Latest and Breaking News Today: छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक समेत कई राज्यों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी बरसात होगी. बारिश से बेंगलुरु का हाल बेहाल है वहीं दिल्ली में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
6 सितंबर की लेटेस्ट खबरों के लिए editorji Blog से जुड़िए
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 सुपर-4 के तीसरे मैच में भारत को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. मंगलवार को खेले गए रोमांचक मैच में भारत को श्रीलंका ने 6 विकेट से हरा दिया है. आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीतने के लिए 7 रन चाहिए थे. लेकिन 19.5 ओवर में श्रीलंका ने मैच जीत लिया.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए हैं और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 72 रन बनाए.
अब कार में सभी लोगों के लिए बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी. नितिन गडकरी ने 3 दिन में इसे लेकरआदेश लागू करने को कहा है. पिछली सीट में सीट बेल्ट ना पहनने पर चालान होगा.
बीजेपी की साल 2024 के लिए मेगा बैठक मंगलवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में हुई. इस बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे. पार्टी की तरफ से उन 144 सीटों को लेकर योजना बनाई जा रही है जहां पर पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को काफी कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.बीजेपी ने 2019 में 543 लोकसभा सीटों में से 303 पर जीत हासिल की थी.
'येलो' अलर्ट के बीच बेंगलुरु में भारी बारिश जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2-3 दिनों तक बारिश से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है.
भारत की बैटिंग शुरू हो चुकी है. कप्तान रोहित के साथ केएल राहुल ओपनिंग पर उतरे हैं. सुपर-4 के अपने मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं श्रीलंका ने अपने पहले सुपर फोर मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया था.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में रवि बिश्नोई की जगह आर. अश्विन को शामिल किया गया है. वहीं श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को गुरुग्राम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से की मुलाकात की. मुलाकात के बाद नीतीश ने कहा कि हमारा बहुत पुराना संबंध है, इनके प्रति सम्मान का भाव है। जब हम उन(भाजपा) लोगों से अलग हो गए हैं तो उन्होंने(ओम प्रकाश चौटाला) भी फोन करके कहा कि ठीक किए हो. यहां आए तो इनसे मिलने आ गए. इसके अलावा कोई बात नहीं है:
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) मामले में आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अब इस केस में अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी.
बिलकिस बानो रेप केस केस में अब सुप्रीम कोर्ट 9 सितंबर को सुनवाई करेगा. इससे पहले गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा था कि ऐसा क्या हुआ कि रातोंरात दोषियों को छोड़ने का फैसला हो गया.
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार इनदिनों राजनीतिक पर्यटन पर है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अफगान नागरिकों को 312.5 किलो 'मेथामफेटामाइन' ड्रग और 10 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. इन दोनों ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1200 करोड़ रुपए है.
भारत और बांग्लादेश ने बाढ़ की समस्या, टूरिज्म जैसे मुद्दे पर बात की. भारत और बांग्लादेश के बीच 54 नदियां बहती हैं जो दोनों देशों के लोगों की जीवन रेखा है. पीएम ने कहा कि कुशियारा नदी के पानी के बंटवारे को लेकर भी समझौता हुआ.
पीएम मोदी और शेख हसीना ने साझा बयान जारी किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है. हमने IT, अंतरिक्ष और न्यूक्लियर एनर्जी जैसे सेक्टर में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया.
भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा कारोबारी मित्र है बांग्लादेश
दिल्ली दौरे पर आए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्हें पीएम पद की कोई इच्छा नहीं है, लोकतंत्र को बचाना उनकी पहली प्राथमिकता है.उनका कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष साथ मिल जाए तो बड़ी ताकत होगी. हमारी यही कोशिश होगी कि सब एकजुट हों.
