Congress President Election Result LIVE: मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं. खड़गे को 7897 वोट मिले. वहीं, शशि थरूर को 1072 वोट मिले. जबकि 416 वोट रद्द हो गए. कुल 9385 नेताओं ने 17 अक्टूबर को वोट डाला था. 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष पार्टी को मिला है. चुनाव नतीजों के एलान और खड़गे की जीत के बाद पार्टी दफ्तर में जश्न का माहौल हो गया. ढोल-नगाड़े बजने लगे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के नारे भी लगाए. वहीं शशि थरूर ने अपनी हार स्वीकार कर ली और चुनाव में जीत के लिए खड़गे को बधाई दी.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आप (AAP) ने बुधवार को 54 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. आम आदमी पार्टी अब तक कुल 58 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. आप ने सिराज विधानसभा सीट पर सीएम जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) के खिलाफ गीता नंद ठाकुर (Gita Nand Thakur) को उतारा है.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर बड़ा खुलासा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के दौरे पर थे, एनआईए के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर ने उनके खिलाफ साजिश रची थी.
आईसीसी ने बुधवार को टी20 रैंकिंग जारी की है. टी20 रैकिंग में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर बरकरार हैं. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टी20 बैटिंग टॉप पर बने हुए हैं. मोहम्मद रिजवान के 861 और सूर्यकुमार यादव के 838 रेटिंग अंक हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. चिंता की बात ये है कि राज्य में इस महीने अब तक XBB वैरिएंट के 18 मामले सामने आ गए हैं. ये ओमिक्रॉन का ही एक दूसरा सबवैरिएंट है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आजादी के 75 सालों में कांग्रेस ने इस देश के लोकतंत्र को मजबूत किया और संविधान की रक्षा की. आज लोकतंत्र खतरे में हैं और संविधान पर हमले हो रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने आंतरिक चुनाव लोकतंत्र को मजबूत किया है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पटाखे खरीदने और जलाने पर जुर्माना के साथ 6 महीने कैद की सजा हो सकती है. पटाखे बेचने पर 5 हजार का जुर्माना और 3 साल की कैद होगी.
शशि थरूर खड़गे की जीत के बाद ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस का अध्यक्ष बनना एक बहुत बड़ा सम्मान और एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं इसके लिए खड़गे जी की सफलता की कामना करता हूं." थरूर ने आगे कहा कि एक हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करना और पूरे भारत में कांग्रेस के इतने सारे शुभचिंतकों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी.
राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,"मल्लिकार्जुन खड़गे जी को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई. कांग्रेस अध्यक्ष भारत के लोकतांत्रिक विजन का प्रतिनिधित्व करते हैं.उनका विशाल अनुभव और वैचारिक प्रतिबद्धता पार्टी के बेहतरी के लिए काम आएगी."
चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाला लेटर मीडिया में लीक हो गया है. इसे शशि थरूर ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीईए को लिखा एक आंतरिक पत्र मीडिया में लीक कर दिया गया. मुझे उम्मीद है कि सलमान सोज के स्पष्टीकरण से अनावश्यक विवाद खत्म हो जाएगा. यह चुनाव कांग्रेस को मजबूत करने के लिए है न कि बांटने के लिए. चलो आगे बढ़ते हैं.
शशि थरूर के इलेक्शन एजेंट सलमान सोज ने उत्तर प्रदेश के सभी वोट रद्द करने की मांग की है.
गाजियाबाद स्थित थाना नंदग्राम क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. यहां पुलिस को मिली सूचना मिली थी कि सड़क किनारे एक महिला बोरी में बंद पड़ी है. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला को दिल्ली स्थित जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में DefExpo22 का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होने कहा कि भारत की एक भव्य तस्वीर प्रदर्शित करते हुए, जिसका संकल्प हमने अमृत काल के दौरान लिया था। इसमें देश का विकास, राज्यों की भागीदारी, युवा शक्ति, युवा सपने, युवा साहस और युवा क्षमताएं हैं.
हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की तरफ से अपनी पहली लिस्ट में 62 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. सीएम जयराम ठाकुर सिराज से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस यहां से पहले ही चेतराम ठाकुर को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. जिसके बाद अब बीजेपी ने भी सीएम जयराम ठाकुर के नाम का औपचारिक एलान किया.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को ताज होटल में 26/11 स्मारक संग्रहालय में श्रद्धांजलि अर्पित की. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को ताज होटल में 26/11 पीड़ितों के स्मारक संग्रहालय में श्रद्धांजलि दी.
बिहार में कक्षा 7 के प्रश्न पत्र में कश्मीर को अलग देश बताने के मामले में बवाल हो गया है. बिहार शिक्षा बोर्ड की तरफ से मिले इस प्रश्न को लेकर एक अध्यापक का कहना है कि 'पूछना था कि कश्मीर के लोगों को क्या कहा जाता है? गलती से कश्मीर देश के लोगों को क्या कहा जाता है? ये पूछा गया, जो मानवीय भूल है'
तमिलनाडु सरकार के खिलाफ अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन किया है. ये लोग पूर्व सीएम जे जयललिता मामले में पार्टी के नेता जयकुमार समेत कई नेताओं को हिरासत में लिए जाने का विरोध कर रहे हैं. इनका कहना है कि "यह एक लोकतंत्र है, शांतिपूर्ण आंदोलन की अनुमति दी जानी चाहिए,"
अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में जानबूझकर निशाना बनाया, जांच के दायरे में 8 अधिकारियों की भूमिका: एनसीबी रेपो
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आंध्र प्रदेश के कुरनूल के छगी गांव से शुरू हुई
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है. इसकी तस्वीरें सामने आयी हैं.
जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकी इमरान बशीर मुठभेड़ के बाद मारा गया है. उसका एक साथी भी मार गिराया गया. इलाके में तलाशी अभियान जारी है, लगातार छापेमारी और गिरफ्तार हाइब्रिड आतंकवादी के खुलासे के आधार पर एक्शन लिया जा रहा है. ठिकाने से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद की गई है.
U-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: साजन भानवाला ने 77 किग्रा में भारत का पहला ग्रीको रोमन पदक जीता
लखनऊ में गैंगरेप का मुख्य आरोपी इमरान उर्फ मुस्तफा को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. इमरान के पैर में गोली लगी है. बहराइच का रहने वाला इमरान विभूति खंड थाना क्षेत्र में रह कर ऑटो चलाता था. आरोप के मुताबिक शनिवार को उसने अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया.