Latest News Updates Live: Sri Lanka Crises:विक्रमसिंघे ने नए पीएम की नियुक्ति के लिए स्पीकर से कहा

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

Latest News Updates Live: श्रीलंका में इमरजेंसी लगाई गई, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए हैं, राष्ट्रपति गोटाबाया के देश छोड़कर भागने में मदद की ख़बर को भारत ने किया खारिज, भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा...देखें देश-दुनिया के हर बड़े Live अपडेट्स एक नजर में

 

Jul 13, 2022 22:46 IST

आर्यन खान को बड़ी राहत, कोर्ट ने एनसीबी से उनका पासपोर्ट लौटाने को कहा

मुंबई (Mumbai) की एक विशेष अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की उस याचिका को मंजूर कर लिया है, जिसमें उन्होंने अपना पासपोर्ट (Passport) वापस करने का अनुरोध किया था. क्रूज ड्रग्स मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है.

Jul 13, 2022 19:28 IST

Sri Lanka Crises: श्रीलंका में हालात बेकाबू, सेना और पुलिस को मिला फ्री हैंड

श्रीलंका में हालात बेकाबू हो चुके हैं. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन, पीएम हाउस और देश की संसद पर कब्जा कर लिया है. प्रदर्शनकारी उग्र होकर प्रदर्शन (protest) कर रहे हैं. लिहाजा अब देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe)ने अपने एक आदेश में पुलिस और सेना को प्रदर्शनकारियों (protesters) से निपटने की खुली छूट दे दी है. कार्यवाहक राष्ट्रपति ने सुरक्षाबलों से कहा है कि शांति बहाल करने के लिए जो भी ज़रूरी हो वो करो.

Jul 13, 2022 19:09 IST

पत्रकार नुसरत मिर्जा के आरोपों पर हामिद अंसारी ने दी सफाई

पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के दावों पर पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने खुद सफाई दी है. हामिद अंसारी ने कहा है कि मैंने न तो उसे कभी बुलाया है और न ही उससे मुलाकात की है. पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बयान जारी कर कहा है कि आज और कल मेरे खिलाफ मीडिया के एक सेक्शन में झूठ का पुलिंदा चलाया जा रहा है. इसमें बीजेपी के आधिकारिक प्रवक्ता शामिल हैं. 

Jul 13, 2022 16:13 IST

15 जुलाई से 18+ वालों को मुफ्त में लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज

मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को सभी के लिए फ्री कर दिया है. 18 साल के ऊपर वालों को मुफ्त में ही बूस्टर डोज दिया जाएगा.

Jul 13, 2022 15:38 IST

श्रीलंका संकट: सरकारी न्यूज चैनल पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा

पीएम आवास, संसद भवन पर धावा बोलने के बाद उग्र भीड़ सरकारी न्यूज चैनल के दफ्तर में भी घुस गई. इतना ही नहीं एक प्रदर्शनकारी वहां न्यूज एंकर की जगह आकर बैठकर एकरिंग करने लगा.

Jul 13, 2022 14:04 IST

SSR Drugs Case: NCB का दावा- रिया चक्रवर्ती ने कई बार सुशांत के लिए खरीदा था गांजा

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपने ड्राफ्ट चार्ज में यह दावा किया गया है कि रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शोविक समेत सह आरोपियों से कई बार गांजा की डिलीवरी ली और फिर उसे सुशांत को दिया. (देखें वीडियो)

Jul 13, 2022 13:56 IST

Sri Lanka Crisis : मालदीव नहीं देगा गोटाबाया राजपक्षे को शरण, दुबई जाने के आसार

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आधी रात को मालदीव फरार होने का श्रीलंका में कड़ा विरोध हो रहा है. इसको देखते हुए मालद्वीप की सरकार भी बैकफुट पर आ गई है. मालदीव के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक गोटाबाया राजपक्षे अपनी पत्‍नी के साथ केवल 'ट्रांजिट' के लिए माले पहुंचे हैं और आगे की यात्रा के लिए वह किसी और देश के लिए रवाना हो जाएंगे

Jul 13, 2022 13:32 IST

श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने रानिल विक्रमसिंघे, स्पीकर ने दी जानकारी

श्रीलंका में राष्ट्रपति के फरार होने और लोगों के आक्रोश के बीच कार्यवाहत राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया गया है. पीएम रानिल विक्रमसिंघे को ही कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है. स्पीकर ने इस बारे में जानकारी दी.

Jul 13, 2022 13:22 IST

श्रीलंका में उग्र प्रदर्शकारियों पर हेलीकॉप्टर से रखी जा रही है नजर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

श्रीलंका में कभी भी हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं. पीएम आवास और संसद के आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सेना और पुलिस बल की चप्पे-चप्पे पर तैनाती की गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदर्शनकारियों पर नजर रखने के लिए हेलीकॉटर की भी मदद ली जा रही है. आसपास के इलाकों में हेलीकॉटर मंडराता हुआ नजर आ रहा है.

Jul 13, 2022 12:59 IST

श्रीलंका में भड़की हिंसा, प्रदर्शकारियों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोल

श्रीलंका में पीएम आवास के बाहर भारी संख्या में जुटी उग्र भीड़ ने सुरक्षाकर्मियों का घेरा तोड़ दिया. भड़की भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. साथ ही प्रशासन ने हिंसा करनेवालों के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया है.

