Lata Mangeshkar Passes Away:
सुर कोकिला लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. शिवाजी पार्क में लता दीदी का अंतिम संस्कार किया गया. PM मोदी सहित, NCP प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फिल्मस्टार शाहरुख खान ने लता जी के पार्थिव शरीर को श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया.
लता मंगेशकर के निधन पर 7 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पॉलिसी मीटिंग को टाल दिया है. आरबीआई अब नीतिगत दरें 10 फरवरी को जारी करेगा. पहले इसे 9 फरवरी को जारी करना था.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा- "लता मंगेशकर के निधन से उपमहाद्वीप ने दुनिया की एक महान गायिका को खो दिया है. उनके गीतों को सुनकर पूरी दुनिया में कई लोगों को बहुत खुशी मिलती है."
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेता शाहरुख खान ने लता दीदी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्यमंत्री आदित्य ठाकरे ने दिवंगत लता मंगेशकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
लता मंगेशकर की अंत्येष्टि में मौजूद होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंचे. तस्वीरें : महाराष्ट्र राजभवन
मुंबई: लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क पहुंचा.
शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर को अंतिम विदाई. सचिन तेंदुलकर, शाहरुख सहित कई हस्तियां मौजूद. महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद
लता मंगेशकर के निधन पर कर्नाटक सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. राज्य में इन दो दिनों के दौरान किसी भी तरह में सार्वजनिक समारोह में मनोरंजक गतिविधि आयोजित नहीं की जाएगी, इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे.
महाराष्ट्र के सभी केंद्रीय मंत्री लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में उपस्थित रहेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर.
मुंबई- लता मंगेशकर के निवास 'प्रभाकुंज' से शिवाजी पार्क के रास्ते की तस्वीर. लता दीदी के पार्थिव शरीर के साथ चल रही है हजारों की भीड़.
मुंबई: लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है. उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम
महान गायिका लता मंगेशकर का आज 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता दीदी ने आज ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के मुताबिक, शनिवार को लता मंगेशकर की तबीयत फिर से बिगड़ गई थी. वो गंभीर स्थिति में थीं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं. लता मंगेशकर को पहली बार 8 जनवरी को आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जब उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. 92 वर्षीय लता दीदी का का निमोनिया का भी इलाज चल रहा था. लता दीदी के गायन का कोई मुकाबला नहीं था. उनके नाम कई भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने हैं. लता मंगेशकर ने 8 दशकों तक अपनी सुरीली आवाज से पूरे देश को मंत्रमुग्ध कर दिया. इंदौर में जन्मी और पली-बढ़ी लता मंगेशकर को 'दीदी' और 'बॉलीवुड की स्वर कोकिला' के नाम से जाना जाता था. आज पूरा देश उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है.
सुर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर, महाराष्ट्र में 7 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश जबकि पश्चिम बंगाल में आधे दिन का अवकाश रहेगा. राज्य सरकारों ने लिया फैसला.
नेपाल की राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने लता मंगेशकर को उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी.उन्होंने ट्वीट किया, "कई नेपाली गीतों को अपनी सुरीली आवाज से सजा चुकीं प्रसिद्ध भारतीय गायिका लता मंगेशकर के निधन की खबर से दुखी हूं। असाधारण प्रतिभा की धनी स्वर्गीय लता मंगेशकर को मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं."
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया. सोनिया गांधी ने उनके निधन पर कहा, "आज एक युग का अंत हो गया. लता जी हमेशा पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी."
थोड़ी देर बाद लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर उनके आवास 'प्रभु कुंज' ले जाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी भी थोड़ी देर में मुंबई रवाना होंगे, जहां वो लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजलि देंगे. लता मंगेशकर का अंंतिम संस्कार आज शिवाजी पार्क में किया जाएगा. पार्थिव शरीर उनके घर 'प्रभु कुंज' से हाजी अली जंक्शन, वर्ली नाका होते हुए सिद्धिविनायक से शिवाजी पार्क लाया जाएगा. यहीं प्रधानमंत्री मोदी उनके अंतिम दर्शन करेंगे.
अमिताभ बच्चन ने लता मंगेशकर को याद करते हए अपने ब्लॉग में लिखा, वे हमें छोड़ कर चली गईं. लाखों सदियों की आवाज हमें छोड़ गई. उसकी आवाज अब स्वर्ग में गूंजेगी. शांति और संवेदनाओं के लिए प्रार्थना.
यूपी चुनाव के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी नहीं करेगी बीजेपी, लता मंगेशकर के निधन चलते लिया फैसला
आज शाम 6:30 बजे शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार होगा उनका पार्थिव शरीर 12 से 3 बजे तक पेडर रोड स्थित उनके घर पर रखा जाएगा.