जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है, इसमें एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है सर्च ऑपरेशन फिलहाल चलाया जा रहा है. दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा था एक आतंकी की तलाश की जा रही है.
सीएम योगी ने यूपी के आलाधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.दरअसल राज्य में बारिश का दौर जारी है और कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम शुरू किया जा सकता है. सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
कर्नाटक में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की हत्या के बाद बवाल जारी है. इस बीच सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा है कि कर्नाटक में योगी मॉडल की जरूरत है ताकि अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके
यूपी के अलीगढ़ के एक परिवार ने सीएम योगी को पत्र लिख कर सुसाइड करने की अनुमति मांगी है दरअसल ये परिवार गांव के एक कथित दबंग दलित परिवार के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहा है.परिवार का कहना है कि उनके बेटे को दलित परिवार ने पिछले 6 महीनों से कैद कर रखा है.
यूपी में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यूपी के हेल्थ सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी की है. अब 1 कॉल पर आपको मिलेगी स्वास्थय सुविधाएं
2 साल में कॉल सेंटर और ऐप होंगी तैयार .
हिमाचल प्रदेश के मंडी में सीएम जयराम ठाकुर ने कई कार्यक्रम का शिलान्यास किया विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया