कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अभिनेता राज बब्बर एक बार फिर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलें हैं. सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही वह सपा में घर वापसी करेंगे. सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कू पर इशारा करते हुए लिखा कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष , पूर्व समाजवादी नेता, अभिनेता जल्दी ही समाजवादी होंगे।'' सपा प्रवक्ता ने जो तीन इशारे किए हैं वे सभी राज बब्बर की ओर संकेत कर रहे हैं।
Assembly Elections 2022 Live Updates-
शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब की अमृतसर ईस्ट (Amritsar East) विधानसभा सीट से टिकट दिया है. बिक्रम मजीठिया पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को चुनौती देंगे. अमृतसर ईस्ट के अलावा बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) मजीठा विधानसभा सीट से भी चुनाव मैदान में हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने 31 जनवरी तक मजीठिया की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा बिक्रम मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से सोमवार तक कोई कठोर कदम नहीं उठाने को कहा है.
उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी में शामिल होने पर किशोर उपाध्याय ने कहा, ''उत्तराखंड की रक्षा, देश की रक्षा तभी संभव है जब उत्तराखंड खुशहाल रहेगा, सुखी रहेगा. उस भावना को लेकर लंबे समय से मेरी चर्चा हुई वनाधिकारों को लेकर. मुझे विश्वास है कि मेरी भावनाओं को संरक्षण इन साथियों से और प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलेगा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी आरपीएन सिंह पर तीखा हमला बोला है. लल्लू ने आरपीएन सिंह पर आरोप लगाया कि वे प्रचारित कर रहे हैं कि अजय कुमार लल्लू भाजपा में जाने वाले हैं लेकिन मैं साफ कहता हूं कि मैं राहुल गांधी का सिपाही हूं और जब तक जियूंगा कांग्रेस में रहूंगा।
UP Election 2022: बीजेपी में आते ही आरपीएन सिंह ने बताया 'यूपी में का बा'
बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने कहा कि जयंत चौधरी ने गलत रास्ता चुना है. यहां समाज के लोग उनसे बात करेंगे और उनको समझाएंगे. हमारा दरवाज़ा उनके लिए खुला है. हम तो चाहते थे कि वो हमारे घर में आए लेकिन उन्होंने दूसरा घर चुना है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को छह उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी. गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के वास्ते राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पहले ही 34 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी की कई सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पश्चिमी यूपी की महत्ता को समझते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को 100 जाट नेताओं से मुलाकात की. बुधवार को रिपब्लिक डे परेड के बाद अमित शाह, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के यहां पहुंचे..