Latest and Breaking News Today: लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री, ऋषि सुनक हारे

Updated : Sep 06, 2022 08:23 IST

Latest and Breaking News Today : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के चुनाव में लिज ट्रस (Liz Truss) ने जीत दर्ज की है. उन्होंने करीबी मुकाबले में भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हराया है. 

5 सितंबर की लेटेस्ट खबरों के लिए editorji Blog से जुड़िए

Sep 05, 2022 21:46 IST

रुपया नौ पैसे की तेजी के साथ 79.78 प्रति डॉलर पर

घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख के अनुरूप अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया नौ पैसे चढ़कर 79.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, विदेशी बाजारों में डॉलर में मजबूती से रुपये में तेजी पर थोड़ा अंकुश लग गया.

Sep 05, 2022 21:00 IST

AAP नेताओं को दिल्ली के उपराज्यपाल ने भेजा लीगल नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाब

AAP नेताओं को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने कानूनी नोटिस भेजा है. आतिशी (Atishi), सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj), दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak), संजय सिंह (Sanjay Singh) और जैस्मिन शाह (Jasmine Shah) को लीगल नोटिस भेजा गया है. इन नेताओं ने उपराज्यपाल पर कथित तौर पर 1400 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाय था. आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि खादी ग्राम उद्योग का चेयरमेन रहते हुए उपराज्यपाल ने नोटबंदी के दौरान नोट बदलवाने को लेकर भ्रष्टाचार किया था.

Sep 05, 2022 20:57 IST

Delhi: निजामुद्दीन दरगाह पर पहुंचीं बांग्लादेश की PM शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने भारत दौरे के पहले दिन सोमवार को दिल्ली (Delhi) में निजामुद्दीन औलिया दरगाह (Nizamuddin Aulia Dargah) पर सजदा करने पहुंचीं. निजामुद्दीन दरगाह सबसे प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया की दरगाह है और यहां पर हर हफ्ते हजारों तीर्थयात्री यहां आते हैं. 

Sep 05, 2022 20:54 IST

लगातार मिल रहीं हैं धमकियां, गैंगस्टरों को सरकार की शह- मूसेवाला के परिजन

लारेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने कहा है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, लेकिन वह किसी की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई व जग्गू भगवानपुरिया पंजाब के मालिक नहीं हैं, वह गैंगस्टर हैं और सरकार की उनको पूरी शह मिली हुई है.

Sep 05, 2022 20:52 IST

राजू श्रीवास्तव की हालत अभी भी नाजुक, नहीं आया होश

राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है. कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि उन्हें आवाज देने पर प्रतिक्रिया वो दे रहे हैं लेकिन डॉक्टरों ने ऐसी खबरों को गलत बताया. एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव अभी वेंटिलेटर पर ही हैं.

Sep 05, 2022 20:52 IST

ट्रोलिंग पर बोली अर्शदीप सिंह की फैमिली- रात गई बात गई, अब हम अगले गेम को देखेंगे

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का कैच टपका दिया था. अर्शदीप सिंह की फैमिली का मानना कि ट्रोलिंग से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है. यह केवल अर्शदीप सिंह के बेहतर प्रदर्शन करने के संकल्प को और मजबूत करेगा. मां बलजीत ने कहा, 'रात गई बात गई, अब हम दूसरे खेल की ओर बढ़ेंगे. 

Sep 05, 2022 19:59 IST

राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, 50 मिनट तक चली मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब पचास मिनट तक मुलाकात हुई. बिहार में कांग्रेस समर्थित महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार और राहुल गांधी की ये पहली मुलाकात थी. 

Sep 05, 2022 19:56 IST

दिल्ली: बदल जाएगा राजपथ का नाम

मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली के राजपथ का नाम बदलने का फैसला किया है. अब से राजपथ को कर्तव्य पथ कहा जाएगा. 7 सितंबर को NDMC की एक अहम बैठक होने वाली है, उस मीटिंग में ही सरकार के इस फैसले पर मुहर लगा दी जाएगी.

