगों को फिलहाल शीतलहर से राहत ना मिलने का आनुमान जताया है. IMD के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके अलावा अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

Jan 13, 2024 20:23 IST

सीएम योगी रविवार को अयोध्या में स्वच्छता कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

पीएम मोदी की अपील के बाद देशभर में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शनिवार को विभिन्न मंदिरों में सफाई करते नजर आए. इस कड़ी में अब खबर है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को  को अयोध्या में स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 

Jan 13, 2024 19:45 IST

रविवार से शूरू हो रही है राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Jan 13, 2024 19:43 IST

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की अजमेर शरीफ दरगाह पहुंची पीएम मोदी की भेजी गई चादर

राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पेश की गई पवित्र चादर प्रतिष्ठित अजमेर शरीफ दरगाह पहुंची. इसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह पर रखा जाएगा.

Jan 13, 2024 19:38 IST

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में 'अमृत महोत्सव' कार्यक्रम का नजारा

Jan 13, 2024 19:13 IST

तेजस्वी यादव का दावा, 70 दिन में करीब दो लाख से ज्यादा शिक्षकों को दी सरकारी नौकरी

पटना: बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, 'पहले चरण में 1,20,000 और सिर्फ 70 दिन बाद दूसरे चरण में 96,000 यानी 70 दिन में हमने करीब दो लाख से ज्यादा शिक्षकों को सरकारी नौकरी दी है. ये ऐतिहासिक है. मुझे नहीं लगता कि भारत या दुनिया में किसी भी सरकार ने किसी भी विभाग में इस तरह लाखों नौकरियां दी हों. यह एक विश्व रिकॉर्ड है जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनाया गया है.'

Jan 13, 2024 18:32 IST

पंजाब के अमृतसर में लोगों ने मनाया लोहड़ी उत्सव

Jan 13, 2024 18:28 IST

राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के आवास पर CM केजरीवाल की बैठक खत्म

राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के आवास पर CM केजरीवाल की बैठक खत्म हो गई है. इंडिया गबंधन की दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच यह बैठक 90 मिनट तक चली. जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री खड़गे के आवास ने बाहर निकलते नजर आए. खबर है कि दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई है. हालांकि इस बैठक में सीट शेयरिंग पर क्या फॉर्मूला तय हुआ है. इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. 

Jan 13, 2024 17:42 IST

चीन से लौटते ही मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का दो टूक बयान 

पांच दिवसीय चीनी दौरे से लौटने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने ताजा बायन दिया है. उन्होंने कहा है कि हम छोटे हो सकते हैं, लेकिन किसी को हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिलता है. चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू ने पांच दिन के अपने चीन दौरे के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी.

Jan 13, 2024 17:38 IST

राहुल गांधी से मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, सीट बंटवारे पर होगी चर्चा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के अवास पर पहुंचे हैं. उधर खबर है कि दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी. इस पहले भी दोनों पार्टियों के नेताओं में सीट शेयरिंग के फॉर्मूल को लेकर चर्चा हो चुकी है. हालांकि उस मीटिंग में ना तो केजरीवाल मौजूद थे, ना ही राहुल गांधी. 

Jan 13, 2024 17:24 IST

बिना खाना, बिना पानी और बिना टॉयलेट के घंटों तक एयरोब्रिज में बंद रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि वह मुंबई एयरपोर्ट पर बिना खाना, बिना पानी और बिला टॉयलेट के घंटों तक एयरोब्रिज में बंद रहीं. अपनी इस पोस्ट के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने सह-यात्रियों के साथ फर्श पर बैठी नजर आ रही हैं. 

Jan 13, 2024 16:38 IST

सभी INDIA गठबंधन के सभी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए आमंत्रित

INDIA गठबंधन बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, "हर कोई खुश है कि सीट-बंटवारे की बातचीत सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है. मैंने राहुल गांधी के साथ सभी INDIA दलों को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.'

