बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर अहम बैठक हो रही है. दिल्ली में ठंड की वजह से पांचवीं तक के बच्चों की स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड सहित देश और दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ...
मालदीव के सांसद द्वारा की गई टिप्पणी पर भारतीय अभिनेताओं की प्रतिक्रिया पर मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब ने कहा, 'जब मैं मंत्री था तो मैंने कई बॉलीवुड कलाकारों का स्वागत किया. वे हमारे साथ जुड़े और मालदीव को उस स्थिति में बनाने में हमारी मदद की, जहां वह अभी है. यह बहुत दुखद है कि हम ऐसी स्थिति में आ गए हैं जहां उन्हें हमारे खिलाफ टिप्पणी करनी पड़ रही है. कोविड के बाद यह भारतीय पर्यटक ही हैं जिन्होंने वास्तव में मालदीव पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित किया है.'
भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंसा और बहिष्कार के बीच रविवार 7 जनवरी को लोकसभा का चुनाव संपन्न हो गया. इस बीच देश में कुल 40 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब बड़ा सवाल यह है कि क्या बंग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार में वापसी होगी?
Delhi Cold Wave: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी में अगले पांच दिनों तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. बता दें उत्तर भारत में ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए यूपी के बाद अब पंजाब में भी राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 8-14 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है. इस बीत की जानकारी पंजाब सरकार के CMO ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स एक्स पर पोस्ट कर दी है.
अफगानिस्तान के विरुद्ध खेले जाने वाले T20 टीम की घोषणा कर दी गई है. रोहित शर्मा को एक बार फिर टीम का कैप्टन बनाया गया है. वहीं, विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई है. यह दोनों खिलाड़ी T20 टीम में एक साल के बाद वापसी कर रहे हैं. रोहित और विराट आखिरी बार आज से एक साल पहले T20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आए थे. रोहित-विराट कोहली के साथ संजू सैमसन की भी टीम में वापसी हुई है.
पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में मालदीव सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कड़ी में मालदीव सरकार ने अपने उन तीनों नेताओं को सस्पेंड कर दिया है जिन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिए थे. मरियम, मालशा और हसन जिहान के खिलाफ यह कठोर कार्रवाई की गई है. हम आपको बाता दें कि यह तीनों मालदीव सरकार में मंत्री हैं.
महाराष्ट्र एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, महाराष्ट्र एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड की महाराष्ट्र इकाई ने राज्यभर से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटीएस की रेड में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. इन आरोपी से पास से एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड ने अवैध हथियार भी हालिस किए हैं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. इस बीच अब अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले सवाल पर बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, 'हम कृष्ण भगवान के भक्त हैं, हम वृंदावन जाते हैं.'
शीतलहर के चलते उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में 10 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है.
यूपी की सियासत में हलचल तेज है. इस बीच अब खबर है कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. बताया जा रहा है कि चाचा शिवपाल इस सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. परिवार के इस कलह को शांत करने के लिए सपा अध्यक्ष खुद आजामगढ़ से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं.
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, 'मुझे सूचना मिली है कि घर-घर दीपक जलाने का संदेश आया है. भाजपा के संगठन के लोग गांव-गांव जाएंगे. मेरा उनसे कहना है कि आप घर-घर घी पहुंचाएं जिससे लोग घर में घी के दिए जला पाएं.'
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'क्या विकसित भारत बिना किसान के जुड़े संभव है? क्या विकसित भारत में बेरोजगार नौजवानों की बात है? युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने क्या कदम उठाए हैं? इन सवालों का जवाब बीजेपी के पास नहीं है और इसीलिए भाजपा धर्म और भगवान के पीछे छिप जाती है.'
अपने मंत्री की ओर से पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में मालदीव सरकार ने किनारा कर लिया है. इस कड़ी में मालदीव सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि वह पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से संकोच नहीं करेंगे. बता दें कि मालदीव सरकार के मंत्री के विवादित बयान के बाद भारत में 'बायकॉट मालदीव' ट्रेंड कर रहा है.
नेत्ररंग, गुजरात: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पूरे गुजरात में अगर भाजपा किसी से डरती है तो वो है चैतर वसावा. मैं भाजपा वालों से कहना चाहता हूं कि भाजपा वालों आने वाले समय में चैतर वसावा तुम्हारे लिए काल बनकर निकलेगा. जिस दिन चैतर वसावा बाहर आएगा भाजपा का सत्यानाश करेगा.... चैतर वसावा पर दवाब डाल रहे हैं कि भाजपा में शामिल हो जाओ तूम्हें मंत्री बना देंगे.'
बिहार में सत्तारूढ INDIA गठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता मुकुल वासिक के दिल्ली स्थित आवास पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, भूपेश बघेल मौजूद हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये आरजेडी नेताओं से बात कर रहे हैं. इस बातचीत में जेडीयू शामिल नहीं है.
तमिलनाडु के थाचनकुरिची गांव के पहले जल्लीकट्टू कार्यक्रम में 12 सांडों को वश में करने वाले एक युवक को उसकी वीरता के लिए एक मोटरसाइकिल से सम्मानित किया गया.
दिल्ली सरकार ने देर रात सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश वापस ले लिया. अब आज इस मामले पर फैसला होगा. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने देर रात ट्वीट कर कहा कि शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी किया गया था
यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इस बीच यूपी के कई जिलों में घने कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. ठंड को देखते हुए नोएडा और लखनऊ समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. लखनऊ और नोएडा में 8वीं तक के बच्चे अब 10 जनवरी तक स्कूल नहीं जाएंगे वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को भी राहत देते हुए समय बदल दिया गया है. ये बच्चे अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूलों में रहेंगे
भोपाल में अवैध तरीके से चलाए जा रहे बालिका गृह से लापता लड़कियों को बरामद कर लिया गया है. बालिका गृह से गायब 26 लड़कियों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया जा रहा है. मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि लापता हुई लड़कियों में से 10 आदमपुर छावनी इलाके से, 13 अयोध्या बस्ती से और 2 लड़कियां टॉप नगर और एक बच्ची रायसेन में मिली हैं