Sep 05, 2022 18:52 IST

राहुल गांधी से मिलने पहुंचे नीतीश, कहा- मेरी पीएम बनने की कोई इच्छा नहीं

'मेरी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। मैं बस यही चाहता हूं का विपक्ष एक साथ आए और बीजेपी के खिलाफ लड़े.' दिल्ली पहुंचते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar in Delhi) ने अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष एक साथ आएगा तो अच्छा होगा. 

Sep 05, 2022 18:50 IST

लखनऊ अग्निकांड के बाद एक्शन में योगी सरकार, होटल लेवाना पर चलेगा बुल्डोजर

लखनऊ में होटल में लगी आग से 4 की जान जाने के बाद योगी सरकार एक्शन में आ गई. मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित होटल लेवाना को सील करने और विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए ध्वस्तीकरण के निर्देश कमिश्नर ने दिए हैं. शासन ने इस अग्निकांड में मंडलायुक्त और पुलिस आयुक्त को जांच सौंपी है.

Sep 05, 2022 17:18 IST

लिज ट्रस होंगी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, ऋषि सुनक हारे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के चुनाव में लिज ट्रस (Liz Truss) ने जीत दर्ज की है. उन्होंने करीबी मुकाबले में भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हराया है. लिज ट्रस मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी. थेरेसा मे और मार्गरेट थैचर के बाद लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं.

Sep 05, 2022 16:30 IST

उद्धव को कभी CM पद ऑफर नहीं किया: अमित शाह

मुंबई पहुंचे अमित शाह ने कहा कि हमने कभी उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया था हम बंद कमरे में नहीं सीना ठोककर राजनीति करने वाले लोग हैं. उद्धव ठाकरे ख़याली पुलाव पका रहे थे. उन्होंने BMC चुनाव में 150 सीटें जीतने का लक्ष्य सेट कर दिया है. 

Sep 05, 2022 15:30 IST

Jharkhand: हेमंत सोरेन ने हासिल किया विश्वास मत

झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन की पक्ष में 48 मत पड़े. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. 

Sep 05, 2022 15:30 IST

Earthquake: चीन में 6.8 की तीव्रता का भूकंप, 7 लोगों की मौत

चीन (China) के सिचुआन प्रांत में सोमवार दोपहर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मांपी गई है. भूकंप की वजह से 7 की मौत की खबर है.

Sep 05, 2022 15:01 IST

सेंट्रल विस्टा का कुछ हिस्सा लोगों के लिए जल्द खुलेगा

इंडिया गेट स्थित सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के एक हिस्से का उद्घाटन जल्द होने वाला है. सूत्रों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी इस हफ्ते 8 से 10 सितंबर के बीच इसका औपचारिक उद्घाटन कर सकते हैं. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में यहां तैयार किया फव्वारा, लॉन बेहद आकर्षक लग रहा है.

Sep 05, 2022 14:50 IST

मेरे ऊपर केस दर्ज करने का CBI अफसर पर था दबाव, इसलिए उसने कर ली आत्महत्या - मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि उन पर शराब नीति के मामले में जो एफआईआर कराई गई है, उसका लीगल मामला देख रहे सीबीआई अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है. सिसोदिया के मुताबिक पता चला है कि उनके ऊपर मेरे खिलाफ गलत तरीके से केस बनाने का दबाव डाला जा रहा था ताकि मुझे गिरफ्तार किया जा सके, लेकिन वो मंजूरी नहीं दे रहे थे.

Sep 05, 2022 14:41 IST

गुजरात के किसानों से राहुल गांधी ने किया 3 लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के 3 लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा किया है. गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि सरदार पटेल किसानों की आवाज थे लेकिन बीजेपी एक तरफ तो उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा बनवाती है वहीं दूसरी ओर उसके विरुद्ध काम करती है जिसके लिए पटेल लड़ते थे.

