Delhi-NCR Weather Forecast LIVE Update : मानसून अपनी विदाई से पहले दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Rains) को जमकर भिगो रहा है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में रुक-रुककर हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। सड़कों पर जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम है, जिसके चलते लोग समय पर ऑफिस भी नहीं जा पा रहे हैं। मौसम के बदले मिजाज को देखकर मौसम विभाग ने शुक्रवार (23 सितंबर) के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं गुड़गांव डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने 23 सितंबर के लिए लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है। बारिश के चलते आज नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत कई इलाकों में स्कूल बंद रहेंगे।
मौसम विभाग (IMD Weather Forecast के अनुसार, अगले 2 से 3 दिन इस तरह रुक-रुककर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश, गुजरात, ओडिशा और तेलंगाना में भी बारिश की संभावना जताई है। इस Live Blog में आपको दिल्ली-एनसीआर समेत सभी इलाकों में हो रही बारिश का सभी अपडेट मिल जाएगा।
Weather Forecast News Delhi, UP, Uttarakhand Live in Hindi
मौसम विभाग के अनुसार, 23-26 तारीख के दौरान उत्तराखंड में छिटपुट भारी गिरावट और बिजली गिरने की संभावना।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 72 मिमी बारिश हुई है। आज सुबह दिल्ली में तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सुबह 8.30 बजे ह्यूमिडिटी 100 प्रतिशत थी जबकि हवा पूर्वी दिशा में 7.5 किमी प्रति घंटे की रफतार से चल रही थी।
शामली जिले की तीनों तहसीलों की अग्निवीर भर्ती परीक्षा पर रोक लगा दी गई है। दरअसल, खराब मौसम के कारण यह फैसला लिया गया है। अब यह भर्ती परीक्षा 11 अक्तूबर को कराई जाएगी। चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में देर रात युवाओं को युवाओं को प्रवेश तो दिया गया लेकिन बारिश नहीं रुकने के कारण भर्ती प्रक्रिया रोकनी पड़ी।
मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें पटना, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, जमुई और बांका भी शामिल है।
मौसम के बदले मिजाज ने सबको हैरान कर दिया है। लगतार हो रह बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 व 24 सितंबर को असम, मेघालय, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी ने जारी की है। जिसमें कुछ यात्रियों को सलाह दी गई है कि किन हिस्सों में जाने से उनहें बचना चाहिए।
1. शांति वैन से हनुमान मंदिर कैरिजवे पर हनुमान सेतु के पास।
2.लिबासपुर अंडरपास।
3. महारानी बाग तैमूर नगर कट।
3. सीडीआर चौक, महरौली गुरुग्राम की ओर।
4. वसंत कुंज की ओर अंधेरिया मोड।
5. निजामुद्दीन पुल के नीचे।
6. पेट्रोल पंप के पास सिंघू बॉर्डर।
7. एमबी रोड सैनिक फार्म कैरिजवे की ओर
बारिश के चलते प्रशासन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं कक्षा तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल आज यानी शुक्रवार को बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि IMD ने बारिश को देखते हुए अलर्ट जार किया है, जिसके बाद जिलाधिकारी सुहास एल. वाई ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया।
देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का कहर जारी है। दिल्ली में दो दिन से जारी बारिश के बीच गुरुवार को एक सड़क का हिस्सा धंस गया। वहीं कही जगहों से पेड़ उखड़ने की खबरें भी आई है। जलभराव के चलते पहले ही यातायात थम सा गया है। रुक-रुककर हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट' जारी किया है।