Latest News Updates Live: श्रीलंका में इमरजेंसी लगाई गई, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए हैं, राष्ट्रपति गोटाबाया के देश छोड़कर भागने में मदद की ख़बर को भारत ने किया खारिज, भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा...देखें देश-दुनिया के हर बड़े Live अपडेट्स एक नजर में
मुंबई (Mumbai) की एक विशेष अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की उस याचिका को मंजूर कर लिया है, जिसमें उन्होंने अपना पासपोर्ट (Passport) वापस करने का अनुरोध किया था. क्रूज ड्रग्स मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है.
श्रीलंका में हालात बेकाबू हो चुके हैं. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन, पीएम हाउस और देश की संसद पर कब्जा कर लिया है. प्रदर्शनकारी उग्र होकर प्रदर्शन (protest) कर रहे हैं. लिहाजा अब देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe)ने अपने एक आदेश में पुलिस और सेना को प्रदर्शनकारियों (protesters) से निपटने की खुली छूट दे दी है. कार्यवाहक राष्ट्रपति ने सुरक्षाबलों से कहा है कि शांति बहाल करने के लिए जो भी ज़रूरी हो वो करो.
पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के दावों पर पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने खुद सफाई दी है. हामिद अंसारी ने कहा है कि मैंने न तो उसे कभी बुलाया है और न ही उससे मुलाकात की है. पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बयान जारी कर कहा है कि आज और कल मेरे खिलाफ मीडिया के एक सेक्शन में झूठ का पुलिंदा चलाया जा रहा है. इसमें बीजेपी के आधिकारिक प्रवक्ता शामिल हैं.
मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को सभी के लिए फ्री कर दिया है. 18 साल के ऊपर वालों को मुफ्त में ही बूस्टर डोज दिया जाएगा.
पीएम आवास, संसद भवन पर धावा बोलने के बाद उग्र भीड़ सरकारी न्यूज चैनल के दफ्तर में भी घुस गई. इतना ही नहीं एक प्रदर्शनकारी वहां न्यूज एंकर की जगह आकर बैठकर एकरिंग करने लगा.
सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपने ड्राफ्ट चार्ज में यह दावा किया गया है कि रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शोविक समेत सह आरोपियों से कई बार गांजा की डिलीवरी ली और फिर उसे सुशांत को दिया. (देखें वीडियो)
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आधी रात को मालदीव फरार होने का श्रीलंका में कड़ा विरोध हो रहा है. इसको देखते हुए मालद्वीप की सरकार भी बैकफुट पर आ गई है. मालदीव के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक गोटाबाया राजपक्षे अपनी पत्नी के साथ केवल 'ट्रांजिट' के लिए माले पहुंचे हैं और आगे की यात्रा के लिए वह किसी और देश के लिए रवाना हो जाएंगे
श्रीलंका में राष्ट्रपति के फरार होने और लोगों के आक्रोश के बीच कार्यवाहत राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया गया है. पीएम रानिल विक्रमसिंघे को ही कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है. स्पीकर ने इस बारे में जानकारी दी.
श्रीलंका में कभी भी हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं. पीएम आवास और संसद के आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सेना और पुलिस बल की चप्पे-चप्पे पर तैनाती की गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदर्शनकारियों पर नजर रखने के लिए हेलीकॉटर की भी मदद ली जा रही है. आसपास के इलाकों में हेलीकॉटर मंडराता हुआ नजर आ रहा है.
श्रीलंका में पीएम आवास के बाहर भारी संख्या में जुटी उग्र भीड़ ने सुरक्षाकर्मियों का घेरा तोड़ दिया. भड़की भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. साथ ही प्रशासन ने हिंसा करनेवालों के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया है.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के देश छोड़ते ही वहां हंगामा हो गया है. भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गये हैं. प्रदर्शन एरिया को छोड़कर तमाम प्रदर्शनकारी मार्च कर रहे हैं. प्रदर्शन स्थल छोड़कर हजारों प्रदर्शनकारी संसद की ओर जा रहे हैं. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम हाउस के बाहर जुट विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
उत्तराखंड के चमोली में कर्णप्रयाग के पास भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ राजमार्ग बंद हुआ.
अल्फाबेट की कंपनी गूगल इस साल के बचे हुए महीनो में अपनी बाहाली की प्रक्रिया को धीमा करेगा. सुंदर पिचाई कंपनी के कर्मचारियों को भेजी गई एक ईमेल में ने कहा है कि साल 2022 और 2023 में कंपनी का फोकस सिर्फ इंजीनियरिंग, तकनीकी विशेषज्ञ और महत्वपूर्ण पदों पर बहाली करने पर होगा.
देश में कोरोना (Corona) के मामले थमते नहीं दिख रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16 हजार 906 मामले दर्ज हुए हैं जो कल के मुकाबले अधिक है. वहीं इस दौरान 45 लोगों की मौत हुई है. अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लााख 32 हजार 457 हो गई है.
एक्टर सुशांत सिंह ड्रग्स केस में NCB ने चार्जशीट फाइल की है, जिसमें रिया चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है. NCB चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि रिया चक्रवर्ती गांजा लेकर सुशांत सिंह राजपूत को दिया करती थीं.
महाराष्ट्र के नागपुर में तेज बहाव के कारण स्कॉर्पियो के बह जाने से 3 लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं. सभी यात्री मध्यप्रदेश के निवासी हैं. प्रशासन की ओर से लापता लोगों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं और NDRF से भी मदद ली जा रही है.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे बुधवार तड़के देश छोड़कर फरार हो गए. इस बीच, श्रीलंका स्थित भारतीय दूतावात ने उन मीडिया रिपोर्ट्स के आधारहीन बताया है, जिनमें यह बताया गया कि गोटाबाया राजपक्षे के विदेश भागने में भारत ने मदद की है. भारतीय दूतावास ने कहा कि वो वहां की जनता के साथ हैं.
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा की है. वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी एलान किया है कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू का पूरा समर्थन करेंगे. सीएम शिंदे ने कहा हमारे सभी विधायक पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उन्हें वोट देंगे.
ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर के मामलों की जांच के लिए यूपी सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. आईजी प्रीतिंदर सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी जांच करेगी. जुबैर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है.
महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 4 दिनों से बाढ़ जैसे हालात हैं. 24 घंटे में यहां 6 लोगों की मौत हो चुकी है, अब तक 69 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते एक जून से अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.
झारखंड की कोल नगरी धनबाद में मंगलवार की रात एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से उसके मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई है. निर्माणाधीन पुल के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
लखनऊ में एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपनी मालकिन की ही जान ले ली है. उस दौरान घर पर कोई नहीं था. पिटबुल के काटने से 80 साल की उस महिला का पेट, सिर और चेहरा बुरी तरह लहुलूहान हो गया था.
अमेरिकी ड्रोन हमले में इस्लामिक स्टेट सीरिया प्रमुख की मौत हो गई है. पेंटागन ने जानकारी दी है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक सीरिया में इस्लामिक स्टेट का एक शीर्ष नेता, माहेर अल-अगल मंगलवार सुबह अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया.
द ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत हुई है. इंग्लैंड को सिर्फ 110 पर ऑलआउट करने के बाद भारत ने इस मैच में 10 विकेट से जीत लिया है. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को आउट करने में इंग्लैंड के पसीने छूट गए. तीन मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हो गई है.