Sep 05, 2022 14:27 IST

काबुल में रूसी दूतावास के पास धमाका, दो राजनयिकों समेत 20 लोगों की मौत

काबुल में रूसी दूतावास के पास बम धमाके में दो रूसी राजनयिकों समेत 20 लोगों की मौत हो गई. बीते शुक्रवार को हेरात की एक मस्जिद में भी ऐसा ही धमाका हुआ था, जिसमें 18 लोगों की मौत हुई थी.

Sep 05, 2022 14:20 IST

मुंबई में गृहमंत्री शाह ने की बीजेपी नेताओं संग बैठक, बीएमसी चुनाव को लेकर चर्चा

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीएमसी चुनाव को लेकर बीजेपी सांसदों, विधायकों एमएलसी समेत पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की है. ये बैठक डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के घर पर हुई. 

Sep 05, 2022 14:20 IST

राजनीतिक दलों द्वारा धार्मिक नाम, चिन्हों के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, चुनाव आयोग से मांगा जवा

चुनाव में EVM का इस्तेमाल बंद करने की मांग संबंधी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. वहीं दूसरी और राजनीतिक दलों द्वारा धार्मिक नाम और चिन्हों के इस्तेमाल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में चुनाव आयोग से 18 अक्टूबर तक जवाब मांगा है.

Sep 05, 2022 13:08 IST

टेस्ट मैच की कप्तानी छोड़ने पर धोनी के अलावा किसी ने बात नहीं की- विराट कोहली

क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने कहा है कि टेस्ट मैच की कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी के अलावा किसी ने उनसे बात नहीं की.

Sep 05, 2022 12:57 IST

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने विश्वास मत हासिल किया

झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है. सोरेन के पक्ष में 48 विधायकों ने मतदान किया. बीजेपी विधायकों ने विधानसभा से बायकॉट किया   

Sep 05, 2022 12:52 IST

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का 4 दिवसीय भारत दौरा, दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना 4 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचीं. उनका दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. शेख हसीना का स्वागत करने के लिए कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे. 2019 के बाद यह हसीना की पहली भारत यात्रा है.

Sep 05, 2022 11:31 IST

होटल लेवाना अग्निकांड की होगी जांच, घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी यूपी सरकार

होटल लेवाना में हुए हादसे की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल के बाहर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि घायलों का सारा खर्च सरकार उठाएगी. ये घटना क्यों घटी है इसकी हम जांच कराएंगे. जो कोई भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. ऐसी घटना फिर दोबारा न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा. पीड़ितों के परिवार के लोगों को सूचना दी जा रही है.

Sep 05, 2022 10:57 IST

लखनऊ के लेवाना होटल में हुए हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया. घायलों से मिले सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों से बात की है. वो घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार करने के आदेश दिए.

Sep 05, 2022 10:30 IST

तेलंगाना के राघवरेड्डी इलाके में दुकानों में लगी आग, कई दुकान जल कर हुए खाक

तेलंगाना के चिंतालमेट एरिया के राघवरेड्डी इलाके में देर रात दुकानों में आग लग गयी जिसमें कई दुकान जल कर खाक हो गये. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Sep 05, 2022 09:31 IST

बिहार की राजधानी पटना में नौका गंगा नदी में पलटी, 10 लोग लापता

बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी में नाव पलटने से 10 लोग लापता है. नाव पर 50 से 55 लोग सवार थे . लापता लोगों की तलाश की जा रही है. ये घटना दानापुर के पास हुई है.

Sep 05, 2022 09:21 IST

कर्नाटक में भारी बारिश से बुरा हाल, बेंगलुरु में सड़कों पर सैलाब

कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश से सड़कें सैलाब बन गयी हैं. बेंगलुरु में सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

Sep 05, 2022 09:17 IST

चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू

दिल्ली में रविवार देर रात करीब 10:40 बजे चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास 4 मंजिला इमारत में आग लग गयी. आग बुझाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियों को काम पर लगाया गया. आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गये.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद