Independence Day 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लगातार 9वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय झंडा फहराया. उन्होने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. पीएम ने कहा कि इन 75 सालों का सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है और अगला 25 साल देश के लिए अति महत्वपूर्ण है. बीते सालों में दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदल गया है
बिल्किस बानो रेप केस में उम्रकैद की सजा भुगत रहे सभी 11 कैदियों को रिहा कर दिया गया है. गुजरात सरकार की माफी योजना के तहत इन सभी को जेल से छोड़ा गया है. यह सभी गोधरा की उपजेल में बंद थे.
बांग्लादेश में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर है. इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. ढाका के चौक बाजार इलाके में ये प्लास्टिक फैक्ट्री है.
मशहूर लेखक सलमान रूश्दी पर अमेरिका में हुए हमले के बाद भारत में खुफिया एजेंसियां नूपुर शर्मा की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई हैं. पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के बाद अलकायदा पहले ही उन्हें मारने की धमकी दे चुका है.
कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. पीएम के परिवारवाद वाले बयान परजब राहुल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं."
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी देने के मामले पुलिस मे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. रिलायंस फाउंडेशन के हरकिशनदास अस्पताल के नंबर पर धमकी भरे कॉल आए थे.
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा है कि जम्मू कश्मीर को भ्रष्टाचार मुक्त और अवैध ड्रग्स से मुक्ति दिलाना उनका लक्ष्य है
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिल्ली स्थित अपने घर के बाहर तिरंगा फहराया
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान तिरंग फहराया. इस दौरान उन्होने जनता से वादा किया कि वो सरकारी कर्मचारियों का पुराना पेंशन स्कीम लागू करेंगे
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुंबई में सीएम एकनाथ शिंदे ने तिरंगा फहराया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया
Independence Day 2022: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लुधियाना के गुरुनानक स्टेडियम में तिरंगा फहराया.
Independence Day 2022: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने घर के बाहर तिरंगा फहराया
Independence Day 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय पर तिरंगा फहराया. इस मौके पर बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत को बधाई दी है. उन्होने कहा कि अमेरिका के अभिन्न पार्टनर भारत को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान में जय अनुसंधान भी जोड़ दिया
परिवार वाद पर पीएम ने हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के लिए परिवारवाद जिम्मेदार है और देश को परिवारवादी मानसिकता से बाहर निकलना होगा क्योंकि परिवारवाद से सिर्फ परिवार का भला हो सकता है देश का नहीं.
पीएम मोदी ने कहा कि, इस 75 साल की यात्रा में, आशाओं, आकांक्षाओं, उतार-चढ़ावों के बीच हम सभी के प्रयास से उस मुकाम तक पहुंचे जहां हम पहुंच सकते थे. 2014 में, नागरिकों ने मुझे जिम्मेदारी दी- आजादी के बाद पैदा हुए पहले व्यक्ति को लाल किले से इस देश के नागरिकों की प्रशंसा गाने का मौका मिला.
अगले 25 सालों में देश को 5 प्रण करने के लिए पीएम ने कहा है.
1. विकसित भारत,
2. शत प्रतिशत गुलामी की सोच से आजादी
3. विरासत पर गर्व
4. एकता और एकजुटता
5. नागरिकों का कर्तव्य
पीएम ने आगे कहा कि जब हम स्वतंत्रता संग्राम की बात करते हैं तो हम आदिवासी समुदाय को नहीं भूल सकते. भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू-कान्हू, अल्लूरी सीताराम राजू, गोविंद गुरु- ऐसे असंख्य नाम हैं जो स्वतंत्रता संग्राम की आवाज बने और आदिवासी समुदाय को मातृभूमि के लिए जीने और मरने के लिए प्रेरित किया.
Independence Day 2022 : देश को 9वीं बार लाल किले की प्राचीर से संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि तिरंगे ने देश को सामर्थ्य बनाया है और आज देश तिरंगामय हो गया है. लोग बदलाव देख रहे हैं
Independence Day 2022 : पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीदों को याद किया और कहा कि शहीदों ने अंग्रेजों की नींव हिला दी. पीएम ने कहा कि बापू का सपना था देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आकांक्षाओं को पूरा करना
Independence Day 2022 : आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है. तिरंगा आज आन बान और शान से लहरा रहा है. देश शहीदों को नमन कर रहा है. पीएम ने कहा कि आज वीर सावरकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबा साहेब आंबेडकर को याद करने का दिन है.भारत लोकतंत्र की जननी है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत को रानी लक्ष्मीबाई, जलकारी बाई, बेगम हजरत महल जैसी वीरांगनाओं पर गर्व करता है. पीएम ने कहा कि 75 साल की यात्रा उतार-चढ़ाव से भरी रही है. कभी युद्ध, कभी आतकंवाद का दंश भारत झेलता रहा है. भारत का जन-मन आकांक्षाओं से भरा रहा है.