विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान पाया है. चौथे राउंड के बाद वो वूसरे नंबर पर आ गए थे.उन्होने 88.13 मीटर गोला फेंका. इसके साथ ही 19 साल से चला आ रहा सूखा खत्म हुआ है.नीरज के पदक जीतने का जश्न पूरा देश मना रहा है. नीरज के पानीपत स्थित गांव में खुशी का माहौल है. गांव में लड्डू बंटे और नीरज की मां ने डांस कर अपनी खुशी जताई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है. इस मौके पर वे देश को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं युवा पीढ़ी से यह अनुरोध करूंगा कि अपने गांव या नगर तथा अपने विद्यालयों तथा शिक्षकों से जुड़े रहने की इस परंपरा को आगे बढ़ाते रहें.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत के लिए आवेश खान वनडे डेब्यू कर रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की जगह उन्हें दूसरे वनडे में मौका मिला है.
द्रौपदी मुर्मू भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार (25 जुलाई) को शपथ लेंगी. संसद के सेंट्रल हॉल में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया उन्हें सुबह 10.15 बजे शपथ दिलाएंगे. गृह मंत्रालय ने कहा कि इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
रविवार को ज इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए है. वह CISCE ISC कक्षा 12 वीं की आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org पर देख सकते हैं.
गुजरात में बारिश से बुरा हाल हो गया है. मेहसाणा में सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गयी है. मौसम विभाग ने पहले ही गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया था और लोगों को घरों में ही रहने की अपील की थी.
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का सीनियर ऑब्जर्बर नियुक्त किया है उन्होने हिमाचल के कांग्रेस नेताओं के साथ आज बैठक की और रणनीति पर चर्चा की
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में केन्द्रीय नेताओं के साथ अहम बैठक है.मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में किए गए काम की जानकारी के साथ साथ केंद्रीय योजनाओं के बारे में सवाल-जवाब हो सकता है. इस दौरान सभी मुख्यमंत्री अपनी शासन रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखेंगे.
कारगिल विजय दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं, 26 जुलाई को कारगिल विजय पर द्रास सेक्टर में कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं इसकी तैयारियां जोरों पर हैं.
दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है. इस मरीज की कोई विदेश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इससे पहले केरल में मंकीपॉक्स के तीन मरीज मिल चुके हैं. ये तीनों ही मरीज यूएई से लौटे थे और वहीं पर ये किसी संक्रमित के संपर्क में आए थे. केरल में 14 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था. मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि खुद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने की थी. वह यूएई से लौटा था. देश में ये चौथा मामला है जो दिल्ली में आया है. अब मरीज के संपर्क में आए लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. बता दें कि दुनियाभर में तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल का आज अंतिम दिन है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी.
दुनियाभर में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के बढ़ते मामलों को देखते हुए WHO ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान किया है. WHO ने मामले में हो रहे इजाफे को देखते हुए आम लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की है.अब तक 75 से ज्यादा देशों में अपना पाव पसार चुका है मंकीपॉक्स.भारत में तीन मामले सामने आए हैं ये सभी केरल के हैं. इसको देखते हुए बंदरगाहों और एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही है.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई. हरियाणा के खिलाड़ी नीरज को हरियाणा के सीएम खट्टर ने बधाई देतु हुए उन्हें देश और हरियाणा की शान कहा
वर्ल्ड चैंपियशिप में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतना उनके लिए गर्व की बात है. पीटर्स ने अच्छा खेला. ये मुकाबला काफी कड़ा रहा, आगे और अच्छा करने की कोशिश करुंगा,उन्होने कहा कि हवा के चलते थोड़ी परेशानी हुई लेकिन आत्मविश्वास को बनाए रखा.
Kanpur Agniveer Exam 2022: रविवार को कानपुर के 17 केंद्रों पर अग्निवीर भर्ती परीक्षा, एग्जाम सेंटर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था. बड़ी संख्या में युवा पहुंचे
चंडीगढ़ पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर की तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किए हैं। इन आरोपितों से कुल 121 ग्राम हेरोइन, 5 ग्राम अन्य नशीला पाउडर और 1240 नशीली गोलियां बरामद की हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड हासिल की है।
Ram Nath Kovind Address Nation: बयान में कहा गया है कि संबोधन का हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारण किए जाने के बाद दूरदर्शन के सभी रिजनल चैनलों द्वारा इसे क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू दौरे पर हैं. उन्होने पुलिस स्टेडियम गुलशन ग्राउंड में एक कार्यक्रम में दो हजार शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया. बारिश के मौसम को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था भी की गयी थी. शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए उन्होने कहा कि देश आज इन्हें सलाम करता है.