Jul 13, 2022 13:47 IST

गोटाबाया राजपक्षे के भागने के बाद श्रीलंका में और बिगड़े हालात, इमरजेंसी लागू

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के देश छोड़ते ही वहां हंगामा हो गया है. भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गये हैं. प्रदर्शन एरिया को छोड़कर तमाम प्रदर्शनकारी मार्च कर रहे हैं. प्रदर्शन स्थल छोड़कर हजारों प्रदर्शनकारी संसद की ओर जा रहे हैं. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम हाउस के बाहर जुट विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Jul 13, 2022 10:59 IST

उत्तराखंड के चमोली के कर्णप्रयाग के पास भूस्खलन

उत्तराखंड के चमोली में कर्णप्रयाग के पास भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ राजमार्ग बंद हुआ. 

Jul 13, 2022 10:46 IST

इस साल बहाली प्रक्रिया धीमी करेगा गूगल: सुंदर पिचाई

अल्फाबेट की कंपनी गूगल इस साल के बचे हुए महीनो में अपनी बाहाली की प्रक्रिया को धीमा करेगा. सुंदर पिचाई कंपनी के कर्मचारियों को भेजी गई एक ईमेल में ने कहा है कि साल 2022 और 2023 में कंपनी का फोकस सिर्फ इंजीनियरिंग, तकनीकी विशेषज्ञ और महत्वपूर्ण पदों पर बहाली करने पर होगा. 

Jul 13, 2022 10:06 IST

India Coronavirus Cases: 24 घंटे में दर्ज हुए 16906 नए मामले, 45 की मौत

देश में कोरोना (Corona) के मामले थमते नहीं दिख रहे हैं.  पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16 हजार 906 मामले दर्ज हुए हैं जो कल के मुकाबले अधिक है. वहीं इस दौरान 45 लोगों की मौत हुई है. अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लााख 32 हजार 457 हो गई है.

Jul 13, 2022 10:02 IST

NCB चार्जशीट में आरोप- रिया चक्रवर्ती गांजा लेकर सुशांत सिंह राजपूत को दिया करती थीं

एक्टर सुशांत सिंह ड्रग्स केस में NCB ने चार्जशीट फाइल की है, जिसमें रिया चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है. NCB चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि रिया चक्रवर्ती गांजा लेकर सुशांत सिंह राजपूत को दिया करती थीं.

Jul 13, 2022 09:11 IST

महाराष्ट्र के नागपुर में तेज बहाव में बही स्कॉर्पियो, 3 की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में तेज बहाव के कारण स्कॉर्पियो के बह जाने से 3 लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं. सभी यात्री मध्यप्रदेश के निवासी हैं. प्रशासन की ओर से लापता लोगों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं और NDRF से भी मदद ली जा रही है.

Jul 13, 2022 08:54 IST

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया के देश छोड़कर भागने में मदद की ख़बर को भारत ने किया खारिज

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे बुधवार तड़के देश छोड़कर फरार हो गए. इस बीच, श्रीलंका स्थित भारतीय दूतावात ने उन मीडिया रिपोर्ट्स के आधारहीन बताया है, जिनमें यह बताया गया कि गोटाबाया राजपक्षे के विदेश भागने में भारत ने मदद की है. भारतीय दूतावास ने कहा कि वो वहां की जनता के साथ हैं. 

Jul 13, 2022 08:52 IST

राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देंगे उद्धव ठाकरे

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा की है. वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी एलान किया है कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू का पूरा समर्थन करेंगे. सीएम शिंदे ने कहा हमारे सभी विधायक पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उन्हें वोट देंगे.

Jul 13, 2022 08:52 IST

मोहम्मद जुबैर के मामलों की जांच के लिए यूपी सरकार ने बनाई SIT

ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर के मामलों की जांच के लिए यूपी सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. आईजी प्रीतिंदर सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी जांच करेगी. जुबैर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है.

Jul 13, 2022 08:51 IST

भारी बारिश से हाहाकार, गुजरात और महाराष्ट्र में अब तक 153 की मौत

महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 4 दिनों से बाढ़ जैसे हालात हैं. 24 घंटे में यहां 6 लोगों की मौत हो चुकी है, अब तक 69 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते एक जून से अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.

Jul 13, 2022 08:50 IST

झारखंड के धनबाद में निर्माणाधीन पुल गिरा, 4 की मौत

झारखंड की कोल नगरी धनबाद में मंगलवार की रात एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से उसके मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई है. निर्माणाधीन पुल के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

Jul 13, 2022 08:49 IST

लखनऊ: बेटे के पालतू Pitbull ने ली मां की जान

लखनऊ में एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपनी मालकिन की ही जान ले ली है. उस दौरान घर पर कोई नहीं था. पिटबुल के काटने से 80 साल की उस महिला का पेट, सिर और चेहरा बुरी तरह लहुलूहान हो गया था.

Jul 13, 2022 08:49 IST

अमेरिकी ड्रोन हमले में इस्लामिक स्टेट सीरिया प्रमुख की मौत: पेंटागन

अमेरिकी ड्रोन हमले में इस्लामिक स्टेट सीरिया प्रमुख की मौत हो गई है. पेंटागन ने जानकारी दी है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक सीरिया में इस्लामिक स्टेट का एक शीर्ष नेता, माहेर अल-अगल मंगलवार सुबह अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया.

Jul 13, 2022 08:48 IST

बुमराह-रोहित का धमाल, भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा

द ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत हुई है. इंग्लैंड को सिर्फ 110 पर ऑलआउट करने के बाद भारत ने इस मैच में 10 विकेट से जीत लिया है. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को आउट करने में इंग्लैंड के पसीने छूट गए. तीन मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हो गई है.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद