Latest and Breaking News Today
बिहार सरकार में कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह का विभाग बदलकर उन्हें गन्ना उद्योग मंत्री बना दिया गया है. अपहरण केस में वारंट जारी होने के बाद उठे विवाद को देखते हुए नीतीश सरकार ने ये फैसला लिया है. कर्नाटक हाई कोर्ट ने बेंगलुरु के हुबली के ईदगाह मैदान में गणेश उत्सव की पूजा करने की अनुमति दे दी है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. एक वीडियो ट्वीट करते हुए रमन सिंह ने आरोप लगाया कि झारखंड के विधायकों को दारू-मुर्गा खिलाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया. अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर एशिया कप टूर्नामेंट के सुपर 4 में क्वालीफाई कर लिया है.
31 अगस्त की लेटेस्ट खबरों के लिए editorji Blog से जुड़िए
बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के 22 दिन बाद नीतीश कुमार की कैबिनेट से पहला इस्तीफा हो गया है. गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिकेय सिंह ने बुधवार को रात को इस्तीफा दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिना देरी इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी. सुबह ही उनका मंत्रालय बदला गया था.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 377 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 589 ठीक हुए और 2 मौतें हुईं.
भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने दो विकेट पर 192 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 64 रन बनाए. वहीं विराट कोहली ने 59 रनों की पारी खेली.
असम में अलकायदा से कनेक्शन के आरोप में तीसरे मदरसे पर बुलडोजर चला. बुधवार को बोंगाईगांव में प्रशासन ने एक और मदरसा ढहा दिया. कबैतरी पार्ट-4 गांव में बने इस मदरसे को गिराने के लिए कई बुलडोजर बुलाए गए थे.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हांगकांग के खिलाफ पहला रन बनाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं।
देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 13.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई.राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के बुधवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का निधन हो गया है. उनका इटली में शनिवार 27 अगस्त को निधन हो गया था और मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया. फिलहाल सोनिया गांधी भी विदेश में हैं.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कई नेता इस समय सीबीआई दफ्तर के बाहर धरना दे रहे हैं. पिछले दो दिन से लगातार आप नेताओं का एक डेलिगेशन सीबीआई डायरेक्टर से मिलना चाहता है, लेकिन उन्हें अभी तक समय नहीं मिला है
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले के बांगरदा गांव में जिस चौकीदार ने 20 वर्षीय आदिवासी लड़की पर चाकू से कई वार किए थे. अब उसी आरोपी का शव बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक आरोपी का शव इंदिरा सागर डैम के बैक वाटर में मिला है,
यूपी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर भी नगर निगम का बुलडोजर चला. निगम ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर की दुकानों को तोड़ा. जिसे लेकर निगम दुकानदारों को कई बार नोटिस भेज चुकी थी.
सोनाली फोगाट हत्याकांड में अब पुलिस ने फार्म हाउस से DVR, लैपटॉप और कुछ कागजात चुराकर भागने वाले ऑपरेटर शिवम को हिरासत में ले लिया है, जिसपर आरोप है कि वो सोनाली की हत्या के बाद फार्म हाउस में लगे 12 सीसीटीवी कैमरो की डीवीआर लेकर फरार हो गया था. वहीं सोनाली के परिवार ने मामले में CBI जांच की मांग की है.
उत्तर प्रदेश में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने 22 जगहों पर छापा मारा है. खबरों के मुताबिक, इस कार्रवाई के तहत यूपी के कई विभागों में कार्यरत करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी-कर्मचारी रडार पर आ गए हैं.
उत्तर प्रदेश में कई जिलों के नाम बदले जाने के बाद अब ताजमहल का नाम बदलने की मांग उठी है. ताजमहल का नाम बदलकर तेजो महालय करने की मांग हो रही है. बीजेपी पार्षद शोभाराम राठौर इस बाबत नगर निगम के सदन की बैठक में प्रस्ताव पेश करनेवाली हैं.
झारखंड पुलिस ने निलंबित बीजेपी नेता और पूर्व IAS अधिकारी की पत्नी सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया है. सीमा पात्रा पर अपनी डोमेस्टिक हेल्पर को टॉर्चर और बंधक बनाने का आरोप है. सीमा के खिलाफ अरगोड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ था.
कांग्रेस के G-23 ग्रुप के एक और नेता मनीष तिवारी ने पार्टी में अध्यक्ष पद चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के बिना अध्यक्ष पद के निष्पक्ष चुनाव कैसे होंगे. निष्पक्ष चुनाव के लिए पार्टी के वोटर का नाम-पता प्रकाशित किया जाना चाहिए.
सोवियत रूस के आखिरी राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. रूसी समाचार एजेंसी के मुताबिक वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मिखाइल गोर्बाचेव ने बिना किसी खून खराबे के शीत युद्ध को खत्म करा दिया था, लेकिन वो सोवियत संघ के पतन को रोकने में नाकाम रहे थे. साल 1990 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर एशिया कप टूर्नामेंट के सुपर 4 में क्वालीफाई कर लिया है. पहले गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान, बांग्लादेश टीम को 127 रनों पर रोकने में कामयाब रही. ग्रुप B का यह दूसरा मुकाबला था. इससे पहले अफगानिस्तान ने पहले मुकाबले में श्रीलंका पर भी शानदार जीत हासिल की थी.
कर्नाटक हाई कोर्ट ने बेंगलुरु के हुबली के ईदगाह मैदान में गणेश उत्सव की पूजा करने की अनुमति दे दी है. हाई कोर्ट ने देर रात सुनवाई के दौरान गणेश चतुर्थी के जश्न की अनुमति को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया. इतना ही नहीं कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि ईदगाह वाली जमीन को लेकर कोई विवाद नहीं है.
बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत का रहस्य उलझता ही जा रहा है. पूरे मामले में हर दिन कोई न कोई खुलासे हो रहे हैं. परिवार वालों ने आशंका जताई है कि सोनाली फोगाट की हत्या उनकी संपत्ति हथियाने के लिए की गई.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सरकार में RJD के कोटे से मंत्री बने कार्तिकेय कुमार का विभाग बदल दिया है. उन्हें कानून मंत्री से हटाकर गन्ना उद्योग की जिम्मेदारी दे दी गई है, और अब गन्ना उद्योग मंत्री शमीम अहमद कानून विभाग संभालेंगे.