Jan 13, 2024 16:21 IST

मुंबई: डोंबिवली की आवासीय इमारत में लगी भीषण आग

Jan 13, 2024 16:20 IST

झारखंड के CM हेमंत सोरेन को फिर ED का समन

झारखंड के CM हेमंत सोरेन को एक बार फिर ED का समन मिला है. इस बीच ईडी ने उन्हें 16 से 20 जनवरी के बीच पेश होने को कहा है. बता दें कि इससे पहले भी सीएम सोरेन को ईडी का समन मिल चुका है. हालांकि इस दौरान वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. 

 

Jan 13, 2024 16:18 IST

लुधियाना में महिला महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोहड़ी मनाई

Jan 13, 2024 15:13 IST

कांग्रेस नेता वाईएस शर्मिला ने चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात

Jan 13, 2024 15:09 IST

सचिन तेंदुलकर के मिला 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने का न्योता 

'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शिरकत करने के लिए पूरे देश में नामचीन हस्तियों को न्योता भेजा जा रहा है. इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला. इससे पहले कई बॉलीवुड स्टार और दिग्गज खिलाड़ियों को यह न्योता भेजा जा चुका है. 

Jan 13, 2024 14:26 IST

'द प्रॉब्लम ऑफ द रूपी' के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित की गई राष्ट्रीय संगोष्ठी

दिल्ली: भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पीएचडी थीसिस 'द प्रॉब्लम ऑफ द रूपी' के 100 वर्ष पूरे होने पर सेंटर फॉर सोशल डेवलपमेंट (CSD) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "... डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जब भारत की करेंसी को लेकर कुछ विषय अपनी थीसिस में रखी तो थीसिस को लेकर समस्या हुई. अपनी थीसिस लेने के लिए बाबासाहेब ने एक लंबा संघर्ष किया, अंतत: उन्हें थीसिस मिली और वह प्रकाशित हुई. इसमें रुपए की 100 वर्ष की यात्रा है... इसे लेकर आज चर्चा की गई. आगे भी एक और सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.'

Jan 13, 2024 14:25 IST

युवा देश की ताकत- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में 'नमो नवमतदाता' अभियान के लॉन्च कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "लगभग 61% भारतीय जनसंख्या 35 वर्ष से कम है. यह हमारी ताकत, ऊर्जा और हमारी संपत्ति है. यह 'विकसित भारत' के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Jan 13, 2024 14:13 IST

नीतीश के इनकार के बाद INDIA ब्लॉक के संयोजक बन सकते हैं खरगे- सूत्र

 इंडिया गठबंधन के संयोजक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बन सकते हैं. सूत्रों के हवाले से ये खबर आई है. दरअसल 13 जनवरी को 28 विपक्षी दलों की INDIA ब्लॉक की वर्चुअल बैठक हुई इसमें 10 दलों के नेता शामिल हुए. बैठक में जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनने का प्रस्ताव भी आया लेकिन नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया. उन्होने कहा कि किसी कांग्रेस के नेता को ही संयोजक बनना चाहिए. बैठक में ये बात भी सामने आयी कि टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी सलाह ली जाए.

Jan 13, 2024 13:45 IST

INDIA ब्लॉक के नेताओं की वर्चुअल बैठक खत्म, नीतीश ने संयोजक बनने से किया इनकार

13 जनवरी को 28 विपक्षी दलों की INDIA ब्लॉक की वर्चुअल बैठक हुई इसमें जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनने का प्रस्ताव भी आया लेकिन नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया. उन्होने कहा कि किसी कांग्रेस के नेता को ही संयोजक बनना चाहिए.

Jan 13, 2024 13:19 IST

एनसीपी नेता शरद पवार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े

Jan 13, 2024 13:16 IST

इंडिया गठबंधन की बैठक जारी

Jan 13, 2024 12:41 IST

पुरुलिया में 3 साधुओं की पिटाई के मामले में 12 लोग अब तक गिरफ्तार

Jan 13, 2024 12:32 IST

पुरुलिया में 3 साधुओं की पिटाई पर टीएमसी की सफाई

Jan 13, 2024 12:18 IST

प्रख्यात शास्त्रीय गायिका डॉ. प्रभा अत्रे का दिल का दौरा पड़ने से निधन

प्रख्यात शास्त्रीय गायिका डॉ. प्रभा अत्रे का यहां उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से शनिवार को निधन हो गया। वह 92 वर्ष की थीं. हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के किराना घराने का प्रतिनिधित्व करने वाली अत्रे को भारत सरकार ने तीनों पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया था.

