Latest and Breaking News Today
LG वीके सक्सेना के इस्तीफे की मांग को लेकर आप विधायक रातभर विधानसभा में धरने पर बैठे रहे. वहीं बीजेपी नेता भी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी की. 7 सितंबर से शुरू होने वाली कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी भी शामिल होंगे. इराक में शिया मुस्लिम धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर के राजनीति छोड़ने के ऐलान के बाद हिंसा भड़क गई है. हिंसक घटनाओं में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है.
30 अगस्त की लेटेस्ट खबरों के लिए editorji Blog से जुड़िए
कर्नाटक हाई कोर्ट हुबली के ईदगाह (Hubballi Eidgah) मैदान में गणेश उत्सव की पूजा को लेकर धारवाड़ नगर आयुक्त के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका सुनवाई कर रही है.प्रीम कोर्ट ने हुबली के ईदगाह मैदान में गणेश उत्सव पूजा की इजाजत ना देते हुए मामले को लेकर हाईकोर्ट के पास भेज दिया था.
झारखंड के महागबंधन के विधायकों से मिलने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के रिसॉर्ट पहुंचे, जहां विधायकों के साथ 45 मिनट की मीटिंग के बाद निकल गए.
मध्य प्रदेश में झारखंड के दुमका जैसा कांड सामने आया है. खंडवा में एक सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर चाकू लड़की का गला रेत दिया. उसने ये हैवानियत इसलिए की क्योंकि लड़की ने उसके शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया था.
बेंगलुरू में मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद शहर में हुई तबाही के कई वीडियो सामने आए है. रिहायशी इलाकों की सड़कों में कई फीट तक पानी जमा हो गया है. उसमें गाड़ियां तैरती हुई नजर आ रही है, लोगों को पानी से वाहन निकालने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ा में एक कार के खाई मे गिरने से 7 लोगों की मौत की खबर है. यहां पर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलुरु के चमाराजपेट मैदान में गणेश चतुर्थी पूजा की अनुमति नहीं दी है. कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने जगह को अपनी संपत्ति बताते हुए कहा था कि वहां सालों से ईद की नमाज़ हो रही है. इसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ज़मीन में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश देते हुए मामला वापस कर्नाटक हाईकोर्ट भेज दिया.
झारखंड में चल रहे सियासी संकट ेके बीच यूपीए के विधायक रायपुर पहुंच चुके हैं. ऑपरेशन लोटस के खतरे के बीच इन्हें छत्तीसगढ़ लाया गया है, जहां कांग्रेस की सरकार है.
गुजरात दंगे मामले में गिरफ्तार हुईं सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. उन्हें मंगलवार को कोर्ट द्वारा जमानत नहीं दी गई है. अब गुरुवार को इस मामले में सुनवाई होगी.
झारखंड में सियासी हलचल तेज हो चुकी है. यहां सरकार बचाने के लिए सीएम हेमंत सोरेन सहित यूपीए के विधायक रायपुर के लिए रवाना हो रहे हैं.
विवादित ट्वीट मामले में गिरफ्तार हुए एक्टर KRK यानी कमाल आर खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे दिया गया है. एयरपोर्ट से मुंबई की मलाड पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
झारखंड में दुमका के अंकिता केस में अब हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है.अदालत ने राज्य के गृह सचिव और डीजीपी को तलब किया है. साथ ही कोर्ट ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का भी आदेश दिया है. बता दें कि इस मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई है और अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी ने फ्रांस के दिग्गज कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल किया है. इसके साथ ही गौतम अडानी ऐसा करनेवाले वो पहले एशियाई शख्स बन गए हैं.
आप की नई आबकारी नीति को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच अब सीएम केजरीवाल के गुरू कहे जाने वाले अन्ना हजारे ने उन्हें चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा की नई आबकारी नीति जनता के हित में नहीं है और ये शराब पीने को बढ़ावा देने जैसा है. ऐसा लगता है जैसे शराब का नशा होता है, वैसे ही आप सत्ता के नशे में डूब गए हैं. अन्ना हजारे ने अपने आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि आपकी कथनी और करनी में फर्क है. आप रास्ता भटक गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने 1992 के बाबरी ढांचा विध्वंस से जुड़े सभी मामलों को बंद कर दिया है. साथ ही अदालत ने इससे जुड़ी दाखिल अवमानना याचिका को भी बंद कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता असलम भूरे अब इस दुनिया में नहीं हैं, इसके अलावा 2019 में आए फैसले के चलते भी अब इस मामले को बनाए रखना जरूरी नहीं है.
गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने के बाद अब कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. खबरों के मुताबिक, गुलाम नबी आजाद के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के 64 नेताओं ने एकसाथ इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है.
मंगलवार को पीएम मोदी ने पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की. अमरिंदर सिंह ने इस मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि पीएम मोदी से पंजाब से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, और देश की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया.
TMC नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी कोयला घोटाले मामले में एक बार फिर ED ने समन भेजा है. खबर है कि जांच एजेंसी ने 2 सितंबर को अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया है.
शराब घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर के बाद अब उनके बैंक लॉकर की तलाशी ली जा रही है. इसके लिए CBI टीम गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की PNB ब्रांच पहुंची है. ब्रांच में सिसोदिया और उनकी पत्नी भी मौजूद हैं.
एक्टर KRK यानी कमाल आर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि विवादित ट्वीट के मामले में मुंबई की मलाड पुलिस ने KRK को एयरपोर्ट से डिटेन किया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी MCC ने नीट पीजी 2022 की काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है. इसके लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, नेशनल मेडिकल कमीशन के दिशा निर्देशों के बाद नीट पीजी काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है. काउंसलिंग प्रक्रिया अब राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की ओर से आयोजित की जाएगी. NMC इसके लिए नया LOP जारी करेगा.
हरियाणा सरकार ने गोवा सरकार को पत्र लिखकर बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की CBI जांच कराने का अनुरोध किया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इसकी जानकारी दी. सीएम मनोहर लाल खट्टर के फोगाट के परिवार के सदस्यों को आश्वासन देने के बाद यह कदम उठाया गया है.
कांग्रेस के सीनियर नेता और तिरुवनंतपुर से सांसद शशि थरूर अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक शशि थरूर ने अभी अपना मन नहीं बनाया है, लेकिन वह जल्द ही इस पर फैसला ले सकते हैं. साथ ही उन्होंने अपने एक लेख के जरिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की है.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर घोटाले के आरोप लगाए हैं. इसके विरोध में आप विधायक विधानसभा में धरने पर बैठे हैं. विधायकों का ये धरना रात भर जारी रहा. उधर बीजेपी भी अपने मुद्दों के साथ प्रदर्शन करने में जुट गई है.