सोनाली फोगाट केस में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को दो दिनों के लिए कोर्ट ने एक बार फिर पुलिस की हिरासत में भेज दिया है. आज दोनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही थी जिसके बाद दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया था और कोर्ट ने दोनों को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने मदरसों के सर्वे के खिलाफ बैठक बुलाई. इसमें यूपी के विभिन्न जिलों के मदरसों के प्रधानाध्यापकों ने शिरकत की. मौलाना इश्तियाक अहमद कादरी ने कहा कि मदरसों के पास पाने के लिए कुछ नहीं है, जबकि खोने के लिए सब कुछ है. वहीं यूपी के अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि ये सर्वे मुस्लिम नौजवानों की तरक्की के लिए जरूरी है.
जम्मू कश्मीर के अरनिया में पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग की है. जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया. बीएसएफ के जवान बॉर्डर पर बाड़ लगाने के काम की निगरानी कर रहे थे. फायरिंग में कोई जवान घायल नहीं हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे. आम लोगों के लिए सेंट्रल विस्टा 9 सितंबर से खुलेगा. इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ के दोनों तरफ के क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहते हैं. राजपथ को कर्तव्यपथ का नाम दिया जा रहा है. इस क्षेत्र में राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, रेल भवन, संसद भवन, कृषि भवन, निर्माण भवन, उद्योग भवन, रक्षा भवन, राष्ट्रीय संग्रहालय, राष्ट्रीय अभिलेखागार, बीकानेर हाउस, हैदराबाद हाउस समेत कई सरकारी इमारतें हैं.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में हुए कथित घोटाले के मामले में ईडी के छापेमारी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंन कहा कि पहले सीबीआई के छापे पड़े लेकिन इसमें कुछ नहीं निकला, अब ED के छापे में भी कुछ नहीं निकलेगा
दिल्ली के शराब घोटाले में ताबड़तोड़ छापेमारी का सिलसिला जारी है. ED ने आज दिल्ली सहित कई राज्यों के करीब 30 ठिकानों पर छापेमारी की है.
भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा है कि गरीबी उन्मूलन और इकोनॉमी वो अहम मुद्दे हैं जिसमें दोनों देश मिलकर काम कर सकते है. उनका कहना है कि न सिर्फ भारत-बांग्लादेश बल्कि पूरे दक्षिण एशिया का ये अहम मुद्दा है
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचीं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. शेख हसीना ने भारत के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बांग्ला देश के मुक्ति संग्राम में भारत के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. हमारी दोस्ती मजबूत है.
चीन के सिचुआन प्रांत में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई घायल हैं. भूकंप के तेज झटकों से कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. भूकंप का केंद्र लुडिंग काउंटी था, जो इस वक्त कोरोना के बढ़ते मामलों से जूझ रहा है. सख्त कोविड लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में ही सीमित हैं.
लखनऊ के एक होटल में आग लगने के बाद सीएम योगी ने सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में आग और बिजली से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जांच के आदेश दिए हैं. सीएम ने हर तरह की गड़बड़ियों से बचने के लिए सिस्टम को अपग्रेड करने और तभी तहसीलों में फायर टेंडर की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल छह दिवसीय अमेरिका यात्रा पर सैन फ्रांसिस्को पहुंचे. उन्होने कहा कि भारत दुनिया का सबसे विश्वस्त पार्टनर है और निवेशकों के लिए आकर्षक निवेश स्थलों में एक है. पीयूष गोयल आठ और नौ सितंबर को लॉस एंजिल्स में हिंद-प्रशांत आर्थिक समृद्धि की रूपरेखा (आईपीईएफ) की दो दिन की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे, जिसमें अमेरिका, भारत, जापान, इंडोनेशिया और इंडो-पैसिफिक के पास स्थित मित्र देशों के मंत्रियों के बीच एक नए आर्थिक समूह की बैठक होगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर 2+2 बैठक के लिए टोक्यो रवाना हो रहे हैं. अपने समकक्ष नेताओं के साथ इनकी कल बैठक है.
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले सोमवार को दो सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई. ये दोनों हादसा डोडा- भद्रवाह मार्ग पर हुआ. दोनों हादसा दरअसल सड़क से दो कारों के नहर में पलट जाने से हुआ. डोडा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने बताया कि छह घंटे के अंदर हुए दो सड़क हादसे में 2 लोग घायल भी हुए हैं.