Jan 13, 2024 11:38 IST

दिव्या पाहुजा की 10 दिन बाद मिली लाश, गुरुग्राम पुलिस ने दी जानकारी

Jan 13, 2024 10:41 IST

दिल्ली शराब घोटाले को लेकर सीएम केजरीवाल को चौथा समन जारी, 18 जनवरी को होना है पेश

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथी बार समन जारी किया है. केजरीवाल को 18 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है

Jan 13, 2024 10:28 IST

बारामूला में जवान शहीद

Jan 13, 2024 10:27 IST

22 जनवरी को गोदावरी के तट पर आरती करेंगे उद्धव ठाकरे

Jan 13, 2024 10:14 IST

मायावती को मिला रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण

बीएसपी सुप्रीमों मायावती को 22 जनवरी को अयोध्या आने और रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है, उन्होने इसे स्वीकार कर लिया है लेकिन वो अयोध्या नहीं जाएंगी. विश्व हिन्दू परिषद के नेता आलोक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि संगठन ने मायावती को निमंत्रण पत्र भेजा था.

Jan 13, 2024 09:17 IST

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने भेजा गिलाफ-ए-मुबारक

Jan 13, 2024 09:03 IST

कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल

Jan 13, 2024 08:30 IST

दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों का बुरा हाल

Jan 13, 2024 08:26 IST

पंजाब हरियाणा में आज बह रही हैं ठंडी हवाएं

पहाडों पर हो रही बर्फबारी की वजह से पंजाब हरियाणा में गला देने वाली सर्दी का दौर जारी है. यहां इस हफ्ते घना कोहरा छाया रहा जो 15 जनवरी तक बने रहने का अनुमान है. पंजाब में बीते दिन सूरज निकलने के बावजूद बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड से कोई राहत नहीं मिल पाई. अमृतसर में सबसे कम तापमान 1.4 डिग्री, गुरदासपुर में 3 डिग्री, फरीदकोट में 2.8 डिग्री, बठिंडा में 2 डिग्री, बरनाला में 3.8 डिग्री, पटियाला में 4.4 डिग्री, फतेहगढ़ साहिब में 4.7 डिग्री और लुधियाना में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा के नारनौल में सबसे ठंडा तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया, इसके बाद भिवानी में 3.9 डिग्री दर्ज किया गया. हिसार में 5.1 डिग्री, अंबाला में 6.6 डिग्री, करनाल में 6.9 डिग्री और सिरसा में 6.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया

Jan 13, 2024 08:26 IST

यूपी में कोल्ड डे अलर्ट, कानपुर में 3 डिग्री पहुंचा तापमान

Jan 13, 2024 08:25 IST

दिल्ली में AAP- कांग्रेस में हुआ गठबंधन

दिल्ली की 7 सीटों पर इंडिया गठबंधन के घटक दल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच समझौता होने की बात की जा रही है. इसके तहत आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उत्तर-पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी  जबकि आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, चांदनी चौक, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगीहालांकि दोनों दलों ने इसका खुलासा नहीं किया है. 


 कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के निवास पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच शुक्रवार की शाम  बैठक हुई. बैठक में आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, संदीप पाठक, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरव भारद्वाज शामिल हुए जबकि कांग्रेस की तरफ से मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, अशोक गहलोत, मोहन प्रकाश शामिल हुए.   

Jan 13, 2024 08:24 IST

सोने-चांदी के राम दरबार की मांग बढ़ी

Jan 13, 2024 08:23 IST

दिल्ली में सता रही सर्दी

Jan 13, 2024 08:23 IST

जम्मू-कश्मीर के रघुनाथ बाजार में लोगों ने उत्साह के साथ लोहड़ी का जश्न मनाया

Jan 13, 2024 08:22 IST

राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए मथुरा में विशेष अगरबत्तियां तैयार की गईं

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद